Ad

Tag: Ganga Rejuvenation

Now A Website For People,s Involvement on Mission Clean “Ganga”

Uma Bharti Launches Website For People,s Involvement on Mission Clean Ganga
As a major step towards people’s involvement in Ganga rejuvenation the Union Minister of Water Resource+River Development + Ganga Rejuvenation Sadhvi Uma Bharti launched a website on Ganga .
The bilingual website has a provision to receive feedback from the public where suggestions can be given about Ganga Rejuvenation plan. Members of the public can also upload files up to the size of 4 MB along with their suggestions.
Speaking on the occasion the Minister said that the launch of the website is an important tool to connect the public with the gigantic task of Ganga rejuvenation.
Sadhvi expressed the hope that large number of people concerned with the present state of Ganga will come forward to give their suggestions to improve the situation.
photo caption
The Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Sushri Uma Bharati launching a new Website on Clean Ganga Mission, in New Delhi on September 12, 2014.
The Secretary, Ministry of Water Resources, Shri Alok Rawat is also seen.

गंगा समाजवादी नदी है, इसे स्वच्छ +निर्मल बनाये रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध

गंगा समाजवादी विचारधारा की नदी है और इसे स्वच्छ निर्मल बनाये रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है |यहविचार आज मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने व्यक्त किये|
अपने निवास पर आये स्वामी कैलाशानन्द के साथ भेंट के दौरान समाजवादी पार्टी के सी एम अखिलेश यादव ने गंगा नदी को स्वच्छ निर्मल बनाये रखने के लिए लोगों से आह्वाहन किया
उन्होंने स्वामी जी को डिविनिटी इन फ्लो “गंगा” नामक पुस्तक भी भेंट की |
श्री यादव ने कहा कि गंगा को भारत की जीवन धारा कहा जाता है |इसके पानी के प्रभाव से
लोगों में अहिंसा और सहबंधुत्व की भावना आती है| उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने के लिए प्रयास जारी रखे जायेंगे | नदी के किनारे बेस सहश्रों में एस टी पी के लिए आदेश दिए जा चुके हैं|

दिखाई दे रही कुलतारक “गंगा” का कल्याण तो हुआ नहीं चले हैं सदियों से लुप्त ज्ञान दात्री “सरस्वती” को खोजने

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाड़ी साध्वी उमा भारती मैय्या ने प्राचीन सरस्वती नदी को खोज निकालने के लिए सभी जरूरी ओये कदम उठाने का एलान कर दिया है |सरस्वती मईया तो शिक्षा का अवतार हैं |भारत सरकार का जल संसाधन मंत्रालय अब सबके कल्याण के लिए सरस्वती मइया को पुनर्जीवित करने को जुट गया है |अब तो खुश होजा देश में सिंचाई और शिक्षा के विकास की नई गंगा बहेगी हसाड़ामुल्क फिर से कहलायेगा नदियोंका देश

झल्ला

अच्छा है वाकई अच्छा है |सदियों से उत्तर प्रदेश के इलाहाबादी “संगम” और उत्तराखंडी “माणा” से विलुप्त हो चुकी इस पवित्र ज्ञानदात्री के पुनर्जन्म से पर्यटन के साथ ही खेती को भी नई दिशा मिलेगी लेकिन झल्लेविचारानुसार अभी तक सामने दिख रही गंगा मईया दा कल्याण ते होया नहीं |देश में ही दबी ब्लैक मनी निकली नहीं ऐसे में सरस्वती को समय रहते ढूंढ निकाला जा सकेगा ?सेठ जी! दिखाई दे रही कुलतारक “गंगा” का कल्याण तो हुआ नहीं चले हैं सदियों से लुप्त ज्ञान दात्री “सरस्वती” को खोजने

