Ad

Tag: Jammu & Kashmir

मोदी भापे ने दोहराया अपना तकिया कलाम ना जन्म दिन मनाऊंगा और नाही मनाने दूंगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी की ऊंची सोच |ओये मोदी जी पहली बार प्रधान मंत्री बने हैं और पी एम की वर्दी में पहली बार चीन के सुप्रीमो शी जिनपिंग के साथ गुजरात में जन्म दिन मनाने का मौका आया तो जम्मू काश्मीर में तबाही आ गई| इससे हसाडे मोदी जी के दिल पर इतना गहरा आघात लगा है कि उन्होंने पहली बार अपना ६४ वा जन्म दिन १७ सितम्बर को मनाये जाने से इंकार कर दिया है |है

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी [मन+जीत]मंजीत भाई दामोदर दास मोदी का तकिया कलाम बन गया है [१]ना खाऊंगा न खाने दूंगा[२]ना सोऊंगा और नहीं सोने दूंगा |इसी को दोहराते हुए कह दिया होगा कि अब न तो अपना जन्म दिन मनाऊंगा और न ही किसी दूसरे को ही मनाने दूंगा| वैसे झल्लेविचारानुसार ये तो पता नहीं कितने लोग इस अपील पर कश्मीर राहत में दान देंगे मगर यह निश्चित है कि ऐसी विकट घडी में जन्म दिन नहीं मनाने से जन्म दिन के बाद आने वाली गालियों+राजनीतिक आलोचनाओं|न्यूज़ ट्रेडर्स के हमलों की गिफ्टों को संजो रखने के लिए शोकेस खरीदने के झंझट से मोदी भापा बच गए|

Floating Clinics,Now ,For Inundated Areas of Srinagar

[New Delhi] Floating Clinics,Now ,For Inundated Areas of Srinagar This May Help To Prevent Diseases.
Floating Clinics,Now ,Will Provide Medical Assistance to the People of the Inundated Areas of Srinagar
Dr Harsh Vardhan has proposed this idea of floating clinics to C M Of J&K
Dr Harsh Vardhan, Union Health Minister, has proposed that boats be mobilised to send medical supplies to the people of the inundated areas of Srinagar who find it impossible to venture out of their homes because of the high flood waters.
Returning after a day’s tour of the flood ravaged areas, Dr Harsh Vardhan said that the Jammu and Kashmir Chief Minister, Mr Omar Abdullah, had received his proposal positively.
“The Chief Minister has directed his officials to mobilise the available boats and start something on an urgent basis. Meanwhile, I am arranging for accelerating the supply side especially in respect of doctors and health workers,” he said.
Mr Narinder Nath Vora, the Governor of Jammu and Kashmir, on whom the Minister made a call, had also agreed to push this idea. People suffering from diabetes, hypertension among the cut-off population need to be urgently rushed their dozes of medicines. Only boats laden with such drugs can access such people.
Photo Caption
The Union Minister for Health and Family Welfare, Dr. Harsh Vardhan visiting Jammu and Poonch to oversee relief operations in the flood affected areas, in Jammu and Kashmir on September 13, 2014.

जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ कॉर्पोरेट सेक्टर ने कोऑपरेट किया

जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पड़ितों की सहायतार्थ कॉर्पोरेट सेक्टर ने कोऑपरेट किया |
जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए कॉर्पोरेट सेक्टर आगे आया है।
[१]महिंद्रा एंड महिंद्रा [२]सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में क्रमश: 2 करोड़ + 3 करोड़ रुपए की मदद दी है।
बीते रोज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मुसीबत के समय में जम्मू-कश्मीर के लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष में उदारता से दान करने की अपील की थी।

