Ad

Tag: NitinGadakari

गडकरी के विकास की तीव्र गति के दावों पर भाजपा के ही सांसद ने प्रश्न चिन्ह लगाया

[नई दिल्ली]गडकरी के विकास की तीव्र गति के दावों पर भाजपा के ही सांसद ने प्रश्न चिन्ह लगाया भाजपा सांसद #विजयपालसिंहतोमर ने संसद में अपनी सरकार के मंत्री #नितिनजयरामगडकरी के विकास के दावों की गति पर प्रश्नचिन्ह लगाया
तोमर ने मेरठ एक्सप्रेसवे के कम्पलीशन में देरी पर उंगली रखी
सांसद तोमर ने इस देरी से मेरठ दिल्ली रोड पर हो रहे #ट्रैफिकजाम से निजात के लिए एक्सप्रेसवे को शीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह किया|आज सुबह तोमर ने बोलते हुए कहा के मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे की कम्पलीशन २०१५ में होनी थी लेकिन अभी भी उस पर कार्य चल रहा है|इसके फलस्वरूप दोनों तरफ जान लगता है और मात्र ४५ मिनट का सफर ४-५ घंटे में पूर्ण होता है|अब चूँकि कांवड़ यात्रा शुरू है ऐसे में स्थिति और कष्टकारी होगी ऐसे में ट्रैफिक सुगम करने के लिए इस मार्ग का कम्पलीशन यथा शीघ्र कराया जाए |मालूम हो की बीते दिन केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने इसी मार्ग की तीव्र प्रगति पर वाहवाही लूटी थी औरमेराथ के ही सांसद राजिंदर अग्रवाल ने उनका समर्थन किया था |

केजरीवाल ने माफ़ी मांग कर मानहानि के ३ मुकद्दमे खत्म कराये

[नयी दिल्ली]केजरीवाल ने माफ़ी मांग कर मानहानि के ३ मुकद्दमे खत्म कराये| अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के बाद आज भाजपा के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी केजरीवाल को माफ़ किया |
दिल्ली के सी एम अरविन्द केजरीवाल ने मानहानिकारक बयानों पर नितिन गडकरी से खेद प्रकट किया
एक अदालत को आज यहां जानकारी दी गई कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर भाजपा नेता के खिलाफ दिये गये अपने कुछ बयानों पर खेद जताया है। गडकरी ने केजरीवाल के खिलाफ एक मानहानि वाद दायर किया हुआ है।
केजरीवाल और गडकरी ने आज अदालत के सामने संयुक्त आवेदन दायर करके आप नेता के खिलाफ दायर मानहानि मामला वापस लेनेका अनुरोध किया।
यह आवेदन अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के सामने दायर किया गया। केजरीवाल के वकील ने न्यायाधीश को वह पत्र सौंपा जिसमें आप नेता ने सत्यापन किये बिना बयान देने पर खेद जताया।गडकरी की वकील पिंकी आनंद हैं
सोलह मार्च को लिखे गये पत्र में कहा गया, ‘‘ मैंने सत्यापन के बिना कुछ बयान दिये, ऐसा लगता है कि इन बयानों ने आपको ठेस पहुंचाई और इसलिए आपने मेरे खिलाफ मानहानि मामला दायर किया। मुझे आपसे निजी परेशानी नहीं है। मैं इस पर खेद प्रकट करता हूं।’’
गडकरी ने केजरीवाल के खिलाफ अदालत में याचिका दायर करके आम आदमी पार्टी द्वारा तैयार‘‘ भारत के सबसे भ्रष्टों’’ की सूची में उनका नाम शामिल करके उनको कथित रूप से बदनाम किया।इसके अलावा सुप्रसिद्ध वकील और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी केजरीवाल को माफ़ कर दिया |कपिल सिब्बल के पुत्र अमित सिबल ने भी हानिकारक ब्यान देने पर केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदम्मे दर्ज कराया हुआ है |
केजरीवाल ने इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से उन पर मादक पदार्थ कारोबार में कथित रूप से संलिप्तता का‘‘ निराधार’’ आरोप लगाने पर माफी मांगी थी जिसके बाद मजीठिया ने उनके खिलाफ दायर अदालती मामलावापस लेने का फैसला लिया था

