Ad

Tag: RahulGandhi

राहुलगांधी को घर का जोगी तो बना दिया,अब बाहर का सिद्ध तो बनने दो


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया ये राहुल गांधी को कया हो रहा है? देख तो कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने जर्मनी के एक स्कूल में जाकर में भारत का कद घटाया,आतंकवादी आइएसआईएस को सही ठहराया और मोदी सरकार के खिलाफ ‘सफेद झूठ’ कहा

झल्ला

भापा जी ! राहुलगांधी को घर का जोगी तो बना दिया,अब बाहर का सिद्ध तो बनने दो
राहुल को घर में तो आपने जोगना ही बना कर रख छोड़ा है अब कम से कम उन्हें बाहर का सिद्ध तो बनने दो

कांग्रेस क्या वाकई मुस्लिम पार्टी है: निर्मला सीतारमण ने पुछा

[नयी दिल्ली]कांग्रेस क्या वाकई मुस्लिम पार्टी है: निर्मला सीतारमण ने पुछा
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से यह स्पष्ट करने की मांग की है कि क्या वे मानते हैं कि कांग्रेस एक मुस्लिम पार्टी है । उन्होंने साथ ही कांग्रेस पार्टी पर 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले देश को मजहब के आधार पर बांटने का आरोप लगाया ।
भाजपा की वरिष्ठ नेता सीतारमण ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि एक समाचारपत्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों से वार्तालाप में कहा था कि कांग्रेस पार्टी एक मुस्लिम पार्टी है ।
उधर, कांग्रेस ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ राहुल गांधी की मुलाकात को लेकर एक उर्दू दैनिक की खबर को खारिज करते हुए आज कहा कि वह भारत के सभी धर्मों, जातियों और वर्गों की पार्टी है।
दरअसल, एक उर्दू दैनिक ने दावा किया है कि गांधी ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि ‘कांग्रेस मुस्लिम पार्टी है।’’
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस खबर को ‘कोरी अफवाह’ करार देते हुए कहा, ‘‘जब सरकार के सरदार और खुद सरकार झूठ पर चलती हो तो फिर अफवाह ही सरकार की मुख्य नीति बन जाती है। भारत जंग-ए-आजादी का इतिहास और कांग्रेस का इतिहास साथ-साथ अंकित है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 132 करोड़ देशवासियों की पार्टी थी, है और सदैव रहेगी।’’ सीतारमण ने कहा कि क्या कांग्रेस 2019 का चुनाव मजहब के आधार पर लड़ेगी? ’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बयान हमें 1947 की स्थिति की याद दिलाते हैं जब धर्म के आधार पर देश का बंटवारा किया गया था ।
भाजपा की वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी का मकसद 2019 का चुनाव धर्म के आधार पर लड़ने का है तब हमें डर है कि साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों में दंगा फैलाने का कोई षड्यंत्र तो नहीं होगा?
उन्होंने कहा कि अगर कोई साम्प्रदायिक तानव पैदा होता हे तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की होगी ।
सीतारमण ने आरोप लगाया कि कांग्रेस साम्प्रदायिक विभाजन का खतरनाक खेल खेल रही है और साम्प्रदायिक वैमनस्य पैदा कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ‘हिन्दू पाकिस्तान’ का उल्लेख कर चुके हैं । उससे पहले उनके ही नेता भगवा आतंकवाद का शब्द गढ़ चुके हैं । कर्नाटक कांग्रेस के एक नेता शरिया अदालतों का समर्थन कर चुके हैं ।
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ हम राहुल गांधी जी से पूछना चाहते हैं कि क्या वो शरिया अदालतें लागू करने के समर्थन में हैं?’’

राहुल गाँधी का ट्वीट “चुनौती” के बजाय पीएम को “धमकी” दिख रहा है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

औए झल्लेया देखा हसाड़े राहुल गाँधी जी ने भी ५६ इंच सीने वाले को अपना जिगरा दिखा दिया |औए राहुल गाँधी जी ने नरेंद्र मोदी को पेट्रोल के दाम काम करने की सरेआम चुनौती दे दी है |अब हमने पूरे देश में इनका तेल निकाल देना है |
देखते हैं इस मोदी का सीना कितना फूलता है?

झल्ला

मेरे चतुर सुजान! आपके राहुल गाँधी के ट्वीट को अपलोड करने से पहले पूर्णतया एडिट नहीं किया गया इसीलिए यह चुनौती की बजाय धमकी ज्यादा लग रहा है|