दिल्ली के सियासतदांओं में बाढ़ पीड़ित कश्मीरियों के लिए हमदर्दी जगी

दिल्ली में सियासी दल विशेष रूप से भाजपा और “आप “में दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची हुई है| भ्र्ष्टाचार+लोकपाल+हॉर्स ट्रेडिंग आदि को लेकर एक दूसरे पर आरोपों के बाण चलाये जा रहे हैं|इस आपाधापी मेंएक बात अच्छी हो रही है कि राष्ट्रीय आपदा घोषित किये जाने के पश्चात राहत कार्यों में भी दोनों दलों में होड़ लग गई है आप पार्टी के सभी विधायकों ने ५.४० करोड़ रुपये कश्मीर राहत के लिए देने की घोषणा की है जबकि भाजपा के विधायक+स्थानीय निकायों के सदस्यों ने एक माह का वेतन डोनेट करने की घोषणा की है |
अब चूंकि ये सियासी दल हैं इसीलिए इनके प्रत्येक कार्य में सियासत देखि जाती है जोकि देखी भी जानी चाहिए |सो पहले बढे दल सत्ता रूड भाजपा की बात कर ली जाये |अभीतक भाजपा के दिल्ली के ही विधायकों ने दरियादिली से यह सहानुभूति दिखाई हैलेकिन आश्चर्जनक रूप से इस की सूचना पार्टी की वेबसाइट पर लोड नहीं की गई है |इसे समाचार एजेंसी के माध्यम से प्रकाशित करवाया गया है| भाजपा के वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इलेक्ट्रॉनिक्स माध्यमो के साथ सोशल मीडिया के भी बढे हिमायती हैं|इसीलिए मंत्रालयों द्वारा अपनी वेबसाइट/पोर्टल बनाये जा रहे हैं लेकिन इनकी अपनी राष्ट्रीय पार्टी की वेबसाइट अपडेट करनेपर प्रश्न चिन्ह लग रहा है इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी भावुक अपील में सभी भारतीयों से जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में खुले दिल से दान करने को कहा है|जिसे प्रिंट मीडिया में भी विज्ञापन के रूप में प्रकाशित किया जा रहा है इसके उत्तर में काम से काम भाजपा के नेताओं को तो आगे आना ही है|इसीलिए दिल्ली के प्रतिनिधियों ने एक माह का वेतन देने की स्वाभाविक घोषणा की है ।अब सवाल यह उठता है कि जो विधायक सांसद बन गए और मंत्री बन गए उनके कॉन्ट्रिब्यूशन का कहीं उल्लेख नहीं है |
अब बात ज़रा आम आदमी पार्टी [आप]की भी कर ली जाये|इस पार्टी के सभी २७ विधायकों ने प्रति विधायक २० लाख रुपये देने की घोषणा की हैलेकिन यह दरियादिली दिल्ली के विधायक विकास फण्ड से दिया जाना है यानि “माल यारों का और मशहूरी कम्पनी की”इसी पार्टी के चार सांसद पंजाब से जीत कर आये हैं ऐसी डोनेशन उनकी तरफ से घोषित नहीं की गई है|
इस पार्टी ने दान प्राप्तकर्ता को उजागर नहीं किया है|
ऐसा प्रतीत होते हैं कि यह पार्टी स्वयं जम्मू कश्मीर जा कर राहत कैंप चला सकती है|
यहाँ पी एम ओ के कार्मिकों का उल्लेख करना भी जरूरी है जिन्होंने अपने एक दिन के वेतन को प्रधान मंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है इसकी तारीफ़ इसीलिए की जनि चाहिए क्योंकि यह राशि उनकी अपने जेब से जाएगी और दिल्ली जैसे मांगे शहर में एक दिन का वेतन निकालना वाकई सराहनीय है

प्रधानमंत्री कार्यालय के कार्मिकों ने कश्मीरियों की सहायतार्थ एक दिन का वेतन दिया

प्रधानमंत्री कार्यालय के कार्मिकों ने बाढ़ पीड़ित कश्मीरियों की सहायतार्थ एक दिन का वेतन दिया
भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय के सभी कार्मिकों ने कुदरत के कहर से कश्मीर बचाने के लिए एक दिन का वेतन दिया
प्रधानमंत्री कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री के राष्‍ट्रीय राहत कोष में अपना एक दिन का वेतन अपनी इच्‍छा से दिया है। यह कार्रवाई उन्‍होंने जम्‍मू एवं कश्‍मीर के बाढ़ पीडि़तों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए की है।
फोटो कैप्शन
The National Disaster Response Force (NDRF) rescue operations in flood-hit areas of Jammu & Kashmir on September 11, 2014.

अखिलेश यादव ने जे&के बाढ़ पीड़ितोंके लिए २० करोड़ की इमदाद का एलान किया

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने जम्मू कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के राहत कार्यों के लिए २० करोड़ रुपये की आर्थिक इमदाद का एलान किया |समाजवादी पार्टी के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा की कठिन घडी में यूं पी की जनता जम्मू काश्मीर के लोगों के साथ है |सी एम ने आश्वासन दिया कि जे &के की जनता को हर सम्भव सहायता मुहैय्या करवाई जाएगी

प्रधान मंत्री ने जे & के बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया,राहत के लिए केंद्रीय खजाना खोला

