Ad

Tag: arvind kejrival

“AAP”Releases 100 Dayer Report Card With Usual Request For Donations

[New Delhi]”AAP”Releases 100 Dayer Report Card With Usual Request For Donations
Aam Aadmi Party[AAP]’s Delhi Govt Has Completed 100 Days So Report Card Is Released With The Usual Request For Generous Donations .
Report Card Is As Under
[1]Delhi government will not allow foreign direct investment (FDI) in the retail sector in Delhi.
[2]The Anti-Corruption Branch (ACB) of Delhi government on Wednesday questioned three senior executives of Reliance Industries Limited (RIL).
[3]Delhi chief minister, Arvind Kejriwal, on Thursday directed the transport and environment departments to make stringent plans to check alleged manipulation in issuance of Pollution Under Control certificates.
[4]The Delhi Government’s PWD has launched a centralised complaint centre for registration of complaints against potholes and rough patches on the roads
[5]Chief Minister on Sunday announced that the state government will appoint a fare-fixation committee and autorickshaw fares will be revised on April 1 every year.
[6]The Delhi Jal Board is setting up five decentralised Waste Water Treatment Plants (WWTP)
[7]Delhi government has approached the National Green Tribunal (NGT) seeking a direction to DDA to provide land for parking 10,000 buses in the capital.
[8]Delhi government opens school grounds and stadiums to promote sports.
[9]Delhi government cuts sewer, water development charges by 80% for new connections in unauthorized colonies.
[10]Deputy Chief Minister Manish Sisodia had put an end to the “transfer-posting industry” that was being run during the previous governments.

अरविन्द केजरीवाल ने १९८४ के दंगापीड़ितों को मुआवजे के साथ न्याय के लिए एसआईटी गठन की मांग उठाई

अरविन्द केजरीवाल ने १९८४ के दंगा पीड़ितों को मुआवजे के साथ ही ३० सालों से लंबित न्याय के लिए स्पेशल जांच दल के तत्काल गठन की मांग उठाई
आम आदमी पार्टी [आप]के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है जिसमे मुआवजे की रकम को ३ से ५ लाख रुपये किये जाने का स्वागत किया गया है और एस आई टी के तत्काल गठन की मांग उठाई गई है
केजरीवाल ने लिखा है
“1984 के दंगा पीड़ितों के लिए आपने 5-5 लाख रूपये का मुआवज़ा घोषित किया है, इसका हम स्वागत करते हैं।
पर जिन लोगों के पति+पुत्र आदि को ज़िंदा जला दिया गया, क्या वो लोग 5 लाख रूपये से संतुष्ट हो सकते हैं?
आज 30 साल बाद भी वो लोग न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। केस पे केस चल रहे है। तारीखें पड रही हैं। पर दोषियों को आज तक सज़ा नहीं मिली।
इन्हें न्याय दिलाने के लिए, आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्पेशल जांच दल (SIT) बनाने का निर्देश दिया था।
इसके पहले कि वो [एस आई टी] बन पाता , हमारी सरकार नहीं रही। उसके बाद पांच महीने तक कांग्रेस की सरकार ने और पिछले पांच महीने से आपकी सरकार ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की।
आज दस महीने हो गए। लेकिन आज भी उस SIT का गठन नहीं किया।
आप से निवेदन है कि आप कृपया तुरंत SIT का गठन करायें ताकि दोषियों को सज़ा दिलाई जा सके।”

“आप” के लिए भाजपाइयों से दिल्ली में अपना “झाड़ू” वापिस छीन लेने का सुनहरा मौका

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है? देख तो यारा ये भाजपाइयों ने स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर झाड़ू उठा कर मीडिया में फोटो खिंचवाने शुरू कर दिए|ओये ऐसे भी कभी सफाई होती है भला? ओये ठीक हैं हम भी सफाई चाहते हैं लेकिन ये तो फोटो खिंचवाने का मेगा शो ही बनता जा रहा है| ओये हसाडे सोणे सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने वेंकैय्या नायडू को लिख मारा है कि ये सफाई अभियान ओनली दिल्ली तक और केवल २ अक्टूबर तक ही सिमित होकर न रह जाये

