Ad

Tag: JokesOnPoliticians

धार्मिक स्थलों पर भगदड़ कोई एक्ट ऑफ़ गॉड नहीं वरन व्यवस्थापकों की अक्षमता है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित भक्त

ओये झल्लेया ये तो फिर अनर्थ हो गया ओये हसाडे भगवान भी अपने ही भक्तों पर कैसे कैसे जुल्म ढा रहे हैं|देख तो झारखण्ड के देओगढ़ जिले में दुर्गा माँ के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालूओं पर भी कहर ढा दिया ओये ग्यारह निर्दोष भक्त मारे जा चुके हैं और ३० से ज्यादा जख्मी हो चुके हैं |ओये ये भगवान ही भक्तों को मारने पे क्यूँ तुले हुए हैं

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी !ये ओह माय गॉड वाला कोई फ़िल्मी एक्ट ऑफ़ गॉड नहीं हैं|ये मंदिर कमिटी और सरकारी व्यवस्था की अकर्मण्यता+अदूरदर्शिता+अक्षमता को दर्शाता है और आपलोगों को सीख देता है कि ऐसे धार्मिक स्थलों पर भी भेड़चाल के बजाय दिल+दिमाग+ खोल कर ईश्वरीय देन”विवेक” का प्रयोग करें| धार्मिक स्थलों पर भगदड़ कोई एक्ट ऑफ़ गॉड नहीं वरन व्यवस्थापकों की अक्षमता है

अखिलेशयादव जी उपलब्ध बजट का उचित प्रयोग कर लेते तो केंद्र के १३ साथ ३१ शहर और स्मार्ट बन जाते

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई दामोदार दास मोदी आये दिन कुछ स्मार्ट सिटी बनाने के दावे कर रहे हैं लेकिन यारा गावं वालों का क्या कसूर है ?ये सरे शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की बात क्यूँ नही करते ?ओये हसाडे सोणे मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव साहब ने भी पीएम से पूछ ही लिया है कि उत्तर प्रदेश ने भाजपा को 73 सांसद दिए मगर केवल १३ शहरों को ही स्मार्ट क्यूँ बनाया जा रहा है ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर पहलवान जी! अगर अपनी सूरत दिखने के लिए विज्ञापनों पर ९० करोड़ रुपये खर्च करने बजाय उपलब्ध बजट का उचित प्रयोग कर लेते तो १३ के बजाय एक झटके में ३१ शहर स्मार्ट बन सकते थे |झल्ले विचारानुसार अखिलेशयादव जी उपलब्ध बजट का उचित प्रयोग कर लेते तो केंद्र के १३ साथ ३१ शहर और स्मार्ट बन जाते

मैग्गी भी निकली महाठगनी अब ये भेद भी जग ली जाणी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

बाबा रामदेव भक्त

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये बच्चो के लिवर के लिए घातक मैग्गी नूडल्स पर से बैन हटाया जा रहा है |ओये ऍफ़एसएसऐआई की सेंट्रल फ़ूड टेक्नोलॉजिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट (CFTRI) ने भी इस मैग्गी के सेवन को सुरक्षित बता दिया है ओये अब हसाडे नूडल्स को कौन बैठ कर तळेगा?

झल्ला

ओ मेरे भोले बाबा जी |ये मैग्गी भी निकली महाठगनी ये भेद भी अब ली जग जाणी

सुभाष चन्द्र बोस गांधी+नेहरू नहीं थे,इसीलिए इनकी कागजी फाइलों को तो चूहे ही खाएंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये आजादी के इतने सालों के पश्चात नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की मृत्यु से संबंधित दस्तावेजों को तलाशा जा रहा है |ओये इतने सालों में तो कागजों की फाइलों को चूहे कुतर भी गए होंगें

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप जी की सरकार में जब लेह जैसी जगह में लोहे के रोड रोलर को दीमकें खा सकती हैं तो गैर गांधी +नेहरू से संबंधित कागजी फाइलों की क्या बिसात है

मोदी भापे! काले धनकुबेरों के भारी भरकम बैंक एकाउंट्स को हल्का कराओ और हसाडे बैंक एकाउंट्स को हँसाओ

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये देख कांग्रेसियों का भ्र्ष्टाचार |ओये इन कांग्रेसियों ने ओनली १७ धन कुबेरों को अनधिकृत छूट देकर २ लाख करोड़ रुपये के टैक्स की वसूली नहीं की |ओये इन्हींकी ढील मिठयाईयों के चलते साढ़ेचार हजार टैक्स पयेर्स पर प्रति दस हजार करोड़ का बकाया हो गया है|ओये तू ही बता अब कैसे हसाडे सोणे वित्त मंत्री अरुण जेटली साहब जनता की सेवा कर पाएंगे?

