Ad

Tag: Meerutnews

एम टैक [ MTech] की परीक्षाओं के लिए मेरठ स्थित राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालेज मुख्य केन्द्र बना

एम टैक [ MTech] की परीक्षाओं के लिए मेरठ स्थित राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालेज को मुख्य केन्द्र बनाया गया है|
आगामी 28 अप्रैल से उत्तर प्रदेश प्रावाधिक वि.वि. की एम.टैक एवं एम. फार्मा की परीक्षा शुरु होने जा रही है। कालिज के प्रेस प्रवक्ता डा. अमित शर्मा ने बताया कि मेरठ शहर मे 14 नामी इंजीनियरिगं कालिजो के विद्यार्थीयो के लिये गढ रोड स्थित राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालिजको मुख्य परीक्षा केन्द्र एवं नोडल सेन्टर बनाया गया है।
राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालिज के प्रो. राजेश तिवारी इस परीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी होगे।
इसके अलावा अलीगढ मुस्लिम वि.वि. प्रवेश परीक्षा के लिये भी राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालिज को ही मेरठ मे एकमात्र केन्द्र बनाया गया है।यह परीक्षाएं 27 अप्रैल को होंगी

आजम खान को भी अमित शाह की तरह ही बोलने की आजादी की मांग उठी

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान के समर्थन में मेरठ की महिला यूनिट भी सामने आ गई है |घृणा स्पीच के अपराध में चुनाव आयोग के प्रतिबन्ध झेल रहे नगर विकास मंत्री आजम खान को बोलने की आजादी दिए जाने की मांग उठी है |
समाज वादी पार्टी की महिला सभा की जिला अध्यक्षा श्रीमती इशरत जहाँ ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव आयोग को एक ज्ञापन भेज कर निवेदन किया है कि जिसप्रकार भाजपा के अमित शाह को बोलने की आजादी दी गई है उसी प्रकार आजम खान को भी छूट दी जानी चाहिए |इसकी प्रति नगर विकास मंत्री को भी प्रेषित की गई है|
गौरतलब है कि घृणा स्पीच के आरोप में आजम खान और अमित शाह को चुनाव आयोग द्वारा इलेक्शन मीटिंग्स में बोलने पर पाबंदी लगा दी गई थी कुछ समय पहले अमित शाह पर से यह पाबंदी हटा ली गई है| श्रीमती इशरत जहाँ ने डॉ राजेश+ अख्तरी बेगम+सरोज शर्मा+रीतामुद्गल आदि के साथ ऐ डी एम को शांति पूर्वक यह ज्ञापन सौंपा

कैंट में सैन्य प्रशासन के हथोड़े के खिलाफ फौज के ऑफिसर्स मेस को ढाल बनाने की कवायद शुरू:आर्मी मेस बंद कराने की मांग

[मेरठ]कैंट में सैन्य प्रशासन के हथोड़े के खिलाफ फौज के ऑफिसर्स मेस को ढाल बनाया जा रहा है | कैंट बोर्ड के सदस्यों ने फौज के ऑफिसर्स मेस और क्लबों में परोसी जा रही एक्साइज फ्री शराब के विरुद्ध आवाज उठाई है| टी वी पत्रकार और छावनी परिषद के सभासद जग मोहन शाकाल ने जिलाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी को पत्र लिखा है जिसमे बताया गया है कि छावनी एरिया में फौज की अनेकों यूनिटों के अपने अपने मेस चलते हैं विश्व प्रसिद्द सिद्ध पीठ औघड़ नाथ मंदिर के समीप भी अनेकों मेस हैं|यहां लॉजिंग +बोर्डिंग की व्यवस्था होती है जहाँ मांग के अनुसार शराब भी परोसी जाती है |इसके अलावा माल रोड स्थित व्हीलर्स क्लब और सैन्य अस्पताल के समीप रेस कोर्स क्लब में भी शराब परोसे जाने का चलन हैं | शाकाल ने इन मेस में संचालित दारू बार को तत्काल बंध कराये जाने की मांग की है|गौरतलब है कि वर्तमान में छावनी छेत्रों में शराब की अनेकों दुकानों और २ लाइसेंसी बार को सेना द्वारा बंद कराया जा चुका है| छावनी परिषद से इन ओ सी नहीं लिए जाने पर यह कार्यवाही की जा रही है |जिन आबकारी अधिनियमों के उल्लंघन के आधार पर यह कार्यवाही की जा रही है उन्ही अधिनियमों की अनदेखी करके सेना द्वारा अपने प्रभाविी छेत्रों में शराब सेवन का प्रचलन हैयहाँ तक कि सैन्य आयोजनों में सिविल अधिकारीयों को भी सर्व किया जाता है| इसी को आधार बना कर शाकाल ने कैंट बोर्ड को घेरने की पहल की है उन्होंने अपने पत्र में यह सवाल भी उठाया है कि छावनी छेत्र में शराब पीने वालों पर कैंट बोर्ड और फौज की क्यू आर टी पर कोई न्यायिक मजिस्ट्रेट क्यूँ नहीं होता