प्रधान मंत्री ने जम्मू-कश्मीर का दौरा करके बाढ़ प्रभावित लोगों का दुख-दर्द साझा किया और बाढ़ राहत और पुनर्वास के लिए 10 अरब रुपये की अतिरिक्त विशेष परियोजना सहायता की घोषणा की
प्रधान मंत्री ने इसे राष्ट्रीय स्तर की आपदा बताते हुए संकट की घड़ी में जम्मू-कश्मीर के लोगोंको हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया |
प्रधानमंत्री मानवीय संवेदनाओं का सराहनीय प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए भी
मानवीय सहायता की पेशकश की|
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में लगातार वर्षा और बाढ़ से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य का दौरा किया।
प्रधानमंत्री ने लोगों का दुख-दर्द साझा किया। राज्य के मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला और वरिष्ठ अधिकारियों ने बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी प्रधानमंत्री को दी। जान-माल को हुए नुकसान और जनजीवन अस्तव्यस्त होने की जानकारी भी दी गई। बाढ़ से हजारों गांव प्रभावित हैं।गत शाम गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से हुई तबाही के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी थी। उन्होंने यह भी बताया था कि राज्य के लोग किस बुरी स्थिति से गुजर रहे हैं। हालात की गंभीरता के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने कैबिनेट सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संकट की समीक्षा के लिए बैठक की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर की आपदा है और केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार और वहां की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
प्रधानमंत्री ने अवलोकन किया कि त्रासदी की विकरालता के मद्देनजर राज्य आपदा राहत कोष के जरिए राज्य सरकार को उपलब्ध कराए जा रहे 11 अरब रुपये पर्याप्त नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बाढ़ राहत और पुनर्वास के लिए राज्य सरकार को 10 अरब रुपये की अतिरिक्त विशेष परियोजना सहायता उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि हालात का समुचित सर्वेक्षण करने के बाद जरूरी हुआ तो अतिरिक्त सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

The Indian Air Force Helicopters carrying out rescue, relief and evacuation of people marooned during the flood fury, in Jammu and Kashmir

The Indian Air Force Helicopters carrying out rescue, relief and evacuation of people marooned during the flood fury, in Jammu and Kashmir


इस आपदा में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के निकट संबंधी को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। यह राशि प्रधानमंत्री राहत कोष से उपलब्ध कराई जाएगी।
बाढ़ से बेघर लोगों को छत उपलब्ध कराने की फौरी जरूरत पूरी करने के लिए केंद्र सरकार सशस्त्र बलों और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों से 5,000 टेंट उपलब्ध कराएगी। यह टेंट सोमवार से विभिन्न स्थानों के लिए रवाना हो जाएंगे। ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों को कंबल खरीदने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। बच्चों के लिए पूरक आहार की आपूर्ति करने के लिए केंद्र सरकार विमान के जरिए 50 टन दूध उपलब्ध कराएगी। आपात जरूरत पूरी करने के लिए आवश्यक दवाओं की एक खेप विमान से आज शाम भेजी जा रही है। आवश्यकता होने पर और दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
दूरसंचार विभाग के दल को प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द दूरसंचार संपर्क बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं। सेना के इंजीनियर क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मत कर रहे हैं। गुजरात और महाराष्ट्र से नौकाएं भेजी जा रही हैं।
जिन लोगों के यहां बिजली आपूर्ति बाधित हुई है वहां 2000 सोलर लैम्प उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने अन्य राज्यों से भी कहा है कि हो सके तो वे भी राहत सहायता उपलब्ध कराएं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि राज्य में राहत सामग्री ले जा रहे विमान बाढ़ में फंसे पर्यटकों को भी वापस लाएंगे।प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों और एनडीआरएफ कर्मियों के पूरे समन्वय के साथ किए जा रहे राहत और बचाव कार्य की सराहना भी की है।
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हुए नुकसान पर भी चिंता प्रकट की है।
संकट की इस घड़ी में, प्रधानमंत्री ने क्षेत्र के लोगों को सभी संभव सहायता देने का प्रस्ताव किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार को जरूरत हो तो भारत सरकार उन क्षेत्रों में मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi taking the aerial view of the situation of flood affected areas, in Jammu and Kashmir on September 07, 2014.

नरेंद्र मोदी ने लेह में उमर अब्दुल्ला के माध्यम से यूं पी ऐ के विकास के दावों को आईना दिखाया

