Ad

Tag: Jammu & Kashmir

मुफ़्ती ने मुफ्त में ही मीडिया और मिरासियों को मरा हुआ मुद्दा दे दिया

[जम्मू]पुरानी कहावत है कि सर मुंडाते ही ओले पढ़े जी हाँ यह कहावत फ़िलहाल जम्मू कश्मीर में बनी भाजपा और पीडीपी की नवनवेली सरकार पर फिट बैठ रही है यहाँ थोड़ा सा अंतर है एक ओले तो स्वयं मुख्य मंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने आंमत्रित किये तो दूसरी और प्रकृति ने भी बारिश बरपा कर जम्मू कश्मीर के रास्ते बंद कर दिए
पीडीपी और भाजपा के बीच ६० दिनों तक ना नकुर करते हुए भी आखिरकार हाँ हो ही गई |जनता पार्टी कि सरकार की तरह ही धारा ३७० पर भाजपा नरम हुई तो अफस्पा को पीडीपी ने भविष्य पर छोड़ दिया|
रविवार को जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह आडिटोरियम में सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में पीडीपी के वरिष्ठ नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व में गठबंधन सरकार का गठन हो गया। भाजपा ने जनता पार्टी में अपने विलय के इतिहास को दोहराते हुए यहां अपने राजनितिक और वैचारिक विरोधी के साथ गठबंधन बनाने में सफलता प्राप्त कर ही ली |इस सरकार में भाजपा के अपने नौ मंत्री सहित जम्मू से प्रोफ.डॉ निर्मल सिंह उपमुख्यमंत्री बनाये गए हैं |महिला विधायक प्रिया सेठी को भी शपथ दिलाई गई|
यहांतक सब कुछ व्यवस्थित चला |विधायकों ने ईश्वर गॉड+अल्लाह+खुदा के नाम पर हिंदी+उर्दू+इंग्लिश और डोगरी भाषाओं में पद भार ग्रहण किया |
लेकिन यह खुशगवार स्थिति शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में फीकी पड़ गई
पीसी में सरकार का साँझा न्यूनतम कार्यक्रम बताया गया |बेहद सयम बरतते हुए भी मुफ़्ती साहब ने मुफ्त में ही मीडिया को मरा हुआ मुद्दा दे दिया
एक सवाल के जवाब में मुफ्ती ने राज्य में चुनावी माहौल बनाने का श्रेय पाकिस्तान और अलगाववादियों को भी दे दिया। उन्होंने कहा कि सीमा पार के लोगों ने माहौल को चुनाव के लायक बनाने में सहयोग दिया। अलगाववादी भी चाहते हैं कि राज्य में लोकतांत्रिक ढांचा बहाल हो।
अफस्पा हटाने के मुद्दे पर मुफ्ती ने कहा कि राज्य में शांति कायम करना अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अफस्पा हटाने के लिए समयसीमा तय नहीं है। नए सीएम के अनुसार, सेना, सुरक्षाबल उनका निर्देश मानेंगे +सेना के कब्जे वाली जमीन हकदारों को मिलेगी |सेना स्कूल बनाएगी|
उन्होंने पाकिस्तान से बातचीत की प्रक्रिया शुरू होने के संकेत भी दिए |यदपि सीएम मुफ़्ती ने राज्य में विकास के लिए साम्प्रदाइक सद्भाव बनाने +पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने+अलगाव वादियों को साथ लेने की बात भी कही |भ्र्ष्टाचार के खात्मे के लिए अरविन्द केजरीवाल की स्टिंग कार्यप्रणाली पर भी टिपण्णी की मगर पाकिस्तान+अलगाववादियों द्वारा चुनाव में गड़बड़ी नहीं करने के लिए दिया गया धन्यवाद वायरल हो गया |कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिए |कहा जाता है कि विपत्ति एक साथ नहीं आती सो मीडिया और विपक्ष की मार के पश्चात बरसात ने भी कहर ढा दिया |जम्मू कश्मीर को जोड़ने वाला सड़क मार्ग फ़िलहाल बंद हो गया है
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi congratulating Shri Mufti Mohammad Sayeed after swearing-in as Jammu and Kashmir Chief Minister, at Jammu University, in Jammu and Kashmir on March 01, 2015.
The Governor of Jammu and Kashmir, Shri N.N. Vohra and other dignitaries are also seen.