केजरीवाल ने मानहानिकारक ब्यान पर गडकरी से माफ़ी मांगी ,अब ये केस खत्म

[नई दिल्ली] केजरीवाल ने मानहानि मामले में गडकरी से माफ़ी मांगी ,अब ये केस खत्म
माफ़ी मांगने के बावजूद बेशक बिक्रम मजीठिया ने अरविन्द केजरीवाल को माफ़ नहीं किया उलटे केरीवाल और आप की किरकिरी कर डाली|लेकिन आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ापन दिखाते हुए मानहानि का मुकद्दमा वापिस लेने के लिए अदालत में संयुक्त आवेदन दे दिया |
अरविंद केजरीवाल और नितिन गडकरी ने दिल्ली की अदालत में केंद्रीय मंत्री द्वारा दायर मानहानि मामले को वापस लेने के लिये संयुक्त आवेदन दायर किया है |यह आवेदन तब दिया गया जब केजरीवाल ने गडकरी के खिलाफ मानहानिकारक बयान देने पर खेद प्रकट करने वाला एक पत्र सौंपा।इससे दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल कपिल सिबल के पुत्र से भी माफ़ी मांग चुके हैं |मानहानि का यह मुकद्दमा अभी तक चल रहा है |

गडकरी ने रोड सेफ्टी के लिए सांसदों को अपने ड्राईवरों की आँखेंटेस्ट कराने की सलाह दी

[नई दिल्ली]गडकरी ने रोड एक्सीडेंट स बचाव के लिए सांसदों को अपने ड्राईवरों की आँखें टेस्ट कराने की सलाह दी|ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने आज लोक सभा में चर्चा के दौरान सांसदों की यह सलाह दे डाली के सांसद अपने ड्राइवरों की आँखों की जांच करवाएं|रोड सेफ्टी पर बोलते हुए मिनिस्टर ने बताया के गोपी नाथ मुंडे की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के पश्चात महाराष्ट्र में ड्राईवरों की आँखों की जांच करवाई गई थी जसमे ४०% ड्राइवरों के नेत्रों में मोतिया [कैटरैक्ट]मिला |
उन्होंने बताया के देश में पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं जिसमे सड़क निर्माण के खामियों के साथ ही ड्रायवरों का दोष भी सामने आया है इसीके मध्य नजर मंत्री ने आँखें टेस्ट करवाने की सलाह दी|ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने रोड एक्सीडेंट्स को कम करने के लिए किये जा रहे उपायों की भी जानकारी दी |आज लोक सभा में रोड सेफ्टी को लेकर सांसदों में सकारात्मक चर्चा हुई और सांसदों ने बढ़ाते जा रहे रोड एक्सीडेंट्स पर चिंता व्यक्त करते हुए सुधारों की मांग की
फाइल फोटो

भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ अपराधिक मानहानि का दावा ठोंकने की दी चेतावनी

[नई दिल्ली]सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी भी अब संसद में हंगामा कर रही कांग्रेस और उसके उपाध्यक्ष पर हमले करने लग गई है
आज जहां राहुल गांधी पर मानहानि का दवा ठोकने की चेतावनी दी गई है वही राहुल को अनेको अपमानजनक विश्लेषणों से पुकारा गया है |इसके आलावा एन डी ऐ के सांसदों ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्य मंत्रियों के खिलाफ पार्लियमेंट परिसर में धरना भी दिया
भाजपा के वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज को ललित मोदी प्रकरण में अपराधी कहे जाने पर राहुल गांधी को चेतावनी दे डाली |उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा कि या तो राहुल माफ़ी मांगें वरना मानहानि[CriminalDefamationCase]के दावे का सामना करने के लिए तैयार रहें | गडकरी ने सुषमा को निर्दोष और राहुल को बचकाना और अपरिपक्व भी बताया |इसके अलावा एक अन्य तेजतर्रार सांसद साक्षी महाराज ने एक टी वी चैनल के सवालों के जवाब में पुरानी कहावतो+मुहावरो के माध्यम से राहुल गांधी के लिए चोर+गंगुआ तेली+तड़पती मछली+सत्ता लोलुप+खिसियानी बिल्ली+खलील मियाँ+छोटे मुहं बड़ी बात आदि विश्लेषणों का प्रयोग किया |आज प्रातः संसद परिसर में एन डी ऐ के सांसदों ने उत्तराखंड और हिमांचल प्रदेश के मुख्य मंत्रियों के भ्राष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और इनके इस्तीफे की मांग की , उस समय एक टी वी चैनल के पत्रकार के साक्षी महाराज से सवाल किये|संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन भी हंगामे के भेंट चढ़ा