राहुल के मोदी से कर्णाटक में दागियों पर सवाल,शाहकोट में खुद के केंडिडेट दागी

[चंडीगढ़,पंजाब] राहुल के मोदी से कर्णाटक में दागियों पर सवाल,शाहकोट में खुद के केंडिडेट दागी
राहुल गाँधी ने कर्णाटक चुनावों के लिए प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी से भाजपा के दागी कैंडिडेट्स पर सवाल दागे मगर पंजाब के शाहकोट में होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस के ही केंडिडेट दागी निकले |
कर्णाटक में चुनावी प्रचार अपने चरम पर पहुँच चूका है और राहुल गाँधी प्रदेश में अपनी सरकार को बचाने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगा रहे हैं |प्रधन मंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके हमले लगातार धार पकड़ रहे हैं |इसी कड़ी में आज राहुल ने कर्णाटक में दागी कैंडिडेट्स को टिकट देने पर नरेंद्र मोदी से ट्विटर पर सवाल दागे हैं |उन्होंने भाजपा के मुख्य मंत्री केंडिडेट पर भी विडिओ अपलोड किया है|
लेकिन दूसरी तरफ उनके अपने पंजाब के शाहकोट में होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हरदेव सिंह लाड्डी शेरोवालिया के खिलाफ सार्वजनिक रूप से मोर्चाबंदी होने लग गई है | अवैध रेतखनन मामले में लाड्डी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये जाने के समाचार हैं | लाड्डी की माईनिंग माफिया के साथ सांठगांठ सम्बन्धी वीडियो भी वाइरल हो चूका है |
इस घटना क्रम से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के कर्णाटक में चुनावी अभियान के दौरान भ्र्ष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा को घेरने के प्रयासों पर पानी फिर सकता है |

कैदी लालू से मुलाकत से पहले क्या राहुल के हाथ पर मोहर लगी थी


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

औए झल्लेया! मोदी राज में ये क्या हो रहा है? हसाड़े राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी जी ने राजद सुप्रीमो श्रीमान आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी से AIIMSअस्पताल में क्षणिक मुलाक़ात क्या कर ली ,इस मरकजी हुकूमत में भूंचाल आगया| बीमार लालू जी को वापिस रांची भेज दिया |औए ये तो जनसेवकों का सरासर अनादर है उनके साथ नाइंसाफी है

झल्ला

मेरे चतुर सुजान!क्यों हो रहे हो इतना हलकान| पहले ये आपके लालू जी AIIMS में आना नहीं कहते थे अब यहाँ से जाना नहीं चाहते | अरे इनकी लालटेन में काम हो रहे तेल की भरपाई के लिए राहुल गाँधी आने लग गए तो सरकार भी रोटी को चोची नहीं कहते | शुक्र मनाओ कैदी लालू से मुलाकात के लिए राहुल गाँधी को आज्ञा मिल गई वर्ना जेल के गेट पर ही मुलाकाती के हाथ में रबर की मोहर लगाईं जाती है| कैदी लालू से मुलाकत से पहले क्या राहुल के हाथ पर मोहर लगी थी ???

राहुल जी! संविधान सडकों पर नहीं पार्लियामेंट में ही बचेगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चेयर लीडर

औए झल्लेया अब आएगा मजा|हसाड़े सोने ते होनहार राहुल गाँधी जी आज संविधान बचाओ मुहीम शुरू करने जा रहे हैं |औए अब संविधान हन्ताओं की खेर नहीं | संविधान+ दलितों पर हो रहे हमलों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाकर हमने संविधान को नष्ट होने से बचा ही लेना है |अनुसूचित जातियों+अनुसूचित जनजातियों+ अन्य कमजोर तबकों को मिली सामाजिक सुरक्षा को समाप्त करने के चल रहे षड्यंत्र को बेनकाब करदेंगे|आर एस एस की ऐसी की तैसी कर देंगे |

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान !लोक तंत्र में पार्लियामेंट ही सबसे बढ़ा संविधान होता है और आपलोग उसी को बर्बाद कर रहे हो |बजट सेशन इसका एक्साम्पल है |सो पार्लियामेंट के जरिये ही संविधान बचेगा |सड़कों पर इस प्रकार के अभियान से तो असंवैधानिक संकट ही पैदा होंगे |

भाजपा और कांग्रेस में “एनालिटिका” को लेकर तू तू में में

[नई दिल्ली]भाजपा और कांग्रेस में एनालिटिका को लेकर तू तू में में
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपने ट्विटर पेज पर यह आरोप लगाया है के मोसुल में मरे गए ३९ भारतियों के तरफ से ध्यान हटाने के लिए भाजपा ने एनालिटिका का मुद्दा उछाला है
“Problem: 39 Indians dead; Govt on the mat, caught lying.
Solution: Invent story on Congress & Data Theft.
Result: Media networks bite bait; 39 Indians vanish from radar.
Problem solved.”
ब्रिटिश कंपनी ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ द्वारा डाटा के दुरुपयोग को लेकर उठे विवाद के बीच भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं|‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ द्वारा फेसबुक डाटा का दुरूपयोग करने के मामले में भाजपा और विपक्षी कांग्रेस पार्टी आमने-सामने है।
प्रसाद ने फेसबुक को चेताया था कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
खबरों के अनुसार, ब्रिटिश कंपनी ने चुनाव से पहले सोशल मीडिया के लिए रणनीति तैयार करने को लेकर कांग्रेस से संपर्क साधा था।
भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कैम्ब्रिज एनालिटिका से कथित संबंधों को लेकर कांग्रेस की तीखी आलोचना करते हुए कहा, ‘‘ इतने गंभीर मामले और आरोपों पर कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई प्रतिवाद क्यों नहीं है । देश इस विषय पर उसे क्षमा नहीं कर सकता है । ’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस संदिग्ध सोशल मीडिया कंपनी की सेवाएं लेने का विषय है और कंपनी इतना बड़ा दावा करती है कि उसने चुनाव को प्रभावित किया है।
कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा कि हमारा स्पष्ट आरोप है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से संदिग्ध परिस्थितियों में इस कंपनी की सेवाएं ली गईं
रविशंकर प्रसाद ने इस विषय पर कांग्रेस पार्टी से तीन सवाल पूछे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि
क्या कांग्रेस मतदाताओं को रिझाने के लिए डाटा चोरी और आंकड़ों में हेरफेर पर निर्भर है?
क्या कांग्रेस कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा अपनाए गए तौर-तरीकों का समर्थन करती है?
राहुल गांधी के सोशल मीडिया प्रोफाइल में कैम्ब्रिज एनालिटिका की क्या भूमिका है?’ ।यह कंपनी साल 2013 में बनी

