Ad

Tag: Samajvadi Party

UP Govt Advertisement Shining Washed Out In Legislature Proceedings

[Lucknow]UP Govt Advertisement Shining Washed Out In Legislature Proceedings
:Congress Demands Judicial Probe Into Lathi Charge On Party Workers
Samajvadi Party Lead Govt Is Spending Rs 90 Crores For Publicizing Its CM But All That Washed Out In The UP legislature proceedings.
Congress Leaders Are Using The Same Tactics Which They Followed In Parliament.They Are Having Black Bands And Showing Play Cards During The Proceedings.
It was for the second successive day that the Assembly and the Council witnessed bedlam. BJP had yesterday stalled the proceedings demanding a discussion on the law and order situation in the state.
Proceedings in Uttar Pradesh legislature were washed out today with Congress members holding both Houses to ransom and forcing repeated adjournments over demand for judicial probe into police lathi charge on party workers.
As soon as the Assembly met for the day this morning, Congress members with black bands tied on their hand and placards reading “police ke dam par ye sarkar nahi chalegi” (Government will not run using power of the police) trooped into the Well demanding judicial probe.
“Hundreds of Congressmen including the UP PCC chief were injured in the lathicharge. We demand a judicial probe into the matter,” CLP Leader Pradeep Mathur said.
Rejecting the charges, Parliamentary Affairs Minister Mohd Azam Khan said, “All of you (legislators) participated in the agitation. No one is injured.”
“You put innocent people forward and saved yourselves.
Only those who engaged in hooliganism and resorted to brick batting might have been beaten up,” Khan said.
Amid uproarious scenes, Speaker Mata Prasad Pandey adjourned the House for 10 minutes. He then extended the adjournment till 11.30 AM and then till 12.20 PM as a result of which the entire Question Hour got derailed.
When the House reassembled, obituary references were taken up and moments later Congress workers were back in the Well resuming their vociferous protest. .

PM Hit Out At Congress’s Conspiracy In Parliament,Hails Mulayam For Breaking Ranks

[New Delhi]PM Hit Out At Congress Conspiracy In Parliament,Hails Mulayam’s Support To End Logjam
Today Also Rajya Sabha adjourned till noon following Congress uproar over Lalit Modi and Vyapam issues.
Prime Minister Narendra Modi today hit out at Congress for “misusing” Parliament to stop the country’s growth and hailed SP chief Mulayam Singh Yadav for “understanding this conspiracy” and working to end the logjam in the House.
Addressing the last scheduled BJP parliamentary party meet in the Monsoon session, Modi spoke of “some people”, a reference to top Congress brass, who are working to stall economic growth, Union Minister Rajiv Pratap Rudy told reporters after the meeting.
“The Prime Minister said a message has gone out as the session draws to a close that there are some people who are using misusing Parliament to stop the pace of country’s development. Their main goal is to stop the economic growth.
“He expressed his gratitude to those, especially Muyalayam Singh Yadavji, and all those parties who have felt that this is a conspiracy to stop the country’s progress. He hailed them and asked the party and members to do so as well,” Rudy said quoting Modi.
The SP supremo yesterday broke ranks with the opposition which has been agitating in Parliament over the Lalit Modi row and the Vyapam scam, saying, “Enough is enough… We will not back you if you keep protesting.”
This came as a surprise to Congress as Yadav had last week extended his party’s support to Congress after 25 of its members were suspended by the Speaker.
Congress had sarcastically dubbed the SP supremo as ‘Khudai Khidmatgar’, which implies that a person is more loyal than the king himself.
“If Yadav had any plan or was wanting to mediate, he should have talked to the Congress and should not have gone about the way he had gone,” a Congress leader had said.