Nation is Committed for Uninterrupted Flow of Ganga:Uma Bharti In Ganga Manthan

Three Union Ministers ,Jointly, Expressed Commitment for Ganga Rejuvenation In Ganga Manthan Today
These Ministers Are [1] Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation minister Sadhvi Uma Bharti [2]Tourism and Culture Minister Shri Shripada Yasso Naik[3] Road Transport, Highways and Shipping Nitin Gadakari.
Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation Ms. Uma Bharti has said that whole country is committed for continuous and uninterrupted flow of Ganga from Gangotri to Ganga Sagar.
Speaking at Ganga Manthan, the National dialogue on Ganga here today, Sadhvi said we will work with full sincerely on the outcome of this dialogue.
Union Minister Uma said, “We have had series of discussions with various stakeholders on the issue and will soon arrive on some positive outcome”.
Union Minister said that she has noticed that people from every section of the society, irrespective of their faith are committed to this cause. The Minister said there won’t be any shortage of funds for Ganga Rejuvenation Progamme.
[2]Speaking on the occasion Union Tourism and Culture Minister Shri Shripada Yasso Naik gave an over view of the plans for development of river Ganga as major tourism destination. He said tourism spots will be developed all along the banks of Ganga from Gangotri to Ganga Sagar. Shri Naik said his Ministry is exploring the possibilities of introducing Shikaras on Ganga on the pattern of Kashmir.
[3]Union Minister for Road Transport, Highways and Shipping Shri Nitin Gadkari in his addressed said that it is proposed to conduct dredging to provide a width of 45 meters and five meters draft (depth) to enable navigation of small ships between Varanasi and Hoogly on river Ganga in the first stage of its development.
He said barrages are proposed to be constructed at every 100 Kms on the river. Shri Gadkari said his Ministry has sent a proposal in this regard to World Bank for the development of Allahabad- Haldia corridor.
The day long dialogue has been organized by National Mission for Clean Ganga which is being attended by large number of delegates from different parts of the country and abroad. The dialogue will have four different sessions on “Ganga & Sanskriti” (for Spiritual Leaders), “Public Participation for Ganga” (for Public Representatives & Administrators), “Aviral & Nirmal Ganga” (for NGOs & Environmentalists) and “Comprehensive & Sustainable Solutions” (for Academicians & Technocrats).

साध्वी उमा भारती ,गंगा पुनरूद्धार के लिए, आस्था और विकास को एक साथ चलाएंगी

साध्वी उमा भारती गंगा पुनरूद्धार के लिए आस्था और विकास को एक साथ चलाएंगी | इस कार्य के लिए जन और धन की कमी नहीं आने देने के आश्वासन के साथ अब संतो+ पर्यावरणविद+ सामाजिक संगठनों की एक बैठक ५ जुलाई को बुलाई गई है।
केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरूद्धार मंत्री सुश्री उमा भारती ने कहा कि गंगा पुनरूद्धार के लिए आस्था और विकास को समान पहियों के रूप में प्रयोग किया जाएगा| सुश्री भारती आज यहां “भारत में नदियों के संरक्षण पर राष्ट्रीय गोष्ठी” को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर सुश्री भारती ने कहा कि गंगा के लिए लागू मानदंड अन्य प्रमुख नदियों के लिए भी लागू होगें। सुश्री भारती ने कहा “किसी भी नदी की अविरलता और निर्मलता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हम इस अभियान में सभी को साथ लेकर चलेगें”। उन्होनें कहा कि भारत का गंगा पुनरूद्धार कार्यक्रम अन्य देशों के लिए एक मिसाल होगा। सुश्री भारती ने कहा कि “ भारत में आस्था और विकास एक साथ चल सकते हैं”।सुश्री उमा भारती ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए बजट की कोई कमी नहीं होगी। उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम के लिए निजी क्षेत्र ने भी सहयोग की पेशकश की है। इस संबध में अन्य देशों के साथ सहयोग पर भी विचार किया जाएगा। नदियों को जोडने के संबध में कुछ पर्यावरणविदों द्वारा उठाई गई शंकाओं का उल्लेख करने हुए सुश्री भारती ने कहा कि” हम ये सुनिश्चित करेगें कि वही नदियां जोडी जाएं, जिनसे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचे”। मंत्री महोदया ने कहा कि उनका मंत्रालय नदियों पर बिजली परियोजनाओं का विरोध नहीं करता है, लेकिन शर्त ये है कि इन नदियों का प्रवाह अवरूद्ध न हो।
गंगा पुनरूद्धार पर विशेषज्ञो और सामाजिक संगठनो की बैठक अब 5 जुलाई को बुलाई गई है|
केंद्रीय जल संसाधन+ नदी विकास + गंगा पुनरूद्धार मंत्री सुश्री उमा भारती ने कहा है कि गंगा पुनरूद्धार कार्यक्रम पर विचार-विमर्श के लिए 5 जुलाई को विशेषज्ञो+संतो+ पर्यावरणविद+ सामाजिक संगठनों की एक बैठक बुलाई गई है।
उन्होनें उम्मीद जताई कि गंगा पुनरूद्धार कार्यक्रम के लिए गठित सचिवों का समूह जल्द ही अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत कर देगा।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Sushri Uma Bharati addressing at the National Conference on Preserving Rivers in India, in New Delhi on June 25, 2014.