J

Mufti And Modi Two Different Aroused Stars Agreed On CMP For J &K

[NEW Delhi] Modi And Mufti Different Aroused Stars From Jammu And Kashmir To Govern J& K On Minimum Programme :Mufti To Be Sworn In As CM On Ist Day Of Next Month
This Alliance will Crown Mufti as CM Of Jammu and Kashmir State And May Bring Two Different Religion Believers Together Once Again
PDP patron Mufti Mohammed Sayeed today met Prime Minister Narendra Modi ahead of the swearing-in of the PDP-BJP alliance government on Sunday that will see him return as Jammu and Kashmir Chief Minister.
As Per Sources Mufti will head a 25-member cabinet
Mufti Informed the media that Common Minimum Programme (CMP) will be released at 3 PM on March one after the swearing-in ceremony
He Also Said that .Prime Minister Narendra Modi will attend swearing-in ceremony on Sunday in Jammu
Photo Caption
Shri Mufti Mohammad Sayeed meeting the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on February 27, 2015.

ओमर अब्दुल्लाह जी सारी सत्ता जाती देख अब”मुफ्तियों”से आधी बांट कर दानिशमंद बनना चाह रहे हो?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

नेशनल कांफ्रेंस चीयर लीडर

ओये झल्लेया ओये हमने भाजपाई विजय रथ को जे & के में रोक लिया ओये हमने अपने धुर्र विरोधी मुफ्तियों की पीडीपी को मुफ्त में समर्थन दे दिया है अब देखते हैं कैसे ये भाजपाई कश्मीर में अपनी सरकार बनाते हैं |ओये सोणे कश्मीर में या तो हम रहेंगे नहीं तो फिर हम ही रहेंगे

झल्ला

साहिबां बात तो ही ठीक कह रहे हो |आप जी के ओमर अब्दुल्लाह जी सारी सत्ता जाती देख अब”मुफ्तियों”से आधी बांट कर दानिशमंद बनना चाह रहे हैं |
दुश्मन की दोनों आँखें फ़ुड़वाने के लिए अपनी एक आँख देने वाला युग अब नहीं रहाअब तो सारी रोटी छिनती देख कर आधी रोटी बाँट लेने को ही दानिशमन्दी कहा जाने लगा है

भाजपाइयों के भाग्य का छींका जम्मू- कश्मीर में टूटेगा?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये कश्मीरिओं ने क्या मखौल बना रखा है? |ओये पहले तो हसाडे मिशन ४४ की ऐसी की तैसी करके हमें २५ सीटें देकर खंडित जन आदेश दे दिया |अब तक खुड्डे लाइन लगी हुई पी डी पी २८ सीटों के साथ सबसे बढ़ी पार्टी बना दिया | खैर सत्ता धारी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस अपने कर्मों के कारण लाइन से ही बाहर हो गई हैं|इन्हें मालूम है कि हसाडे २५ के बगैर किसी की सरकार नहीं बनने वाली मगर फिर भी ये सारे गाते फिर रहे हैं कि “मैं नई जाणा भाजपाइयां दे नाल”?

झल्ला

ओ मेरे चतुर होते जा रहे सेठ जी कोई गल नहीं ये सियासी जंग हैं यहाँ दुश्मन या दोस्त आवश्यकता अनुसार शिफ्ट होते रहते हैं|इसीलिए झल्लेविचारानुसार आपके भाग्य का छींका जम्मू कश्मीर में टूटेगा और आप लोग भी गाने लगोगे ना -ना करते प्यार तुम्ही से कर बैठे ,किया था इंकार मगर इकरार तुम्ही से कर बैठे