झल्ला

ओ मेरे चतुर हो चुके सेठ जी !विदेशों से काला धन जब आएगा तब आएगा फ़िलहाल तो इन काले धन कुबेरों के घरों के बाहर डोण्डी पिटवा कर इनके बैंक एकाउंट्स को हल्का कराओ और हसाडे बैंक एकाउंट्स को हँसाओ

मोदी भापा ही जब लाइट का माउंटेन बने हुए हैं ऐसे में टूटे+शापित”कोहिनूर”की क्या जरूरत है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये कांग्रेसी सांसद शशि थरूर के बाद अब ब्रिटिश सांसद कीथ वाज ने भी कोहिनूर हीरो को भारत लौटने को कह दिया है ओये अब तो ब्रिटिश सरकार हमें हमारा चिट्टा साफ़ सुथरा१०५.६०२ मीट्रिक कैरेट का कोहिनूर हीरा लौटा ही देगी |अब तो काकतिया शासकों की देवी प्रसन्न हो जाएगी| हम भी हो जायेंगे मालोमाल

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी एक म्यान में एक ही तलवार रखी जाती है |अब अच्छे खासे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी माउंटेन की लाइट [कोहिनूर]]की मानिंद चमक रहे हैं फिर क्यूँ अधूरा+शापित कांच लेना|हर्जाना पोंड्स में वसूलो

हरियाणवी स्वस्थ मंत्री अनिल विज, कहीं न कहीं पिटे हैं या फिर जले हैं इसीलिए तो डरे हुए हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

हरियाणवी हेल्थ मिनिस्ट्री का चिंतित बाबू

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये हसाडे सोणे ते स्वस्थ मंत्री अनिल विज साहब के पीछे सी आई डी लगा दी गई है ओये मनोहर लाल खट्टर और अनिल विज के आपसी झगड़े में अब हमारे ऊपर भी नजर रखी जाने लगी है लेकिन यारा हसाडे विज साहब ने भी कच्ची गोलियां नही खेली उन्होंने इस सरकारी जासूस को झट रंगे हाथों पकड़ ही लिया

झल्ला

ओ मेरे भोले पहलवान जी पुरानी कहावतें हैं जिनके अनुसार व्यक्ति एक बार पीटने के बाद दो बार चौकन्ना हो जाता है+जला हुआ बालक आग से डरने लगता है +दूध का जला भी छाछ फूंक फूंक कर पीता है|अब आपजी के मंत्री जी ने इस जासूस को पकड़ा है तो इससे एक बात स्पष्ट हो जाती है कि अनिल विज कहीं न कहीं पिटे हैं+जले हैं सो डरे हुए हैं

अरविन्द केजरीवाल ने सारी जाती देख आधी बांटने के लिए अपनी डीसीडब्लू की फ़ाइल एलजी को भेजी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया आ ही गया ऊँठ पहाड़ के नीचे |ओये अपनी गलतियों को छुपाने के लिए आये दिन हसाडे सोणे एलजी नजीब के साथ ५२६ करोड़ में खरीदे गए मीडिया में जंगी तेवर दिखाने वाले श्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने गैरकानूनी डीसीडब्लू स्वाति मालीवाल की फ़ाइल को कानूनी जामा पहनाने के लिए संवैधानिक उपराज्यापाल नजीब जंग के कार्यालय में भेज दी है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी ये आम आदमी पार्टी वाले लोकनीति कुछ ज्यादा ही पढ़े लिखे हैं इसीलिए उन्हें इस लोक सत्य का ज्ञान है कि “सारी जाती देख कर आधी लीजिये बाँट”

शशि थरूर “कोहिनूर” के नूर से कांग्रेस के कोहिनूरों का नूर लौटा लाएंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां! ओये हसाडे सोणे शशि थरूर साहब ने इंग्लैंड में भी अपनी वाक्पटुता का लोहा मनवा लिया |ओये उन्होंने खुलेआम इंग्रेजों को विश्व का शोषक बता कर सवा अरब पोंड्स हर्जाने की मांग की है |ओये और तो और उन्होंने रानी के ताज में जड़े गए भारतीय कोहिनूर हीरे को भी लौटने को कह दिया है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण ये अच्छा है ,ये वाकई बहुत अच्छा है हो सकता है इस कोहिनूर के नूर से आप जी की पार्टी के कोहिनूरों का नूर लौट आये

यूंपी+ऊख के हुकमरान गुजराती “तीस्ता”की शराब के लिए इम्पोर्टेड गलती को दोहरना नहीं चाहते होंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

नशा विरोधी चिंतित नागरिक

ओये झल्लेया ये हसाडे हुकमरान क्या नया कुफ्र कमा रहे हैं|ओये हम लोग तो शराब बंदी के लिए दिनरात एक कर रहे हैं और ये लोग शराब की बिक्री बढ़वाने में ही लिप्त हैं |ओये उत्तराखंड के कांग्रेसी सीएम हरीश रावत के खासुलखास सचिव मोहम्मद शाहिद खुद शराब व्यापारियों से सौदे बाजी करतेहुए अपनी सी डी बनवाने में लगे हुए है |इनके पड़ौसी उत्तर प्रदेश में तो शराब की बिक्री बढ़वाने के लिए सीधे सीधे जिलाधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं |ओये एक तरफ तो शराब से बेगुनाह लोग मर रहे हैं तो दूसरी तरफ ये लोग मौज मस्ती करने में लगे हुए हैं

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी आप जी का सामान्य ज्ञान तो मेरे से भी कम होता जा रहा है| भई गुजरात में कांग्रेसी खिलौना तीस्ता सीतलवाड और उसके पति ने अपनी शराब+वाइन+व्हिस्की+रम के लिए अपनी “सबरंग” के माध्यम से विदेशों से चन्दा उगाही का जुर्म कर दिया इसीलिए झल्लेविचारानुसार यूंपी+ऊख के हुकमरान गुजराती “तीस्ता”की शराब के लिए इम्पोर्टेड गलती को दोहरना नहीं चाहते होंगे इसीलिए देसी तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं