Ad

Tag: Narendra Modi

PM Congratulates SainaNehwal+K.Srikanth on Victories at China Badminton Tournament

Olympic bronze-medallist Saina Nehwal clinched the USD 700,000 China Open Super Series Premier tournament She Defeated young Akane Yamaguchi of Japan in the summit clash, At Fuzhou,China.Top shuttlers Saina Nehwal & K Srikanth clinched the women’s & men’s singles title of USD 700,000 China Open Super Series Premier respectively, today.
Saina Nehwal Called this triumph a one of her “toughest” And True Reward For Tough Work
World No. 5 Saina had to draw from her reservoir of experience to stave off the challenge of the Akane Yamaguchi of Japan 21-12 22-20
Indian Badminton Star prevailed over the 17-year-old Akane 21-12 22-20 in the women’s singles finals which lasted 42 minutes at the Haixia Olympic Sport Center.
Indian Prime Minister congratulated Saina Nehwal and K. Srikanth on their victories at the China Open Super Series Badminton Tournament
Prime Minister said.
“A wonderful day for Indian badminton! Congrats to Saina Nehwal and K Srikanth for the victories at the China Open Super Series Badminton Tournament”,

Indian PM Convincingly Addressed Black Money a Global security issue :G-20

[Brisbane,Australia ]Indian PM Convincingly Addressed Black Money a Global security issue :G-20
Prime Minister Of India Sh.Narendra Modi Opened new Front In G-20 For His Ambitious Agenda Of Black Money .He Successfully addressed Hoarding Of Black Money ,a Globally security issue .
PM Sh Modi pitched for global cooperation on repatriation of black money stashed abroad as the summit of G20 countries opened amidst intense pressure from within on tackling the menace.
The Prime Minister, Shri Modi, today expressed India’s support for a new global standard on automatic exchange of information, which would be instrumental in getting information about unaccounted money hoarded abroad and enable it’s eventual repatriation.
He was making an intervention during the G20 session on Delivering Global Economic Resilience.
He said he supported all initiatives to facilitate exchange of information and mutual assistance in tax policy and administration.
Noting that increased mobility of capital and technology have created new opportunities for avoiding tax and profit shifting, he urged every jurisdiction, especially tax havens, to provide information for tax purposes in accordance with treaty obligations.
Indian Prime Minister reiterated his call for close policy coordination among major economies, saying this is important not just for also addressing the challenge of black money, but also for security issues like terrorism, drug trafficking, arms smuggling etc. He said although all countries have their domestic priorities, coordinated decisions would “help us all” in the long run. He said the resilience of the global financial system will also depend on cyber security.pitched for global cooperation
Photo Caption
BRICS leaders meeting ahead of G-20 Summit, in Brisbane, Australia on November 15, 2014.

15th PM Of India Paid TributesTo Ist PM On His125th Anniversary

[New Delhi]Prime Minister Of India Shri Narendra Modi today, paid Rich Tributes to Pt. Jawaharlal Nehru on his 125th Birth Anniversary.
Sh.Modi, is on a visit to Australia.
Remembering 1St PM Sh.Nehru Sh. modi [15th PM ] Tweeted
“Today we mark the 125th birth anniversary of our first Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru. My tributes to him,”
We remember Pandit Nehru`s efforts during the freedom struggle and his role as the first Prime Minister of India”,
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi with the children at Queensland University of Technology, in Brisbane, Australia on November 14, 2014.

