Ad

Tag: Prime Minister Narendra Modi

प्रधान मंत्री को विदेश लेकर गए एयर इंडिया के विशेष विमान में खराबी के कारण स्टैंडबाई प्लेन भेजा गया

[नईदिल्ली ]प्रधान मंत्री को विदेश लेकर गए एयर इंडिया के विशेष विमान में खराबी के कारण स्टैंडबाई प्लेन भेजा गया |जिस बोइंग ७४७-४०० एयरक्राफ्ट में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ९ अप्रैल को तीन देशों के टूर पर निकले थे उस एयर इंडिया वन में खराबी रिपोर्ट की गई है|पीएम को जर्मनी से कनाडा जाने के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार स्टैंड बािा रखे गए जंबो का प्रयोग करना पढ़ा |नेशनल कर्रिएर के इस स्टैंड बाई प्लेन को मुंबई से जर्मनी रवाना कर दिया गया है |जर्मनी से कनाडा का सफर अब इसी विमान से किया जाएगा |पीएम की वापिसी १८ अप्रैल को होनी है |
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Narendra Modi arrives at Berlin-Tegel Airport, Germany on April 13, 2015.

पीएम ने मुस्लिम समाज की आर्थिक स्थिति सुधारने और शिक्षा संबंधी जरूरतों के लिए सहायता का वादा किया

[नई दिल्ली]पीएम ने मुस्लिम समाज की आर्थिक स्थिति सुधारने और शिक्षा संबंधी जरूरतों के लिए सहायता का वादा किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समाज की आर्थिक स्थिति सुधारने और शिक्षा संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी सहायता देने का वादा किया।
मुस्लिम समुदाय के देश भर से आए वरिष्ठ नेताओं ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें अपनी चिंताओं से अवगत कराया।
कट्टरपंथ को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति और आतंकवाद के बढ़ते खतरे के बारे में आशंकाएं व्यक्त करते हुए इन नेताओं ने चुनौतियों से निपटने के लिए अधिक एकजुटता दिखाने और सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। इन नेताओं ने मुस्लिम धर्म स्थलों, मस्जिदों और मदरसों की संपत्तियों से जुड़े मुद्दों की तरफ श्री नरेन्द्र मोदी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने मुस्लिम युवाओँ को खासतौर से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार से सहायता देने को भी कहा।
प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बात को गौर से सुना और उन्हें मुस्लिम समाज के सभी वर्गों की शिकायतों को दूर करने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने मुस्लिम युवाओं को अधिकार सम्पन्न बनाने पर जोर दिया ताकि वे राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकें। उन्होंने उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार लाने और उनकी शिक्षा संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी सहायता देने का वादा किया।
मुस्लिम नेताओं ने तेज़ आर्थिक विकास, सांप्रदायिक सौहार्द और शांति को बढ़ावा देने तथा राष्ट्रीय सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए समुदाय का पूरा समर्थन देने का प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया।
मुस्लिम नेताओं के इस डेलिगेशन में [१]सैय्यद सुल्तान उल हसन[२]मिसबाही (सज़दा नशीं, अजमेर शरीफ)[३]हज़रत गुलाम यासीन साहिब (शहर काज़ी, वाराणसी)[४]शेख वसीम अशरफी (इमाम तन्ज़ीम, मुंबई)[५]इंजी. मोहम्मद हामिद (राष्ट्रीय अध्यक्ष, इमाम तन्ज़ीम, नागपुर)[६]अलामा तस्लीम राजा साहिब (दरगाह बरेलवी शरीफ, उत्तर प्रदेश)[७]सैय्यद अब्दुल राशिद अली (सैय्यद शाहिद दरगाह, शहडौल, मध्यप्रदेश)[८]मौलाना अबु बक्र बसानी (नागौरी शरीफ दरगाह, राजस्थान)[९]सैय्यद अली अकबर (ताजपुरा शरीफ, चेन्नई)[१०]हाज़ी अब्दुल हफीज़ खान (इमाम, तन्ज़ीम बालाघाट, मध्य प्रदेश) शामिल थे।

