Ad

Tag: Aam Aadmi Party (AAP) Arvind Kejriwal

केजरीवाल को “शीला” वाली शक्तियां मिलजाने से होजाना है “शूम शड़ाका”


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आप पार्टी का चेयर लीडर

औए झल्लेया ये क्या हो रहा है ?हसाडी दिल्ली सरकार नाल तो वड्डा जुल्म हो रहा है| औए कांग्रेस सी एम शीला दीक्षित को दिल्ली सरकार चलने के लिए जो शक्तियां दी गई थी उनसे हमें महरूम किया गया है|
हमें भी अब ये शक्तियां मिलनी चाहिए
[१]अफ़सरों का तबादला करने की शक्ति
[२]भ्रष्ट अफ़सर पर अनुशानात्मक कार्रवाई कराने की शक्ति
[३] भ्रष्टाचार के मामले को एसीबी में देने +एंटी करप्शन ब्रांच की शक्तियां
[४]सरकारी भर्तियां करने की शक्तियां।
[५] एलजीके पास फाइल भेजने से मुक्ति

झल्ला

औ मेरे चतुर महाराज ! इन शक्तियों के बल पर शीला दीक्षित की सरकार पर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं लेकिन आप लोग इन शक्तियों के बगैर ही भ्र्ष्टाचार के दलदल में घिरे हुए हो
ऐसे में ये शक्तियां मिलजाने से तो होजाना है शूम शड़ाका

केजरीवाल जी !दिल्ली की महिलाओं को स्वराज चाहिए,शराब नहीं

[नई दिल्ली]केजरीवाल जी !दिल्ली की महिलाओं को स्वराज चाहिए,शराब नहीं
महिलाओं ने सुनीता केजरीवाल से शराब दुकानों के मुद्दे पर सीएम् को समझाने का किया निवेदन
399 नए शराब दुकानों के मुद्दे पर दिल्ली की महिलाएं मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिली और मुख्यमंत्री को समझाने और सद्बुद्धि देने का निवेदन किया ।
शनिवार को दिल्ली के अलग अलग हिस्सों से आयी हुई महिलाओं के एक जत्थे ने मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमति सुनीता केजरीवाल से अपनी परेशानी और दुःख दर्द साझा किया।
इनके इलाकों में खुले शराब के ठेकों ने इन महिलाओं और इनके परिवार का जीना दूभर कर दिया है।
स्वराज अभियान ने आरोप लगाए हैं के पिछले डेढ़ साल में आम आदमी पार्टी सरकार ने देश की राजधानी में 399 शराब बेचने के लाइसेंस बाँट दिए हैं। कई इलाकों में तो स्थानीय लोगों के विरोध के बाद भी दारु का ठेका खोल दिया गया।
महिलाओं ने सुनीता केजरीवाल के समक्ष एक बड़ी बहन की तरह अपनी समस्याओं को रखा।
दिल्ली की आम औरतों ने यह मुलाक़ात करने का निर्णय तब लिया जब सरकार ने समस्या का समाधान करना तो दूर, कोई सुनवाई भी नहीं की। महिलाओं ने उम्मीद जताई है कि एक महिला होने के नाते शायद सुनीता जी उनका दर्द बेहतर समझ पाएं। सुनीता केजरीवाल से निवेदन किया गया कि वो अरविन्द जी से बात करें, उन्हें समझाएं, सद्बुद्धि दें और शराब के नशे को धंधा बनाने से रोकें।
महिलाओं ने सुनीता केजरीवाल को कहा कि दिल्ली की महिलाओं को स्वराज चाहिए, शराब नहीं।

स्वराज अभियान ने दिल्ली में शराब की दुकानों पर “आप” के जवाब को झूट का पुलंदा बताया

