Ad

Tag: SmritiIrani

पीएमओ+एचआरडी+स्वास्थ्य मंत्रालयों ने ई ग्रीटिंग्स से करोड़ों लोगों को दिवाली बधाई की मेल

E Greetings From Ministry Of HRD

E Greetings From Ministry Of HRD

भारत सरकार के अनेकों मंत्रालयों ने सस्ता+सुखद+आडम्बरहीन+ई-ग्रीटिंग्‍स का प्रयोग करके करोड़ों लोगों को सीधे दिवाली की बधाई पहुंचाई|अभीतक अखबारों और चैनलों पर भरी भरकम महंगे विज्ञापनों के माध्यम से बधाई सन्देश दिए जाते रहे हैं यहां तक कि उत्तर प्रदेश जैसे बढे प्रदेश में अपनी उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए विज्ञापनों के पैकेज जारी किये जा रहे हैं ऐसे में पर्यावरण फ्रेंडली+आडम्बर रहित+सस्ता और सीधे करोड़ों लोगों तक पहुँचने वाला ई-ग्रीटिंग्‍स दूरदर्शी गुड गवर्नेंस की तरफ एक और कदम कहा जाएगा |प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय पी एम ओ+डॉ हर्षवर्धन के स्वास्थ्य मंत्रालय और स्मृति जुबिन ईरानी के मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा ई मेल के जरिये ये ई ग्रीटिंग कार्ड्स मेल किये हैं|
गौरतलब है कि संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रवि‍शंकर प्रसाद द्वारा १४ अगस्त को एनआईसी के ई-ग्रीटिंग्‍स पोर्टल का उद्घाटन किया गया था
इसे भारत सरकार के डि‍जि‍टल इंडि‍या पहल के रूप में एनआईसी ने वि‍कसि‍त कि‍या है। इसे वि‍शेष रूप से स्‍वतंत्रता दि‍वस पर ई-ग्रीटिंग्‍स भेजने के लि‍ए डि‍जाइन कि‍या गया था
E Greetings From Ministry Of Health

E Greetings From Ministry Of Health


पोर्टल का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री ने सभी कर्मचारि‍यों से भवि‍ष्‍य में ई-ग्रीटिंग्‍स भेजने का अनुरोध करते हुए कहा कि‍ सूचना प्रौद्योगि‍की वि‍भाग की यह नवाचार शुरूआत प्रधानमंत्री की भारत में उचि‍त सूचना प्रौद्योगि‍की की क्रांति‍ सुनि‍श्‍चि‍त करने की प्रति‍बद्धता के क्रम में है।
पोर्टल का उद्देश्‍य सरकारी अधि‍कारि‍यों और एजेंसिंयों द्वारा अपने सहयोगि‍यों और मि‍त्रों को शुभकामनाएं भेजने के एक समकालि‍क और पर्यावरण सहायक तरीके को प्रोत्‍साहि‍त करना है। इस पोर्टल से उपभोक्‍ता इस अवसर पर उपलब्‍ध अनेक नमूनों में से अपनी पसंद के ग्रीटिंग चुनकर भेज सकते हैं।
ई-ग्रीटिंग्‍स पोर्टल वि‍शि‍ष्‍ट है क्‍योंकि‍ अधि‍कांश डि‍जाइन पी एम के माइगोव पोर्टल के तहत जनता की भागीदारी में तैयार कि‍ए गए हैं। इस पोर्टल पर त्योहारों के अवसर पर भेजे जाने वाले डि‍जाइन भी विकसित किये जा रहे हैं पोर्टल को शुरू में सरकारी उपयोगकर्ताओं के लि‍ए वि‍कसि‍त कि‍या गया है लेकि‍न सभी नागरि‍क इसके द्वारा अपने परि‍वारों और मि‍त्रों को भी शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
E Greetings From P M O

E Greetings From P M O


इसका एक नकारात्मक पहलू भी है यह वन साइडेड ग्रीटिंग हैं अर्थार्त नो रिप्लाई के टैग के भेजे जा रहे हैं इनके उत्तर में मेल प्राप्त करता धन्यवाद भी रिटर्न नहीं दे सकता |भाजपा के अपने छोटे बढे नेता इस पोर्टल का निशुल्क उपयोग करने के बजाय बढे बढे महंगे महंगे होर्डिंग्स लगवा कर बधाई सन्देश दे रहे हैं| उद्घाटन कर्ता मंत्री के मंत्रालय का ऐसा कोई प्रयास दृष्टिगोचर नहीं हुआ
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Communications & Information Technology and Law & Justice, Shri Ravi Shankar Prasad launching the E-Greetings Portal of National Informatics Centre, in New Delhi on August 14, 2014.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अब इग्नू[IGNOU] को टाइम बाउंड परीक्षाएं करने को कहा

