Ad

Tag: DeepakSinghal

अखिलेश ने दीपक सिंघल को राज्य सतर्कता आयोग से भी हटाया

[लखनऊ,यूपी] अखिलेश ने दीपक सिंघल को राज्य सतर्कता आयोग से भी हटाया
दीपक सिंघल सहित सात आईएएस अधिकारियो को ट्रांसफर किया गया |
दीपक सिंघल को अमर सिंह से नजदीकियों के चलते अभी हाल ही में
मुख्य सचिव पोस्ट से हटाया गया था |नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे तीन अधकारियों को भी विभाग दे दिए गए हैं
उत्तर प्रदेश सरकार ने सात वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल को राज्य सतर्कता आयोग के अध्यक्ष पद से हटाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आयुक्त पद पर तैनात कर दिया।
नई दिल्ली में तैनात रहे
अपर स्थानिक आयुक्त अशोक कुमार श्रीवास्तव को नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा
वाणिज्य कर के विशेष सचिव विमल कुमार शर्मा को ग्रेटर नोएडा की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर तैनाती दी गयी है।
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव बृजेश नारायण सिंह को अपर स्थानिक आयुक्त के पद पर नई दिल्ली में तैनात किया गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहे
अशोक कुमार,
राकेश कुमार और
शिव श्याम मिश्र को क्रमश: राष्ट्रीय एकीकरण विभाग, नियोजन विभाग तथा राजस्व विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।

अखिलेश ने दीपक सिंघल को बिना कारण बताये मुख्य सचिव पद से हटा कर रिज़र्व में रखा

[लखनऊ,यूपी]दीपक सिंघल को बिना कारण बताये मुख्य सचिव पद से हटा कर रिज़र्व में रखा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपने दूरदृष्टा मुख्य सचिव दीपक सिंघल को हटा दिया।
सिंघल ने दो महीने पहले ही मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया था।
इस दौरान उन्होंने अनेको सुधारात्मक निर्णय लिए थे |
फिलहाल सिंघल को हटाकर प्रतीक्षारत रखा गया है।
सिंघलके जूनियर राहुल भटनागर [ प्रमुख सचिव [वित्त]को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
भटनागर 1983 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं। सिंघल 1982 बैच के अधिकारी हैं।
सिंघल ने सात जुलाई को मुख्य सचिव का पद संभाला था। उनसे पहले आलोक रंजन मुख्य सचिव थे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो गये।
सिंघल को हटाने की कोई वजह नहीं सामने आयी है। हालांकि सपा के कुछ नेताओं का मानना है कि मुख्यमंत्री शायद सिंघल से खुश नहीं थे क्योंकि वह सपा के राज्यसभा सदस्य अमर सिंह द्वारा दिल्ली में दिये गये रात्रिभोज में शामिल हुए थे जबकि खुद मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में नहीं गये थे।
पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और कुछ अन्य पार्टी नेता रात्रिभोज में शामिल हुए थे।
सिंघल को अखिलेश के चाचा कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का करीबी समझा जाता है।
सिंघल मुख्य सचिव बनने से पहले प्रमुख सचिव [सिंचाई] थे।
सिंचाई विभाग शिवपाल के ही पास है।

भाजपा को पता ही नहीं कि मेरठ में दशकों पूर्व से ड्राईपोर्ट सैंक्शंड है

[मेरठ]भाजपा को पता ही नहीं कि मेरठ में दशकों पूर्व से ड्राईपोर्ट सैंक्शंड है|
दशकों पूर्व जिलाधिकारी [आई ऐ एस] दीपक सिंघल [प्रिंसिपल सेक्रेटरी] के प्रयासों मेरठ में न केवल ड्राई पोर्ट[शुष्क बंदरगाह] सैंक्शन हुआ था वरन चलाया भी गया|बीती सदी के नौवें दशक के अंत में इसकी घोषणा उन्होंने उधमियों के बीच चैम्बर आफ कॉमर्स[किर्तामी सभागार] में की भी थी|
मेरठ -हापुड़ लोक सभा से भाजपा के एमपी राजेन्द्र अग्रवाल ने मेरठ में ड्राई पोर्ट बनवाने के लिए अपील की है|उन्होंने अपने दल के केंद्रीय भूतल मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकत करके यह मांग की है |मीडिया में छपी ख़बरों के अनुसार सांसद ने दलील दी है कि मेरठ में हैंडलूम +खेल सामान+ स्वर्णाभूषण+कैंची+ब्रास बैंड का अरबों रुपयों का बाजार है |सासंद ने अपनी इस मांग पर केंद्रीय मंत्री द्वारा गंभीरता से अमल करने का दावा भी किया है |गौरतलब ही कि छेत्र के उत्पादों को ड्राई पोर्ट के माध्यम से निर्यात करने के महत्व को दशकों पूर्व समझा गया लेकिन मेरठ में ड्राई पोर्ट होने के बावजूद इसका पर्याप्त लाभ उठाया नही जा सका है

दीपक सिंघल ने प्रकृति और प्रदेश वासियों के गुस्से का धीरज से सामना किया+समयायें सुनी+आश्वासन दिया