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल के ऐ सी प्लांट में विस्फोट से एक मेकैनिक की मृत्यु दूसरा गंभीर घायल:स्कूल जांच के लिए बंद

[मेरठ] (२१ अप्रैल)राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में आज एयर कंडीशनर के अचानक फंटने से एक मेकैनिक की मृत्यु हो गई और एक अन्य मेकैनिक घायल हो गया जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है |
राधा गोबिंद ग्रुप आफ कॉलेजेस के गढ रोड़ स्थित राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के पिछले भाग में स्थित एयरकन्डीशनर प्लांट रुम मे सामान्य सर्विस के लिये क्लाईमेंटाजर नामक कम्पनी से मेकैनिक बुलवाये गए थे इस कंपनी को स्कूल के एयरकन्डीशनरो का वार्षिक रखरखाव का अनुबंध स्कूल प्रंबधकों द्वारा दिया गया है|
इस कम्पनी के दो मेकैनिक सादिक एवं इफतकार प्लांट रुम के अन्दर सुबह 11ः30 बजे सर्विस करने गये । मेंटेनेंस के दौरान अज्ञात कारणो से प्लांट में विस्फोट हो गया |। जिसके फलस्वरूप सादिक गम्भीर रुप से घायल हो गया।उसको तत्काल निकटतम [सितारा] आंनद अस्पताल मे ले जाया गया जहा से सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली के लिये रेफर कर दिया गया जबकि इफतकार की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी।छेत्र वासियों और परिजनों में शोक में डूबे हैं |शिक्षण संस्थान प्रबंधन द्वारा परिजनो के प्रति गहरी संवेदनाकी गई है सभी छात्र शिक्षक एवं कर्मचारी सुरक्षित है। अगले आदेश तक स्कूल सुरक्षा जांच के लिए बंद कर दिया गया है।

येशु मसीह की याद में खजूरों का रविवार PalmSunday हर्षोल्लास से मनाया गया

[मेरठ] येशु मसीह के येरुशलम में प्रवेश की याद में खजूरों का रविवार [ PalmSunday ] आज हर्षोल्लास से मनाया गया |सिटी मेथोडिस्ट चर्च से एक जुलुस निकाला गया | हाथों में खजूर की डालियाँ+पत्तियां लेकर समाजके लोगों ने स्पोर्ट्स स्टेडियम +कमिश्नरी चौराहा+एम डी ऐ+सर्किट हाउस आदि मार्गों पर प्रभु येशु के सन्देश गुंजाय मान किये और देश में शांति के लिए प्रार्थना की गई|इस आयोजन में पादरी मसीह+ब्रदर स्टीफन+सुरेन्द्र कुमार+महेंद्र सिंह+रमेश रोबिन+जैकब+जॉन+सुनीता रोबिन+वीना+ एंथोनी मसीह +मसीह प्रकाश आदि ने भाग लिया