छत्तीस गढ़ में नसबंदी कराने वाली ८३ महिलाओं को प्राणों का संकट:११महिलाओं की मृत्यु

प्रधानमंत्री ने विदेशी दौरे के दौरान बिलासपुर की दुर्भाग्‍यपूर्ण त्रासदी पर संवेदना प्रगट करते हुए छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री से स्थिति की जानकरी प्राप्त की | गौरतलब है के नसबंदी परिवार कल्याण विभाग का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है और इसमें बरती गई कोताही के कारण नसबंदी करने वाली ८३ महिलाओं के जान पर बन आई है|११ महिलाओं की मृत्यु हो चुकी है |
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने बिलासपुर की दुर्भाग्‍यपूर्ण त्रासदी पर छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह से बातचीत की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा है, ‘प्रधानमंत्री ने बिलासपुर में हुई दु:खद घटना पर छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने इस त्रासदी पर चिंता जताई। प्रधानमंत्री ने डॉ. रमन सिंह से पूरे मामले की व्‍यापक जांच और कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है।
गौरतलब है के भाजपा शासित राज्य छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक साथ ८३ नसबन्दियों के बाद तबीयत बिगड़ने पर इलाज के दौरान महिलाओं की मौतों का सिलसिला जारी है।समाचार लिखे जाने तक मृतकों की संख्या 11 हो गई है |
प्रदेश सरकार ने आनन फानन में चार चिकित्सकों को निलंबित कर दिया जबकि स्वास्थ्य सेवा निदेशक का मात्र स्थानांतरण ही किया गया है|
डॉ डेथ का नाम पा चुके डाक्टर गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सकरी (पेंडारी) गांव में शनिवार को एक निजी अस्पताल में शासकीय परिवार कल्याण स्वास्थ्य शिविर में 83 महिलाओं का आपरेशन किया गया था। बाद में महिलाओं ने उल्टी और सिरदर्द की शिकायत की तब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। अभी तक इस घटना में 11 महिलाओं की मौत हो गई है।जबकि इसके चार गुना महिलाओं की स्थिति नाजुक है
हमेशा की तरह सरकारी खजाना खोलते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक मृत महिला के परिवार के लिए चार-चार लाख रुपए की सहायता देने का निर्णय लिया है जबकि अस्वस्थ महिलाओं को नि:शुल्क इलाज के साथ-साथ प्रति मरीज 50-50 हजार रुपए की सहायता दी जानी है |

