Ad

Tag: RahulGandhi

राहुल ने सत्ता में आने पर गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी दी

[रायपुर]राहुल ने सत्ता में आने पर गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी दी
राहुल गाँधी ने सत्ता में आने पर गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी दी |किसान आभार सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने न्यूनतम आय की गारंटी के अंतर्गत लाभार्थी के बैंक खाते में पैसे डालने का भी आश्वासन दिया| श्री गांधी ने दावा किया के अभी तक विश्व भर में किसी भी देश ने यह गारंटी प्रदान नहीं की है |भारत में यह प्रथम बार शुरू की जाएगी|उन्होंने कहा के प्रतिमाह एक निश्चित धन राशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे पहुंचाई जाएगी |

गीता मेहता ने चरित्रहींन राजनीती को उत्तर देते हुए पद्मश्री लेने से इनकार किया

[भुवनेश्वर,दिल्ली]प्रख्यात गीता मेहता ने पद्मश्री लेने से इनकार किया:७६ वर्षीय गीता नवीन पटनायक की बहन हैं और फिलहाल न्यूयॉर्क में हैं|चरित्र हींन राजनीती में इस इंकार से सकारात्मक सन्देश सराहनीय है\गौरतलब हे के बीते दिन कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने नवीन पटनायक पर निशाना साधते हुए पटनायक और भाजपा में सांठगांठ के आरोप लगाए थे | गीता ने सम्भवत उन आरोपों का उत्तर देते हुए यह अवार्ड ही लेने से मना कर दिया|
प्रख्यात लेखिका गीता मेहता ने यह कहते हुए पद्मश्री सम्मान लेने से इनकार कर दिया कि इस वर्ष बड़े चुनाव होने हैं और उनके पुरस्कार लेने का गलत अर्थ लगाया जा सकता है।
मेहता ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बहन हैं। उन्हें साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।
न्यूयार्क से उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘मैं इस बात से बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं कि भारत सरकार मुझे पद्मश्री के योग्य समझ रही है। लेकिन बड़े खेद के साथ मैं ऐसा महसूस कर रही हूं कि मुझे इसे लेने से इनकार कर देना चाहिए, क्योंकि आम चुनाव होने वाले हैं और पुरस्कार देने की घोषणा का वक्त गलत संदेश दे सकता है जिससे सरकार और मुझे असहज स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा होने पर मुझे ज्यादा पछतावा होगा।’’
‘कर्म कोला’, ‘ए रिवर सूत्र’ ‘स्नेक्स एडं लैडर्स: ग्लिम्सेज ऑफ मॉर्डन इंडिया’ आदि गीता की प्रमुख पुस्तकों में शामिल हैं। साथ ही 76 वर्षीय गीता ने 14 वृत्तचित्रों का निर्माण या निर्देशन भी किया है।

