Ad

Tag: Meerutnews

छावनी के पॉश सदर छेत्र स्थित आइस फैक्ट्री में मजदूर का कत्ल

[मेरठ]थाना सदर बाज़ार छेत्र स्थित केले वाली[१६८] कोठी में आइस क्रीम फैक्ट्री के मजदूर का कत्ल कर दिया गया है |मृतक का नाम २७ वर्षीय कालू पुत्र नन्हें बताया गया है |फैक्ट्री को सील करके मालिक विजय भाटिया को तहरीर के आधार पर हिरासत में ले लिया गया है और घटना स्थल पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं|

Murder In Cantonment

Murder In Cantonment


प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनकर समाज के कालू पुत्र नन्हें विजय भाटिया की इस आइस फैक्ट्री मेंपिछले कई सालों से काम करता था| और अधिकाँश रात को फैक्ट्री पर ही रुक जाया करता था|आज सुबह कुछ लोगों ने फैक्ट्री के बंद गेट से खून बहता देखा तो अंदर झाँकने पर चौंकाने वाला दृश्य दिखाई दिया कालू खून में लथपथ पीठ के बल लेटा था |सोचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग वहाँ एकत्रत हो गए |जब जाँच की गई तो कालू मृत पाया गया |पोलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया|
People Resenting Over Murder Of Employee In Cantonment

People Resenting Over Murder Of Employee In Cantonment

एन सी सी युवा पीढ़ी को, देश के लिए,एक बेहतर नागरिक और इन्सान बनाने वाली संस्था है

[मेरठ]एन.ए.एस. कालिज में एन.सी.सी. दिवस मनाया गया |इस अवसर पर एन सी सी को एक बेहतर नागरिक और इन्सान बनाने वाली संस्था बताया गया
देश के लिए युवा शक्ति को एक बेहतर नागरिक, जवान और मानव संसाधन बनाने वाली राष्ट्रीय कैडिट कोर [NCC ]आज 65 वर्ष की हो गई है |इस दिवस को सेलेब्रेट करने के लिए मनाये जा रहे एन सी सी सप्ताह का भी आज विधिवत समापन किया गया
इससे पूर्व एन.सी.सी. दिवस का शुभारम्भ कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। एन.सी.सी. कैडिट नेहा, गीता, मोनिका, निशा, अलिशा ने वन्दना एवं स्वागत गीत से कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। एन.सी.सी. अधिकारी दीपक शर्मा ने एन.सी.सी. का इतिहास बताते हुए कहा कि 1948 में पं0 जवाहर लाल नेहरू द्वारा हदयनाथ कुंजरू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कैडिट कौर की स्थापना की गई थी। युवाओ ने सबसे बड़े संगठन का उददेश्य उस दौरान सेना के लिए युवाओ को तैयार करना था परन्तु अब उन्हे अच्छा सैनिक बनाने के साथ-साथ उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और देश को मानव संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। अशोक शर्मा ने कहा कि एन.सी.सी. हमें चाल-ढाल, रहन-सहन के साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ाती है। गर्ल्स कैडिटस ने देशभक्ति के गानो पर नृत्य भी किया। इस दौरान क्विज व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र और अंशु गौतम ने किया। श्रेष्ठ कैडिटस को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा0 राजेश मोहन शर्मा, अजीत चौधरी, रंजना शुक्ला, उर्मिला शर्मा, शशि बाला व ज्योति त्यागी भी रहे। ऐ.के. शर्मा ने कहा कि एन सी सी युवा पीढ़ी को एक बेहतर नागरिक और इन्सान बनाने वाली संस्था है

खेलों के आयोजन से बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना बढ़ती है