, [नई दिल्ली]स्वराज अभियान ने शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार के जवाब को झूट का पुलंदा बताया|उपमुख्यमंत्री के विरुद्ध विवेशाधिकार का नोटिस
पंकज पुष्कर ने उप मुख्यमंत्री के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस।
स्वराज अभियान द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार निम्नलिखित दो तारांकित प्रश्नों के जवाब में दिल्ली सरकार ने झूठ बोला है।
प्रश्न [१]: क्या ऐसे नए वैन्ड्स खोलने या लाइसेंस जारी करने से पहले क्षेत्र की आम जनता की राय ली गई थी? यदि हाँ, तो ऐसी आपत्तियों पर क्या कार्रवाई की गई?
जवाब : वर्तमान में नियमानुसार आम जनता की राय आवश्यक नहीं है।
स्वराज अभियान के अनुसार दिल्ली एक्साइज रूल्स 2010 का सेक्शन २४ के अनुसार दिल्ली सरकार का यह उत्तर झूट का पुलन्दा है
स्वराज अभियान ने आरोप लगाया के दिल्ली सरकार ने स्थानीय लोगों की सहमति के बिना कई शराब के ठेके खोले हैं।
अपनी गलतियों को छुपाने के लिए सरकार विधानसभा में झूठ का सहारा ले रही है। बड़ी चौंकाने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सरकार के वरिष्ठ मंत्री सफ़ेद झूठ बोल रहे हैं जबकि तथ्य यह है कि सरकार की एक्साइज रूल्स में यह साफ़ साफ़ लिखा हुआ है कि स्थानीय लोगों से परामर्श आवश्यक है और इसकी प्रक्रिया भी बतायी गयी है।
प्रश्न[२] : क्या शराब की नई वैन्ड्स या दुकान खोलने से पहले क्षेत्रीय विधायक की स्वीकृति ली जाती है?
जवाब : वर्तमान में नियमानुसार विधायक की स्वीकृति आवश्यक नहीं है।
स्वराज अभियान ने इस उत्तर को झुठलाते हुए तथ्य यह है कि दिल्ली सरकार की एक्साइज पालिसी के अनुसार, लाइसेंस देने के लिए ठेके की जगह को लेकर स्थानीय विधायक का सकारात्मक मत जरूरी है। ठेके खोलने के आवेदन पत्र में भी स्थानीय विधायक द्वारा एनओसी जरूरी है।
ऐसे गंभीर मुद्दे पर तिमारपुर के विधायक पंकज पुष्कर ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ़ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।

“आप”को सबक सिखाने के लिए”निष्काषित”योगेन्द्र यादव बनाएंगे नयी पोलिटिकल पार्टी

[नयी दिल्ली] “आप” को सबक सिखाने के लिए आप से निष्काषित योगेन्द्र यादव अब बनाएंगे नयी पोलिटिकल पार्टी|पंजाब में उपचुनावों में स्वराज द्वारा एक प्रत्याशी को समर्थन की घोषणा मात्र से ही “आप” ने पुंजाब के उप चुनावों से हाथ खींच लिया है
आम आदमी पार्टी से निकाले गए योगेन्द्र यादव ने आज कहा कि वह एक नई पार्टी बनाना चाहते हैं जो आतंरिक लोकतंत्र, पारदर्शिता, जवाबदेही के मानकों पर खरा उतरकर देश भर में उर्जा का संचार करे।
स्वराज अभियान के संयोजक योगेन्द्र ने ‘भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘ पार्टी का गठन करते समय यह सुनिश्चित करेंगे कि स्वराज अभियान स्वतंत्र रूप से काम करता रहे और इसका प्रस्तावित पार्टी में विलय न हो । ’’ उन्होंने इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी की मूल संस्था ‘इंडिया एगेंस्ट करप्शन’ का जिक्र करते हुए कहा कि उसे समाप्त करना एक भूल थी जिसके कारण पार्टी पर नजर रखने और मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं रह गया ।
आप के पूर्व नेता ने कहा, ‘‘ हमारी नीति स्पष्ट है और हम एक वैकल्पिक राजनीतिक शक्ति विकसित करना चाहते हैं और पार्टी बनाना चाहते हैं। हम इसके द्वारा आतंरिक लोकतंत्र, पारदर्शिता, जवाबदेही के मानकों पर खरा उतरकर देश भर में उर्जा का संचार करना चाहते हैं। इस दिशा में हमने कई कदम उठाए हैं । ’’ उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से पार्टी बनाना और चुनाव लड़ना हमारा उद्देश्य नहीं है। इस विषय पर जो भी होगा, सार्वजनिक तौर पर और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के जरिये होगा ।
स्वराज अभियान का जिक्र करते हुए योगेन्द्र ने कहा कि यह एक प्रयास है.. देश में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में जो अद्भुत उर्जा पैदा हुई थी, उस उर्जा को बनाए रखकर राष्ट्र के विकास के लिए उपयोग किया जाए
फाइल फोटो