PM Churn Out 21 New Ministers,Raised Petals Of Govt. Lotus To 66

[New Delhi]PM Narendra Modi Churn 21 New Leaders, Out ,And Got Them Appointed as Ministers
New Face Of Council of Ministers Now Is As Under :
The President of India, as advised by the Prime Minister, has directed that the allocation of portfolios amongst the members of the Council of Ministers shall be as under
[A] Narendra Modi
Personnel, Public Grievances and Pensions; Department of Atomic Energy Department of Space; All important policy issues and all other portfolios not allocated to any Minister
[B]CABINET MINISTERS
1. Shri Rajnath Singh: Home Affairs
2. Smt. Sushma Swaraj: External Affairs, Overseas Indian Affairs
3. Shri Arun Jaitley: Finance, Corporate Affairs, Information & Broadcasting
4. Shri M. Venkaiah Naidu: Urban Development, Housing and Urban Poverty Alleviation, Parliamentary Affairs
5. Shri Nitin Jairam Gadkari: Road Transport and Highways, Shipping
6. Shri Manohar Parrikar: Defence
7. Shri Suresh Prabhu: Railways
8. Shri D.V. Sadananda Gowda: Law & Justice
9. Sushri Uma Bharati: Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation
10. Dr. Najma A. Heptulla: Minority Affairs
11. Shri Ramvilas Paswan: Consumer Affairs, Food and Public Distribution
12. Shri Kalraj Mishra: Micro, Small and Medium Enterprises
13. Smt. Maneka Sanjay Gandhi: Women and Child Development
14. Shri Ananthkumar: Chemicals and Fertilizers
15. Shri Ravi Shankar Prasad: Communications and Information Technology
16. Shri Jagat Prakash Nadda: Health & Family Welfare
17. Shri Ashok Gajapathi Raju Pusapati: Civil Aviation
18. Shri Anant Geete: Heavy Industries and Public Enterprises
19. Smt. Harsimrat Kaur Badal: Food Processing Industries
20. Shri Narendra Singh Tomar: Mines, Steel
21. Shri Chaudhary Birender Singh: Rural Development, Panchayati Raj, Drinking Water and Sanitation
22. Shri Jual Oram: Tribal Affairs
23. Shri Radha Mohan Singh: Agriculture
24. Shri Thaawar Chand Gehlot: Social Justice and Empowerment
25. Smt. Smriti Zubin Irani: Human Resource Development
26. Dr. Harsh Vardhan: Science and Technology, Earth Sciences
[C]MINISTERS OF STATE
27. General V.K. Singh: Statistics and Programme Implementation (Independent Charge), External Affairs, Overseas Indian Affairs
28. Shri Inderjit Singh Rao: Planning (Independent Charge), Defence
29. Shri Santosh Kumar Gangwar: Textiles (Independent Charge)
30. Shri Bandaru Dattatreya: Labour and Employment (Independent Charge)
31. Shri Rajiv Pratap Rudy: Skill Development & Entrepreneurship (Independent Charge), Parliamentary Affairs
32. Shri Shripad Yesso Naik: AAYUSH (Independent Charge), Health & Family Welfare
33. Shri Dharmendra Pradhan: Petroleum and Natural Gas (Independent Charge)
34. Shri Sarbananda Sonowal: Youth Affairs and Sports (Independent Charge)
35. Shri Prakash Javadekar: Environment, Forest and Climate Change (Independent Charge)
36. Shri Piyush Goyal: Power (Independent Charge), Coal (Independent Charge), New and Renewable Energy [D][D](Independent Charge)
37. Dr. Jitendra Singh: Development of North Eastern Region (Independent Charge), Prime Minister’s Office, Personnel, Public Grievances & Pensions, Department of Atomic Energy, Department of Space
38. Smt. Nirmala Sitharaman: Commerce and Industry (Independent Charge)
39. Dr. Mahesh Sharma: Culture (Independent Charge), Tourism (Independent Charge), Civil Aviation
40. Shri Mukhtar Abbas Naqvi: Minority Affairs, Parliamentary Affairs
41. Shri Ram Kripal Yadav: Drinking Water & Sanitation
42. Shri Haribhai Parthibhai Chaudhary: Home Affairs
43. Shri Sanwar Lal Jat: Water Resources, River Development & Ganga Rejuvenation
44. Shri Mohanbhai Kalyanjibhai Kundariya: Agriculture
45. Shri Giriraj Singh: Micro, Small & Medium Enterprises
46. Shri Hansraj Gangaram Ahir: Chemicals & Fertilizers
47. Shri G.M. Siddeshwara: Heavy Industries & Public Enterprises
48. Shri Manoj Sinha: Railways
49. Shri Nihalchand: Panchayati Raj
50. Shri Upendra Kushwaha: Human Resource Development
51. Shri Radhakrishnan P.: Road Transport & Highways, Shipping
52. Shri Kiren Rijiju: Home Affairs
53. Shri Krishan Pal: Social Justice & Empowerment
54. Dr. Sanjeev Kumar Balyan: Agriculture
55. Shri Manuskhbhai Dhanjibhai Vasava: Tribal Affairs
56. Shri Raosaheb Dadarao Danve: Consumer Affairs, Food and Public Distribution
57. Shri Vishnu Deo Sai: Mines, Steel
58. Shri Sudarshan Bhagat: Rural Development
59. Prof. (Dr.) Ram Shankar Katheria: Human Resource Development
60. Shri Y.S. Chowdary: Science and Technology, Earth Science
61. Shri Jayant Sinha: Finance
62. Col. Rajyavardhan Singh Rathore: Information & Broadcasting
63. Shri Babul Supria (Babul Supriyo) Baral: Urban Development, Housing and Urban Poverty Alleviation
64. Sadhvi Niranjan Jyoti: Food Processing Industries
65. Shri Vijay Sampla: Social Justice & Empowerment