[मेरठ]आई आई एम् एस में आज स्पोर्ट्स कम्पटीशन का आयोजन किया गया |कालेज के चेयरमैन योगेश त्यागी ने गुब्बारे उड़ा कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया |चेयरमैनत्यागी ने कहा कि इस प्रकार के खेलों के आयोजन से बच्चों में स्थित असीम ऊर्जा सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती हैं और सहयोग की भावना बढ़ती है
१०० और २०० मीटर की दौड़ में अभिमन्यु सिंह+अभिषेक और नीरज क्रमश प्रथम दितीय तथा तृतिय आये |२०० मीटर की दौड़ में शुभम+संदीप+अभिषेक तथा छात्राओं में कोमल+तृप्ति +कृति ने पहले तीन स्थान और रीतू रानी+लक्ष्मी+तृप्ति ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया
प्रतियोगिता को सफल बनाने में नीरज +मोहित+अमित+शरद+तोषी+कल्पना+प्रियंका+डॉ एस पी शर्मा+सीमा शर्मा+भावना +आदि ने योगदान दिया

आई बी एम् ग्लोबल प्रोसिस सर्विस कम्पनी ने आई आई एम् एस कालेज से छह छात्रों को केम्पस प्लेसमेंट दिया

[मेरठ]आई बी एम् ग्लोबल प्रोसिस सर्विस कम्पनी ने आई आई एम् एस कालेज से छह मेधावी छात्रों के चयन को फाइनल किया |इस चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में१५० छात्रों में से ४० छात्रों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था उनमे से आज छह छात्रों को सलेक्ट किया गया |
बी बी ऐ +बी सी ऐ के सुभम त्यागी+अनम आलम+राधिका अग्रवाल+रुचिका नेहरा +शुमाली सैफी+शिवम शर्मा भाग्य शाली रहे
कंपनी के केतन बंसल+समन्वय भुटानी+और कालेज के प्रो. इकराम हुसैन+डॉ चन्द्र शेखर शर्मा+डॉ अमित शर्मा+वरुण कौशिक+प्रो. विशांत त्यागी+नीरज गोएल आदि ने चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराई|

नामजद हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए मवाना रोड पर शव रख कर जाम लगाया

unrest in meerut

unrest in meerut

[मेरठ]नामजद हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आज सुबह सैकड़ों छेत्र वासियों ने मवाना रोड पर शव रख कर जाम लगा दिया | इस दौरान जाम खुलवाने गए पोलिस कर्मियों से पब्लिक की झड़प हुई और आक्रोशित प्रदर्शन कारियों ने एस डी एम्+सी ओ+पोलिस कर्मियों को खदेड़ भी गया |
unrest in meerut

unrest in meerut


बक्सर के राजेश की संपत्ति विवाद में बीते दिन हत्या कर दी गई थी जिसके हत्यारों को नाम जद कराया गया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर आज स्थिति बिगड़ गई और आक्रोशित जनता ने मवाना रोड पर जाम लगा दिया |

नोयडा की माइक्रोवेब सिस्टम ने मेरठ के राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज के २५ छात्रों का ढाई लाख के पॅकेज पर चयन किया

[मेरठ ]नोयडा की माइक्रोवेब सिस्टम ने मेरठ के राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज के २५ छात्रों का ढाई लाख के पॅकेज पर चयन किया |
चयन करने आये कंपनी के एच आर मैनेजर अभिषेक कुमार ने कंपनी के विशेषज्ञताएं बताई| डॉ अमित शर्मा ने बताया कि बी बी ऐ+ बी सी ऐ+के १०२ छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है|चेयर मैन योगेश त्यागी+निदेशक इकराम हुसैन+वरुण कौशिक ने कैम्पस इंटरव्यू में सफल हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की|

पुलिस दिवस पर आज शहीदों की कुर्बानियों को भावपूर्ण याद किया गया

[मेरठ]पोलिस दिवस पर आज शहीदों की कुर्बानियों को भावपूर्ण याद किया गया|
पोलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित की गई|

Police Day In Meerut

Police Day In Meerut


|आई जी जोन बृज भूषण+डी आई जी के. सत्यानारायण +एस एस पी ओंकार सिंह+ दो एस पी+ सी ओ+इन्स्पेक्टर आदि ने पुष्प चक्र चड़ा कर शहीदों को श्रधान्जली अर्पित की |इस अवसर पर शहीद हुए साथियों की स्मृति में हथियार उलटे किये गए इस अवसर पर शहीदों के परिजनों को शाल और बैंक चेक प्रदान करके सम्मानित किया गया |