शिक्षा के छेत्र में सुधारों की शृंखला शुरू करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आज इग्‍नू [IGNOU] को टाइम बाउंड परीक्षा आयोजित करने को कहा |इससे समुदाय कॉलेज की इस योजना से 1.5 लाख छात्रों को राहत मिलेगी |
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आज इग्‍नू को परीक्षा +परिणामों से संबंधित औपचारिकताएं 15 दिन के भीतर पूरी करने को कहा है
इग्‍नू की समुदाय कॉलेज विकास योजना के अंतर्गत पंजीकृत 1.5 लाख छात्रों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए मंत्रालय ने इग्‍नू से अनुरोध किया है कि वे इग्‍नू के प्रबंधमंडल द्वारा अनुमोदित निम्‍नलिखित संकल्‍पों के कार्यान्‍वयन में तेजी लाएं और अगले 15 दिन में कार्रवाई पूरी करें।
(1) परिणाम घो‍‍षित करना तथा छात्रों को प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को पूरी करना।
(2) उन छात्रों के लिए जो अपना पाठयक्रम/ कार्यक्रम पहले ही पूरा कर चुके हैं, किन्‍तु परीक्षा देने की प्रतीक्षा में हैं, परीक्षा की तिथियां अधिसूचित करना।

स्मृति ईरानी ने शैक्षणिक डिग्री विवाद पर विराम लगाने के लिए डी यूं के निलंबित पांच कर्मियों की बहाली की अपील की

स्मृति ईरानी ने शैक्षणिक विवाद पर विराम लगाने के लिए डी यूं के निलंबित पांच कर्मियों की बहाली की अपील की|स्मृति ईरानी के अनुसार राजनीती में आने के पश्चात किसी भी आलोचना के लिए तैयार रहना चाहिए और वे उसके लिए तैयार हैं |
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी शैक्षणिक योग्यता के विवाद को विराम लगाने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के निलंबित पांच कर्मियों की बहाली की अपील की है |
स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया है के दिल्ली विश्वविद्यालय एक स्वायत्त संस्था हैलेकिन फिर भी एक मंत्री की नहीं वरन एक सामान्य नागरिक की हैसियत से उप कुलपति से अनुरोध करती हूँ के निलंबित कर्मचारियों को बहाल किया जाये|
बीते दिन केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी की शिक्षा से जुड़े तथ्यों को लीक किये जाने के आरोप में ओपन लर्निंग स्कूल के पांच नॉन टीचिंग स्टाफ को पास वर्ड डिकोड करके लीक करने के दोषी पाया गया था |
इससे पूर्व कांग्रेस के नेता अजय माकन ने स्मृति ईरानी की शिक्षा को लेकर सवाल उठाये थे जिसके उत्तर में स्मृति ने कहा था कि डिग्री के बजाय उनकी योग्यता के आधार पर मूल्यांकन किया जाना चाहिए

स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर पलट वार: डिग्री नहीं क्षमता के आधार पर मूल्यांकन किये जाएँ

शैक्षिक योग्यता के विवाद में उलझी मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने आज कांग्रेस पर पलट वार करते हुए कहा कि मंत्रालय के कार्यों से ध्यान भटकाने के लिए ही यह अनावश्यक शिक्षा विवाद पैदा किया गया है| स्मृति ईरानी ने उपलब्धियों के आधार पर मूल्यांकन किये जाने पर जोर दिया| उन्होंने कहा कि उनका मूल्यांकन उनके काम से किया जाना चाहिए|
मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिए जाने को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा क्षमता के आधार पर ही मूल्यांकन किया गया हैइसी आधार पर ईरानी ने मीडिया से भी मूल्यांकन करने का अनुरोध किया|
गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस के नेता अजय माकन ने यह कह कर विवाद खड़ा किया था कि १२ पास स्मृति ईरानी को एच आर डी[ HRD ] मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय कैसे दे दिया गया |यधपि कांग्रेस के अनेकों नेताओं ने अजय माकन के ब्यान को दुर्भाग्य पूर्ण बता कर इसे माकन की निजी राय बताने का प्रयास भी किया जबकि भाजपा खुल कर स्मृति के समर्थन में आ गई है और मीडिया में इसे लेकर एक नई बहस छिड़ गई है |
सोर्स :ब्यूरो
फोटो कैप्शन
The Ambassador of Israel in India, Mr. Alon Ushpiz called on the Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Zubin Irani, in New Delhi on May 29, 2014.

