Ad

Tag: राष्ट्रपति सचिवालय

भारत के राष्ट्रपति ने १४ अप्रैल को मनाये जाने वाले पांच त्योहारों की बधाई दी

[नई दिल्ली]भारत के राष्ट्रपति ने १४ अप्रैल को मनाये जाने वाले पांच त्योहारों की बधाई दी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज [१]विशु[२]रोंगाली बिहु[३]वैसखादी[४]पुथांदु पिराप्‍पु+नव वर्ष की पूर्व संध्‍या पर बधाई दी
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 14 अप्रैल को मनाए जाने वाले विशु, रोंगाली बिहु, वैसखादी, पुथांदु पिराप्‍पु और नव वर्ष की पूर्व संध्‍या पर अपने संदेश में कहा –
“विशु, रोंगाली बिहु, वैसखादी, पुथांदु पिराप्‍पु और नव वर्ष के पावन अवसर पर मैं देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। देश के विभिन्‍न भागों में मनाए जाने वाले ये त्‍योहार हमारी समृद्धि और वि‍विध संस्‍कृति की एकता को दर्शाते हैं। हम आशा करते हैं कि आने वाले वर्ष में ये त्‍योहार हमारे देश की बहुवादी विरासत को और मजबूत बनाएंगे। ये त्‍योहार हमारे देश में शांति, प्रगति और समृद्धि लाने के लिए कार्य करने को प्रेरित करते हैं।”

Mizoram Governor Dr Aziz Qureshi Is Sacked

Mizoram Governor Dr Aziz Qureshi Is sacked.
The President Of India Pranab mukherjee has directed that Dr. Aziz Qureshi shall cease to hold the office of the Governor of Mizoram Shri Keshari Nath Tripathi, Governor of West Bengal, Is Appointed to discharge the functions of the Governor of Mizoram, in addition to his own duties, until regular arrangements for the office of the Governor of Mizoram are made.
Dr Aziz Qureshi Was Transferred From Uttrakhand To Mizoram On Jan 7, 2015

महिला कल्याण के लिए कानूनों के साथ समर्पित भाव से संभावनाएं भी पैदा की जानी चाहिए:राष्ट्रपति

[नई दिल्ली]महिलाओं की सुरक्षा और कल्याण के लिए कानूनों के साथ समर्पित भाव से सम्भावांयें भी पैदा की जानी चाहिए:भारत के राष्ट्रपति
भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अंतरास्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा
“अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस मनाने से हमें महिलाओं की सुरक्षा और कल्‍याण के प्रति नई प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त करने का अवसर मिलता है। महिलाओं के हितों के संरक्षण के लिए अनेक कानून होते हुए भी इस दिशा में अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है। केवल कानून से महिलाओं का उद्धार नहीं किया जा सकता।
आइए इस वर्ष के अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर हम यह संकल्‍प लें कि हम भारत की महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने और उनके लिए अधिक संभावनाएं पैदा करने के लिए काम करेंगे। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर हाल में महिलाओं की गरिमा और उनका सम्‍मान बरकरार रहे”’ अपने इस सन्देश में प्रेजिडेंट मुखर्जी ने गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर के महिला कल्याणकारी उद्गारों को भी व्यक्त किया

मुग़ल गार्डन्स में”उद्यानोत्सव”का प्रकृति प्रेमियों के लिए वैलेंटाइन उपहार

[नई दिल्ली]प्रकृति प्रेमियों के लिए मुग़ल गार्डन्स में”उद्यानोत्सव”का वैलेंटाइन उपहारभारत के राष्ट्रपति ने मुग़ल गार्डन्स में वार्षिक “उद्यानोत्सव” शुरू किया|प्रकृति प्रेमियों के लिए यह वैलेंटाइन गिफ्ट हो सकता है
मुगल गार्डन आज 14 फरवरी से 15 मार्च, 2015 तक आम जनता के लिए भी खुलेंगे |
परिसर के अंदर आध्यात्मिक गार्डन+हर्बल गार्डन+बोन्साई गार्डन +जैव विविधता पार्क का सुबह 09.30 से सांय 4.00 बजे तक दौरा भी किया जा सकेगा |
रखरखाव के लिए गार्डन हर सोमवार को बंद रहेगा
आम जनता के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति भवन के परिसर के गेट नंबर 35 से होगा जहां से नॉर्थ एवेन्यू राष्ट्रपति भवन करीब हैं। पानी की बोतलें+ बच्चों के दूध की बोतलें+ब्रीफकेस+हैंडबैग महिलाओं का पर्स+कैमरा+रेडियो +ट्रांजिस्टर+छाते+खाद्य सामग्रियों आदि को लाने पर पाबंदी होगी
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee opens the annual “Udyanotsav” of the Mughal Gardens of Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on February 13, 2015.