सेना के बाक्सर जवानों और अफसरों में स्पोर्ट से सम्बंधित किसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार घायल

सेना के बाक्सर जवानों और अफसरों में स्पोर्ट से सम्बंधित किसी विवाद को लेकर मारपीट हुई मेरठ के दबथुवा में ट्रेनिंग पर आए सिख लाइट रेजिमेंट के जवान व अफसरों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई| सूत्रों के अनुसार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया हैजबकि अधिकारीयों को दूसरी यूनिट में शिफ्ट कराया गया है| वर्तमान में थल सेना के जनरल बिक्रम सिंह इसी बटा. के कर्नल रह चुके हैं| पूरे मामले की जाच के आदेश दे दिए हैं।
, दिल्ली के कुछ जवान व अफसर मेरठ के आर्मी क्षेत्र में ट्रेनिंग के लिए आए हैं। ट्रेनिंग मेरठ के चार्जिंग रैम के अंडर में हो रही है। कल देर रात बोक्सिंग में किसी विवाद को लेकर जवानों व अफसरों में बहस हो गई। बात बढ़ने पर जवानों और अफसरों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो मेजर व दो जवान घायल हो गए। सेना ने पुलिस और पत्रकारों को यह कहते हुए मौके पर नहीं जाने दिया कि यह सेना का आतरिक मामला है।

शिवरात्रि पर शिवालयों में लाखों शिव भक्तों ने श्रद्धा व उल्लास से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया

शिवरात्रि पर शिवालयों में शिव भक्त

शिवरात्रि पर शिवालयों में शिव भक्त

[मेरठ] शिवरात्रि पर शिवालयों में लाखों शिव भक्तों ने श्रद्धा व उल्लास से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया । शिवालयों में भगवा वस्त्र पहने और त्रिशूल धारण किये शिव भक्तों ने हर हर महादेव+जय भोले +भोले नाथ की जय +बम-बम भोले आदि जय घोषों के साथ गंगा जल+बेल पत्र+ पुष्प +फल आदि अर्पित करके मंगल कामना के लिए अपने इष्ट देव को प्रसन्न करने का प्रयास किया| शहर भक्ति के सागर में डूबा रहा।
शिवरात्रि पर शिवालयों में शिव भक्त

शिवरात्रि पर शिवालयों में शिव भक्त


हर गली, सड़क और चौराहों पर शिवभक्त अध्यात्म का संचार करते दिखाई दिए |पीठ ओघड नाथ शिव मंदिर[काली पलटन]+सदर स्थित एतिहासिक बिल्वेश्वरनाथ मंदिर+ धानेश्वरनाथ मंदिर+ सदर शिव चौक, झारखंडी महादेव मंदिर, नई सड़क स्थित भोलेश्वर मंदिर, न्यू मोहनपुरी स्थित दयालेश्वर मंदिर आदि शहरभर के शिवालयों में भक्तिभाव से जलाभिषेक किया गया।

मेरठ छावनी में कारगिल के 92 शहीदों के नाम के शिलापट लगाए

जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय स्थित अलंकृत वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि देते पूर्व सैनिक

जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय स्थित अलंकृत वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि देते पूर्व सैनिक

मेरठ में २६ जुलाई [शुक्रवार] को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। सब एरिया कार्यालय के समीप स्थित शहीद स्मारक पार्क में सब एरिया कमांडर मेजर जनरल वीके यादव ने कारगिल के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और 92 शहीदों के नाम के शिलापट का लोकार्पण किया इस अवसर पर शहीदों के परिजन और सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए |जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय स्थित अलंकृत वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई इसका आयोजन भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने किया ।
भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए

भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए


महासचिव पूर्व मेजर राजपाल सिंह+ अध्यक्ष पूर्व मेजर पद्म सिंह वर्मा+ संरक्षक मेजर जनरल कर्ण सिंह सोलंकी+ रनबीर सिंह+ कर्नल ओकार सिंह+ आदि ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।