जे &के की 15 सीटों के लिए ५०१२८१ महिला वोटर है मगर चुनाव में केवल 2

जे &के की विधानसभा की15 सीटों के लिए123 उम्मीदवारों में से महिलाये केवल २
जम्मू -कश्मीर की विधान सभा के लिए २५ नवम्बर से पहले चरण के चुनाव होने जा रहे हैं | विधान सभा की १५ सीटों के लिए १२३ उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है |जिनमे से महिलाएं केवल दो ही है|यहाँ कांग्रेस भाजपा सहित ९ प्रमुख दलों ने चुनावों में ७५ उम्मीदवार उतारे हैं |इनके अलावा निर्दलीयउम्मीदवारों की संख्या ==३९ हैं|इस खूबसूरत प्रदेश में १०६१२७५ मतदाता है जिनमे से महिला वोटरों की संख्या ५०१२८१हैं|लेकिन केवल दो महिलाओं को ही चुनाव मैदान में उतारा गया है
[अ]
[१]भाजपा =१३
[२]सी पी आई=१
[३]सी पी आई एम=०
[४]आई एन सी=१५
[५] एन सी पी=२
[६]आर एल डी==०
[७] एस पी==२
[८]जे के एन पी पी==७
[९]जे के पी डी पी ==१४
[१०]जे के एन ==१३
[११]बी एस पी ==8
[आ] निर्दलीय ==३९
[इ]पंजीकृत राजनीतिक दल (मान्‍यता प्राप्‍त राष्‍ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों को छोड़कर)==9
चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गए अन्य आंकड़ें निम्न हैं:
सबसे ज्यादा उम्मेदवार भद्रवाह +बांदी पूरा में हैं |इनकी संख्या १३ हैं =
जबकि सबसे कम लेह से दो उम्मेदवार मैदान में आये हैं
जम्मू और कश्मीर (पहला चरण का मतदान)
मतदान की‍ तिथि : 25.11.2014
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्‍या, जहां चुनाव होना है –15
कुल मतदाता (सर्विस मतदाताओं सहित)
पुरूष – ५५०३५०
महिला – ५०१२८१
अन्‍य – 11
कुल – १०५११४२
सर्विस मतदाता
पुरूष – ७८२८
महिला- १८०५
कुल – ९६३३
पुरूष – ५५८१७८
महिला- ५०३०८६
अन्‍य – ११
कुल – १०६१२७५

कश्मीर में भारतीय पीएम का विरोध करके कहींं कांग्रेसी भी अलगाववादियों के साथ तो खड़े नहीं दिख रहे?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये नरेंद्र मोदी एंड कंपनी ने क्या माजक बना कर रखा हुआ है |झाड़खंड के नाल ही हसाडे स्वर्ग जम्मू ते कश्मीर में भी चुनावो की घोषणा करवा दी ओये हम भी रोटी को चोची नहीं कहते सब समझते हैं |पहले वहां जा कर अपने पक्ष में माहौल बना लिया और अब उसे भुनाने के लिए चुनाव करवा रहे हैं ओये हमने भी कच्ची गोलियां नहीं खेली हैं धूल चटा देंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान गल हसाड़ी सुन देकर ध्यान और खोल कर दोनों कान |आप लोग अभी भी अपनी गलतियों से सीख नहीं ले रहे |आप लोगों ने अपनी भड़ास निकालने के लिए मोदी का नहीं वरन भारत के पीएम मोदी के कश्मीर आगमन पर विरोध दर्ज करवादिया|आपजीके युवा मोर्चे ने वहां ईद और दिवाली में फर्क पैदा कर दिया और जाने अनजाने अलगाव वादियों के कश्मीर बंद का साथ दे दिया | पौराणिक कथाओं के अनुसार मरा मरा का जाप करते करते राम राम निकलने लगता है लेकिन आप लोगों ने राम राम की रट लगाते हुए मार मार पर आ गए और अलगाववादियों के साथ खड़े दिखाई देने लग गए |झल्लेविचारानुसारआज के दिन तत्कालीन महाराजा हरि सिंह ने अपनी जम्मू कश्मीर की रियासत के भारत में विलय की घोषणा की थी इस तिथि के ठीक एक माह बाद यानि २५ नवम्बर को चुनाव होने हैं सो हो जाने दो सारे पेंडिंग फैंसले अबकी बार

कश्मीर घाटी के बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ पी एम ने की ७४५ करोड़ रुपयों की सहायता की घोषणा