World Observes Good Friday,To Mark Crucifixion of Jesus Christ,with Traditional Devotion

[New delhi]World observes Good Friday,To Mark Crucifixion of Christ,with Traditional Devotion
Christians believe that on Good Friday, Jesus Christ was executed by crucifixion.
Mass, prayers & processions being held Through out India also
Christians observed Good Friday in the national capital as they attended church services at several places amid tight security.
Chief Minister Arvind Kejriwal also wished for “mercy, peace and love” on this occasion.
“Mercy, Peace and Love! May the grace of Lord surround you and be with you on Good Friday!” Kejriwal tweeted.
Pastors read out texts from the holy Bible as devotees prayed for peace and harmony among the community, especially in the light of recent attacks on Christian establishments in the city.
Churches also saw street processions which enacted the journey Jesus Christ took through the streets of Jerusalem as he was led to his crucifixion.Christians believe that on Good Friday, Jesus Christ was executed by crucifixion.
Following this, his body was taken down from the cross, and buried in a cave and huge rock was put over the entrance and guards were deployed so that no one could steal the body.
However, on the next Sunday, some women who visited the grave found that the rock had been moved, and that the tomb was empty.
It is believed that Jesus himself was seen that day, and for days afterwards.
This day is celebrated as Easter, the resurrection of Jesus Christ.
Heavy police deployment was seen around all churches and other Christian establishments in the city. PCR vans, ERVs and motorcycle patrols were deployed outside these establishments while static deployment was made in the night.
After a recent case of vandalisation of a missionary school, Prime Minister Narendra Modi had asked Delhi Police Commissioner B S Bassi to ensure safety of the religious places in the city.
Following this, all 240 churches in the city were identified and assessed for their foolproof security arrangements and the Delhi Police have also plotted the buildings on a map for a holistic view.
In Meerut[UP]And Kerala Christians Observed Good Friday with Traditional Devotion
Photo
St Paul Church Meerut

Central Govt Releases Rs 1,218.85 Crore to Haryana:CM Khattar Thanks

[Chandigarh,New Delhi]Central Govt Releases Rs 1,218.85 Crore to Haryana :CM Khattar Thanks
A compensation of Rs 1,218.85 crore to Haryana was released for the period of 2010-11.
Haryana had been pressing the Central Government for release of the payment on account of CST compensation
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar today thanked Prime Minister Narendra Modi and Union Finance Minister Arun Jaitley, for releasing Central Sales Tax (CST) Pertaining to 2010-11.to Haryana.
Haryana Government has also sought interim relief of Rs.500 crore from Centre to compensate the loss of farmers.

Indian StatesToGet10%Hike in Share of Divisible Pool,Central taxes:Haryana Thanks PM

[Chandigarh]Indian States To Get 10% Hike in share of Divisible Pool Of central taxes: M L Khattar, Calling It cooperative federalism ,Has Welcomed This Decision. Share of Divisible Pool Of central taxes For States Now Raised From 32% To 42%
Indian Government has accepted the 14th Finance Commission’s recommendations for a substantial hike in share of states in central taxes and asked them to tailor make schemes as per their needs,
Prime Minister Narendra Modi[Today]said . In a letter to all Chief Ministers,that the states are free to change Centrally Sponsored Schemes and plan the course of their development.Eleven States Are Also Categorized as Financially Weak States
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar hailed This Centre’s move of accepting the 14th Finance Commission’s recommendations for a substantial hike in share of states in central taxes.
Thanking Prime Minister Narendra Modi, Sh Khattar said that the acceptance of recommendation of transfer of 42 % of divisible pool to the states including taxes, grants, etc, was in the true spirit of cooperative federalism.khattar