नरेंद्रमोदी की सोशल इंजीनियरिंग की २१नई पंखुड़ियों से सत्ता कमल की पंखुड़ियों की संख्या ६६ हुई

[नई दिल्ली]नरेंद्रमोदी की सोशल इंजीनियरिंग की२१पंखुड़ियों से सत्ता कमल की पंखुड़ियों[मिनिस्टर्स] की संख्या ६६ हुई कांग्रेस मुक्त भारत के नारे के साथ ४५ मंत्रियों के साथ सरकार शुरू करने वाले नरेंद्र मोदी ने आज सोशल इंजीनियरिंग की २१ नई पंखुड़ियों से भाजपा के राजनीतिक कमल की पंखुड़ियों की संख्या ६६ की | आज के मंत्री परिषद विस्तार से अनेकों सियासी सन्देश भी उछाले गए |शायद इसी कारण कांग्रेस मंत्रिपरिषद में नये मंत्रियों के इस शपथ ग्रहण समारोह से दूर रही । साध्‍वी निरंजन ज्‍योति के साथ मंत्रि मंडल में महिलाओं की संख्या ८ हो गई है |
मुस्लिम चेहरे के रूप में बिहार से मुख्तार अब्बास नकवी को शामिल किया गया इन्होने मुस्लिम होते हुए भी ईश्वर के नाम पर हिंदी में शपथ ग्रहण की|पंजाब के होशियारपुर में संघर्ष शील जीवन व्यतीत करने वाले विजय सांपला को भी महत्व दिया गया है|शिव सेना की ब्लैक मेलिंग को ना कहते हुए अनिल देसाई के बजाय शिव सेना के नेता सुरेश प्रभु को मंत्रीमंडल में भाजपा की सदस्यता के साथ शामिल किया |
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और तीन अन्य ने कैबिनेट स्तर के मंत्री के रूप में शपथ ली।यदपि केरल से कोई चेहरा नहीं है मगर गोआ से पहली बार किसी नेता को केंद्रीय मंत्रीमंडल में लिए गया है |:नवगठित तेलंगाना राज्य को भी प्रतिनिधित्व मिला है
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद का पहला विस्तार करते हुए 21 नए चेहरों को जगह दी जिससे मंत्रियों की कुल संख्या 66 हो गई है संख्या के लिहाज से उत्तरप्रदेश और बिहार का वर्चस्व बना हुआ है ।
होशियार पुर में प्लंबर [नलसाज़] के तौर पर गुजर बसर करने वाले विजय सांपला का जीवन कड़े संघर्ष की कहानी है जिन्हें आज नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया । अनुसूचित जाति के सांपला का उपयोग पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में किया जा सकता है| इस विस्तार के बावजूद मोदी मंत्रिपरिषद का यह आकार यूं पी ऐ के डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार +एन डी ऐ की अटल बिहारी वाजपेयी नीत सरकार से छोटा ही है।
केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में आज विस्तार के बावजूद केरल का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ। केरल में इस पार्टी का अब तक खाता नहीं खुला है।
भाजपा ने वर्ष 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में अपने वरिष्ठ नेता राजगोपाल को मंत्री पद दिया था। वह मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य थे।
राजगोपाल को पहली राजग सरकार में रेल राज्यमंत्री बनाया गया था।
भारत के राष्‍ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्रि‍मंडल के सदस्‍यों के रूप में निम्‍नलिखित की नियुक्‍ति की है:-women=8
[A ] कैबिनेट मंत्री
1. श्री मनोहर पर्रिकर
2. श्री सुरेश प्रभु
3. श्री जगत प्रकाश नड्डा
4. श्री चौधरी बीरेन्‍द्र सिंह
[B] राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार)
1. श्री बंडारू दत्‍तात्रेय
2. श्री राजीव प्रताप रूड़ी
3. डॉ. महेश शर्मा
[C] राज्‍य मंत्री
1. श्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी
2. श्री राम कृपाल यादव
3. श्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी
4. श्री सांवर लाल जाट
5. श्री मोहनभाई कल्‍याणजीभाई कुंडारि‍या
6. श्री गिरिराज सिंह
7. श्री हंसराज गंगाराम अहीर
8. प्रो. (डॉ.) राम शंकर कथेरिया
9. श्री वाई.एस. चौधरी
10. श्री जयंत सिन्‍हा
11. कर्नल राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौर
12. श्री बाबुल सुप्रि‍या (बाबुल सुप्रियो) बराल
13. साध्‍वी निरंजन ज्‍योति
14. श्री विजय सांपला
राष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में मं‍त्रिमंडल के उपर्युक्‍त 21 सदस्‍यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
श्री अनिल देसाई को पद एवं गोपनीयता की शपथ नहीं दिलाई जा सकी बताया जा रहा है के महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम केलिए राजनीतिक समझौता नहीं होने के कारण श्री देसाई को दिल्ली एयरपोर्ट से ही वापिस मुंबई बुला लिया गया है
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee, the Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari and the Prime Minister, Shri Narendra Modi with the newly inducted Ministers after a Swearing-in Ceremony, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on November 09, 2014.

