Ad

Tag: RahulGandhi

फॉरेन रिटर्नड राहुल ने कांग्रेस की जनवेदना में नए अंदाज से “मोदी” पर हमला बोला

[नयी दिल्ली]फॉरेन रिटर्नड राहुल ने कांग्रेस की जनवेदना में नए अंदाज से “मोदी” पर हमला बोला |कांगेस की जनवेदना कार्यक्रम में आज राहुल गाँधी ने व्यंगात्मक शैली में नई स्फूर्ति का प्रदर्शन किया |राहुल विदेश में छुटियाँ बिताने के पश्चात् लौटे हैं
राहुल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा, कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर आएंगे ‘अच्छे दिन’
नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार पर प्रहार जारी रखते हुए राहुल गांधी ने आज कहा कि ‘‘खराब’’ निर्णय करने के लिए पहली बार भारत के प्रधानमंत्री की ‘‘पूरी दुनिया में आलोचना’’ हो रही है।
नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस की ‘जनवेदना’ बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी उपाध्यक्ष ने कहा कि
‘‘पहली बार भारत के प्रधानमंत्री की पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है.. इससे पहले कभी भी किसी बड़े अर्थशास्त्री ने नहीं कहा कि प्रधानमंत्री ने इतना खराब निर्णय किया है।’’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी के इस निर्णय से अर्थव्यवस्था 16 वर्ष पीछे चली गई है। उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल की बिक्री में काफी गिरावट आई है।
उन्होंने भाजपा नेताओं के इन आरोपों को खारिज किया कि कांग्रेस ने देश के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ढाई वर्ष के कार्यकाल में आरबीआई और न्यायपालिका जैसे संस्थानों को निशाना बनाया है जो कांग्रेस ने 70 वर्षों में नहीं किया|सांयकालीन सत्र में राहुल के भाषण के पश्चात् “मोदी हटाओ देश बचाओ के नारे भी लगे”

राहुल ने सोशल मीडिया तकनीक सीखी,पुराने आरोपों को “कॉपी कट” करके गुजरात में “पेस्ट” किया

jamos

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओऐ झल्लेया! हसाड़े सोंने राहुल गाँधी जी ने नरेंद्र भाई दमोदर दास उर्फ़ मोदी की पोल उसके ही राज्य गुजरात में खोल कर रख दी |ओऐ ! अब तो साफ हो ही गया के मोदी नाम के इस प्राणी ने दागी सहारा और बिड़ला समूहों से काले धन की उगाही की थी |अब तो इसकी जांच होनी ही चाहिए |मोदी को अपने घर वापिस लौट जाना ही चाहिए |

झल्ला

मुबारकां!चतुर सुजान जी!आपके युवराज राहुल गाँधी ने सोशल मीडिया की तकनीक सीख ली|”आप” से निष्कासित प्रशांत भूषण के आरोपों को कॉपी कट करके गुजरात में पेस्ट कर दिया |

मोदी रुपी”बिक्रम”बोला तो राहुल रुपी “बैताल” चला

jamos

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

उत्तेजित कांग्रेसी

आये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ये नरेंद्र भाई दामोदर दास नाम का झोलाछाप “मोदी” अपनी रैलियों में तो बोल ही रहा है ,अब पार्लियामेंट में भी बोलने की जिद्द कर रहा है |ये प्राणी संसद में बोलने को इतना उतावला क्यूँ है??

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी!नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने बिक्रम और बैताल की कथा कण्ठस्थ की हुई है| मोदी रुपी बिक्रम बोला तो राहुल रुपी बैताल चला|४४ में से होजाएंगे ४ गायब |
लगता हे आपलोगों ने भी इस रहस्य को जानलिया है और इसीलिए देश नोटबंदी को झेल रहा है और आपलोग झोलाछाप मोदी को नोटबंदी पर भी संसद में बोलने नहीं दे रहे हो और खुद राहुल को “रिज्जू “के खिलाफ बोलने के लिए उकसा रहे हो

राहुल+मोदी दोनों लोकसभा में मौजूद मगर भूकम्प नहीं आया :कार्यवाही जरूर स्थगित हो गई