गडकरी जी! टोल प्लाजाओं पर मनमानी+लूट+और दबंगई अभी भी कायम है

[मेरठ]केंद्र और राज्य सरकारों के तमाम दावों के उपरान्त टोल प्लाजाओं पर मनमानी+लूट+और दबंगई कायम है जिसके फलस्वरूप अक्सर कानून व्यवस्था की समस्या उतपन्न होती रहती हैं ऐसा ही एक टोल प्लाजा मेरठ में भी है|यहाँ से गुजरने वाले अधिकतर स्थानीय लोगों से मन मानी वसूली की जाती है|नवीनतम उदाहरण ६ जून का है |स्थानीय घरेलू छोटे वाहन संख्या १०८१ से पत्रकारों द्वारा इस प्लाजा का उपयोग किया गया सम्पूर्ण यात्रा १० किलोमीटर से कम थी इसके बावजूद छावनी से आईएचएम कालेज तक जाने के लिए ८०/=वसूले गए जबकि उसी मार्ग से आने के समय १५/=लिए गए |इस बाबत कोई बात करने को या सुणने को भी तैयार नहीं था |
एक तरफ सरकार स्थानीय लोगों को टोल से मुक्ति देने की घोषणा कर रही है तो दूसरी तरफ लगातार स्थानीय लोगों का ही शोषण हो रहा है |
टोल प्लाजा द्वारा दी गई रसीदों के कुछ रोचक निम्न तथ्य जाँच का विषय हो सकते हैं
अपराह्न ११.३८ बजे रसीद की क्रम संख्या ३२८०६३२ जबकि इसी दिन
अपराह्न २.५६ बजे दी गई रसीद पर क्रम संख्या २७३०२२९ हैं

सिविल एविएशन के अपग्रेडेशन के पार्श्व में कहीं गडकरी का परिवहन समझौता तो नहीं छुपा हुआ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये
अमरीका परिवहन मंत्री एंथनी फॉक्‍स ने परिवहन के क्षेत्र में हसाडे नाल सहयोग के ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर कर दिए हैं ओये अब तो हो जाणी है बल्ले बल्ले

झल्ला

चतुर हो चुके सेठ जी ये सिविल एविएशन के अपग्रेडेशन के पार्श्व में कहीं गडकरी का परिवहन समझौता तो नहीं छुपा हुआ?आपजी के नितिन गडकरी का यह समझौता वाकई बधाई का पात्र है लेकिन झल्लेविचारानुसार आप जी के मंत्री फ्लाइट में मैचबॉक्स [लाइटर] लेकर चलते हैं इसके बायजूद इसी फॉक्स ने भारतीय सिविल एविएशन का ग्रैड बढ़ाये जाने की भी सूचना दी है| इसीलिए इस अपग्रेडेशन के पार्श्व में कहीं गडकरी समझौता तो नहीं छुपा हुआ ?

किस आर टी ओ ने नितिन गडकरी की रैली में बसों को लगवाने में की है नाफरमानी ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आर टी ओ का चिंतित दलाल

ओये झल्लेया ये भाजपाई तो ख्वाहमख़ाह हसाडे ही पीछे पड़ गए |भाई कांग्रेस की ऐसी की तैसी करते करते अब हसाडे जैसे लाखों के पेट पर लात मारने के लिए ६९ साल से फल फूल रहे आर टी ओ को बंद करने का एलान कर दिया |ठीक है मोदी जी खाते नहीं+ मोदी जी सोते नहीं यारा हसाडे तो पेट लगा हुआ है |मुल्क में वैसे ही नौकरियां नहीं मिल रही |अब हम क्या खाएंगे और क्या खिलाएंगे ?

झल्ला

भोले शाह जी ,पहले बताओ कि किस आर टी ओ ने नितिन गडकरी की रैली में बसों को लगवाने में की है नाफरमानी ?शाह जी बड़ी पुरानी कहावत है कि जिन्नाने[जिन्होंने] खाइयां चोपड़ियां टिढ पीड[पेट में दर्द ] वी उन्हानू [उनके] ६९ सालों से आप लोग चोपड़ियां खा रहे हो जाहिर है आपजीको ही दर्द होणा है
वैसे अभी तो ओनली एलान हुआ है अमल को बहुतेरा टाइम हैं ,ये खोज निकालो कि क्या किसी आर टी ओ ने १६ वीं लोक सभा के चुनावों में नितिन गडकरी की किसी रैली के लिए बसों को लगवाने में आनाकानी तो नहीं की थी अगर की थी तो कप के लिप्स तक पहुँचने से पहले हाथ धो कर उसे ही लेलो

प्लानिंग कमीशन के बाद मोदी सरकार ने ६९ साल पुराने आरटीओ पर भी करी नजर टेडी

प्लानिंग कमीशन के बाद अब नरेंद्र मोदी सरकार ने ६९ साल पुराने आर टी ओ पर भी नजर टेडी की |ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने आर टी ओ में व्याप्त भ्र्ष्टाचार को आधार बनाते हुए इस विभाग को समाप्त किये जाने के संकेत में दिए| इसके लिए शीघ्र संशोधन का प्रस्ताव पार्लियामेंट में लाया जा सकता है|
नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार द्वारा अब देशभर के आरटीओ बंद करने पर विचार किया जा रहा है।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार देश के अधिकांश आरटीओ दफ्तरों में कोई काम नहीं होता।वहां केवल लक्ष्मी पूजा [भ्रष्टाचार फैला] ही होती है
श्री गडकरी का कहना है कि कोई ट्रैफिक सिग्नल तोड़ता है तो उस पर कार्रवाई का काम आरटीओ का हैै, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। श्री गडकरी ने बताया कि उनके विभाग का एक सचिव ने आर टी ओ विभाग में बदलाव के लिए आदेश मांगा तो नितिन गडकरी ने यह अनुरोध किया कि जितना जल्द हो सके इस विभाग को कचरे की टोकरी में डाल दिया जाना चाहिए|अगर जरूरत हो तो विकसित देशों का दौरा करके आइडियाज लिए जाने चाहिए|उन्होंने कहा कि इस विभाग का कार्य गलती होने पर चालान काटना है लेकिन वोह नहीं हो रहा |चालान के नाम पर भ्र्ष्टाचार होती है इसीलिए ऑनलाइन चालान करके फोटो के साथ वसूली के लिए दोषी के घर पर भेजा जाना चाहिए |
इसके लिए आरटीओ बंद कर एक नई ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं | गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश का राज्य ट्रांसपोर्ट विभाग का गठन व्हीकल एक्ट १९३९ के नियम १३३ ऐ के अंतर्गत १९४५ में हुआ था.

राम सेतुओं को पार करके ही तो विपक्षी रावण मारे जाते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हमने जो कहा था वोह करके दिखा भी दिया |ओये हसाडे रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी जी ने लोक सभा में एलानिया कह दिया है कि श्री राम दवारा निर्मित राम सेतु +सेतु समुद्रम को किसी भी हालत में तोड़ा नहीं जाएगा |फिलहाल यह मुद्दा फिलहाल उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन हैऔर वहां भी हसाड़ी सरकार द्वारा जन भावनाओं के अनुरूप ही पक्ष रखा जाएगा | ओये ओनली डी एम के जैसे थाली के बैंगन को खुश करने और यहाँ तक कि शिपिंग कैनाल प्रोजेक्ट के लिए भी तोड़ा नहीं जाएगा |हां यह जरूर है कि इस पौराणिक धरोहर को बचाते हुए विकास की तमाम संभावनाएं तलाशने में पूरा जोर लगा दिया जाएगा

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी ऐसे राम सेतुओं को पार करके ही तो विपक्षी रावण मारे जाते हैं| सत्ता सिंहासन मिलता है |अब दक्षिण पर कब्ज़ा करने के लिए आतुर आप जी की पार्टी ऐसे महत्वपूर्ण सेतु को क्यूँ तोड़ने लगी |झल्लेविचारानुसार उलटे इस पौराणिक सेतु को पर्यटन का आकर्षण बना देगी नाम और पैसा भी कमाएगी|