डिग्री ना पूछो मंत्री की,पूछ लीजिये अनुभव ,ज्ञान और कीजिये कॉलेज ड्राप आउट स्मृति ईरानी का दिल से सम्मान

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाई सरकार में क्या गड़बड़ झाला हो रहा है?देख तो खुद इन्होने १२ कक्षा पास स्मृति ईरानी को केंद्रीय शिक्षा मंत्री बन दिया और फिर हसाड़ी माननीय+सम्मानीय सोनिया गांधी जी की शिक्षा के बारे में ऊल जलूल बोलने लग गए हैं|इनकी साध्वी उमा भारती को कौन समझाए ?ये तो गंगा को साफ़ करने के बजाय कॉलेज ड्राप आउट स्मृति को बचाने के लिए सोनियाजी पर ही अटैक करने लग गई है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी! सदियों पहले बुजुर्गों ने दुनिया छोड़ने से पहले फ़रमाया था कि “जात ना पूछो साधू की,पूछ लीजे ज्ञान:” लेकिन आप लोगों ने ज्ञान की गठरी बाँध कर जातियों की राजनीती शुरू कर दी| इस मुद्दे पर केंद्रीय सरकार को हारने के बावजूद उच्च शिक्षा के धनी अजय माकन अपनी सरकार को गद्दे में गिरा कर स्मृति ईरानी की शैक्षणिक डिग्री की बात करने लगे हैं |अरे भापा जी आप लोग शायद भूल गए कि अनेकों ड्राप आउट स्टूडेंट आज कल अपने अपने छेत्रों में लीड कर रहे हैं | शायद इसीलिए भाजपाइयों ने कहना शुरू किया है कि “डिग्री ना पूछो मंत्री की,पूछ लीजिये ज्ञान और कीजिये कॉलेज ड्राप आउट का दिल से सम्मान ”

जुबान/बदजुबान से कांग्रेस को ऐतिहासिक हार दिलाने वाले नेता फिर से आलोचनाओं का ज्वार लाने को जुटे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाई सरकार के गठन मे क्या अंधेर गर्दी शुरू हो गई है |देख तो अमेठी से हारी नॉन ग्रेजुएट श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी कोमानव संसाधन मंत्रालय जैसे अहम मंत्रालय का मंत्री बना दिया गया| अमृतसर में हारे अरुण जेटली को वित्त और रक्षा के मंत्रालय दे दिए गए यहाँ तक कि मुजफ्फर नगर दंगों के आरोपी डॉ संजीव बालियान को कृषि राज्य मंत्री ही बना दिया गया | कश्मीर में धारा ३७० का विवाद उठा दिया | ओये इस अंधेर गर्दी से हसाडे नेता चुप नहीं बैठेंगे हसाडे अजय मांकन+सिंघवी+दिग्विजय सिंह आदि आदि ने कंेद्र सरकार की पोल खोलनी शुरू कर दी है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी |अब फिर से सकारात्मक सोच के बजाय केवल आलोचनाओं का ज्वार ही पैदा करने की कोशिश शुरू हो गई है और यह कोशिश करने वाले और कोई नहीं बल्कि वोही नेता गण हैं जिनकी जुबान /बदजुबान से ही ऐतिहासिक कांग्रेस को ऐतिहासिक हार का मुह देखना पड़ा|अजय माकन साहब तो आधुनिक संचार माध्यमों +सोशल मीडिया तक का इस्तेमाल नहीं कर पाये| इसीलिए झल्ले विचारानुसार मात्र दो दिन की आयु वाली सरकार की जबरदस्त आलोचनाओं के साथ ही राहुल गांधी वाली सकारात्मक +सहयोग की सोच का माहौल बनाना भी जरूरी है |