Ad

Tag: Meerutnews

२१०-बी की सील तोड़ कर दुकानदारों ने सीईओ की गिरफ़्तारी मांगी

210 b cant ki shop ko seel lagana ja rahi hai cant boad ki teem (1)[मेरठ,यूपी]२१० बी की कानूनी सील तोड़ कर व्यपारियों ने सीईओ की गिरफ़्तारी की मांग की
मेरठ छावनी में सदर घण्टाघर के समीप विवादित कोठी नंबर २१० बी में बनाये गए आर आर माल को तोड़ने के लिए न्यायालय के आदेश के बावजूद भारी मलबे को हटा कर कानूनी सेल को तोड़ कर ७ फरवरी से दुकाने खुलनी शुरू हो गई | आज दुकानदारों ने खुली दुकानों के बाहर बैठ कर हाथों में प्लेकार्ड ले रखे हैं जिन पर लिखा है”केंट के एग्जीक्यूटिव अफसर राजिव श्रीवास्तव को गिरफ्तार करो”
इस पर केंट बोर्ड की फौज को आदेश न देना ,जिलाधिकारी,पुलिस कप्तान,की चुप्पी के खिलाफ सुगबुहाट शुरू हो गई है |खबर लिखे जाने तक केंट बोर्ड का अमला ऊपरी आदेश के अभाव में कार्यालय में ही रुका हुआ है

छात्रों ने विश्वविद्यालय में पकौड़े के स्टाल लगाकर बेरोजगारी पर आक्रोश व्यक्त किया

ccs university main samajwadi party ka pradhan mantri pakoda rojgar yojna (4) (1)[मेरठ,यूपी] छात्रों ने विश्वविद्यालय में पकौड़े के स्टाल लगाकर बेरोजगारी पर आक्रोश व्यक्त कियासमाजवादी पार्टी के छात्र सदस्यों ने आज विश्वविद्यालय में “पकौड़ा” स्टाल लगाए
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आज लाल टोपी लगाए छात्रों ने पकौड़े के स्टाल लगा कर बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया |स्टाल पर लगे एक प्ले कार्ड पर एक छात्रा लाल टोपी लगाए पकौड़े काट रही है और इसी प्ले कार्ड के माध्यम से कह रही है के मैंने एम बी ऐ किया है मुझे पकौड़े नहीं बेचने मुझे रोजगार चाहिए |
इसके अलावा बैनर भी टाँगे गए जिनमे पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव और अतुल प्रधान के चित्रों के साथ स्थानीय छात्र नेताओं के फोटो हैं जिन पर लिखा है “प्रधान मंत्री पकौड़ा रोजगार योजना”
भाजपा के राष्ट्रवाद का भी मजाक उड़ाते हुए लिखा है “भाजपा के राष्ट्रवादी पकौड़े”

नगरीय चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी खर्चे का हिसाब १५ फरवरी तक दें

[मेरठ,यूपी]नगरीय चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी खर्चे का हिसाब १५ फरवरी तक दें हाल ही में कराये गए नगरीय निर्वाचन में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों को १५ फरवरी तक अपने चुनाव से सम्बंधित खर्चे का अकाउंट जमा करवाने को कहा गया है|इन एकाउंट्स के मिलान के लिए २ फरवरी से व्यवस्था की जा रही है|प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम से सम्बंधित लेखा टीम कोषागार परिसर में और नगर पालिका +पंचायत से सम्बंधित लेखा टीमों को तहसील परिसर में बैठने की व्यवस्था की गई है जहां से प्रत्याशी अपने खर्चे का मिलान करवा सकते हैं |इस मिलान के पश्चात् १५ फरवरी तक मूल कागजात सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मेरठ के यहाँ जमा करवाए जाने हैं |

