Ad

Tag: UPGOVT

मुख्यमंत्री राहत कोष में पारदर्शिता के लिए लाभार्थियों का विवरण भी जरुरी है

[लखनऊ,यूपी]मुख्यमंत्री राहत कोष में पारदर्शिता के लिए लाभार्थियों का विवरण भी जरुरी है योगी आदित्यनाथ आज कल अपने [मुख्य मंत्री] कोष से प्रदेश के लोगों को इलाज करवाने के लिए सीधे धन वितरित कर रहे हैं | समाजकल्याण के लिए इतनी बढ़ी राशि का वितरण सराहनीय है लेकिन इसमें पारदर्शिता के लिए लाभार्थियों और अस्पतालों का विवरण भी अपलोड किया जाना जरुरी है|
सीएम आदित्यनाथ ने गंभीर बीमारियों से ग्रस्त ३३१ लोगों को इस माह के पहले सप्ताह के तीन दिनों में रु ४2236000 दिए |मुख्य मंत्री कोष से यह धन कैंसर+हृदय+किडनी+लिवर से संबंधित बीमारियों के लाज के लिए खर्च होगा|
तिथि लाभार्थी संख्या राशि वितरित
६ फरवरी ९३ लाभार्थी १४३३००००
५ फरवरी ९२ लाभार्थी १३५७६०००
४ फरवरी १४६ लाभार्थी २१०८३०००

महाराज गंज +बलरामपुर+ शामली+

योगी जी! किसानों का लोटा -नमक होने से पहले ही तिजोरियों से रेवड़ियां बाहर निकाल लो


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया! मुबारकां!! औए हसाड़े कर्मठ मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के गन्ना किसानों के बचे खुचे बकाये के भुगतान के भी आदेश जारी कर दिए हैं | औए हसाड़े उत्तर प्रदेश में ५० हजार करोड़ रु का भुगतान किया भी जा चुका है इसके बावजूद जो बचा रहा गया उसका भुगतान भी जल्द से जल्द हो जायेगा |मानता है ना के हमारे नेतागण सबके विकास के लिए सबके साथ हैं|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी !जब सामने वाला मुफ्त में शतप्रतिशत कर्ज माफ़ी का आश्वासन दे रहा हो तो आपकी ये घोषणाएं कहाँ ठहर पाएंगी? पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना व्यवसाय अधिकतर जाटों के हाथो में हैं और इसे पहले इनका भी लौटा नमक हो जाये मई २०१९ से पहले तिजोरियों से रेवड़ियां निकाल लो

यूपी में खनन भ्रष्टाचार पर भाजपा और सपा में छिड़ी तकरार

[लखनऊ,यूपी]यूपी में खनन भ्रष्टाचार पर भाजपा और सपा में छिड़ी तकरार
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने रविवार को कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनके मुख्यमंत्री काल में हुए अवैध खनन मामले पर जवाब देना चाहिये।प्रदेश भाजपा प्रवक्ता चंद्रमोहन के अनुसार सीबीआई जांच में पूर्ववर्ती सपा सरकार के शासनकाल में हुए अवैध खनन की परतें अब खुलने लगी हैं।
शनिवार को सीबीआई द्वारा सपा सरकार के दौरान प्रमुख पदों पर तैनात रहीं आइएएस अधिकारी बी. चंद्रकला, खनन विभाग के कर्मचारियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कार्यप्रणाली भी सीबीआई के निशाने पर आ गई है। इससे पूर्व अखिलेश यादव ने सी बी आई की इस कार्यवाही को राजनितिक हथकंडा बताया है और प्रत्येक जांच के लिए स्वयं को प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया है
फाइल फोटो

मोदी भांपे ! डिजिटल पेमेंट को सरकारी खातों में अपडेट्स को भी गति दिलवाओ


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया मुबारकां ! औए हसाडी सरकार ने भ्र्ष्टाचार के खात्मे के लिए स्मार्ट सिटी डिजिटल पेमेंट
की शुरुआत करवाई है |इससे स्मार्ट शहरों को मार्ग दर्शन +प्रेरणा+पहचान और पुरुस्कृत किया जाएगा |६५ शहरों में इसके लिए प्रश्नावली भी आयोजित की जा चुकी है

झल्ला

चतुर सेठ जी! डिजिटल पेमेंट को सरकारी खातों में अपडेट्स को भी गति दिलवाओ |यूपी में बिजली विभाग द्वारा तीन दिन लिए जा रहे हैं इस दौरान बिल पेमेंट के बावजूद कनेक्शन काट दिए जाते हैं | इसीलिए मोदी भांपे ! डिजिटल पेमेंट को सरकारी खातों में अपडेट्स को भी गति दिलवाओ

मानवाधिकार आयोग ने उप्र सरकार को नोटिस दिया :शामली में हत्या

[लखनऊ,यूपी]मानवाधिकार आयोग ने उप्र सरकार को नोटिस दिया :शामली में हत्या
२६ नवम्बर को शामली जिले में भीड़ द्वारा 28 वर्षीय राजेन्द्र उर्फ मनु को पुलिस वाहन से खींचकर कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले को आयोग ने स्वतः संज्ञान में लिया है | घटना की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी
आयोग ने आज एक विज्ञप्ति में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया गया है।
आयोग ने कहा कि ऐसा लगता है कि उपद्रवी तत्वों के चंगुल से व्यक्ति को नहीं छुड़ाये जाने के कारण ही उसकी मौत हो गयी।

योगी ने शुक्राने के रूप में माया का बँगला उसके धुर्र विरोधी शिवपाल को दिया

[लखनऊ ,यूपी]योगी ने शुक्राने के रूप में माया का बँगला उसके धुर्र विरोधी शिव पाल को दिया| कोर्ट के आदेशानुसार मायावती से खाली कराये गए आलिशान बंगले को अब सपा के असंतुष्ट नेता शिव पाल यादव को एलॉट किया गया है | शिव पाल यादव पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के चा चा है और मुलायम सिंह यादव के भाई हैं|इन्होने अपने भतीजे के महागठबंधन से अलग अपनी एक पार्टी बनाई है और यूपी में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का एलान किया हैं |राजनीती के पंडितों के अनुसार इस एक कदम से प्रदेश में भाजपा को सहारा मिलने का रास्ता साफ़ हुआ है

यूपी में एक साल में १५२ को नौकरियां,कांग्रेस का सदन से वाकआउट

[लखनऊ,यूपी] यूपी में एक साल में १५२ युवाओं को नौकरियां मिली लेकिन एक लाख ८९ हजार को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किया गया
जिसे लेकर कांग्रेस सदस्यों ने आज विधानसभा से वाकआउट किया।
कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने प्रश्नकाल के दौरान सरकार से जानना चाहा कि पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने युवाओं को कितनी नौकरियां दीं।
श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि
2017—18 में 63, 152 युवाओं को रोजगार मेलों के जरिए निजी क्षेत्र में नौकरियां उपलब्ध करायी गयीं।
कौशल विकास मिशन के तहत एक लाख 89 हजार 936 लोगों को प्रशिक्षित किया गया। इनमें से 67, 003 रोजगार कर रहे हैं।
मौर्य ने बताया कि 60 हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओं की ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हो चुकी हे और इन परियोजनाओं से रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों और पुलिसकर्मियों की भी व्यापक पैमाने पर भर्ती करने जा रही है। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस सदस्य सदन से वाकआउट कर गये

मेरठ के करप्ट आरटीओ अधिकारीयों के नाम मंत्री की डायरी से कब बाहर आएंगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया देखा हसाड़े धाकड़ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह साहिब ने मेरठ के आरटीओ में अचानक छापा मार कर सब भ्र्ष्टाचारी अधिकारीयों की पेंटें गीली कर दी |बिना सरकारी तामझाम के पहुंचे मंत्री जी ने जनता से भी संवाद किया और उनकी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों की ऐसी की तैसी कर दी |अब तो यहां भी भ्र्ष्टाचार के प्रति जीरो टोलेरेंस की निति ही काम करेगी |

झल्ला

मेरे चतुर सेठ जी! मेरठ के करप्ट आरटीओ अधिकारीयों के नाम मंत्री की डायरी से कब बाहर आएंगे ???
ये आपके मंत्री जी ने ऐआरटीओ श्वेता वर्मा +आर आई चम्पा लाल निगम जैसे अनेकों अधिकारियों के नाम अपनी डायरी में नॉट किये हैं उन पर क्या कार्यवाही हुई कृपया एक सप्ताह में अवगत कराएं

अखिलेश जी !२०१९ में छीका टूट जाएगा???


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

समाजवादी चीयर लीडर

औए झल्लेया ! हसाड़े अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने मोदी के चेलेंज को स्वीकार करते हुए कह दिया है के अब २०१९ में “एक राष्ट्र एक चुनाव” की निति का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश में भी चुनाव करवा लें

झल्ला

ठीक ही तो है क्या पता २०१९ में छीका टूट ही जाये |पेड़ से टूट कर आम झोली में गिर ही जाये |योगी का योग भंग हो जाये

विधायकों से फिरौती की धमकी की जांच के लिए एसआईटी गठित

[लखनऊ,यूपी]विधायकों से फिरौती की धमकी की जांच के लिए एसआईटी गठित|
प्रदेश के १२ विधायकों से व्हाट्सप पर फिरौती की मांग की गई है जिसकी जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन कर दिया गया है|इन धमकी भरे संदेशों में प्रत्येक से तीन दिन में १० लाख रु देने को कहा गया है अन्यथा उनके परिवार को समाप्त करने की धमकी दी गई है|पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार भोपाल के एक पत्रकार और दिल्ली +राजस्थान में भी ऐसे सन्देश मिले हैं |पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ये आतंक [पैनिक] फ़ैलाने के लिए षड्यंत्र हो सकता है
जिन विधायकों यह धमकी मिली हैं उनमे
वीर विक्रम सिंह (मीरानपुर कटरा -शाहजहांपुर ),
मानवेन्द्र सिंह (ददरौल – शाहजहांपुर ),
प्रेम प्रकाश पांडेय (तरबगंज -गोंडा ),
विनय द्विवेदी (मेहनम – गोंडा ),
विनोद कटियार (भोगनीपुर-कानपूर ),
शहशांक त्रिवेदी (महौली – सीतापुर )
अनीता राजपूत (दबाई – बुलंदशहर ).