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी “आप” के लिए सुनहरा मौका है |भाजपाइयों के इस अभियान में शामिल होकर इन भाजपाइयों से कम से कम अपनी दिल्ली के लिए अपना “झाड़ू” वापिस छीन सकते हो और मीडिया में छाने का अपना सर्वाधिकार सुरक्षित रख सकते हो

“आप”सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के लिए अपने ही असूलों से एक और यूं टर्न लिया

“आप” पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपने और पार्टी के एक और असूल से यू-टर्न मारकर जेल से बाहर आ गए |जनता द्वारा लोक सभा के चुनावों में ठुकराये जा चुके अरविन्द केजरीवाल को हाई कोर्ट से भी मिले झटके के फलस्वरूप दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में निजी मुचलका जमा करा दिया।
देर शाम कोर्ट के आदेश पर वह जेल से बाहर भी आ गए।अब पार्टी द्वारा इस यूं टर्न को भुनाने की कवायद शुरू कर दी गई है |
गौरतलब है कि नितिन गडकरी के मानहानि मामले में पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा कोर्ट अवमानना के लिए केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के फैसले के विरोध में अधिवक्ता प्रशांत भूषण हाई कोर्ट पहुंचे थे जहाँ माननीय न्यायमूर्ति कैलाश गंभीर + न्यायमूर्ति सुनीता गुप्ता की खंडपीठ के समक्ष दलील दी गई कि जब कोई आरोपी अपने वकील के साथ अदालत में पेश होता है तो उसे मुचलका भरने कोई जरूरत नहीं है। ऐसे में केजरीवाल को जेल भेजना अवैध है।
गडकरी की तरफ से पेश हुई अधिवक्ता और भाजपा नेत्री पिंकी आनंद ने केजरीवाल की याचिका का विरोध करते हुए कानून की व्याख्या करते हुए कहा कि कानून के अनुसार ऐसे मामलों में सभी आरोपियों को मुचलका भरना होता है ताकि तारीखों पर बुलाये जाने पर कोर्ट में उसकी उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।
इस पर खंडपीठ ने कहा कि कानून के अनुसार केजरीवाल को निजी मुचलका जमा कराना ही होगा। इसी मामले में केजरीवाल की ओर से पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा उन्हें जेल भेजने के निर्णय के खिलाफ दायर याचिका पर भाजपा नेता नितिन गडकरी व दिल्ली सरकार को भी नोटिस जारी कर उनका जवाब मांगा गया है।
अब इस याचिका पर 31 जुलाई को सुनवाई होगी।

केजरीवाल कौरव और रावण के चक्रव्यूह में घुस तो गए मगर उसे भेदने से पहले “अभिमन्यु” बन कर रह गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी का दुखी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे नाल तो बड़ा जुलम हो गया ओये इन कौरव+रावण फौजों ने असंबली में चक्रव्यूह रच कर हसाडे सोणे सी एम् अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली में ओनली ४९ दिन की सरकार का दी एंड कर दिया|ओये अब तो भ्रष्टाचारियों की पौ बारह हो जानी है

झल्ला

अरे मेरे भोले भापा जी आपजी के केजरीवाल जी तो पड़े लिखे हैं इसीलिए बेशक उन्होंने कांग्रेस और भाजपा के चक्रव्यूह में घुसने की हिम्मत जुटा ली लेकिन उसे भेदने के लिए उसमे घुसना जरूरी होता है और घुसने से पहले उसमे से बाहर निकलने की जुगत लड़ा लेनी चाहिए थीलेकिन आप लोगों ने पौराणिक महाभारत तक ही पढ़ाई करके सीना चौड़ा कर लिया और घुस गए धुरंधरों के व्यूह में |ऐसे में महाभारत में अभिमन्यु का जो हाल हुआ था उसकी पुनरावृति “आप” के लेटेस्ट युद्ध में तो बेहद अवश्यम्भावी थी |