मेरठ मंडल के गन्ना किसानों से प्रतिदिन रु ढाई करोड़ लूटे जा रहे :संदीप पहल

[मेरठ,यूपी]मेरठ मंडल के गन्ना किसानों से प्रतिदिन रु ढाई करोड़ लूटे जा रहे :संदीप पहल मंडल में चीनी मिल्स द्वारा गन्ना किसानों से प्रतिदिन रु ढाई करोड़ लूटे जा रहे हैं
यह आरोप आज आर टी आई एक्टिविस्ट संदीप पहल ने लगाया है |
पहल ने बताया के मंडल में लगभग १४०० [शुगर मिल गेट सहित] तौल केंद्र हैं | ९५ लाख क्विंटल गन्ना प्रतिदिन पेला जाता है
संदीप के अनुसार प्रत्येक केंद्र पर अमूमन ७.५% घटतौली की जाती है जिसके फलस्वरूप प्रतिदिन पौने सात लाख क्विंटल गन्ना
घटतौली में लूट लियाजाता है|इस आंकड़े के अनुसार १५० दिन की पिराई में ३५० करोड़ रु की लूट की जाती है

मेरठ आयुक्त ने “रेयान इंटरनेशनल स्कूल” को भी दिया कन्डीशली एनओसी

[मेरठ,यूपी] मेरठ आयुक्त ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल को दिया कन्डीशली एनओसी
संयुक्त शिक्षा निदेशक के अनुसार मेरठ आयुक्त ने जनपद मेरठ के वेदव्यासपुरी स्थित
मेरठ पब्लिक स्कूल व दिल्ली रोड स्थित
काईट इंटर नेशनल स्कूल को कन्डीशनल एनओसी,
जनपद बागपत के रमाला स्थित
जय पार्वती ग्लोेबल स्कूल,
ग्राम हिसावदा स्थित देवास पब्लिक स्कूल,
ग्राम गांगनौली स्थित राम मेहर विद्यालय,
जनपद गाजियाबाद के वसुन्धरा ऐलन हाउस पब्लिक स्कूल,
राजनगर एक्सटेंशन स्थित प्रेसीडीएम को कन्डीशनल एनओसी तथा
गौतमबुद्धनगर के सैक्टर 16 स्थित एसकेएस वल्र्ड स्कूल व रेयान इंटरनेशनल स्कूल को कन्डीशली एनओसी
बुलन्दशहर के पिनेकल ग्लोबल स्कूल को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए भी अपनी सहमति दी।
आयुक्त सभागार में आयोजित मण्डलीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त डा0 प्रभात कुमार ने अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए मण्डल के रखे गए बीस प्रकरण में से 10 को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने पर अपनी सहमति दी।गौरतलब हे के गुरुग्राम के रेयान पब्लिक स्कूल में एक बच्चे हत्या का मामला अभी ठंडा नहीं पढ़ा है |
आयुक्त ने आगामी बोर्ड परिक्षाओं को नकल विहीन ढंग से आयोजित करने, सैक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति समय से करने, विद्यालयों में सतत निगरानी रखने, सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देशित किया।
आयुक्त ने जनपद मेरठ के वेदव्यासपुरी स्थित मेरठ पब्लिक स्कूल व दिल्ली रोड स्थित काईट इंटर नेशनल स्कूल को अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने के सम्बंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक को निर्देशित किया कि वह रजिस्ट्रार चिट फंड के यहा से इस बात की पुष्टि कर ले कि इन विद्यालयों के बायलोज में संशोधन के अनुरूप परिवर्तन किया गया है अथवा नहीं तथा निर्माण कार्य मानचित्र स्वीकृति के अनुसार हो उसी स्थिति में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाए।

पाकिस्तान में सिखों पर हो रहे अत्याचारों का मेरठ में विरोध

[मेरठ,यूपी] पाकिस्तान में सिखों पर हो रहे अत्याचारों का मेरठ में विरोध,प्रदर्शन
राष्ट्रीय सिख सांगत की मेरठ महानगर इकाई ने जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के प्रधान मंत्री को ज्ञापन भेजा है जिसमे पाकिस्तान के सिखों में व्याप्त भय का निराकरण कराये जाने की अपील की गई है |गौरतलब हे के पिछले दिनों अखबारों में छपी खबरों के अनुसार पाकिस्तान में रह रहे सिख समुदाय पर अत्याचार किये जा रहे हैं और उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है

डॉ मेराजुद्दीन ने कांग्रेस का हाथ झटक कर सपाई साईकिल से उतारे गए रालोद का दामन थामा