[मेरठ]वेस्ट यूं पी में क़ानून व्यवस्था सुधारने निकले कुशल प्रशासक प्रमुख गृह सचिव दीपक सिंघल ने आज प्रकृति और प्रदेश वासियों के गुस्से का बड़े धीरज से सामना किया और गर्म लू के थपेड़ों में आक्रोशित जनता की समस्याएं सुनी| आज दोपहर लगभग सवा बजे पहुंचे अधिकारियों को भारी भीड़ को देखते हुए बाहर टेंट में भी बैठ कर समस्याएं सुननी पड़ी|आज कि दोपहर भी गर्म लू के थपेड़े बरसा रही थी ऐसे में जनता के आक्रोश का सामना बड़े धैर्य से किया गया |अधिकांश समस्याएं अपराध+पोलिस की नाकामी +गन्ना बकाया भुगतान और बिजली से सम्बंधित थीं|
कानून व्यवस्था की समीक्षा करने गुरुवार को मेरठ आए डीजीपी एलए बनर्जी और दीपक सिंघल का पूर्व घोषणा के अनुसार लोगों ने भारी विरोध किया। लोगों ने मुजफ्फरनगर +बागपत में उचित कार्रवाई नहीं होने पर राज्य शासन के खिलाफ जम कर नारे लगाए।
अपराध के बढ़ते ग्राफ से त्रस्त लोगों ने डीजीपी से स्थानीय प्रशासन की शिकायत की मेरठ के लिसाड़ी गेट की एक महिला तो खुल कर यह आरोप लगाया कि रेप के मामले में मेरठ पुलिस काम नहीं करती है।
मेरठ मंडल के अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे प्रदेश के ये दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को हरी टोपी पहने भाकियू का भी सामना करना पड़ा|
deepak singhal In Meerutशास्त्रीनगर दुष्कर्म कांड की पीड़ित लड़की के परिजनों ने केस दोबारा खोले जाने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी।
सभी से ज्ञापन लेने के बाद इन सर्वोच्च अधिकारियों ने शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रमुख सचिव गृह दीपक सिंघल व डीजीपी एएल बनर्जी गुरुवार दोपहर पुलिस लाइन पहुंचे। यहा पहले से ही मौजूद भाकियू कार्यकर्ताओं ने बिजली+बकाया गन्ना भुगतान आदि समस्याओं को लेकर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी |
प्रमुख सचिव ने ज्ञापन लेते हुए समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
डीजीपी ने डीआइजी के सत्यनारायण को शाम तक कुछ अपराधिक मामलों में उचित कार्रवाई के आदेश दिए। बिजली समस्या व बढ़ते अपराधों को लेकर भाजपाई भी दोनों अफसरों से मिले।

अखिलेश जी अपनी कमीज को साफ़ करो दूसरों के दाग दिखा कर पतली गली से निकलने की कोशिश मत करो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये मीडिया वाले ना जाने कौन सा चश्मा लगा कर पानी पीते पीते हसाड़ी सोणी समाजवादी सरकार को ही कोसने में जुटे हुए हैं अब देखो बलात्कार और अपराध तो दूसरे प्रदेशों में भी हो रहे हैं लेकिन इन्हें तो ओनली हसाड़ा उत्तर प्रदेश ही नजर आ रहा है |ओये इन्होने कौन की कंपनी का चश्मा लगा रखा है

झल्ला

ओ मेरे पहलवान जी अपनी कमीज को साफ़ करो दूसरों के दाग दिखा कर पतली गली से निकलने की कोशिश मत करो |प्रदेश में देसी बिजली और अपराध का बढ़ता ग्राफ लैप टॉप के इम्पोर्टेड इरेज़र से नहीं मिटेगा वैसे झल्लेविचारनुसार मीडिया घरानों से अच्छे रिश्ते रखने वाले कुशल प्रशासक को आप जी ने मुख्य सचिव गृह बना दिया है अब बिजली की तरफ भी नजदीक की दृष्टि डाल ही दो|

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था के लिए दीपक सिंघल को गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था में सुधर के लिए अब दीपक सिंघल को उत्तर प्रद्देश के गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया|श्री दीपक सिंघल का प्रदेश में मीडिया घरानों से भी अच्छे सम्बन्ध हैं |
उत्तर प्रदेश सरकार ने सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव 1982 बैच के दीपक सिंघल का तबादला करते हुए उन्हें गृह विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर तैनात कर दिया है। सिंघल की नियुक्ति अनिल कुमार गुप्ता के स्थान पर की गयी है।
उल्लेखनीय है कि बदायूं में दो बहनों की बलात्कार बाद हत्या काण्ड के बाद कानून एवं व्यवस्था के मोर्चे पर विपक्षी हमलों का शिकार रही प्रदेश सरकार ने गुप्ता को कल उनके पद से हटा दिया था और फिलहाल उन्हें नियुक्ति की प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
दीपक सिंघल अभी तक सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव थे। सिंघल को गृह विभाग के साथ ही गोपन+कारागार+ वीजा-पासपोर्ट + सतर्कता विभाग की भी जिम्मेदारी मिली है। मुख्यमंत्री ने विषम परिस्थिति में उन पर जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें गृह जिलों के करीब तैनात आरक्षियों व मुख्य आरक्षियों को दूर स्थानांतरित कराने के फैसले को लागू कराना रहेगा।