हरियाणा में भाजपा के स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज “योग”को बढ़ावा देने के लिए तैयार

[चंडीगढ़]हरियाणा में भाजपा के स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज “योग”को बढ़ावा देने के लिए हुए तैयार |इसके लिए शीघ्र चर्चा करेंगे |
हरियाणा में नव गठित भाजपा की सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी के भारतीयता वाले नख्शे कदमो पर स्पीड से चलना शुरू किया |प्रदेश में योग दिवस शुरू करने पर शीघ्र चर्चा शुरूकी जा सकती हैं | यह आश्वासन आज हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज़ ने दिया|इससे पूर्व श्री विज ने अस्पतालों में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने की बात कही है|गौरतलब है कि भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति “योग” को बढ़ावा देने के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाये जाने की मांग उठाई थी| बीते दिन श्री विज ने अस्पतालों में आयुर्वेद पद्धति को बढ़ावा देने की बात कही है इसके लिए उन्होंने योग गुरु बाबा राम देव से सहयोग लेने के संकेत भी दिए है |इसी सिलसिले में जब उनसे पुछा गया कि देसी पद्धति में “योग” का बढ़ा महत्व है और स्वयं पीएम ने यूं एन में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने की मांग उठाई है तो क्या भाजपा की प्रदेश में नवगठित सरकार अपने हरियाणा प्रदेश में भी योग को बढ़ावा देने के लिए कोई कदम उठाएगी इस पर श्री विज ने कहा कि जरूर आयुर्वेद के साथ ही योग को भी महत्व देने के लिए राजनितिक स्तर पर चर्चा होगी
अब हरियाण में उत्साही भाजपा के मंत्रियों ने कार्य दिखाना शुरू कर दिया है|स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अस्पतालों का निरीक्षण करके निकम्मे अधिकारियों को फटकार लगाईं और कुछ को सस्पेंड भी किया| उत्साहित+अनुभवी स्वास्थ्य मंत्री सबकुछ पारदर्शी रखने की हिदायत भी दे चुके हैं| एक चैनल पर उन्होंने निकम्मे अधिकारियों को सुधरजाने के लिए चेतावनी भी दी है|नरेंद्र मोदी की तर्ज पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की मै न बैठूँगा,न बैठने दूँगा क्योंकि काम फील्ड में जा कर होता हैं ऑफिस में बैठ कर नही |

Central Government officers of Kolkata Also Took Brooms For Swachh Bharat Mission