दुनिया में सबसे ऊंची युद्धभूमि सियाचिन में सैनिकों को दिवाली की अद्भुत भेंट देने के पश्चात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर घाटी के बाढ़ पीड़ितों के साथ समय बिताया और उनका दुःख दर्द बांटा
प्रधानमंत्रीश्री मोदी ने ने कश्मीर में बाढ़ से तबाह हुए घरों के पुनर्निर्माण के लिए 570 करोड़ रुपये और बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित हुए ६ अस्पतालों के लिए 175 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।इसके आलावा उन्होंने स्कूली छात्रों को निशुल्क किताबें-कॉपियां मुहैया कराने की भी घोषणा की।
प्रधानमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से कहा, कि जम्मू कश्मीर के दर्द में समूचा भारत बराबर का शरीक हैऔर केंद्रीय सरकार लोगों के पुनर्वास के प्रयासों में उनके साथ खड़ी है।
इससे पूर्व जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री को बाढ़ प्रभावित राज्य में राहत एवं पुनर्वास अभियानों की स्थिति के बारे में जानकारी दी और बाढ़ में तबाह क्षेत्रों का पुनर्निर्माण करने के लिए केंद्र से वित्तीय सहायता मांगी \
हवाई अड्डे पर प्रदेश के राज्यपाल एनएन वोहरा + मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनकी अगवानी की।
इससे पूर्व सात सितंबर को अपनी पहली यात्रा के दौरान पीएम ने पीड़ितों के पुनर्वास के लिए 1000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की पेशकश की थी।आज भी उन्होंने सी एम की मांग पर कार्यवाही के लिए अधिकारीयों को निर्देश जारी किये
फोटो कैप्शन
Various groups calling on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, at Raj Bhawan ,Srinagar on October 23, 2014.
The Minister of State for Science & Technology (I/C), Earth Sciences (I/C), Prime Minister Office, Personnel, Public Grievances & Pensions, Deptt. of Atomic Energy and Deptt. of Space, Dr. Jitendra Singh is also seen.

पेंशन भोगी बुजुर्गों ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में योगदान से सेवा का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया

[नई दिल्ली]रिटायर्ड पेंशन भोगी बुजुर्गों ने भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में योगदान देकर समाज सेवा के जज्बे का प्रेरणादायक उदारहण प्रस्तुत किया
६४८ संघों के समूह ,भारत पेंशनभोगी समाज ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में आज उल्लेखनीय योगदान दिया
भारत में पेंशनभोगियों के सबसे बड़े एवं सबसे पुराने संगठन भारत पेंशनभोगी समाज (बीपीएस) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी +भू-विज्ञान मामलों के राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार)+प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍य मंत्री, कार्मिक+जन शिकायत एवं पेंशन+अंतरिक्ष एवं परमाणु ऊर्जा राज्‍य मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) में बतौर योगदान एक चेक सौंपा है। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने राशन + कपड़े समेत राहत सामग्री से भरे दो ट्रक जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना किये हैं।
पेंशनभोगियों के संगठन द्वारा दिये गये योगदान की सराहना करते हुए डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि वैसे तो इनके द्वारा दी गई धनराशि व सामग्री राहत कार्यों को आगे बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी, लेकिन इससे भी बड़ी बात यह है कि यह इन बुजुर्ग सेवानिवृत्त पदाधिकारियों का सांकेतिक अनुग्रह है। यह हम सभी के लिए एक वरदान जैसा है जो जम्मू-कश्मीर को मौजूदा संकट से उबारने में जुटे हुए हैं।
संकट के इस दौर में जम्मू-कश्मीर के लोगों से एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए बीपीएस के महासचिव श्री एस. सी. माहेश्वरी ने डॉ. जितेन्द्र सिंह को सूचित किया कि उनका संगठन विभिन्न विभागों के पेंशनभोगियों के 648 संघों का एक समूह है और इसकी शाखाएं देशभर में फैली हुई हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पेंशनभोगियों के इन विभिन्न समूहों की ओर से जम्मू-कश्मीर में राहत के लिए और भी योगदान दिया जाएगा।
श्री माहेश्वरी ने बताया कि बीपीएस ने अंगदान के लिए एक अभियान शुरू किया है और जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के बचाव एवं राहत कार्यों के लिए जहां भी जरूरत पड़ेगी, वहां वे चिकित्सा मदद भी उपलब्ध कराने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
फोटो कैप्शन
A delegation of Bharat Pensioners’ Samaj handing over donation to Prime Minister’s National Relief Fund for J&K flood victims to Minister of State for Science & Technology (I/C), Earth Sciences (I/C), Prime Minister Office, Personnel, Public Grievances & Pensions, Deptt. of Atomic Energy and Deptt. of Space, Dr. Jitendra Singh, in New Delhi on September 20, 2014.