[मेरठ,यूपी]डॉ मेराजुद्दीन ने कांग्रेस का हाथ झटक कर सपाई साईकिल से उतारे गए रालोद का दामन थामा
रालोद के महासचिव जयंत चौधरी और पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा की उपस्थिति में कांग्रेसी नेता डॉ मेराजुद्दीन ने रालोद ज्वाइन की
पूर्व सिंचाई मंत्री डा मेराजउद्दीन अहमद ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें लोकदल में शामिल किया गया है वोह पार्टी के लिये कड़ी महनत से कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। आज के इस शो में ब्राह्मण+मोमीन और जाट का समीकरण दिखने का प्रयास किया गया

डिजिधन मेले में हजारों लोगों ने कैशलेस ट्रांसक्शन की जानकारी हासिल की

kalraj-mishr[मेरठ,यूपी]डिजिधन मेले में प्रत्येक वर्ग के हजारों लोगों ने कैशलेस ट्रांसक्शन की जानकारी हासिल की
सी सी एस यूनिवर्सिटी में आयोजित विशाल डिजिधन मेले में ५०० से अधिक बैंक एकाउंट्स खुलवाए गए
और १५० लोगों के आधार कार्ड बनाये गए |४० विभिन्न स्टालों में छात्रों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के अलावा मुस्लिम समुदाय और गाढ़ी लुहार भी कैशलेस अभियान से जुड़ते दिखाइ दिए |
एस बी आई के स्टाल पर बड्डी [Buddy ]के प्रति जानकारी लेने वालों की भीड़ अधिक रही| मशहूर भारोत्तलक मल्लेश्वरी औए आईऐएस टॉपर ई रा सिंघल भी उपस्थित थी
केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र शहर में होते हुए भी,[सम्भवत आचार सहिंता के कारण],कार्यक्रम में नहीं आये| दिनेश अरोरा ने विचलित हुए बगैर मंच से कार्यक्रम को चलाया |

डिजिटल हो जाईये!आधार कार्ड+बैंक अकाउंट मिलेंगे:यूनिवर्सिटी में कल डिजिधन मेला

[मेरठ,लखनऊ]डिजिटल हो जाईये! आधार कार्ड बनेंगे+बैंक अकाउंट भी खुलेंगे:यूनिवर्सिटी में कल डिजिधन मेला[ Digi Dhan Mela ]
भारत सरकार के विमुद्रीकरण[ डिमोनेटाइजेशन] के प्रति आमजन को
प्रोत्साहित व पुरुस्कृत करने,
डिजीटल भुगतान के विकल्प बताने,
प्रक्षिशित करने के उद्देष्य से
4 जनवरी को सी सी एस यूनिवर्सिटी के सुभाष चन्द्रबोस प्रेक्षागृह में डिजी धन मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे बैंकों द्वारा प्रक्षिशण भी दिया जाएगा।
आधार कार्ड बनवायें जायेंगे व बैंक अकाउंट भी खुलवायें जायेंगे।
उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक+
एम एस एम ई मंत्रीकलराज मिश्र +
संजीव बालियां आदि उपस्थित रहेंगे

Bhamre Dedicates 623 Married Accommodations{MAP} For All Ranks In Meerut

[Meerut,UP]Bhamre Dedicates 623 dwelling Units For All Ranks In Meerut
Minister of State for Defence Subhash Ramrao Bhamre today inaugurated the Married Accommodation Project (MAP) here and dedicated 623 dwelling units to officers, JCOs and other ranks of the army.
Addressing the gathering he said
“Non-availability and poor standard of married accommodation for soldiers has been a cause of concern and steps have been taken by the government to address this deficiency,”
The Married Accommodation Project (MAP) was announced by former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee in 2001, wherein approximately two lakh dwelling units are being constructed for army, navy and air force over three phases.
90,000 houses have so far been constructed in two phases and this figure will increase to 1.25 lakh houses by the end of next year.
Planning for Phase III has been completed in which 71,000 houses have been planned and construction will commence soon.
In May this year, the parliamentary standing committee on defence had come down heavily on the Defence Ministry and the Directorate General of MAP for their failure to provide adequate number of housing units for married military personnel.
The committee, headed by Maj Gen B C Khanduri (retd), has noted that the projects of MAP are running behind schedule by at least two years
Photo Caption
The Minister of State for Defence, Shri Subhash Ramrao Bhamre visiting a photo-exhibition at the inauguration of the Married Accommodation Project (MAP), at Meerut Military Station, in Uttar Pradesh on December 21, 2016.