UP Ruling SP’s Chief Mulayam Singh Yadav Admitted to a Hospital

[Gurgaon] UP Ruling SP’s  chief  Mulayam Singh Yadav has been admitted to a hospital  following high fever
The 75-year-old former Uttar Pradesh chief minister +Ex Defence Minister was admitted to Medicity Medanta Hospital yesterday around 8.40 am.
“The patient is undergoing several tests including ultrasound and CT scan,” a hospital source said.
He  has been advised three-day rest

Journalists’ Forum of Assam Demanded Action against killers of U P journalist

[Guwahati]Journalists’ Forum of Assam (JFA) today demanded action against the killers of Uttar Pradesh journalist Jagendra Singh who was allegedly set ablaze by a state minister along with his associates and four policemen.
The Forum also extended moral support to the agitating media persons of the state and appealed to civil society groups to stand behind the journalist fraternity in its demand for justice for the bereaved family.
The 42-year-old Shahjahanpur-based freelance journalist died on June 8 at Lucknow Civil Hospital where he was undergoing treatment for burn injuries since June one.
His family members had lodged a complaint at the local police station alleging that UP minister Ram Murti Verma along with a few of his associates and four policemen had set Singh on fire at his residence.
The family members claimed that the Samajwadi Party minister developed enmity towards Singh who with the help of RTI started posting regular feeds on Facebook alleging that Verma was involved in corruption and land grab issues.
Singh had earlier worked for leading dailies like Amar Ujala, Hindustan and Swatantra Bharat and had recently turned into an alternate media activist.
Singh is survived by his bed-ridden father, wife and three children.

वीआईपी कल्चर के खिलाफ पनप रहा जनाक्रोश आज सपा नेता की मर्सडीज के बोनट पर चढ़ कर बोला

[आगरा]वीआईपी कल्चर के खिलाफ पनप रहा जनाक्रोश आज सपा नेता की मर्सडीज के बोनट पर चढ़ कर बोला|
एक महिला ने सपा नेता के गार्ड पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए बीच बाजार में हंगामा किया |नेता अभिनव शर्मा की गाड़ी के बोनट पर चढ़ कर पार्टी का झंडा उतारा और फिर उसी झंडे से विंड स्क्रीन तोड़ी| इसी बीच नेता के परिजनों ने साढ़े छह हजार रुपये देकर मामले को सुलटाने का प्रयास किया |
आगरा में एक समाजवादी पार्टी के नेता की गाड़ी पर सवार पोलिस कर्मी पर दो बहनों ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है।पीड़ित महिला का आरोप है कि समाजवादी नेता अभिनव के बॉडीगार्ड ने एक्टिवा से जाते समय उन्हें आंख मारी जिसके बाद महिलाओं ने गाड़ी बीच सड़क में ही रोक दी। इसके बाद महिला अपने मोबाइल से उनकी मर्सिडीज कार की तस्वीरें खींचने लगी।
महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि कि बॉडीगार्ड ने उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया जिसके बाद महिला गुस्से में आग बबूला होकर उनकी गाड़ी पर चढ़ गई और तोड़फोड़ शुरू कर दी।साध्वी पांडे और उसकी बड़ी बहन का नाम ज्योति पांडे बताया गया है |सपा नेता द्वारा महिलाओां के इस उत्पीड़न कि शिकायत के पश्चात सपा पार्टी बैक फुट पर आ गई है |एक नेता ने तो अभिनव को सैप का नेता ही मानने से इंकार कर दिया|पार्टी प्रवक्ता और अधिवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी कि इमेज बचाने के लिए कमान संभाली है उन्होंने मीडिया को बताया कि मामले की विवेचना करवा कर दोषियों को शीघ्र दण्डित कराया जाएगा
फाइल फोटो

“पुत्र जीवक बीज” का पुत्र जन्म से कोई संबंध नहीं मात्र शाब्दिक अर्थ से अनर्थ किया जा रहा है:बाबा राम देव