[नई दिल्ली]राहुल+मोदी दोनों लोकसभा में मौजूद मगर भूकम्प नहीं आया :कार्यवाही जरूर स्थगित हो गई
लोकसभा की कार्यवाही आज भी बिना चर्चा के ही १२ बजे तक के लिये स्थगित हो गई|
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी और भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ही सदन में मौजूद थे |राहुल गाँधी ने आजनोटबंदी को लेकर सदन में भूकंप लाने की चेतावनी दी थी |संदन में आज प्रवेश करने से पूर्व भी उन्होंने मीडिया के समक्ष इस चेतावनी को दोहराया
उधर पीएम नरेंद्र मोदी किसी भी डिजास्टर के मैनेजमेंट के लिए उपस्थित थे|
लोक सभा की कार्यवाही के शुरू होते ही हिंदी के विकास से सम्बंधित प्रश्न पूछा गया जिसके उत्तर में जनरल वीके सिंह ने जवाब भी दिया
इसी दौरान सदन में विपक्षी बेंचों से शोर बढ़ता गया जिसके फलस्वरूप स्पीकर सुमित्रा महाजन ने १२ बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी

पीएम “मोदी” ने नोटबंदी पर हमलावर सोनिया को उनके ७० वें जन्मदिन पर दी बधाई

[नईदिल्ली] पीएम “मोदी” ने विपक्षी नेत्री श्रीमती सोनिया को उनके ७० वें जन्मदिन पर दी बधाई
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी को आज उनके 70वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी और उनकी दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीमती सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य एवं दीर्घायु दे।’’
सोनिया का जन्म नौ दिसंबर 1946 को इटली में हुआ था।
प्रधानमंत्री ने ऐसे समय में सोनिया गांधी को बधाई दी है जब कांग्रेस नोटबंदी को लेकर मोदी के खिलाफ तीखा हमला कर रही है।
सोनिया के पुत्र एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस हमले का नेतृत्व कर रहे हैं।
मोदी को निशाना बनाते हुए राहुल ने नोटबंदी को कल एक ‘‘मूखर्तापूर्ण निर्णय’’ करार दिया था।

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एटीएमों के बाहर प्रतिक्षारतों से बातकी

[नयी दिल्ली] राहुल गांधी ने आज सुबह एटीएमों के बाहर प्रतिक्षारतों से बातकी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी में कई एटीएमों पर पहुंचे जहां पर उन्होंने नये नोट निकालने के लिए कतार में लगे लोगों से बातचीत की।
संसद जाने से पहले राहुल
आनंद पर्वत+जखीरा+इंद्रलोक+जहांगीरपुरी
सहित कई इलाकों के एटीएमों पर पहुंचे जहां पर उन्होंने केन्द्र के 500 और 1000 रूपये के नोट हटाने के निर्णय पर लोगों के समक्ष आ रही समस्याओं पर उनसे बातचीत की।
इसे पुर्व राहुल 11 नवंबर को संसद मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक भी पहुंचे थे और लोगों के साथ कतार में खडे होकर पुराने नोटों को नये नोटों में बदला था।
पिछले सप्ताह वह मुंबई के उपनगरीय वकोला में एक एटीएम पर अचानक पहुंच गये थे और कतार में खड़े लोगों से बातचीत की थी।
विमुद्रीकरण के आलोचक गांधी ने प्रधानमंत्री पर तीखा हमला शुरू करते हुये कहा कि जब लोग बैंकों और एटीएमों के बाहर रूपया निकालने के लिए कतार में मर रहे हैं तो वह ‘हंस’ रहे हैं और यह निर्णय एक ‘बड़ा घोटाला’ साबित होगा।
उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई अर्थशास्त्रियों ने महसूस किया कि 500 और 1000 रूपये के नोटों को वापस लेने का फैसला तर्कहीन है और ऐसा नहीं लग रहा है कि विजय माल्या और ललित मोदी जैसे काले धन के ‘बड़े खिलाड़ियों’ के खिलाफ सरकार कुछ कर रही है

राहुल गाँधी ने गुरुनानक प्रगटोत्सव [गुरुपर्व] की शुभकामनाएं दी

[नई दिल्ली]राहुल गाँधी ने गुरुनानक के प्रगटोत्सव की शुभकामनाएं दी |अपने ट्विटर पेज पर राहुल ने गुरु नानक की विशाल फोटो भी अपलोड की है |
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने हिंदी और इंग्लिश में ट्वीट किया
“आप सभी को गुरु पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं”
Best wishes to everyone on the auspicious occasion of #GuruNanakJayanti