मेरठ हापुड़ लोक सभा सीट के लिए शांति पूर्ण तरीके से हो रहे मतदान की कुछ तस्वीरें

प्.उ प्र के मेरठ हापुड़ लोक सभा सीट के लिए शांति पूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है प्रस्तुत हैं दोपहर तक की कुछ तस्वीरें |कुछ छूट पुट की घटनाएं भी दर्ज की गई हैं|

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और शहर विधायक डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और शहर विधायक डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए

[१] भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और शहर विधायक डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए
[२] शहर में अल्प संख्यक , कतार में, समुदाय बेखौफ मतदान करते हुए
Minority Casting Their Vote Without Any Fear In Meerut City

Minority Casting Their Vote Without Any Fear In Meerut City


[३]शहर की व्यस्त रहती सड़कें और बाजार आज चुनाव महोत्सव और कुछ छुटपुट घटनाओं के फलस्वरूप सून सान रही
Voting Day Effect In Meerut City

Voting Day Effect In Meerut City


[४]

आइजोन कार्यशाला कार्यशाला में खगोलीय विज्ञान के प्रति बच्चो में जिज्ञासा बनाने पर बल दिया गया

[मेरठ]आइजोन पर आधारित दो दिवसीय आइजोन कार्यशाला कार्यशाला में खगोलीय विज्ञान के प्रति बच्चो में जिज्ञासा बनाने पर बल दिया गया
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय नई दिल्ली और विज्ञान प्रसार द्वारा उत्प्रेरित हरियाणा विज्ञान मंच व प्रगति विज्ञान संस्था द्वारा धूमकेतु आइजोन पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत आज स्थानीय राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालिज मे की गयी।
कार्यशाला मे उत्तर प्रदेश के 10 जनपदो के 55 शिक्षक प्रतिभागिता कर रहे है। कार्यशाला का शुभांरम्भ जाने माने भौतिक शास्त्री प्रो. एस.पी. खरे ने किया। शिक्षको को सम्बोधित करते हुए प्रो. खरे ने कहा कि “आप बच्चो की जिज्ञासा बनाये बाकि काम आप उन पर छोड दिजिये वे अपनी मंजिल स्वंय तलाश लेगे। महान वैज्ञानिक सी.वी. रमन के बाद भारत वर्ष मे भारत मे रहते हुए कोई वैज्ञानिक नोबल पुरुस्कार प्राप्त नही कर पाया है इसलिये अब समय आ गया है कि हम सही दिशा मे कदम उठाये ओर भारत को विज्ञान के क्षेत्र मे अग्रणी देश बनाये।”
हरियाणा विज्ञान मंच के सचिव सतबीर नागल ने बताया कि यह संस्था उत्तर भारत में आइजोन कार्यशाला के लिये नोडल एंजेसी के रुप मे कार्य कर रही है । कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए राधा गोविंद इंजीनियरिगं कालिज के निदेशक प्रो. ईकराम हुसैन ने कहा साइंस को समझने के लिये हमे प्रकृति को नजदीक से समझना होगा। प्रकृति की छोटी से छोटी वस्तु मे विज्ञान निहित है हमे अपने छात्र-छात्राओ मे वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने की आज भारतवर्ष को सबसे ज्यादा जरुरत है।
इससे पूर्व दीपक शर्मा ने खगोल के अपडेट रखने के लिए प्रयोग की जाने वाली वेबसाईट के बारे मे जानकारी दी। पृथ्वी की परिधी नापने का प्रयोग किया गया। सबसे छोटी परछाई 12 बजकर 25 मिनट पर आई सबसे छोटी परछाई ने उत्तर दिशा और स्थानीय अक्षान्तर के बारे मे भी बता दिया।
हरियाणा से आयी वैज्ञानिक डां दीपा ने खगोल के रहस्यो पर से विस्तार से पर्त दर पर्त रहस्य खोला।
शिक्षक मंतीन अंसारी, मनोज कुमार व रोहिणी ने सभी को हाइड्रो राकेट बनाना सिखाया। हरियाणा विज्ञान मंच ने मोबाईल तारामंडल के माध्यम से राशियो पर प्रकाश डाला। सभी ने टेलिस्कोप से मंगल,बृहस्पति,शनि आदि ग्रहो को भी देखा।
कल सुबह[बुधवार] 10 बजे प्रयोगशाला के बिना कैसे समझे विज्ञान इस पर प्रदर्शकारी सम्बोधन होगा साथ ही विज्ञान ओर हम पर भी चर्चा होगी। जिसमे सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र भी दिये जायेगे।
आज कार्यशाला में राधा गोविन्द ग्रुप के निदेशक प्रो. ईकराम हुसैन, डीन डा. राजेश तिवारी, डा. अमित शर्मा तथा शिक्षक डी.के.पाल,नेत्रपाल,ऋषिपाल,माला,पूनम,मंतीनअंसारी,सीमा, योगेश, मोहित आदि ने भाग लिया