राष्‍ट्रपति ने फसलों की कटाई पर आधारित त्यौहार लोहड़ी+मकर संक्रांति+पोंगल की बधाइयां दी

भारत के राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने लोहड़ी+मकर संक्रांति+पोंगल की बधाइयां दी
राष्‍ट्रपति श्री मुखर्जी ने लोहड़ी+मकर संक्राति +पोंगल के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।
लोहड़ी 13 जनवरी,
मकर संक्राति 14 जनवरी और
पोंगल 15 जनवरी को है।
राष्‍ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘लोहड़ी, मकर संक्राति और पोंगल के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें देता हूं।
मेरी कामना है कि फसलों की कटाई पर आधारित ये त्‍यौहार विभिन्‍न समुदायों और भारत के क्षेत्रों को भाईचारे और स्‍नेह के बंधन में बांध कर रख सकें। u
मेरी यह भी कामना है कि ये त्‍यौहार संपन्‍नता, समृद्धि और नए अवसरों के एक युग की शुरूआत के प्रतीक बनें।

गुरु तेगबहादुर हिन्द की चादर की शहादत की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने उनके एकता सन्देश को याद किया

[नई दिल्ली]गुरु तेग बहादुर हिन्द दी चादर की शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने उनके एकता के सन्देश को याद किया|
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने हिम्मत +मानवता के भाव से हिन्दू धर्म के रक्षक गुरु तेग बहादुर की शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर संदेश देते हुए कहा कि “आइए हम उनके बलिदान और प्रेम+शांति+सभी समुदायों की एकता के संदेश को याद करें। उनकी सीख हमारे समाज के भीतर समंवय और एकता बनाए रखने के लिए प्रेरित करती है” उन्होंने कहा कि हमारे विचारों में नफरत और हिंसा का कोई स्थान न हो और गुरु तेज बहादुर की हिम्मत व मानवता, हमारा मार्गदर्शन करता रहे।

नरेंद्रमोदी की सोशल इंजीनियरिंग की २१नई पंखुड़ियों से सत्ता कमल की पंखुड़ियों की संख्या ६६ हुई

[नई दिल्ली]नरेंद्रमोदी की सोशल इंजीनियरिंग की२१पंखुड़ियों से सत्ता कमल की पंखुड़ियों[मिनिस्टर्स] की संख्या ६६ हुई कांग्रेस मुक्त भारत के नारे के साथ ४५ मंत्रियों के साथ सरकार शुरू करने वाले नरेंद्र मोदी ने आज सोशल इंजीनियरिंग की २१ नई पंखुड़ियों से भाजपा के राजनीतिक कमल की पंखुड़ियों की संख्या ६६ की | आज के मंत्री परिषद विस्तार से अनेकों सियासी सन्देश भी उछाले गए |शायद इसी कारण कांग्रेस मंत्रिपरिषद में नये मंत्रियों के इस शपथ ग्रहण समारोह से दूर रही । साध्‍वी निरंजन ज्‍योति के साथ मंत्रि मंडल में महिलाओं की संख्या ८ हो गई है |
मुस्लिम चेहरे के रूप में बिहार से मुख्तार अब्बास नकवी को शामिल किया गया इन्होने मुस्लिम होते हुए भी ईश्वर के नाम पर हिंदी में शपथ ग्रहण की|पंजाब के होशियारपुर में संघर्ष शील जीवन व्यतीत करने वाले विजय सांपला को भी महत्व दिया गया है|शिव सेना की ब्लैक मेलिंग को ना कहते हुए अनिल देसाई के बजाय शिव सेना के नेता सुरेश प्रभु को मंत्रीमंडल में भाजपा की सदस्यता के साथ शामिल किया |
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और तीन अन्य ने कैबिनेट स्तर के मंत्री के रूप में शपथ ली।यदपि केरल से कोई चेहरा नहीं है मगर गोआ से पहली बार किसी नेता को केंद्रीय मंत्रीमंडल में लिए गया है |:नवगठित तेलंगाना राज्य को भी प्रतिनिधित्व मिला है
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद का पहला विस्तार करते हुए 21 नए चेहरों को जगह दी जिससे मंत्रियों की कुल संख्या 66 हो गई है संख्या के लिहाज से उत्तरप्रदेश और बिहार का वर्चस्व बना हुआ है ।
होशियार पुर में प्लंबर [नलसाज़] के तौर पर गुजर बसर करने वाले विजय सांपला का जीवन कड़े संघर्ष की कहानी है जिन्हें आज नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया । अनुसूचित जाति के सांपला का उपयोग पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में किया जा सकता है| इस विस्तार के बावजूद मोदी मंत्रिपरिषद का यह आकार यूं पी ऐ के डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार +एन डी ऐ की अटल बिहारी वाजपेयी नीत सरकार से छोटा ही है।
केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में आज विस्तार के बावजूद केरल का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ। केरल में इस पार्टी का अब तक खाता नहीं खुला है।
भाजपा ने वर्ष 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में अपने वरिष्ठ नेता राजगोपाल को मंत्री पद दिया था। वह मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य थे।
राजगोपाल को पहली राजग सरकार में रेल राज्यमंत्री बनाया गया था।
भारत के राष्‍ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्रि‍मंडल के सदस्‍यों के रूप में निम्‍नलिखित की नियुक्‍ति की है:-women=8
[A ] कैबिनेट मंत्री
1. श्री मनोहर पर्रिकर
2. श्री सुरेश प्रभु
3. श्री जगत प्रकाश नड्डा
4. श्री चौधरी बीरेन्‍द्र सिंह
[B] राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार)
1. श्री बंडारू दत्‍तात्रेय
2. श्री राजीव प्रताप रूड़ी
3. डॉ. महेश शर्मा
[C] राज्‍य मंत्री
1. श्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी
2. श्री राम कृपाल यादव
3. श्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी
4. श्री सांवर लाल जाट
5. श्री मोहनभाई कल्‍याणजीभाई कुंडारि‍या
6. श्री गिरिराज सिंह
7. श्री हंसराज गंगाराम अहीर
8. प्रो. (डॉ.) राम शंकर कथेरिया
9. श्री वाई.एस. चौधरी
10. श्री जयंत सिन्‍हा
11. कर्नल राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौर
12. श्री बाबुल सुप्रि‍या (बाबुल सुप्रियो) बराल
13. साध्‍वी निरंजन ज्‍योति
14. श्री विजय सांपला
राष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में मं‍त्रिमंडल के उपर्युक्‍त 21 सदस्‍यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
श्री अनिल देसाई को पद एवं गोपनीयता की शपथ नहीं दिलाई जा सकी बताया जा रहा है के महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम केलिए राजनीतिक समझौता नहीं होने के कारण श्री देसाई को दिल्ली एयरपोर्ट से ही वापिस मुंबई बुला लिया गया है
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee, the Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari and the Prime Minister, Shri Narendra Modi with the newly inducted Ministers after a Swearing-in Ceremony, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on November 09, 2014.