कांग्रेस ,दागी आलोक वर्मा को सीबीआई से हटाने के बहुमत के फैसले के खिलाफ

[नयी दिल्ली] कांग्रेस दागी आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख के पद से हटाने के फैसले के खिलाफ
सी आई एस एफ से सी बी आई में लाये गए अलोक वर्मा को अग्नि शमन विभाग में भेज दिया गया है| वर्मा पर भ्र्ष्टाचार के गंभीर आरोप बताये जा रहे हैं जिनकी जांच जारी है|
एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष अपनी जन सभाओं और संसद में लगातार स्वयं को करप्शन के खिलाफ यौद्धा के रूप में प्रस्तुत करने में लगे हैं लेकिन दूसरी तरफ अलोक वर्मा जैसे दागी अधिकारियों को बचाने में भी लगे हुए है| कांग्रेस द्वारा बार बार राफेल के साथ अलोक वर्मा का नाम जोड़ा जा रहा है|राहुल गाँधी के अनुसार अलोक वर्मा राफेल की जांच करना चाहते थे, इसीलिए उन्हें सीबीआई से बाहर किया गया लेकिन दुसरे पक्ष के अनुसार वर्मा के अधीनस्थ अस्थाना द्वारा वर्मा पर करप्शन के गंभीर आरोप लगाए गए हैं और उनकी जांच चल रही है जांच प्रभावित न हो इसीलिए इसीलिए वर्मा को भी जबरन छुट्टी पर भेजा गया था लेकिन वर्मा सुप्रीम कोर्ट के मार्ग से निदेशक पद पुनः प्राप्त करने में सफल हो गए |पद पर पहुँचते ही आनन् फानन में ट्रांसफर करने शुरू कर दिए| नवीनतम घटना अकरम के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तीन सदस्यीय सलेक्ट कमिटी ने बहुमत के आधार पर अलोक वर्मा को सी बी आई के लायक नहीं समझा और उन्हने अग्नि शमन विभाग में भेज दिया|
आलोक वर्मा के भविष्य पर विचार करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई उच्चाधिकार प्राप्त सलेक्ट कमिटी की बैठक में लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीबीआई निदेशक को पद से हटाने के कदम का विरोध किया।
सलेक्ट कमिटी ने वर्मा को पद से हटाने का फैसला किया है। दो दिन पहले ही उच्चतम न्यायालय ने वर्मा को इस पद पर बहाल किया था।
सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान समिति के सदस्य खड़गे ने कहा कि वर्मा को दंडित नहीं किया जाना चाहिये और उनका कार्यकाल 77 दिन के लिये बढ़ाया जाना चाहिये। इस अवधि के लिये वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया गया था।
यह दूसरा मौका है जब खड़गे ने वर्मा को पद से हटाने पर आपत्ति जताई।
तीन सदस्यीय समिति में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के प्रतिनिधि के तौर पर न्यायमूर्ति ए के सीकरी भी शामिल थे।
सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान न्यायमूर्ति सीकरी ने कहा कि वर्मा के खिलाफ कुछ आरोप हैं, इसपर खड़गे ने कहा, ‘‘आरोप कहां हैं।’’
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से किये गए ट्वीट में कहा, ‘‘आलोक वर्मा को उनका पक्ष रखने का मौका दिये बिना पद से हटाकर प्रधानमंत्री मोदी ने एकबार फिर दिखा दिया है कि वह जांच–चाहे वह स्वतंत्र सीबीआई निदेशक से हो या संसद या जेपीसी के जरिये– को लेकर काफी भयभीत हैं।’’
वर्मा को भ्रष्टाचार और कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के आरोप में पद से हटाया गया। इसके साथ ही एजेंसी के इतिहास में इस तरह की कार्रवाई का सामना करने वाले वह सीबीआई के पहले प्रमुख बन गए हैं।

राहुल ने राफेल के बाद अब रोजगार पर शुरू की रार

[नयी दिल्ली]राहुल ने राफेल के बाद अब रोजगार पर शुरू की रार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में एक करोड़ से अधिक नौकरियों के खत्म होने संबंधी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और कहा है कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाले मोदी अब ‘राग जुमला’ अलाप रहे हैं।
गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ ब्रेकिंग! 2018 में 1 करोड़ 10 लाख नौकरियां खत्म हो गईं। हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा करने वाले प्रधानमंत्री आज भी ‘राग जुमला’ अलाप रहे हैं।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘मोदी जी ने अनिल अंबानी को चोरी करवाने के बजाय अगर देश के लिए काम किया होता तो युवाओं का भविष्य इतना असुरक्षित नहीं होता।’’
गौरतलब है कि गांधी राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उद्योगपति अनिल अंबानी पर लगातार हमले कर रहे हैं।
अंबानी के समूह ने गांधी और कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया है।
फाइल फोटो

राहुल ने कादर खान के निधन पर दुख जताया

[नयी दिल्ली]राहुल ने कादर खान के निधन पर दुख जताया
अफगानिस्तान में जन्मे ,भारतीय सिनेमा में पहचान बनाने वाले खान का बीती रात कनाडा में इन्तेकाल होगया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘मुझे जानेमाने अभिनेता कादर खान जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं उनके परिवार, मित्रों और दुनिया भर में मौजूद प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।’
वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले कुछ समय से कनाडा के एक अस्‍पताल में भर्ती थे।
कुछ दिनों पहले कादर खान की मौत की झूठी खबर भी आई, जिसका उनके बेटे ने खंडन किया था।