गिरजाघरों के बाद एक प्रतिष्ठित ईसाई स्कूल बना निशाना:पीएम ने त्वरित कार्यवाही को कहा

[नई दिल्ली]गिरजाघरों के बाद एक प्रतिष्ठित ईसाई स्कूल बना निशाना:पीएम ने त्वरित कार्यवाही को कहा ईसाई चर्चों के बाद आज एक प्रतिष्ठित ईसाई स्कूल में तोड़ फोड़ की घटना हुई जिसे प्रधान मंत्री ने गंभीरता से संज्ञान लिया और त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए|
साउथ दिल्ली स्थित वसत विहार के प्रतिष्ठित क्रिस्चियन स्कूल में आज तोड़ फोड़ की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैफ़िलहाल इसे धार्मिक उन्मादियों की कार्यवाही नही माना जा रहा| पोलिस द्वारा इसे मामूली चोरी कहा जा रहा है |कुछ सी सी टी वी कैमरों को नुकसान पहुँचने के साथ ही चंदे के लिए रख गई गुल्लकBox में से लगभग आठ हजार रुपये चोरी होने की जानकारी प्राप्त हुई है | इससे पूर्व 1 दिसंबर 2014 को दिलशाद गार्डन के चर्च में आगजनी+7 दिसंबर को जसोला के चर्च में मास के दौरान पथराव+3 जनवरी में रोहिणी के चर्च में आगजनी+ 14 जनवरी को विकासपुरी चर्च में तोड़फोड़+ 2 फ़रवरी को वसंत कुंज के चर्च में तोड़फोड़ हुई |
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त श्री बी. एस. बस्सी को बुलाया और राजधानी में बढ़ती अपराध दर पर गहरी चिंता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने पुलिस आयुक्त को उपद्रवों की हाल की घटनाओं की तेजी से जांच करने एवं यह सुनिश्चित करने को कहा कि अपराधियों को दंड मिले। श्री बस्सी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया के किसी जानकार द्वारा ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा |दिल्‍ली कमिश्‍नर बस्सी ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री ने वसंत विहार हादसे के बारे में पूछने के लिए बुलाया था, और वह हाल के दिनों में ईसाई समुदाय के प्रमुख संस्‍थानों हो रहे हमले से परेशान दिखे. इस पर पीएम ने चिंता जताई और कहा कि ऐसी वारदातों के लिए गंभीरता दिखाने की जरूरत है|
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह सचिव श्री एल. सी. गोयल से भी टेलीफोन से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने गृह सचिव को बढ़ते अपराधों तथा उपद्रवों पर विशेष ध्यान रखने तथा राजधानी में महिलाओं की रक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने को कहा।केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने भी स्कूल में जाकर घटना की जानकारी प्राप्त की

दिल्ली के डेसिग्नॅट सीएम केजरीवाल ने पहली ही औपचारिक मुलाकात में पीएम पर दबाब बनाया

The Delhi Chief Minister-designate, Shri Arvind Kejriwal calls on the PM Shri Narendra Modi, in New Delhi on February 12, 2015.

The Delhi Chief Minister-designate, Shri Arvind Kejriwal calls on the PM Shri Narendra Modi, in New Delhi on February 12, 2015.