BJP,Showing Mirror To “AAP”,Claims Co2 Emissions Fall by 22.72 Lakh Tonnes

[Bhopal,MP]Showing Mirror To “AAP” BJP Claims Co2 Emissions Fall by 22.72 Lakh Tonnes This is claimed by BJP Ruled Madhya Pradesh which is due to the generation of power from renewable energy sources,
In order to promote green energy in MP, alternative energy sources including wind, solar, biomass and minor hydel projects are being promoted.
“Due to energy generation from these projects, emission of carbon dioxide has declined by 22.72 lakh tonnes in the state,” State Public Relations Department’s deputy director said.
Currently, Madhya Pradesh is generating 1795.90 MW renewable energy in the state. Out of this, the contribution of wind energy is 943.60 MW, solar energy 683.20 MW, biomass energy 82.55 MW and from minor hydel projects 86.55 MW,
At present, 51 solar, 157 wind, six biomass energy and 49 minor hydel power projects are under process of implementation in the state, 9,188 MW green energy will be generated upon the completion of the projects.

कांग्रेस+”केजरीवाल”के कोसने मात्र से जेटली नामक आम इनकी झोली में गिरेगा ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया डी डी सी ऐ घोटाले को लेकर अरविन्द केजरीवाल तो अपनी ही असेंबली में अपने ५० करोड़ी भ्रष्ट अधिकारी का बचाव करते हुए जेटली के मुकदद्मे को अगले पांच साल तक घसीटने की धमकी दे रहा है |देश को गुमराह करने के लिए पी एम का इस्तीफा मांग रहा है |ओये हमने जेटली को हटवाने के लिए संसद ही ठप्प करके रख दी है | अब तो अरुण जेटली को अपने गुरु एल के आडवाणी की तरह इस्तीफा देना ही पढ़ेगा

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान वोह दिन हवा हुए जब पेड के नीचे बैठ कर कोसने मात्र से ही आम गिर कर झोली में गिर पढता था| अब तो कोर्ट में कलाबाजियां खानी पढ़ेंगी |

“आप”पार्टी आम आदमी के बजाय दबंगों की”खाप”वास्तव में बनती जा रही है?

[नयी दिल्ली]”आप”पार्टी आम आदमी के बजाय दबंगों की”खाप”वास्तव में बनती जा रही है?आप पार्टी की हालत उन चौबे जी से भी बदतर होती जा आरही है जो छब्बे जी बनने निकले थे और दुबेजी बन कर लौटे क्योंकि पार्टी की आपसी कलह+नीति विरोधी कार्य+ भ्रष्टों के मंच साँझा करने से “दुबे” जी के स्थान पर “डूबे” जी बनने की कगार पर जाते ज्यादा दिख रहे हैं
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद् बैठक से पहले विरोधी स्वर ज्यादा ऊंचाई पकड़ने लगे हैं |
पार्टी के संस्थापक चंदादाताओं में से एक शांति भूषण ने तो केजरीवाल की आप पार्टी को खाप पार्टी की संज्ञा दे डाली है
“अवाम” ने भी आप पर जोरदार हमला बोला है
आप के विद्रोही नेताओं के समूह अवाम ने अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी पर आरोप लगाया कि पार्टी ने राष्ट्रीय परिषद् बैठक के लिए चुनिंदा सदस्यों को आमंत्रित किया है और 40 से ज्यादा सदस्यों को बिना पूर्व सू़चना के निलंबित कर दिया है।
आप वॉलंटियर्स आवाज मंच [अवाम]के सचिव अमित कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस को जारी किए एक बयान में कहा, ‘‘ हम खाप प्रणाली और आप द्वारा जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है उसकी कड़ी निंदा करते हैं क्योंकि यह पार्टी के संविधान के खिलाफ है। ’’ उन्होंने कहा कि जो अवाम के वॉलंटियर्स के साथ हुआ था। वही शांति जी और प्रशांत जी के साथ हुआ और यही 100 से ज्यादा राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के साथ हुआ। सभी कदम और फैसले आप के संविधान के खिलाफ हैं और अवैध है
पार्टी की राष्ट्रीय परिषद् से पहले आप नेतृत्व पर 40 से ज्यादा सदस्यों को निलंबित करने का आरोप लगाते हुए असंतुष्ट आप नेता शांति भूषण ने कहा कि पार्टी की कार्रवाई पार्टी के संविधान के खिलाफ है और कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी|शांति भूषण को बैठक के लिए न्योता दिया गया है |
उधर पार्टी नेताओं की दबंगई भी बढ़ती जा रही है इसके मंत्री और एम एल ऐ अपराधिक मामलों में फंसते जा रहे हैं यह लिस्ट लम्बी होती जा रहे है|नवीनतम घटनाक्रम के अनुसार एम एल ऐ सरिता सिंह [MLA Sarita Singh] के विरुद्ध रोहताश नगर एरिया में दबंगई दिखाने के आरोप में अपराधिक मामला दर्ज कराया गया है|
फोटो कैप्शन
आप पार्टी की दिल्ली सरकार