राहुल ने खनिकों के प्राणरक्षक हाई प्रेशर पंप को लेकर मोदी पर निशाना साधा

[नई दिल्ली]राहुल ने खनिकों के प्राणरक्षक हाई प्रेशर पंप को लेकर मोदी पर निशाना साधा
मेघालय में करीब दो हफ़्तों से १५ खनिक फंसे हुए हैं
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि केंद्र सरकार ने बचाव कार्य के लिए जरूरी हाई प्रेशर पंप की व्यवस्था करने से इनकार कर दिया है ।
गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पानी से भरी कोयले की खदान में पिछले दो हफ्ते से 15 खनिक सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री बोगिबील सेतु पर कैमरों के सामने पोज देते हुए अकड़कर चलने के लिए चल रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, कृपया खनिकों को बचाइए।’’

राहुलगाँधी ने आज की विजय के पश्चात् भी ईवीएम को २०१९ तक पकडे रहने के संकेत दिए

राहुलगाँधी ने आज की विजय के पश्चात् भी ईवीएम को २०१९ तक पकडे रहने के संकेत दिए
उत्साहित राहुल गाँधी ने तीन हिंदी भाषी राज्यों में पुनः लौटने पर पर भी ई वी एम को २०१९ तक पकडे रहने के संकेत दिए |उन्होंने आज की प्रेस कांफ्रेंस में एक प्रश्नके उत्तर में बताया के बेशक हम चुनाव जीत गए हैं लेकिन ई वी एम का मुद्दा अभी भी ज़िंदा है |इससे पूरी दुनिया परेशां हैं |
गौरतलब हे के मध्यप्रदेश+राजस्थान+छत्तीसगढ़ में भाजपा बाहर के रास्ते पर आ गई है |

सिद्धू का यूं टर्न ,ट्वीट किया -राहुल गाँधी ने उन्हें पकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा था

[हैदराबाद]सिद्धू का यूं टर्न ,ट्वीट किया “राहुल गाँधी ने उन्हें पकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा था”
“Get your facts right before you distort them,
Rahul Gandhi Ji never asked me to go to Pakistan.
The whole world knows I went on Prime Minister Imran Khan’s personal invite.”
इससे पूर्व पंजाब के केबिनेट मिनिस्टर और कांग्रेस के वर्तमान स्टार प्रचारक “राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बाकायदा यह कहा था के उन्हें राहुल गाँधी ने पाकिस्तान भेजा था| इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी सिद्धू के बचाव में अनेकों तर्क कुतर्क देने जारी रखे |भाजपा ने करतारपुर साहब में सिद्धू की खालिस्तानी आतंकवादी गोपाल सिंह चावला के साथ हुई कथित मुलाक़ात लेकर सिद्धू पर हमले तेज कर दिए |सोशल मीडिया में भी हीरो एक विलेन के रूप में आ गया|गौरतलब हे के सिद्धू की पकिस्तान के जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ झप्पी प्रकरण की सी एम कप्तान अमरिंदर सिंह निंदा कर चुके हैं और अभी भी कप्तान ने सिद्धू को पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में जाने के लिए मना किया था|इसके बावजूद सिद्धू नाकेवळ वहां गए बल्कि आतंकवादी गोपाल सिंह चावला के साथ फोटो भी खिंचवा आये जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है||
अपने पाकिस्तान दौरे को लेकर बढ़ते विवाद में अपनी छवि सुधरने की जुगत में नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि करतारपुर साहिब गलियारा के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिये उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वहां भेजा था। सिद्धू ने कप्तान अमरिंदर सिंह को अपना कप्तान तक मानने से इंकार करदिया |सिद्धू ने कहा के सी एम का कप्तान राहुल गाँधी और सिद्धू का कप्तान भी राहुल गांधी|सम्भवत उन्होंने स्वयं को सी एम के समक्ष दिखाने का प्रयास भी किया |इससे पंजाब में कांग्रेस में दरार के संकेत जाहिर हुए और करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास में भाग लेने गए केंद्र केदो मंत्रियों को घेरने का अवसर कांग्रेस के हाथ से जाता रहा