राहुल ने”मोदी”को ट्वीटर पर जवाब दिया

[नई दिल्ली]राहुल ने भी “मोदी” को जवाब देने में देर नहीं लगाईं |कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने मोदी की भावुकता को सत्यता से अलग बताया |
राहुल ने ट्वीट किया |पहले हंसी और अब आंसू
First laughter now tears! Mediocrity comes face to face with reality
आई ऍन सी ने भे ट्वीट किया
“गरीब त्रस्त मोदी मस्त”
फाइल सिंबॉलिक फोटो

ओआरओपी को लेकर राहुल और केजरी में जेल भरो कम्पटीशन

jamos

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया!ये क्या हो रहा है? ये कांग्रेसी और “आपी” हसाड़े लोकतंत्र को किस दिशा में लेकर जा रहे हैं??जब देखो किसी न किसी बात का बतंगड़ बना कर हायहुल्ला +धरना+प्रदर्शन करना इनकी आदत बन गई है|अब देखो हरियाणा से एक ७० वर्षीय रिटायर्ड फौजी को ,आलरेडी मिल रही, ओआरओपी के नाम पर बलि का बकरा बनवा दिया |ओआरओपी की अच्छी खासी पेंशन मिल रही थी ,लेकिन चढ़ा दिया पांच बेटों के बाप को झाड़ पर|खिलवा दी सल्फास की तीन तीन गोलिया |कनाट प्लेस जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर भी धारा १४४ लगवा दी |अब हसाड़े प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को कोसने में लगे हुए हैं|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी !”आप” वालों को जब पता चला के राहुल गाँधी एलआरएम् अस्पताल में फौजी के परिवार से मिलने जाने वाले हैं तो उन्होंने बाजी मारने के लिए राहुल से पहले मनीष सिसोदिया को आमद दर्ज करवाने भेज दिया ,लेकिन राहुल के काफिले के आने से उनका गणित बिगड़ गया |मीडिया के सभी कैमरे कांग्रेसियों की तरफ चमकने लग गए|इससे विचलित होकर अरविन्द केजरीवाल को कूदना पढ़ा|एल आर एम् में मामला ठंडा होने पढ़ने पर पोस्ट मार्टम वाले अस्पताल जा पहुंचे लेकिन तब तक तो रजिया लूट चुकी थी| कहने का तातपर्य है के इस जेल भरो रेस में राहुल गाँधी फर्स्ट आ गए हैं |अब किसी नए मुद्दे तक तीसरे स्थान वाले के लिए प्रतीक्षा करनी होगी |

Rita Bahuguna Punctures Rahul’s Brahmin Tyre& Joins BJP

[New Delhi]Rita Bahuguna Punctures Rahul’s Brahmin Tyre& Joins BJP
Rita Bahuguna Joshi Following Her Brother Vijay Bahuguna Joins BJP
In a jolt to Congress in poll- bound Uttar Pradesh, senior party leader Rita Bahuguna Joshi today joined BJP and attacked Rahul Gandhi over the way he was running the party and his reaction to the army’s surgical strikes.
67-year-old Joshi, daughter of late Congress veteran Hemvati Nandan Bahuguna, over whom there has been speculation of deserting Congress, joined BJP in the presence of party president Amit Shah at the party headquaters
A former UPCC president who resigned as a Congress MLA today, said there is no alternative to Prime Minister Narendra Modi and BJP.
Joshi, who was said to be unhappy with the Congress leadership over projection of Sheila Dikshit as its chief ministerial face in Uttar Pradesh, rued the present state of affairs in the party, alleging that it is in such a bad shape that it has contracted out its working to strategist Prashant Kishore.
Slamming Rahul for his ‘dalali’ barb at Modi over the surgical strikes, Joshi said she has been disheartened by the events which happened in the last few days.
Noting that she had spent 24 years out of 27 years of her political career in Congress and only 10 months in Samajwadi Party, she said, “The decision to quit Congress was not easy.
However, I took it in the interest of the nation and the state (UP).”
Her joining BJP is expected to give a boost to the party’s efforts to consolidate Brahmin voters as it looks to capture power in the state following a gap of over 15 years.
The assembly polls in UP are due early next year. Ruling Samajwadi Parry and BSP have been in the power by turn all this while