चुनावी प्रक्रिया के दौरान जनता ने अपने नेताओं से १५ वी लोक सभा का हिसाब मांगना शुरू किया

Sports Colony

Sports Colony

१६ वीं लोक सभा के लिए चुनाव प्रक्रिया प्रगति पर है ऐसे में जनता ने अपने उम्मीदवारों से १५ वीं लोक सभा का हिसाब मांगना शुरू कर दिया है | ई इस हिसाब किताब में स्थानीय मुद्दे उभर कर आ रहे हैं इसी कड़ी में मेरठ वासियों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी है |व्यवस्था और प्रतिनिधियों से ऊब चुके छेत्र वासियों ने कलोई के बाहर एक बैनर टांग दिया है जिस पर निम्न समस्याएं लिखी गई हैं और प्रतिनिधियों की पार्टी का नाम भी लिखा है |इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि चुनाव के समय लम्बे लम्बे वायदे किये जाते हैं लेकिन चुनावों के बाद कोई नेता दर्शन भी नहीं देता| इसीकारण लगभग चार दशक पूर्व की समस्याएं भी ज्यों की त्यों खड़ी है| इस व्यवस्था से क्षुब्ध होकर लिखा गया है कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अनुरोध है कि कृपया चुनाव प्रचार करने +वोट मांगने के लिए इस कालोनी में आने का कष्ट नहीं करें
मेरठ के सूरजकुंड मार्ग पर स्पोर्ट्स कालोनी है इस कालोनी में अधिकतर देश विभाजन में विस्थापित परिवार रहते हैं|इस विषय में जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ वाजपई से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वोह इसे जल्द दिखवाते हैं|
सूरज कुंड स्पोर्ट्स कालोनी रेजिडेंट एसोसिएशन की शिकायतें निम्न हैं
[१]इस छोटी सी कालोनी में गड्ढों में सड़क है+
[२]इस आवासीय कालोनी के पीछे गन्दा नाला बहता है
[३]जिसकी सफाई दशकों से नहीं हुई+
[४]नाले के किनारे कच्चे हैं
[५]नाले की दिवार भी नहीं है
Condition Of Roads In Colonies

Condition Of Roads In Colonies


[६] जिसके फलस्वरूप नाले का गंदा पानी बिना बरसात के भी घरों में प्रवेश करता है
आश्चर्यजनक रूप से इस छेत्र के सभासद राजकुमार + मेयर हरिकांत अहलूवालिआ+ विधायक डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपाई +सांसद राजेन्द्र अग्रावल और यहाँ तक की पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ वाजपई एक ही पार्टी “भाजपा” के हैं यहाँ का वोट बैंक भी भाजपा का ही माना जाता है

एक तेंदुए ने मेरठ छावनी में सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोली

आपात कालीन स्थिति का मूल्यांकन करने और मुसीबत पर काबू पाने में सक्षमता के दावों की पोल खोलने के लिए मेरठ के सुरक्षित कहे जाने वाले पॉश “छावनी “में एक तेंदुए ने भी बीते दिन सफलता पा ली है। इस टाइगर को पकड़ने में शासन +प्रशासन के सिविल+आर्मी+व् फोरेस्ट आदि विभाग नाकाम रहे |यहाँ तक कि छावनी में ही उत्तेजित टाइगर की लोकेशन को लोकेट करने में भी असफल रहे |