‘आप’ पार्टी के”बागी”विनोद कुमार बिन्नी ने दिल्ली सरकार से समर्थन वापस लिया

‘आप’ पार्टी के पूर्व “बागी”विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने आज “बुधवार” को दिल्ली सरकार से समर्थन वापस ले लिया।
बिन्नी ने उपराज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिखकर अपने इस निर्णय की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि पार्टी विरोधी बयान देने के आरोप में “आप” नेअपने लक्ष्मी नगर से विधायक विनोद कुमार बिन्नी को बीते माह के अंतिम सप्ताह में पार्टी से निकाल दिया गया था।
पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से उनकी तू-तू मैं-मैं दिल्ली में सरकार गठन करने के समय भी हुई थी लेकिन उस समय योगेन्द्र यादव और मनीष सिसोदिआ आदि ने मामले को संभाल लिया था। इसके पश्चात दोनों में वैचारिक मतभेद हुए और बिन्नी ने केजरीवाल को तानाशाह तक कह दिया।अब फिर से बिन्नी ने दिल्ली कि सरकार को गिराने के लिए अकाली दल+जे डीयूं+निर्दलीय के अलावा आप पार्टी के कुछ विधायकों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया था

“आप” पार्टी की दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए हेल्प लाइन जारी की

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र पर अमल करते हुए एक और नए आयाम स्थापित करने में आज सफलता पाई |भ्रष्टाचार सम्बन्धी शिकायतों के लिए हेल्प लाइन की घोषणा कर दी गई है |आज शाम एक प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ये हेल्प लाइन जारी किये इनका नंबर ०११ – २७३५७१६९ बताया गया है|केजरीवाल ने बताया कि इस नंबर से शिकायत कर्ता को भ्रष्ट अधिकारी को पकड़वाने के गुर सिखाये जायेंगे और उसे पकड़ने की व्यवस्था की जायेगी |यह हेल्प लाइन सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक काम करेगी|केजरीवाल ने सपष्ट किया कि पीड़ित/शिकायतकर्ता अपने मोबाइल से आडिओ रिकॉर्डिंग कर सकता है उसे भी मान्यता दी जायेगी

कांग्रेस अगर “आप” वालों से ईमानदारी ही सीख लेँ तो सारा टंटा[मुसीबत] ही मुक[खत्म] जायेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे अरविंदर सिंह का लवली दिमाग? ओये हमें दिल्ली में हराने और हमें लगातार गालियां कड्डण वाली अल्प मत “आप” को कितनी सादगी और विनम्रता से समर्थन देकर दिल्ली वासियों के हित में गाली गाफटोरों की सरकार बनवा दी |ओये ये भाजपाइयों ने हमसे कुछ नहीं सीखने तो कसम खाई हुई है लेकिन हसाडे राजा दिग्विजय सिंह जी के नवीनतम ट्वीट उपदेश को ही मान लेँ और भाजपाई नरेंदर मोदी जी “आप” के अरविन्द केजरीवाल से ही विनम्रता सीख लेँ बड़ी बड़ी गाड़ियों के बजाय अपने प्रदेश में बनने वाली नैनो का ही इस्तेमाल शुरू कर देँ तो इनके कथनी और करनी का फर्क खत्म हो जायेगा|

झल्ला

हाँ जी वाकई सही कहा गया है कि “पर उपदेश चतुर बहुतेरे” अरे कांग्रेस वाले अगर आप वालों से ईमानदारी ही सीख लेँ तो सारा टंटा ही मुक[खत्म]हो जायेगा|वैसे ये तो बताते जाओ कि अपनी इज्जत+रेपुटेशन+स्वाभिमान+अभिमान को किस सौदे में बेच कर “आप” वालों को समर्थन दिया है|

अरविन्द केजरीवाल ने सी एम् बन कर अपनी मात्र एक साल पुरानी “आम आदमी”की बिरादरी और झाड़ू को “खास” बना ही दिया

