Ad

Tag: Jhalli Time Pass Poetry

राम जी दुहाई है,मेरठ की नहीं सुनवाई है,सपाइयों की बंसी से जान पर बन आई है

राम जी दुहाई है,मेरठ की नहीं सुनवाई है
सपाइयों की बंसी से जान पर बन आई है
राम जी दुहाई है अब कही नहीं सुनवाई है
हाई कोर्ट की बेंच नही,एयरपोर्ट हुआ दूर
गंगा मैय्या के छीटें नहीं आईटी पार्क नहीं
इस पर भी टैक्सोन की रुक नहीं रही रफ़्तार
राम जी दुहाई है कान्हा की क्यूँ रुसवाई है
बिजली का पुराना रोना अपराधों की भरमार
भाजपा सजी केंद्र में सपा ने कब्जाया प्रदेश
अस्पतालों में भीड़ बढ़ी ट्रैफिक में जान फसी
मेरठ में ऊधम मचाएं दोनों के सिपहसालार
बसपा बैठी आस में नहीं करे कोई काम
क्या वाकई यह सच है के सबके दाता राम
राम जी दुहाई है,मेरठ की नहीं सुनवाई है

नितीश और लालू ने सोनिया का बिहार में कहना माना ,डूबता इनका ये नाखुदा क्या गुल खिलायेगा

नितीश और लालू ने सोनिया का कहना माना
डूबता इनका ये नाखुदा क्या गुल खिलायेगा ?
माइनस +माइनस किताबों में प्लस होते हैं
बिहार के चुनावों में क्या ये जादू हो पायेगा??
कश्तियाँ उनकी क्या किनारे पे उत्तर पाएंगी ???
बिहार में पतवार जिन्होंने कांग्रेस को थमा दी है
वापिसी उनकी बिहार में क्या हो पाएगी ????
नाखुदा जिन्होंने कांग्रेस को बना रखा है

पैगामे इश्क खतो किताबत का मोहताज नहीं, हवाओं के पत्ते अहसास की स्याही बस काफी है

इश्क का पैगाम किसी खतो किताबत का मोहताज नहीं
इसे पहुँचाने के लिए एक अहसास एक लम्हा ही काफी है
हवाओं के पत्ते अहसास की स्याही बस इतना काफी है
पत्ते पीपल के हों या ताड़ के रकीबों का डर लगा रहता है

अबहूँ ना बरसे बदरवा ,सावन भागे जाये ,हाय रे सावन भागे जाये

अबहूँ ना बरसे बदरवा ,सावन भागे जाये ,हाय रे सावन भागे जाये
रमज़ान में रोज रोजे रखे,सच्ची इबादत में दिन दिए सब बिताये,
फिर बदरा तू क्यूँ नहीं बरसाए ,हाय रे बदरा क्यूँ ना तू बरसाए
अबहूँ ना बरसे बदरवा ,सावन भागे जाये ,हाय रे सावन भागे जाये
भोलो ने कावण है उठाई ,लम्बी रेस लगाये ,पावों में छाले पड़ गए
फिर भी पानी को तू तरसाये ,हाय क्यूँ फिर पानी को भी तरसाये
अबहूँ ना बरसे बदरवा ,सावन भागे जाये ,हाय रे सावन भागे जाये
शिर्डी वाले साईं दूध से दिए नहलाये हाँ जी दूध से दिए नहलाये
हिन्दू मुस्लिम दोनों ने अपने फर्ज निभाए फिर भी तूने सभी तरसाये
सभी ही तरसाये हाय रे सभी को ही तरसाये ,सावन भागे जाये
हाय रे सावन भागे जाये ,सभी का सावन भागे जाये

उनको ये शिकायत है कि हम शक करते हैं हुस्न पर शक करना तो अपनी मजबूरी है

उनको ये शिकायत है कि हम शक करते हैं
हुस्न पर शक करना तो अपनी मजबूरी है
ये कोई छुपा रहस्य नहीं, खुली हकीकत है
हुस्न को हकीकत समझाना खीर ढेड़ीहै
इश्क और शक एक ही सिक्के के दो पहलू हैं
इस राजे जिंदगानी का जानना भी जरूरी है
इश्क एक तोहफा है,नेमत है,करिश्मा है
इसीलिए अजीब सी दौलत का खजाना है
खजाने को पाने के बाद हिफाजत जरूरी है
हिफाजत के लिए ही शक करना भी जरूरीहै