Tiger In Meerut Cantt

Tiger In Meerut Cantt

चीन +बंग्ला देश+पकिस्तान +नेपाल+श्रीलंका की सीमाओं और देश के भीतर समस्यायों को हैंडल करने में हम कब सक्षम होंगे ??? यह एक यक्ष प्रश्न निरंतर भयावह होता जा रहा है |समस्या को सुलझाने के लिए घोषित+अघोषित “अलर्ट” रूपी दैवीय शक्ति का सहारा लेना मजबूरी बन गया है| लिहाजा शहर में आज [सोमवार]अलर्ट है |स्कूल बाजार बंद करने की घोषणा हो चुकी हैं |चोरी+ डकैती+लूट+मर्डर+और बलात्कार की घटनाएं तो रूटीन बनती जा रही हैं लेकिन दिल्ली में निर्भया काण्ड+मुजफ्फर नगर में दंगे अपने आप में चुनौती पूर्ण घटनाये हुई हैं और इन्हें समय रहते रोकने में सभी असफल रहे हैं |अब मेरठ में तेंदुए को पकड़ने के लिए पोलिस की पिस्टल+राइफल+ऐ के ४७ तक फेल हो गई |आर्मी की कथित रणनीती धरी रह गई| सत्ता रुड या विपक्ष का कोई नेतानहीं दिखाई दिया एक निर्दोष की जान चली गई और अनेकों घायल हो गए|हो सकता है कि अपनी छवि बचाने के लिए मुआवजा[ Compensation] वाली लकीर पीटने की कवायद शुरू हो जाए|
ऐसा नहीं कि यह पहली बार हुआ है ऐसा पहले भी हो चूका है इसी छेत्र में लगभग डेढ़ दशक पहले भी कैन्ट नागरिक एक अन्य टाइगर का आतंक झेल चुके हैं एक विशाल हाथी भी अपना रौद्र रूप दिखा चुका है |इसके बावजूद अब विशेषकर वन+पर्यावरण विभाग की अकर्मण्यता पर जांच तो बनती है |
ये तेंदुआ शहर को दिन भर खौफजदा रखने के बाद रात बारह बजे खुली आबादी में निकल भागा।सुबह शहर के सदर बाजार और कैंट अस्पताल के बाद दिन भर चला अभियान उस समय प्रशासनिक तमाशा साबित हुआ जब आधी रात को दीवार तोड़कर निकले तेंदुए ने एक बार फिर पूरे शहर को खौफ के साए में ले लिया।फायरिंग और पटाखों के बावजूद भी तेंदुए का बाल बांका नहीं हुआ। इस अफरातफरी में छह -सात लोग घायल हुए हैं। इस लापरवाही के बाद प्रशासन हमेशा की तरह अगले दिन स्कूल-कालेज और बाजार बंद करने की औपचारिक घोषणा भर करता रहा।

छावनी के मौहल्ले में वकील के घर लाखों की चोरी

[मेरठ]बीती रात अति सुरक्षित समझे जा रहे छावनी के घनी आबादी वाले लाल कुर्ती थाना छेत्र के अंतर्गत घोसी मौहल्ला में चोरों ने एडवोकेट शैलेन्द्र कुमार के घर में लाखों रुपयों के जेवर चुराए |

मकान मालिक की पत्नी

मकान मालिक की पत्नी

माकन मालिक परिवार सहित अपनी रिश्ते दार का इलाज करवाने के लिए भोपाल नर्सिंग होम गए थे घर वापिस आने पर घर के ताले टूटे मिले और सोने, चांदी जेवर +नकदी चोरी हो चुके थे|इस विषय में थाने में तहरीर दे दी गई है जहाँ से आदतन स्टीरिओटाइप जवाब मिला ठीक है दिखवा लेते हैं