[नई दिल्ली]अरविन्द केजरीवाल ने आज धर्म +जाति+वर्ग+के बंधनों को तोड़ कर एक नई “आम आदमी” बिरादरी का सराहनीय प्रदर्शन करके दिल्ली के राम लीला मैदान में नया इतिहास रचा है।आम आदमी से खचा खच भरे राम लीला मैदान में अरविन्द [सी एम्]केजरीवाल ने कांग्रेस के स्थापन दिवस पर मात्र २८ विधायकों के समर्थन से मुख्य मंत्री पद की शपथ ली उनके साथ छह विधायकों ने भी मंत्री पद की गोपनीयता की शपथ ग्रहण की |एक पार्टी जिसकी मात्र दो साल पहले की रैली में इसी मैदान में कुछ खास भीड़ नहीं जुट पाई थी आज उसी पार्टी के इस समारोह के मंच से लेकर आखिरी छोर तक “आप पार्टी “की सफ़ेद टोपियां ही दिखाई दे रही थी|इस अवसर परबड़ी चतुराई से केजरीवाल ने भाजपा के डॉ हर्षवर्धन की तारीफ़ करके कांग्रेस को चेतावनी भी दे दीआप को समर्थन के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के आठ विधायकों में अंतर विरोधो को लेकर एक चैनल पर स्टिंग ऑपरेशन की सी डी चलाई जा रही है सम्भवत उसी विरोध को देखते हुए भाजपा की तारीफ़ को देखा जा सकता है | आम आदमी को राम लीला में मिले इस राज योग का सफ़र दिल्ली के लाल किले तक है और उस मार्ग में राज रोग हावी ना हो जाएँ उसके लिए केजरीवाल ने अपने मंत्री+ विधायकों को भी सादगी का चोला नहीं उतारने का उपदेश दिया |
इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल ने पुराणी परम्पराओं को तोड़ते हुए भाषण भी दिया|बड़ी चतुराई से उन्होंने आज के दिन अपने घोषणा पत्र के बिजली +पानी+झुग्गी झोपड़ी आदि के मुख्य मुद्दों के बजाये जनता से संवाद कायम करने के लिए रिश्वत का मुद्दा उछाल कर वह वाही लूट ली |केजरीवाल ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में अगर कोई रिश्वत मांगता है तो मना मत करो उसे रिश्वत दे दो लेकिन इसके साथ ही इसकी सूचना पार्टी को भी दे दो उसके पश्चात रिश्वत लेने वाले को रेंज हाथों गिरफ्तार कराया जाएगा|इसके लिए आने वाले दो दिनों में टेलीफ़ोन नम्बर मुहैया करवाने की बात भी उन्होंने कही
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने अरविंद केजरीवाल और उनके छह मंत्रियों को रामलीला मैदान में शपथ दिलाई। केजरीवाल ने शपथ ग्रहण के बाद सी एम् के रूप में पहले भाषण में कहा कि आज बहुत ऐतिहासिक दिन है। आज हमने नहीं, दिल्ली के हर नागरिक ने मुख्यमंत्री और मंत्री की शपथ ली। यह सारी कवायद सत्ता जनता के हाथ में देने के लिए थी। राजनीती से निराश हो चुके लोगों ने दिखा दिया कि ईमानदारी से भी चुनाव लड़े जा सकते हैं। जनता भ्रष्ट पार्टियों को उखाड़ फेंकेगी।यह किसी ने सोचा भी नहीं था | यह सर्व शक्ति मान /कुदरत का करिश्मा ही है। यह तो शुरुआत है, अभी यह लड़ाई बहुत लंबी है। हम मिलकर इस लड़ाई को लड़ सकते हैं। हमारे पास समस्यायों के समाधान के लिए कोई जादू की छड़ी नहीं है फिर भी दिल्ली के डेढ़ करोड़ लोग मिलकर सरकार चलाएंगे तो भ्रष्टाचार दूर कर सकते हैं|
अन्ना[हजारे] जी कहते थे कि राजनीति कीचड़ है+ गंदे हो जाएंगे लेकिन मैं अन्ना को कहा करता था कि अब इस कीचड़ में घुसकर इसे साफ करना होगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की अफसरशाही के सामने भी चुनौती है। अगर अफसर, नेता और जनता इकट्ठे हो जाएं तो दिल्ली को भ्रष्टाचार और गरीबी से मुक्ति दिला सकते हैं।
इस अवसर पर केजरीवाल ने अपने मंत्रियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि हमारे अंदर मंत्री पद का या विधायकी का घमंड नहीं आना चाहिए। आम आदमी पार्टी दूसरी पार्टियों का घमंड तोड़ने के लिए बनी है तो कभी घमंड नहीं करना। कहीं हमारा घमंड तोड़ने के लिए भी एक और पार्टी को जन्म लेना पड़े। कार्यकर्ताओं को हाथ जोड़कर गली में और मुहल्ले में लोगों की सेवा करनी हैअरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के नेता डॉ. हर्षवर्धन की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उन्हें जानता हूं कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं। पार्टी के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा के सभी नेताओं से सकारात्मक सहयोग के लिए आह्वान भी किया उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि हम देश के लिए काम कर रहे हैं, सच्चाई के लिए काम कर रहे हैं तो आगे आएं।
केजरीवाल ने कांग्रेस पर दबाब बनाते हुए और जनता को आगाह करते हुए कहा कि अगले हफ्ते एसेंबली में विश्वासमत आएगा, हमें उसकी कोई फिक्र नहीं है। अगर नहीं मिला तो हम फिर से जनता के बीच जाएंगे और बहुमत से जीतेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले पांच साल के अंदर यह देश एक बार फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा। सी एम् अरविन्द केजरीवाल ने अपने भाषण के अंत में जनता को रिश्वत न देने और लेने की शपथ दिलवाई। उन्होंने जनता से अपील की कि कोई रिश्वत मांगे तो उसे रंगे हाथों पकड़वाना और आपका काम करवाना मेरी जिम्मेदारी है।

उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल अपने अनिश्चितकालीन उपवास को ६ अप्रैल सांय पांच बजे समाप्त करेंगे

आम आदमी पार्टी [आप ]के सर्वोच्च नेता अरविन्द केजरीवाल ने २३ मार्च से जारी अपने उपवास को ६ अप्रैल सांय पांच बजे समाप्त करने की घोषण कर दी है|
उन्होंने सुन्दर नगरी स्थित उपवास स्थल पर ए समर्थकों को संबोधितकरते हुए कहा कि बेशक उनका उपवास समाप्त होगा लेकिन भ्रष्टाचार के विरुद्ध आन्दोलन जारी रहेगा| |इस अवसर पर एक नई ऊर्जा के साथ उन्होंने कहा कि बिजली पानी के बिलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध १० लाख ५२ हज़ार दिल्ली वासियों ने हस्ताक्षर किये है|इनके परिवार के सदस्यों को अगर मिला लिया जाए तो यह आंकड़ा दिल्ली कि मुख्य मंत्री श्री मति शीला दीक्षित को मिली वोटों से कही जयादा होगा|ऐसे में श्री मति दीक्षित को बिजली पानी पर निर्णय बदल लेना चाहिए|उन्होंने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि साडे दस लाख में से ४०% भी लोग बिजली +पानी के अनाधिकृत बिल नहीं देते हैं तो यह आन्दोलन सफल आन्दोलन होगा लोगों के दिलों से सरकार का दर खत्म होगा और यही इस आन्दोलन का उद्देश्य भी है|
उपवासी नेता ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि अन्ना बाबू राव हजारे के हाथों से जूस पी कर उपवास को समाप्त करता लेकिन व्यस्त रहने के कारण अन्ना का आना मुश्किल हो गया है लेकिन उनका आशीर्वाद मिल गया है|
इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि कल ६ अप्रैल को महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी ने नमक कानून को तोड़ा था उनसे प्रेरणा लेकर कल से बिजली पानी के काटे गए केंक्ष्नों को जोड़ा जाएगा|उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि कल अपने वार्ड में घूम घूम कर लोगों कि मदद से कनेक्शन जोड़े जाएँ