भारत रत्न के लिए वाजपई , मेजर ध्यानचंद,एनटीआर,कर्पूर्री ठाकुर,की मांग भी उठेगी इसे क्यूँ नहीं सोचा था

सचिन को रिटायरमेंट के साथ ही भारत रत्न मिलेगा
ये तो किसी ने भी सोचा नहीं होगा
इसके साथ ही प्रो राव को भी यही राष्ट्रीय रत्न मिलेगा
ये तो उन्होंने भी सोचा नहीं होगा
सचिन का यह सम्मान विपक्षी भाजपा को अखरेगा
कांग्रेस ने ये जरुर सोचा होगा
भाजपा अपने वयोवृद्ध वाजपई के लिए अपील करेगी
कांग्रेस ने ये भी जरुर सोचा होगा
नीतीश,फारुख अब्दुल्लाह,पल्लम राजू भी हां करेंगे
ये कांग्रेस ने भी सोचा नहीं होगा
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद ,दक्षिण से एनटीआर
पिछड़ों के कर्पूर्री ठाकुर,के लिए भी पुरजोर मांग उठेगी
इसे किसी ने क्यूँ नहीं सोचा था

राजनीती में जायेंगे,खेल मंत्री बनेंगे या फिर सचिन खोलेंगे कांग्रेस क्रिकेट अकादमी, ये विचारने का समय आज नहीं

अदभुत अभूतपूर्व क्रिकेटर सचिन हों गए आज भूतपूर्व
क्या किसी ने सोचा था कभी?
रुलाएंगे सभी को टेस्ट क्रिकेट से इतनी जल्दी लेकर सन्यास
क्या किसी ने सोचा था कभी?
सेंचुअरी नहीं बनी कोई बात नहीं दूसरी पारी तक नहीं खेलेंगे
क्या किसी ने सोचा था कभी?
इतिहास बना जायेगा सचिन का टेस्ट क्रिकेट से यूं सन्यास
क्या किसी ने सोचा था कभी?
राजनीती में जायेंगे खेल मंत्री बनेंगे या फिर सचिन खोलेंगे क्रिकेट अकादमी???
ये सब विचारने का समय आज नहीं

सचिन के मैच में राहुल की मौज में मोदी मोदी होगी,भाई ये तो किसी ने भी नहीं सोची होगी

सचिन के मैच में राहुल की मौज में मोदी मोदी होगी,
ये तो किसी ने भी नहीं सोची होगी
अरबों रुपयों के सट्टे की खबरों के बाद भी सचिन की सेंचुअरी पूरी होगी,
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी
प्याज, आलू टमाटर के बाद नमक की भी किल्लत होगी
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी
चाय बेचने वाले मोदी को प्रधान मंत्री बनाने की हौड़ होगी
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी
स्वर कोकिला लता मंगेस्कर मोदी को पी एम् देखना चाहेंगी
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी
लता मंगेशकर से भारत रत्न वापिस लेने की कांग्रेसी मांग होगी
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी
प्रभु राम के नाम पर भाजपा को जे डी[ यूं] दे देगी तलाक
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी
राम नाम को लूटने बिहार में भी भव्य राम मंदिर की स्थापना होगी
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी

अब तो भापा दिमाग हुआ हसाडा चक्कर घिन्नी है एक वोट उसी को देणा जो दिखेगा सच्ची गिन्नी है

जित्थे वेखो हमाम है जिनमे सभी हैं नंगे।
दूरबीन लगा कर भी नहीं विखे बन्दे चंगे ।।
राहुल गांधी आये और नई परिभाषाएंलाये ।
नरेंदर मोदी गुजरात की नई बोलियां सुनाएं ॥
मुख्य चुनाव आयोग ने कर दिया सब बंटा धार ।
एक को थमाया नोटिस तो दूसरे को फटकार ॥
“आप” पार्टी ने भी दिल्ली में घुमाया लंगर नया ।
कांग्रेस ने झाड़ू में दिखा दी विदेशी सीकें अपार||
अब तो भापा दिमाग हुआ हसाडा चक्कर घिन्नी है|
एक वोट उसी को देणा जो दिखेगा सच्ची गिन्नी है||