[नई दिल्ली]अरविन्द केजरीवाल ने अपने कॉंफिडेंट मनीष सिशोदिया के साथ ही प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी से औपचारिक भेंट की और १४ फरवरी को राम लीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता भी दिया|
इस संक्षिप्त औपचारिकता में दिल्ली के डेसिग्नॅट सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग भी उठाई|प्रधानमंत्री ने गर्म जोशी के साथ फूलों का गुलदस्ता[बुके] देकर आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता का स्वागत किया और जीत पर बधाई दी दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे पर उन्होंने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में आने में असमर्थता व्यक्त की |
बताया गया है कि १४ फरवरी को पीएम का महाराष्ट्र के बारामती में कार्यक्रम निर्धारित है|मुलाकात के पश्चात बाहर आकर मनीष सिशोदिया ने प्रेस को यह जानकारी दी जबकि अभी तक अरविन्द केजरीवाल स्वयं मीडिया से मुखातिब होते रहे हैं |
इस संक्षिप्त मुलाकात के पीछे भी सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया है |इस मुलाकात के पीछे अनेकों मायने निकाले जा सकते हैं
[१]बीते दिन गृह मंत्री से बिना मफलर के मिलने वाले केजरीवाल ने आज मफलर पहन कर पीएम से वातानुकूलित कक्ष में मुलाकात की |
शायद वोह संदेश देना चाह रहे हैं कि पीएम के विरोध में मफलर अभी भी कायम है
[२] अरविन्द केजरीवाल ने पहली ही औपचारिक मुलाकातों में शहरी विकास मंत्री एम वेंकैय्या नायडू+गृह मंत्री राजनाथ सिंह और आज प्रधानमंत्री से मुलाकात करके दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा+जमीन से जुड़े मसले+उठा कर दिल्ली के विकास की बाल केंद्र के पाले में ही डाल दी है
[३]ताकि भविष्य में जनता के उम्मीद पर खरा न उतर पाने पर केंद्र पर हमला किया जा सके
[४]केजरीवाल के साथ केवल उनके विश्वास पात्र मनीष सिशोदिया ही थे |पार्टी में केवल एक व्यक्ति को ही महत्व दिए जाने से पार्टी में शामिल अनेकों महत्वकांक्षी नेताओं के मन में खलिश आ सकती है |क्योंकि पार्टी के को फाउंडर शांति भूषण कि नाराजगी का उदारहण सामने है
गौरतलब है कि वाई फाई से लेकर १५ लाख सी सी टी वी कैमरे निशुल्क+पानी +सस्ती बिजली और शिक्षणसंस्थाओं आदि के लिए पैसा जरूरी होगा उसके लिए केंद्र का सहयोग लाजमी होगा |जिसके लिए अभी से केंद्र पर दबाब बनाने की पहल शुरू हो गई हैं | सम्भवत इसी संदेश के मध्यनजर पीएम ने भी मात्र १०-१५ मिनट्स में ही इस मुलाकात को निबटा दिया क्योंकि बिहार के जाने वाले मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी को इससे कहीं अधिक गुना समय दिया गया था
फोटो कैप्शन
The Delhi Chief Minister-designate, Shri Arvind Kejriwal calls on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on February 12, 2015.

कांग्रेस ने मोदी के विदेशी प्रशंसकों को प्रायोजित भीड़ बताया तो भाजपा ने कांग्रेसी कुंठा कहा

[New Delhi]कांग्रेस ने मोदी के विदेशी प्रशंसकों को प्रायोजित भीड़ बताया तो भाजपा ने कांग्रेसी कुंठा कहापूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने नरेंद्र मोदी के विदेशी प्रशंसकों को संख्या पर संदेह व्यक्त करके एक नए विवाद को जन्म देने का प्रयास किया| जिसे भाजपा ने तत्काल ने हारी हुई कांग्रेस की मानसिक कुंठा बता कर खारिज कर दिया |
श्री खुर्शीद ने आज कहा है कि म्यांमार में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए एकत्रित हुई भीड़ को वास्तव में भारत से ले जाया गया था |श्री खुर्शीद ने अपने इस आरोप को बल देने के लिए बताया कि उन्होंने म्यांमार के पई तौ [ Nay Pyi Taw ]का दो बार दौरा किया है वहां की गलियां सड़कें अक्सर खाली रहती हैं|ऐसे खाली रहने वाली सडकों पर २०००० की भीड् का आना वाकई आश्चर्यजनक है
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi shaking hands with people at the Civic Reception, at City Hall, in Brisbane, Australia on November 16, 2014.