गंगा के संरक्षण के लिए साध्वी उमा भारती अक्‍तूबर माह से राष्‍ट्रव्यापी जन आंदोलन शुरू करेंगी

साध्वी सुश्री उमा भारती ने आज गंगा और अन्‍य महत्‍वपूर्ण नदियों के संरक्षण के लिए अक्‍तूबर माह से एक बड़ा राष्‍ट्रव्यापी जन आंदोलन शुरू करने की घोषणा की।राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की गंगा संरक्षण योजना पर जोर देते हुए केन्‍द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती ने गंगा और अन्‍य महत्‍वपूर्ण नदियों के संरक्षण के लिए इस वर्ष के अक्‍तूबर माह से एक बड़ा राष्‍ट्रव्यापी जन आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है|
मीडिया से बातचीत में सुश्री भारती ने कहा कि गंगा तभी साफ रह सकती है जब प्रत्‍येक नागरिक का सहयोग मिले। उन्‍होंने बताया कि पर्यावरणविदों, संतों, वैज्ञानिकों, गैर- सरकारी संगठनों और देश में जल संरक्षण के काम से जुड़े लोगों के साथ विचार-विमर्श के लिए दिल्‍ली में गंगा मंथन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मंत्री महोदया ने कहा कि हालांकि इस कार्यक्रम को गंगा मंथन के नाम से पुकारा जाएगा और इसमें यमुना और देश की अन्‍य महत्‍वपूर्ण नदि‍यां शामिल होंगी। उन्‍होंने कहा कि इस गंगा मंथन के परिणामों से गंगा पर राष्‍ट्रव्यापी जन आंदोलन में मदद मिलेगी। सुश्री भारती ने कहा कि इस कार्यक्रम में उन सांसदों और विधायकों को शामिल किया जाएगा जिनके निर्वाचन क्षेत्र से होकर गंगा नदी प्रवाहित होती है।
जल संसाधन मंत्री ने यह भी घोषणा की कि उनका मंत्रालय जल्‍द ही गंगा पर आधारित एक वेबसाइट शुरू करेगा। उन्‍होंने कहा कि इस वेबसाइट के माध्‍यम से पूरी दुनिया से गंगा की सफाई के बारे में सुझाव आमंत्रित किये जाएंगे
फोटो कैप्शन
Uma Bharti Takes Over Ganga Rejuvenation Ministry For Aviral Ganga Nirmal Ganga

सुश्री उमा भारती ने चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश के हितों की रक्षा का आश्वासन दिया

[नई दिल्ली]सुश्री उमा भारती ने चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों राज्यों के लोगों के हितों की रक्षा करने का आश्वासन दिया |
आंध्र प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री + एन डी ऐ के घटक दल के नेता एन चंद्रबाबू नायडू ने 30 मई, 2014 को केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरूद्धार मंत्री साध्वी सुश्री उमा भारती से कर्टसी मुलाकात की |
इस अवसर पर एन चंद्रबाबू नायडू + सुश्री उमा भारती ने आंध्र प्रदेश में जल संसाधनों और नदी परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
श्री नायडू द्वारा उठाए गए एक विशेष मुद्दे के संदर्भ में सुश्री उमा भारती ने कहा कि “केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों राज्यों के लोगों के हितों की रक्षा करेगी”।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू भी चर्चा में शामिल हुए।

डिग्री ना पूछो मंत्री की,पूछ लीजिये अनुभव ,ज्ञान और कीजिये कॉलेज ड्राप आउट स्मृति ईरानी का दिल से सम्मान

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाई सरकार में क्या गड़बड़ झाला हो रहा है?देख तो खुद इन्होने १२ कक्षा पास स्मृति ईरानी को केंद्रीय शिक्षा मंत्री बन दिया और फिर हसाड़ी माननीय+सम्मानीय सोनिया गांधी जी की शिक्षा के बारे में ऊल जलूल बोलने लग गए हैं|इनकी साध्वी उमा भारती को कौन समझाए ?ये तो गंगा को साफ़ करने के बजाय कॉलेज ड्राप आउट स्मृति को बचाने के लिए सोनियाजी पर ही अटैक करने लग गई है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी! सदियों पहले बुजुर्गों ने दुनिया छोड़ने से पहले फ़रमाया था कि “जात ना पूछो साधू की,पूछ लीजे ज्ञान:” लेकिन आप लोगों ने ज्ञान की गठरी बाँध कर जातियों की राजनीती शुरू कर दी| इस मुद्दे पर केंद्रीय सरकार को हारने के बावजूद उच्च शिक्षा के धनी अजय माकन अपनी सरकार को गद्दे में गिरा कर स्मृति ईरानी की शैक्षणिक डिग्री की बात करने लगे हैं |अरे भापा जी आप लोग शायद भूल गए कि अनेकों ड्राप आउट स्टूडेंट आज कल अपने अपने छेत्रों में लीड कर रहे हैं | शायद इसीलिए भाजपाइयों ने कहना शुरू किया है कि “डिग्री ना पूछो मंत्री की,पूछ लीजिये ज्ञान और कीजिये कॉलेज ड्राप आउट का दिल से सम्मान ”