स्वच्छ भारत अभियान के आह्वाहन पर राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय में श्रमदान

राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय में आज स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर मंत्रालयों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है |इसी कढ़ी में आज राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय मेंराष्ट्रपति भवन में झाड़ू चलाया गया|
[१]राष्ट्रपति सचिवालय के करीब 35 अधिकारियों और 2000 कर्मचारियों ने राष्ट्रपति की सचिव सुश्री ओमिता पॉल की अगुवाई में राष्ट्रपति भवन के तीन अलग-अलग हिस्सों में चलाये गये इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया। 27 सितम्बर और 28 सितम्बर के सप्ताहांत को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार्य दिवसों घोषित किया गया है।राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार यह सफाई अभियान 2 अक्टूबर 2014 (गांधी जयंती) तक जारी रहेगा।
दुर्गा पूजा के कारण राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गांधी जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल के मिराती में अपने पैतृक घर में होंगे। इस दौरान वे स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा किये जाने वाले सफाई अभियान की शुरुआत करवायेंगे।

PMO officials/staff undertaking shramdan during special cleanliness drive in PMO

PMO officials/staff undertaking shramdan during special cleanliness drive in PMO

[२]प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के शुभारंभ से पहले आज से विशेष सफाई अभियान शुरू किया
प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज पीएमओ परिसर में एक विशेष सफाई अभियान शुरू किया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को परिसर के चिन्हित स्थानों को साफ करने की जिम्मेदारी दी गई।
कर्मचारियों ने उत्साह के साथ श्रमदान किया |कार्यालय की इमारत की गलियारों+फर्श+बेसमेंट+पार्किंग क्षेत्र+लॉन आदि की सफाई में मदद की। सफाई अभियान के दौरान प्रमुख सचिव श्री नृपेन्द्र मिश्रा ने कर्मचारियों की हौसला अफजाई की।
सफाई अभियान के दौरान पुराने फर्नीचरों+अखबारों आदि को परिसर से हटा दिया गया।
सफाई के दौरान कीटाणुनाशक दवाओं का भी छिड़काव किया गया। गलियारे की दीवारों को पेंटिंग और फोटो फ्रेम के साथ एक नया रूप दिया गया। निबंध, बहस, चित्रकला प्रतियोगिता सहित समेत कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार 2 अक्टूबर, 2014 तक सफाई सप्ताह मनाया जाएगा |
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं 2 अक्टूबर, 2014 को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ का शुभारंभ करेंगे।
[३]केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने जल संसाधन मंत्रालय में सफाई अभियान की शुरूआत की
केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती ने आज अपने मंत्रालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान में मंत्री महोदया के साथ मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह के साथ श्रम शक्ति भवन में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री महोदया ने कहा कि लोगों और मीडिया के समर्थन से सफाई के संदेश को देश के हर नुक्कड़ और कोने तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा, “अगर मैं यह नियमित करती हूं, तो शायद अन्य लोग भी इसे करना शुरू कर सकते हैं। कुछ लोग शर्म से कर सकते हैं और कुछ अपने कर्तव्य के एहसास के बाद कर सकते हैं।”
फोटो कैप्शन
[१]पीएमओ में श्रमदान २७ , ९,२०१४ .
[२]साथी हाथ बढ़ाना साथी रे

मणिपुर+मिजोरम के राज्यपाल का कार्यभार डाॅ. कृष्‍ण्‍ा कांत पॉल संभालेंगे: दुग्‍गल का इस्तीफा स्वीकृत

विनोद कुमार दुग्‍गल अब मणिपुर+मिजोरम के राज्यपाल का कार्यभार डाॅ. कृष्‍ण्‍ा कांत पॉल को सौंपेंगे
विनोद कुमार दुग्‍गल से मणिपुर और मिजोरम के राज्यपाल का कार्यभार मेघालय के राज्यपाल डाॅ. कृष्‍ण्‍ा कांत पॉल प्राप्त करेंगे
राष्‍ट्रपति ने मणिपुर और मिजोरम के राज्‍यपाल श्री विनोद कुमार दुग्‍गल का इस्‍तीफा मंजूर कर लिया है।
राष्‍ट्रपति ने मणिपुर और मिजोरम के राज्‍यपाल कार्यालय में नियमित व्‍यवस्‍था होने तक मेघालय के राज्‍यपाल डाॅ. कृष्‍ण्‍ा कांत पॉल को मणिपुर और मिजोरम के राज्‍यपाल पद का अतिरिक्‍त कार्यभार सौंपा है।
फोटो कैप्शन=फाइल फोटो
The Governor of Manipur, Shri Vinod Kumar Duggal calls on the Union Home Minister, Shri Rajnath Singh, in New Delhi on August 29, 2014.