[नई दिल्ली]”पुत्र जीवक बीज” का पुत्र जन्म से कोई संबंध नहीं मात्र शाब्दिक अर्थ से अनर्थ किया जा रहा है:बाबा राम देव योग गुरु बाबा रामदेव ने पुत्र जीवक बीज पर उठाये गये विवाद पर मीडिया को तो शीर्ष आसन कराया ही साथ ही आलोचकों को भी आयुर्वेद का सही ज्ञान दिया
एक प्रेस कांफ्रेंस करके बाबा राम देव ने जे डी [यूं] के राज्यसभा सदस्य के सी त्यागी और सपा कीज्या बच्चन को जम कर खरी खोटी सुनाई
गौरतलब है कि बीते दिन इन दो नेताओं ने पतंजलि योगपीठ की ओषधि “पुत्र जीवक बीज”को लहराते हुए लिंग भेद का आरोप लगाया था |सदन में कांग्रेसी भी समर्थन करते दिखे थे। उसी परिपेक्ष्य में बाबा ने आज दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की और स्थिति स्पष्ट की । बाबा रामदेव ने कहा कि षड्यंत्र के अंतर्गत उनकी दवा के विषय में भ्रामक प्रचार किया जा रहा है ।उन्होने बताया कि उनके माध्यम से पीएम पर निशाना साधा जा रहा है।योग गुरु ने बताया कि पुत्र जीवक बीज अौषद्धि का प्राचीन आयुर्वेदिक नाम है जिसका पुत्र प्राप्ति से कोई संबंध नहीं है ।यह बाँझपन को दूर करने के काम आती है |ऐसे अनेकों नाम से जड़ी बूटियां प्रचलित हैं जिनका शाब्दिक अर्थ निकाल कर अर्थ का अनर्थ किया जा सकता है।संसद में झूठा प्रचार करके देश को गुमराह किये जाने पर उन्होंने माफ़ी की मांग भी की। बाबा ने विवाद को शांत करने के उद्देश्य से पुत्र जीवक दवा के पैकेट पर स्पष्टीकरण छपवाने का भी आश्वासन दिया |इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वजीर[पी एम] को बदनाम करने के लिए फ़क़ीर[स्वयं बाबा] पर आक्रमण है अगर कोई उन्हें छेड़ेगा तो वोह भी चुप नहीं बैठेंगे छेड़ने वाले को छोड़ेंगे नहीं|बाबा ने प्रेस कांफ्रेंस में योग करके भी दिखाया

Liquor Mafia,SP Leader ,Booked For Threatening+Thrashing Excise Officer

[Deoria,UP] Liquor Mafia,SP Leader ,Booked For Threatening+Thrashing Excise Officer
A local Samajwadi party leader was booked for allegedly thrashing and threatening a government official
The district excise officer Niresh Palia has complained that Lalman Yadav thrashed him yesterday at his office in collectorate when he prevented him from selling illicit liquor,.An FIR has been registered under sections 189, 353, 504 and 506 of the IPC, investigation is on.
Agencies

कांग्रेस ने आज राहुलगांधी की पूछताछ के विरोध में रा स से वाक्आउट किया,सरकार ने तिल का ताड़ बताया

[नई दिल्ली]राहुल गांधी की जासूसी का आरोप लगते हुए कांग्रेस ने आज राज्य सभा से वाक् आउट किया सरकार ने इसे तिल का ताड़ बताया |आज सुबहकांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद+उपनेता आनन्द शर्मा +सपा के नरेश अग्रवाल+जे डी [यूं]के सी त्यागी आदि ने राज्य सभा में रोष प्रगट करते हुए राहुलगांधी के तुगलक रोड स्थित निवास पर जासूसी कराने का आरोप लगाया|सरकार की तरफ से सदन नेता अरुण जेटली ने इसे रूटीन जांच बता कर राई को पहाड़ बनाये जाने की संज्ञा दी |उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के जूतों का साइज पूछे जाने पर कांग्रेस द्वारा एतराज जताया जा रहा है जबकि पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की हत्या के पश्चात उनके शव की पहचान उनके जूतो से ही की गई थी|इसके आलावा राहुल के माता और पिता के नाम कि पूछताछ जैसी औपचारिकता कांग्रेस के शासन काल से ही की जा रही है| अरुण जेटली ने कांग्रेस के सदस्यों से परिपक्व राजनीतिक का कार्य छोड़ कर अपरिपक्व सुरक्षा अधिकारी का दायित्व नहीं निभाने का सुझव भी दे डाला | इसके पश्चात कांग्रेस ने सदन का बहिष्कार कर दिया आश्चर्यजनक रूप से बहस में कांग्रेस के साथ खड़े सपा और जे डी यूंने बहिष्कार में भाग नहीं लिया

