Ad

Tag: CommunalHarmony

हिंदू कारीगर ने मुहर्रम के लिए ताजिया बनाकर सौहार्द का संदेश प्रसारित किया

[वडोदरा,गुजरात]हिंदू कारीगर ने मुहर्रम के लिए ताजिया बनाकर सौहार्द का संदेश प्रसारित किया
गुजरात में हिंदू कलाकार बनाते हैं मुहर्रम के लिए ताजिया:
मंदिरों के ध्वज पताका बनाने की अपनी पारिवारिक परंपरा से अलग राह अपनाते हुए 32 वर्षीय एक हिंदू कारीगर ने मुहर्रम के लिए रंग बिरंगे और कलात्मक ताजिया बनाकर सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश प्रसारित करने का अनूठा रास्ता अपनाया है ।
मुस्लिम श्रद्धालुओं द्वारा निकाले जाने वाले ताजिये के बीच विपुल कंसारा का कलात्मक ताजिया भी है । इस 12 फुट के ताजिये के लिए 150 किलोग्राम जर्मन सिल्वर, मेटल ब्रास और अल्युमिनियम से बनाया गया है।
समाचार एजेंसी के अनुसार आणंद जिले में मुस्लिम बहुल भलेज कस्बे से मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष फिरोज खान अकबर खान पठान की ओर से आर्डर मिलने के बाद कंसारा ने ताजिया बनाया । 45 दिन लगा कर मुहर्रम की पूर्व संध्या पर इसे पहुंचा दिया गया।’
इसमें चार मीनार के साथ ही कुरान की आयतें अरबी और उर्दू में लिखी हुयी है ।
कंसारा अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी से हैं जो कि प्रसिद्ध अंबाजी, शामलाजी और वडतल में स्वामीनारायण मंदिर तथा देश के अन्य जगहों पर ध्वजा तैयार करते रहे हैं ।
सिंबॉलिक फोटो
मेरठ में शोगवार ताज़िये निकालते हुए

HM Rajnath Singh Assured Strongest Action Against Enemies Of Secular Fabric

[New Delhi]HM Rajnath Singh Assured Strongest Action Against Enemies Of Communal Harmony
Home Minister Of India Rajnath Singh,Today, Assured Strongest Action Against Those Disrupting Communal Harmony in the Country,
Home Minister Rajnath Singh said today, days after a man was lynched in UP’s Dadri district over beef consumption rumours.
“Be it the state government or the central government, strongest possible action will be taken against those who try to break communal harmony in the country,” he told reporters on the sidelines of a function
The Home Minister was replying to a question about tension in Dadri where a Muslim man was lynched by a mob over allegation of beef consumption.
Iqlakh was attacked by a 200-strong mob at Bishada village after a public announcement by a local temple that the family had slaughtered a calf and eaten its meat last Monday night.
Singh had yesterday termed the lynching episode as “unfortunate” and appealed to the people to maintain communal harmony.
“It was an unfortunate incident. I appeal to every citizen to maintain communal harmony, which is everyone’s responsibility,” Singh had said.
The Home Ministry had on October 1 sought a report on the incident from UP government and advised it to ensure that such incidents did not recur.
Concerned over incidents of a communal colour, the Centre had also asked all states to take strictest action against those who attempt to weaken the secular fabric of the nation by exploiting religious sentiments.
In a statement, Home Ministry had said it was concerned over various incidents with communal overtones across the country, including the recent “unfortunate” incident at Dadri.

५०० दिन में ही मोदी सरकर की असलियत देखते हुए अब उसे “बस”कहना होगा :मणिशंकर अय्यर

[मेरठ] ५०० दिन में ही मोदी सरकर की असलियत देखते हुए अब उसे “बस”कहना होगा :मणिशंकर अय्यर|
१० जनपथ के करीबी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने मोदी सरकार की आर्थिक+ विदेश के अलावा धार्मिक नीति पर जम कर निशाना बनाया| एक प्रकार से वे अपनी पार्टी के खोये आधार वोट बैंक[मुस्लिम+किसान+दलित] को बटोरते दिखाई दिए | पूर्व केंद्रीय मंत्री उत्साही युवाओं की भीड़ से गदगद दिखे|लेकिन महिलाओं के सशक्तिकरण के दावे करने वाली कांग्रेस के कार्यक्रम में महिलाओं का प्रतिनिधित्व नगण्य ही रहा |
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी यशपाल सिंह के मंच सञ्चालन में मणि शंकर अय्यर बोल रहे थे
पूर्व प्रशासक+पूर्व केन्द्रीय मंत्री+कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अपने स्वयं के स्वागत समारोह में भाजपा की ही आलोचना की
इस अवसर पर उन्होंने विपक्ष की भूमिका निभाते हुए भाजपा की केन्द्र सरकार पर निशाना साधा |
श्री अय्यर ने कहा कि जनता ने 500 दिनों में ही भाजपा की केंद्र में सरकार को देख लिया है इसकी कथनी और करनी में अंतर को देखते हुए अब उसे “बस” [और नहीं]कह देना चाहिए |श्री मणि ने किसानों की भूमि अधिग्रहण से लेकर गन्ना+और प्याज किसानों के मुद्दे भी छूए लेकिन अधिकाँश समय उन्होंने धार्मिक असंतोष को भुनाने में ही लगाया |इसके समर्थन में उन्होंने जवाहर लाल नेहरू से लेकर राजीव गांधी की सरकार के उदारहण भी दिए
उन्होने कहा की केन्द्र की भाजपा सरकार 5 साल चलने वाली नही है। उन्होेने सांसद ओवैसी को अपना मित्र बताते हुए कहा कि वह यूपी मेें मुस्लिमों की बात कर भाजपा को लाभ पहुंचा रहे है। वह उनसे इस संबंध में वार्ता करेंगे तथा उन्हे समझायेंगे। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनय प्रधान,केके त्यागी, दीपक शर्मा, किशनी आदि भी पार्टी के दर्जनों नेता उपस्थित रहे।ग्लोबल सिटी निवासी कमल नाथ त्यागी द्वारा गंगा नगर की ग्लोबल सिटी में समारोह का आयोजन किया गया था

Union Home Minister Administers Pledge For Communal Harmony :Sadbhavana Diwas

[New Delhi]Union Home Minister Administers Pledge For Communal Harmony And National Integration:Sadbhavana Diwas
The Union Home Minister Shri Rajnath Singh administered the Sadbhavna Diwas pledge to the officers and staff of the Union Ministry of Home Affairs and Department of Personnel and Training at Jalebi Chowk, North Block, here today.
The Home Secretary, Shri LC Goyal, Secretary, DoPT, Shri Sanjay Kothari and Senior Officers of both the Ministries were present. The pledge was followed by singing of the National Anthem.
The Birth Anniversary of late Prime Minister of India, Rajiv Gandhi is observed as “Sadbhavana Diwas” on 20th August nation-wide every year.
This theme of “Sadbhavana Diwas” is to promote National Integration and communal harmony among the people of all religions, languages. Goodwil towards everyone and eschewing violence are the motto of the “Sadbhavana Diwas”.
The theme is to be promoted by taking “Sadbhavana Day Pledge”.
Pledge
“I take this solemn pledge that I will work for the emotional oneness and harmony of all the people of India regardless of caste, region, religion or language. I further pledge that I shall resolve all differences among us through dialogue and constitutional means without resorting to violence”.

शोभित में सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े का विधिवत समापन

[मेरठ]
शोभित यूनिवर्सिटी में युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की ओर से प्रायोजित सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े का बुधवार को विधिवत समापन हुआ|
इस अवसर पर पोस्टर व् वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए |.
कार्यक्रम संयोजिका डॉ रेखा दीक्षित,डॉ ज्योति शर्मा, डॉ निधि त्यागी, डॉ ममता बंसल, लोकेन्द्र, आदित्य पुण्ढ़ीर, शिवा शर्मा, राशि अग्रवाल, मनु सिंह, संपत घोष आदि उपस्थित रहे|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिवालखास के विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद ने सांप्रदायिक सौहार्द एवं राष्ट्रीय एकीकरण का संदेश दिया। कुलपति डा. आरपी अग्रवाल ने देश की प्रगति के लिए सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को आवश्यक माना। कुलसचिव डा. जयानंद ने सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े के विषय में बताया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि व कुलपति ने प्रमाण-पत्र वितरित किए।