Gurbani Amrit Showered In Rashtrapati Bhavan,President pays floral tributes to Guru Nanak Dev Ji

Gurbani Amrit Showered In Rashtrapati Bhavan And President pays floral tributes to Guru Nanak Dev Ji
A Gurbani Recital was organized on the occasion of the 546th birth anniversary of Guru Nanak Dev Ji at Rashtrapati Bhavan today (November 6, 2014).
The Vice President, Shri Hamid Ansari and Prime Minister, Shri Narendra Modi were among the dignitaries who attended the event.
The Recital was conducted by Bhai Chamanjit Singh and party.
The President also paid floral tributes to Guru Nanak Dev Ji on the occasion.
Earlier President+VP+PM greeted Nation on the Auspicious occasion of Guru Nanak Jayanti
Pranab Mukherjee paid tributes to Guru Nanak Dev Ji on the occasion his 546th Birth Anniversary, at Rashtrapati Bhavan,In a message, the President has said, “On the auspicious occasion of the birthday of Guru Nanak Devji, I extend greetings and good wishes to all my fellow citizens.
Guru Nanak Devji’s message of compassion and equality of all human beings is of timeless relevance. Let us on this day recall his sublime teachings and strive for the upliftment of the weak and downtrodden in order to create a society devoid of all social distinctions. May we imbibe the noble teachings of the Guru in our daily lives and strengthen the bonds of unity and oneness in our society”.
The Vice President of India Shri M. Hamid Ansari In his message, has said that Guru Nanak’s divine message of truth, compassion and tolerance has eternal relevance for liberation of humanity from violence, bigotry and injustice. He has called upon people to commit themselves to follow the noble path shown by Guru Nanak Dev ji and work collectively towards building a just and humane society.
Prime Minister Narendra Modi has Tweeted “I bow to the venerable Guru Nanak Devji on the occasion of Guru Nanak Jayanti. The life & teachings of Guru Nanak Devji inspire us eternally. Let us follow the path of compassion, truth and peace as shown by him. Today is also a day to pledge to embrace the path of service & work towards a just and equal society, free from any kind of social evils,”
Photo Caption
[1]The President, Shri Pranab Mukherjee, the Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari and the Prime Minister, Shri Narendra Modi during the Gurbani Recital on the occasion of the 546th birth anniversary of Guru Nanak Dev Ji, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on November 06, 2014.

प्रधान मंत्री ने चार राज्यों के स्थापना दिवस पर प्रगति की कामना के साथ जनता को शुभ कामनाएं दी

प्रधान मंत्री ने चार राज्यों के स्थापना दिवस पर आज जनता को शुभ कामनाएं दी |
हरियाणा +छत्तीस गढ़+मध्य प्रदेश+कन्नड़ का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है इस अवसर पर पी एम नरेंद्र मोदी ने राज्यों की जनता को शुभ कामनाएं प्रेषित की हैं|
[१]हरियाणा
एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि ‘‘हरियाणा दिवस के अवसर पर मैं राज्य की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आने वाले वर्षों में राज्य में व्यापक प्रगति होगी।’’
[२] छत्तीसगढ़
]प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘स्थापना दिवस के अवसर पर मैं छत्तीसगढ़ की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि राज्य विकास के मार्ग पर अग्रसर रहेगा।’’
[३]मध्यप्रदेश
प्रधानमंत्री ने
प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर ट्वीट किया ‘‘मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर मैं राज्य की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं और यह प्रार्थना करता हूं कि आने वाले वर्षों में मध्यप्रदेश में रिकार्ड प्रगति हो।’
[४]कन्नड राज्योत्सव
प्रधानमंत्री ने कन्नड राज्योत्सव के अवसर पर कर्नाटक के लोगों को अपने बधाई सन्देश में कहा
‘‘कन्नड राज्योत्सव के अवसर पर मैं राज्य की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आने वाले वर्षों में कर्नाटक प्रगति की नई ऊंचाइयां छूए।’’