जम्मू कश्मीर के विकास दौरे पर निकले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और वहां के मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्ला मेंमंगलवार को सियासी जंग भी देखने को मिली|लेह में विद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे श्री मोदी ने पूर्व मुख्य मंत्री ने सभा को सम्बोधित किया उन्होंने परियोजनाओं का श्रेय अपनी यूं पी ऐ के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह को दिया और केंद्रीय बिजली मंत्री पियूष गोयल को उलाहना दिया कि यहाँ की खूबसूरती से साथ यहांकी समस्याएं भी विकराल हैं |अब्दुल्ला ने कहा कि बेशक इन परियोजनाओं का शिलान्यास आज हो रहा है मगर इनकी आधारशीला डॉ मन मोहन सिंह के कार्यकाल में रखी गई थी |इस पर मोदी कहाँ चूकने वाले थे अपने स्वभाव के अनुसार मोदी ने अब्दुल्ला को करारा जवाब देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व की केंद्र सरकार [जिसमे उमर भी भागीदार थे] से ऍफ़ सी आई के साठ करोड़ रुपयों के ऋण को माफ़ नहीं करा पाये इस ऋण को मोदी ने इसी मंच से माफ़ करने की घोषणा कर दी |इसके आलावा श्री मोदी ने कहा कि प्रदेश में चार हाई वेज़ के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट वर्षों से लंबित हैं इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए अतिरिक्त ८ हजार करोड़ रुपयों की जरुरत है जिसके लिए मोदी की सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं | पी एम यहीं नहीं रुके वर्ण उन्होंने अपने ऊर्जा मंत्री गोयल पर किये गए कटाक्ष का जवाब भी देते हुए कहा कि
पूर्व प्रधान मंत्री दस साल तक सत्ता में रहे लेकिन यहाँ एक बार भी नहीं आये जबकि मात्र दो महीनों में मोदी ने यहाँ दो बार विजिट की है |पूर्व में भी उन्होंने इस छेत्र का अनेकों बार अध्ययन दौरा किया है|यहाँ की समस्यायों से भली भांति परिचित हैं लेकिन इसके साथ यहाँ कि शक्ति से भी भली भांति परिचित हैं और उस शक्ति का उपयोग राष्ट्रीय निर्माण में किया जाएगा |अलग थलग रखे गए इस खूबसूरत छेत्र के सुन्दर पर्यावरण और भरपूर प्रकाश से पर्यटन को मजबूत किया जाएगा
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi dedicating the 45MW capacity Nimmo-Bazgo hydropower project to the Nation, in Leh on August 12, 2014.
The Governor of Jammu and Kashmir, Shri N.N. Vohra, the Chief Minister of Jammu and Kashmir, Shri Omar Abdullah and other dignitaries are also seen.

जम्मू के ३० गावों के लाभार्थ साधु की बोलियां में रेलवे स्‍टेशन की मांग

जम्मू कठुआ के विकास को अपने नक़्शे पर लाते हुए साधु की बोलियां में रेलवे स्‍टेशन की मांग की गई है| साधु की बोलियां में रेलवे स्‍टेशन का प्रस्‍ताव कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मामलों के राज्‍य मंत्री श्री जितेन्‍द्र सिंह ने अपनी ही सरकार को भेजा है | यह परियोजना कठुआ क्षेत्र और आसपास के 30 गांवों के लाभ के लिए होगी |यह प्रस्ताव रेल मंत्री श्री डी.वी. सदानन्‍द गौडा को भेजा गया है |
कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मामलों के राज्‍य मंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने पत्र लिखकर साधु की बोलियां, कठुआ के निकट में रामलीला मैदान के पीछे नया रेलवे स्‍टेशन बनाने का अनुरोध किया है।जम्‍मू कश्‍मीर के कठुआ में लोगों की लम्‍बे समय की इस की मांग के संदर्भ में श्री सिंह ने व्‍यवहारिकता अध्‍ययन और तकनीकी सर्वेक्षण का भी जिक्र किया। उन्‍होंने उल्‍लेख किया है कि यह परियोजना कठुआ क्षेत्र और आसपास के 30 गांवों के लिए लाभदायक होगी। इस आधार पर यह योजना पूरी तरह व्‍यवहारिक हैं।

अब्दुल्लाहों को गद्दी बचाने के लिए भाजपाई मोदी और खुद की जान बचाने के लिए भारत को गालियां देना लाजमी है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे स्वर्ग कश्मीर में ये क्या नारकीय काम हो रहे है ?चीफ मिनिस्टर उमर कहते हैं कि बस पकड़ कर पाकिस्तान चले जायेंगे केंद्रीय मंत्री पिता फारुख अब्दुल्लाह कहते हैं कि सेकुलरिज्म की हिफाजत के लिए जम्मू कश्मीर हिंदुस्तान के साथ नहीं रहेगा ओये सत्ता सुख भोग रहे इन पिता पुत्र को जब आम चुनावों में अपनी करनी का हिसाब देना पड़ा तो साम्प्रदायिकता फ़ैलाने लग गए कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से बाहर खदेड़ने से इनको संतुष्टि नहीं हुई कि अब बेचारे विस्थापित हजारों पंडितों की आधा लाख वोटें भी गायब करवा दी |ओये ऐसे ही चलता है क्या इनका सेकुलरिज्म?

झल्ला

अरे सेठ जी पुत्र ने राज्य और पिता ने केंद्र सरकार को संभाल रखा है उसके बावजूद उनका वजूद कांग्रेस पर ही टिका है इसीलिए कांग्रेस को खुश करने के लिए कांग्रेस के धुर्र विरोधी नरेंद्र मोदी को गालियां देना बुद्धिमत्ता है और कश्मीर में आतंकवादियों से अपनी खुद की जान बचाने के लिए भारत को गालियां देना इनके लिए दानिशमंदी है