राहुल गाँधी शब में राजनितिक मयकशी और सुबह को तौबा करने में उलझे

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
कांग्रेसी नेता औए झल्लेया ये क्या हो रहा है?औए इन भाजपाईयों के बाद अब चुनाव आयोग ने भी हसाड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सी पी जोशी जी को नोटिस जारी कर दिया है |माना उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी =साध्वी ऋतुम्भरा +उमा भारती की जाति पूछ ली लेकिन हसाड़े सर्वोच्च नेता श्री राहुल गांधी के आदेश पर उन्होंने खेद भी प्रगट कर दिया इसके बावजूद मामले को लम्बा खींचा जा रहा है

झल्ला

मेरे चतुर सुजान जी| इस घटनाक्रम से मुझे पुराना शेर याद आ रहा है
शब् में मयकशी की और सुबह को तौबा करली
रिन्द के रिन्द रहे और जन्नत भी हाथ से ना गई

महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि देने के लिए १९४७ के बंटवारे में हुई गलती को सुधारो

महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि देने के लिए १९४७ के बंटवारे में हुई गलती को सुधारो

महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि देने के लिए १९४७ के बंटवारे में हुई गलती को सुधारो

[नई दिल्ली ] महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि देने के लिए १९४७ के बंटवारे में हुई गलती को सुधारो
महात्मा गांधी बने मोहन दास की आज जयंती है सो सबको बधाई| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी+विपक्ष के श्रीमती सोनिया गाँधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी इनकी समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पण कर स्वयं को धन्य कर रहे हैं |
विलायत पास मोहन दास ने आधी धोती और एक कमजोर सी लाठी लेकर अपने मुल्क में शक्तिशाली अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की मुहीम छेड़ी |
लेकिन इसके साथ ही 1947 में एक गलत निर्णय लेकर बिना किसी तैयारी के देश का बंटवारा स्वीकार कर लिया
यह विभाजन सबसे बढ़ी त्रासदी के रूप में सामने आया| बंटवारे से दोनों तरफ के लाखों भारत वासियों के जान माल को हानि पहंची | दोनों तरफ के दबंगों ने संपत्ति की लूट मचाई लेकिन इसके पश्चात् भारत में पुनर्वास के लिए तैनात अधिकारीयों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी |दोनों तरफ के विस्थापितों द्वारा अपनी चल अचल सम्पत्ति को त्याग कर दूसरे अनजान देश में असहाय जाना पढ़ा
इनको अचल सम्प्पति को एक दुसरे की संपत्ति से एडजस्ट किया गया |मसलन पाकिस्तान में छोड़ कर आये हिन्दुओं की सम्पत्ति को भारत में छोड़ी गई मुस्लिमों की सम्पत्ति से एडजस्ट किया गया |यह सब सरकारी स्तर पर हुआ |लुटे पिटे आये हिन्दुओं ने अपनी रोजी रोटी के जुगाड़ में जुट गए ऐसे अधिकांश लोगों को केवल कागजों में ही संपत्ति दी गई और कुछ समय पश्चात् उसे भी कागजों में ही निरस्त कर दिया गया |पकिस्तान में छोड़ी गई सम्पत्ति की एवज में भारत में मुआवजा लेने के पश्चात् भी पीड़ितों को नहीं दिया जाना किसी भी सामाजिक आर्थिक और कानूनी अपराध से कम नहीं आंका जा सकता मगर दुर्भाग्य से इस अपराध पर पर्दा डालने के लिए २००५ में काला एक्ट ला कर इस व्यवस्था को ही समाप्त कर दिया गया| प्रधान मंत्री और हरियाणा +पंजाब के मुख्य मंत्रियों द्वार संचालित ग्रीवांस सेल्ल भी कोई न्याय नहीं दिला पा रहे हैं |इसी के नतीजतन शिकायतें केवल कम्प्यूटरों में रखे हैं और आज भी बढ़ी संख्या में पीड़ित अदालतों और ओल्ड लैंड रिकॉर्ड कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं |
गलती पर पर्दा डालने को आज भी हजारों पीड़ितों को उनके हक के रिहैबिलिटेशनक्लेम से वंचित रखा जा रहा है
इसी एक महा गलती को सच्चे मन से सुधार कर बापू को सच्ची श्रद्धांजलि देनी होगी |
फाइल फोटो