Nagar Kirtan Meerut

Nagar Kirtan Meerut

[Kolkata]Responding To The Call Of PM Central Government officers of Kolkata Also Took Brooms And Contributed For Swachhta Abhiyaan,Today [on November 02, 2014].
Prime Minister even could not have imagined that the Swachhta Abhiyaan would become such a mass movement. .
Prime Minister him self has admitted in his Man Ki Baat that no one could have imagined that the Swachhta Abhiyaan would become such a mass movement But good results are already visible.
P M has said that there are two aspects of this matter. The first is how the existing dirt can be removed. But the second, equally important aspect is how people are now enthused to say that henceforth, they will not do anything that spreads dirt.
The Prime Minister said children too are now aware about cleanliness.
Here is another picture Of religious Nagar Kirtan[Meerut] In Which Ladies Are Cleaning The road For The Chariot Of Guru Granth Saheb
It Shows that religion also teaches cleanliness
Photo Caption
Central Government officers at Kolkata participating in Swachh Bharat Abhiyan in Kolkata on November 02, 2014.

अरविन्द केजरीवाल ने १९८४ के दंगापीड़ितों को मुआवजे के साथ न्याय के लिए एसआईटी गठन की मांग उठाई

अरविन्द केजरीवाल ने १९८४ के दंगा पीड़ितों को मुआवजे के साथ ही ३० सालों से लंबित न्याय के लिए स्पेशल जांच दल के तत्काल गठन की मांग उठाई
आम आदमी पार्टी [आप]के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है जिसमे मुआवजे की रकम को ३ से ५ लाख रुपये किये जाने का स्वागत किया गया है और एस आई टी के तत्काल गठन की मांग उठाई गई है
केजरीवाल ने लिखा है
“1984 के दंगा पीड़ितों के लिए आपने 5-5 लाख रूपये का मुआवज़ा घोषित किया है, इसका हम स्वागत करते हैं।
पर जिन लोगों के पति+पुत्र आदि को ज़िंदा जला दिया गया, क्या वो लोग 5 लाख रूपये से संतुष्ट हो सकते हैं?
आज 30 साल बाद भी वो लोग न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। केस पे केस चल रहे है। तारीखें पड रही हैं। पर दोषियों को आज तक सज़ा नहीं मिली।
इन्हें न्याय दिलाने के लिए, आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्पेशल जांच दल (SIT) बनाने का निर्देश दिया था।
इसके पहले कि वो [एस आई टी] बन पाता , हमारी सरकार नहीं रही। उसके बाद पांच महीने तक कांग्रेस की सरकार ने और पिछले पांच महीने से आपकी सरकार ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की।
आज दस महीने हो गए। लेकिन आज भी उस SIT का गठन नहीं किया।
आप से निवेदन है कि आप कृपया तुरंत SIT का गठन करायें ताकि दोषियों को सज़ा दिलाई जा सके।”

मोदी भापे का शक्तिस्थल पर इंदिरागांधी को श्रद्धांजलि नहीं देना कहीं कांग्रेस मुक्त भारत मुहीम का हिस्सा तो नहीं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाइयों ने हसाड़ी सोणी डेमोक्रेसी का क्या मजाक बना के रख छोड़ा है |देख तो राष्ट्रीय एकता की लड़ाई लड़ने वाली प्रियदर्शिनी श्रीमती इंदिरा गांधी की शहादत पर इनके प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शक्ति स्थल पर जा कर श्रद्धांजलि देने तक की जहमत नहीं उठाई और गुजराती सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय पर्व बना दिया|ओये ऐसे चलाएंगे ये लोग राष्ट्र को ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण मोदी भापे का शक्तिस्थल पर इंदिरागांधी को श्रद्धांजलि नहीं देना कहीं कांग्रेस मुक्त भारत की मुहीम का हिस्सा तो नहीं ?
ये भाजपा के नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत की मुहीम छेड़ी हुई हैइसी मुहीम की यह भी एक कड़ी हो सकती है इसीलिए कांग्रेसियों !झल्लेविचारानुसार इसी में उलझ कर मत रह जाना क्योंकि आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी का योगदान किसी के सम्मान का मोहताज नहीं हैं