Kejriwal Hooked bouncer from Shinde and welcomed Inquiries Starting from AAP Party’s Funds

[New Delhi]Aam Aadmi Party (AAP) Nationl convener Arvind Kejriwal ,Today, Hooked the bouncer from Home minister Sushil kumar Shinde and welcomed any inquiry Of Political Funds Of Parties Starting from AAP Party’s Funds.He made It clear that As far as the question of foreign funding is concerned, all the funds that AAP has got from foreign are from people who hold Indian passport. By receiving funds from Indians, who are holding Indian passports, even if they are abroad, is not illegal under any law of the country.
Quoting ADR’s analysis it is stated that Congress and BJP had got funding from a foreign company – Vedanta – something which is not allowed under the Sections 3 and 4 of the Foreign Contributions (Regulation) Act 1976.
It Is Questioned “Thus the question is whether the other political parties follow what they preach about transparency? Are they ready to share the source of their funding?”
AAP Party Spokes person A Murlidharan said “We instead welcome any kind of impartial inquiry. But the question that AAP asks is that whether any other political party can claim similar transparency? When AAP was formed, we announced it clearly that we are coming not to do politics but to change the dirty politics. We feel there cannot be anything better for political system in India than investigation into sources of political funding. Because of this, AAP welcomes union home minister’s statement regarding prove into AAP funds. We feel that alongwith AAP, there should be a probe into funds of all political parties of the country and if corruption is found in any of them than their leaders should be sent to jail”
It Is said that Inquiry into funding of political parties should start from AAP and AAP Party has no problem with it.
However, if the union home minister doesn’t order inquiry into funding of all political parties than it would be clear that BJP, Congress and all other political parties are securing funds for themselves through corruption.
spokes person said AAP is unlike those political parties and has name of all donors unlike those political parties who don’t reveal sources of donations which are of less than Rs 20,000 – because at present they are not required to reveal the name of the individuals or organisations who contribute less than Rs 20,000.
A recent study by the Association for Democratic Reforms showed that 2/3rd (75 %) of the funding of our political parties like BJP, Congress, BSP comes from unknown sources.
As per ADRs analysis, the total income of the six national political parties – [1]Congress[2] Bharatiya Janata Party[3] Bahujan Samaj Party (BSP)[4] Nationalist Congress Party (NCP)[5] Communist Party of India (CPI) [6]Communist Party of India (Marxist) (CPI-M) –between 2004-05 and 2011-12 – was Rs 4,895.96 crores.
It Is Alleged that Of the total of Rs 4895.96 crores, 2/3rd (around 75 %) of their income (Rs 3,674.50 crores) came from unknown sources. These figures were based on analyses of income tax returns and statements filed with the Election Commission by the political parties during 2004-05 to 2011-12.