स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मिृति में “सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े” का आयोजन

[मेरठ]स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मिृति में शोभित विश्वविद्यालय ने “सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े” का आयोजन किया और सदभावना दिवस के महत्व से अवगत कराया
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम + खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित “सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े” ३ सितम्बर, २०१४ तक चलेगा इस” कार्यक्रम में पोस्टर+वाद-विवाद प्रतियोगिता +कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे|
डॉ रेखा दीक्षित द्वारा संयोजित शपथ ग्रहण समारोह का उद्धघाटन माननीय कुलपति प्रो डॉ आर पी अग्रवाल द्वारा किया गया| उन्होंने समारोह में उपस्थित शिक्षकगंण व् विद्यार्थियों को सध्भावना दिवस के महत्व से अवगत करते हुए बताया कि भारत के स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की जयंती को सध्भावना दिवस के रूप में मनाने का उद्द्येश्य विभिन्न धर्मों के लोगों के मध्य राष्ट्रीय एकता व् सध्भाव् की भावना को बल देना है|
इसके बाद कुलसचिव डॉ जयानंद ने उपस्थित शिक्षकगंण, विद्यार्थियों व् कर्मचारियों को “सद्भावना प्रतिज्ञा” ग्रहण करायी| बी.टेक बायोटेक्नोलॉजी के छात्र जीतेन्द्र सिंह ने राजीव गांधी के जीवन व् उप्लभ्धियों की झांकी प्रस्तुत की| इस अवसर पर डॉ ज्योति शर्मा, डॉ निधि त्यागी, डॉ ममता बंसल, लोकेन्द्र, आदित्य पुण्ढ़ीर, शिवा शर्मा, राशि अग्रवाल, मनु सिंह, संपत घोष आदि उपस्थित रहे|

नीडो तानियम की दिल्ली में नृशंस हत्या को डॉ मन मोहन सिंह ने दुखद और शर्मनाक बताया

अरूणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानियम की दिल्ली में नृशंस हत्या को प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने दुखद और शर्मनाक बताया |
“अरूणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानियम पर हमला अत्यधिक निन्दनीय है, जबकि नीडो तानियम की मृत्यु के वास्तविक कारण का पता ऑटॉप्सी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही चलेगा, जिस हिंसा के कारण उसकी मृत्यु हुई है वह दुखद और शर्मनाक है। हमारी सरकार दोषी को दंडित करने और देश के अन्य हिस्सों, विशेषकर पूर्वोत्तर से आकर दिल्ली में रहने अथवा यहां का दौरा करने वाले छात्रों और नागरिकों को कारगर सुरक्षा प्रदान करने के लिए सभी संभव प्रयास करेगी”।
संसद में सभी राजनीतिक पार्टियों ने सहमति जाहिर की है कि प्रत्‍येक भारतीय को यह सुनिश्चित करना होगा कि उत्‍तर पूर्व के हमारे नागरिक सुरक्षित महसूस करें और देश के हर हिस्‍से में उनका स्‍वागत हो। इस समय मानव मूल्‍य, सामाजिक सौहार्द, देश की एकता और अखण्‍डता का प्रश्‍न है।
नई दिल्‍ली राष्‍ट्रीय राजधानी है और एक वैविध्‍य पूर्ण तथा जीवंत शहर भी जिसे देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से आए लोगों ने अपना घर बनाया है और उसकी बेहतरी में योगदान दिया है। उत्‍तर पूर्व जैसे देश के अन्‍य हिस्‍सों के लोग इस शहर का वैसे ही अभिन्‍न अंग हैं जैसे कोई अन्‍य। सभी नागरिकों को मिलकर काम करना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो कि उत्‍तर पूर्व से आए हमारे भाई-बहन दिल्‍ली में खुद को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर सकें।