भूमिअधिग्रहण पर आरएस में आये अवरोध को दूर करने के लिए सरकार ने विपक्ष से डिस्कशन स्वीकारा

[नई दिल्ली]राज्यसभा नेता अरुण जेटली ने आज सदन में भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर आये अवरोध को दूर करने के लिए सभी पार्टियों से विचार विमर्श का प्रस्ताव स्वीकार करके सदन की कार्यवाही को गति प्रदान की |राज्य सभा में आज सुबह एक बारगी तो समूचा विपक्ष भूमि अधिग्रहण आर्डिनेंस पर कांग्रेस के साथ खड़ा नजर आया और सरकार की जम कर आलोचना की गई |सभी लोग एक स्वर में आर्डिनेंस पर चर्चा की मांग कर रहे थे|कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा+सपा के प्रो राम गोपाल यादव+जे डी यूं के शरद यादव +बी एसपी से मायावती ने सरकार को किसान विरोधी भी बताया|सदन में आर्डिनेंस आने से पूर्व ही इस पर चर्चा की मांग को अरुण जेटली ने अनुचित बताया लेकिन फिर शरद यादव के प्रस्ताव पर अरुण जेटली ने सहमति व्यक्त कर दी|इससे पूर्व कांग्रेस के आनंद शर्मा ने सरकार पर प्रत्येक २७ दिनों में एक आर्डिनेंस लाने का आरोप लगाया तो उसके उत्तर में जेटली ने कांग्रेस +जे डी यूं के रिकार्ड को खंगालते हुए बताया कि ७० आर्डिनेंस पहले प्रधन मंत्री द्वारा लाये गए थे और ७७ आर्डिनेंस यूनाइटेड फ्रंट की सरकार लाइ थी| श्री जेटली ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष चाहता ही नहीं कि जनहित के काम किए जाएं।उन्होंने बताया कि इस बिल में किसानो को दिया जाने वाला मुआवजा चार गुना किया गया है |सुरक्षा+सड़के++गरीबों के लिए मकान आदि के लिए भूमि अधिग्रहं का प्रस्ताव का विरोध किया जा रहा है|
संसद के बाहर भीइस आर्डिनेंस का विरोध जारी है किसानों के प्रति मोदी सरकार पर उपेक्षा का भाव अपनाने के आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने संसद का बजट सत्र शुरू होने के साथ ही आज विवादास्पद भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ दो दिवसीय आंदोलन की शुरूआत कर दी है अनेकों किसान मोर्चों के साथ ही दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी धरने पर बैठने की मंजूरी दे दी है
लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि अधिग्रहण को एक अच्छा अध्यादेश बताया है।

प. यूं पी के गरीबों की आहों के असर से अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा का आगरा दौरा रद्द हुआ ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो हसाडे नाल बढ़ा जुल्म हो गया ओये हम तो पलक पांवड़े बिछाये बराक ओबामा का इन्तेजार कर रहे थे |आगरा के ताजमहल को नहला धुला कर साफ सुथरा बना रहे थे|
इस केंद्र सरकार ने हसाड़ी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया |पता नहीं कब की दुश्मनी निकालते हुए ओबामा का आगरा दौरा ही रद्द करा दिया |ओये यारा अब हसाडे यूं पी का विकास कैसे होगा ?विदेशी निवेश कैसे आएगा?

झल्ला

ओ मेरे पहलवान जी बुजुर्गों ने फ़रमाया हुआ है कि
“दुर्बल को न सताइये जाकी मोटी हाय मुई खाल की सांस सौं लोह भस्म हुई जाये”
इसके बावजूद आप लोगों ने आगरा के वकीलों की ओबामा का विरोध करने की धमकी को नजरअंदाज कर दिया+ताज के आसपास गोबर कंडे पोथने वाले+ +कोयला जलाने वाले निर्धनों का काम बंद करवा कर उनके पेट पर लात मार दी +उसकेआलावा हाई कोर्ट की बेंच के लिए आंदोलरत पश्चिमी यूं पी के तमाम वकीलों की मार्मिक दलीलों को भी दबा दिया |अब इनकी आहों का कुछ तो असर होगा ही|