No Toll Tax For Vehicles Carrying Relief Material from Delhi to Ruined Bar rue J&K

j& k relief[New Delhi] No Toll Tax For Vehicles Carrying Relief Material from Delhi to Ruined Bar- rue [Heaven]J&K
All vehicles carrying relief material from Delhi to Jammu & Kashmir have been exempted from paying “user fee” at Toll Plazas on national highways on production of exemption certificates issued by the office of the Principal Resident Commissioner at J & K house .The state Principal Resident Commissioner at the J & K house in New Delhi has been authorized to issue exemption certificates to vehicles carrying relief material from Delhi to Jammu till Sept. 24, 2014.
The decision has been taken on the request of some organizations mobilizing relief material to help the people in flood affected areas of the state.

Facing,Separatists+Weather, Indian Forces Rescued, Bravely,2,37,000 People in J&K

Overcoming All Hurdles ,Created by Separatists And Weather, Indian Forces ,Bravely, Rescued 2,37,000 People in J&K Train Route from Srinagar to Baramulla has Also been Restored .
Over 2,37,000 persons have been rescued so far by the Armed Forces and NDRF from different parts of Jammu & Kashmir in the ongoing rescue and relief operations in the flood ravaged State.
Three teams of Naval Marine Commandos are actively involved in rescue operations at Watlab+Widipura +Tankpura.
As per Ministry Of Defence flood water has started receding. Now apprehension for water-borne diseases is rising. generously demand for filtered water has increased.
Twenty RO plants with a capacity to filter 4 lakhs litre per day from Hyderabad and four RO plants from Delhi with a capacity to filter 1 lakh litre per day have already been airlifted to Srinagar.
Thirteen tonnes of water purifying tablets and six water filtration plants with a capacity to filter 1.2 lakh bottles per day was sent earlier to Srinagar.
Heavy duty suction pumps have also been transported from Jodhpur and Raipur to the valley.
33,000 blankets were airlifted to the flood-affected area, yesterday, which were donated by Ministry of Textile and Government of Jharkhand and Punjab. Earlier
17,500 blankets and
2106 tents were provided to the flood victims.
80 medical teams of the Armed Forces Medical Services are already operating in full swing.
04 Army Field Hospitals have been established in Avantipur+Pattan+Anantnag + Old Airfield where medical aid is being provided to the ailing people. Till now they have
treated around 75,254 patients.
Two additional fully equipped field hospitals with laboratory testing equipment facility have also been established in Srinagar.
One rapid action medical team from Air Force has been deployed at Avantipur +Srinagar. This team has provided medical aid to 2,684 patients. More relief materials including
17,200 blankets from Ranchi and Delhi,
4000 litres of water from Pathankot and 120 tonnes food from Pathankot and Delhi are being airlifted.
64 transport aircraft and helicopters of Indian Air Force and Army Aviation Corps are continuing their efforts in rescue and relief operations. Army has deployed around
30,000 troops for rescue and relief operations in the flood affected area.
Over 6 lakh litres of water and over
1400 tonnes of food packets/cooked food and ration have already been distributed in the flood-affected areas.
So far 2633 sorties were undertaken by the helicopters and aircraft of Armed Forces and 3887 tonnes of relief materials have been dropped by the Indian Air Force. A total of 224 boats of Army and 148 NDRF’s inflatable boats are actively involved in the rescue operation.
Armed Forces have also established
19 relief camps in Srinagar +Jammu region. In Srinagar region,
camps were established at BB Cantt, Avantipur, Old Airfield, Sumbal, Chattargam and Jijamata Mandir, where thousands of rescued people are being sheltered. They are also being provided with food and other basic amenities.
To restore the road connectivity, five task forces of Border Roads Organisation, which include
5700 personnel, have been deployed in Srinagar, Rajouri and Akhnoor. They have restored the road connectivity from Batote – Bijbiara, Batote – Anantnag, Batote – Kishtwar and Kishtwar – Sinthan Pass. The connectivity from Srinagar to Sonamarg has been opened for all traffic, while, between Srinagar and Baramulla the road has been opened for light vehicles. Jammu to Poonch road has been cleared for traffic. On the Jammu – Srinagar highway, BRO personnel have cleared the road up to KM 172 (Ramsu).
The traffic along Srinagar – Gulmarg – Gumri has been restored. Srinagar to Baramulla train route has also been cleared.
The situation is being continuously monitored and progress of the events are updated in the office of the HQ IDS in New Delhi.
Photo Caption
IAF Rescue and Relief operation, in J&K