राहुल गाँधी ने पीएनबी घोटाले पर पीएम की चुप्पी पर व्यंगबाण चलाये

[नई दिल्ली] राहुल गाँधी ने पीएनबी घोटाले पर पीएम की चुप्पी पर व्यंगबाण चलाये
राहुल गाँधी ने अब मोदी पर हमला करने के लिए विशिष्ठ शैली अपना ली है
इस व्यंगात्मक शैली में प्रभाव पूर्ण तरीके से न केवल हमले हो रहे हैं वरन लगातार राहुल की परिपक्वत्ता का भी प्रदर्शन हो रहा है
आज भी राहुल ने पीएनबी बैंक घोटाले पर पी एम की चुप्पी को लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर व्यंगात्मक शैली में हमला किया है
राहुल ने कहा
“पहले ललित फिर माल्या
अब नीरव भी हुआ फरार
कहाँ है ‘न खाऊँगा, न खाने दूँगा’ कहने वाला देश का चौकीदार?
साहेब की खामोशी का राज़ जानने को जनता बेकरार
उनकी चुप्पी चीख चीख कर बताए
वो किसके हैं वफादार”

गणतंत्रदिवस समारोहों में शामिल हुए राहुल, मोदी ने मुस्कुरा कर पुछा उनका हाल

[नयी दिल्ली]गणतंत्रदिवस समारोहों में शामिल हुए राहुल, मोदी ने मुस्कुरा कर पुछा उनका हाल
प्रमुख विपक्षी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राजपथ पर आयोजित 69वें गणतंत्र दिवस समारोह में छठवीं पंक्ति में बैठ कर हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि उनकी पार्टी ने राहुल को चौथी पंक्ति में बैठने की जगह दिये जाने पर कल विरोध जताया था,लेकिन आज राहुल छठवीं पंक्ति में पार्टी के राजीस सभा में नेता गुलाम नबी आजाद के साथ बैठे बातें करते नजर आये |इसके पश्चात् एक राष्ट्रपति भवन में एक अन्य समारोह में राहुल अगली पंक्ति में मत्रियों संग बैठे नजर आये| यहाँ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्कुराते हुए उनका और डॉ मन मोहन सिंह का हाल चाल भी पुछा |मालूम हो के राहुल ने बीते दिन यह स्पष्ट किया था के उनके लिए पंक्ति का महत्व नहीं वरन समारोह में भाग लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है
कांग्रेस के एक नेता ने कल आरोप लगाया था कि कांग्रेस अध्यक्ष को पहली पंक्ति में बैठने की जगह ना देकर मोदी सरकार ‘‘सस्ती राजनीति’’ कर रही है।
कांग्रेस सूत्रों का कहना था कि स्वतंत्रता के बाद से ही पार्टी अध्यक्ष पहली पंक्ति में बैठते आये हैं।

सीएम “योगी” ने ‘राहुलगाँधी’ को नकारात्मक राजनीती छोड़ने की सलाह दी

[गोरखपुर,यूपी] सीएम “योगी” ने ‘राहुलगाँधी’ को नकारात्मक राजनीती छोड़ने की सलाह दी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गाँधी को सलाह दी कि वह नकारात्मक राजनीति छोड़कर विकास पर ध्यान केन्द्रित करें।
राहुल गांधी लखनऊ से रायबरेली और अमेठी के लिये रवाना हुए तो उस समय मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष को यह सलाह दी।
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करने के मकसद से कांग्रेस अध्यक्ष यहां दो दिवसीय दौरे पर आये हैं। और राज बब्बर के संग स्ट्रीट फ़ूड ,चाय +समोसे का आनंद ले रहे हैं
योगी ने राहुल को सलाह दी कि वह अमेठी के विकास के बारे में थोड़ा ध्यान दें क्योंकि वहां चार पीढ़ी से प्रतिनिधित्व करने के बावजूद अपेक्षित विकास नहीं हो पाया।