Ad

Tag: Shri Narendra Modi

भारतीय प्रधान मंत्री के साथ न्यू यॉर्क में फोटो खिंचवाने की,वशीभूत प्रशंसकों में,लगी हौड़

The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting different dignitaries from Indian community .

The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting different dignitaries from Indian community .

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वशीकरण से प्रभावित अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय के सोशल कार्यक्रम जारी है|अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकल कर पी एम भी अपने प्रशंसकों से अलग अलग मुलाकात कर रहे हैं और डिनर अटेंड कर रहे हैं हर कोई इस क्षण को कैमरे में कैद करने को लालायित दिख रहा है इसके लिए फोटो सेशन हो रहे हैं |
पी एम को देखने और उनके साथ डिनर का यह सिलसिला न्यूयॉर्क में जारी है|
भारतीय समुदाय द्वारा श्री मोदी के सम्मान में आयोजित भोज के अवसर पर केंद्रीय विदेश और प्रवासी भारतीय मामलों की मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज भी उपस्थित हुईं |
भारत के राजदूत द्वारा श्री मोदी के सम्मान में दिए गए भोज के अवसर पर बढ़ी संख्या में भारतीय समुदाय के हिन्दू और मुस्लिम समुदायों के गणमान्य व्यक्ति आमंत्रित किये गए | .
 Narendra Modi with the organizers of the Indian community dinner Smt. Sushma Swaraj is also seen.

Narendra Modi with the organizers of the Indian community dinner
Smt. Sushma Swaraj is also seen.


PHOTO CAPTION
[1]The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting different dignitaries from Indian community over the dinner, in New York on September 28, 2014.

नरेंद्र मोदी को अमेरिका में”गीता”का आध्यात्मिक आनंद और विश्व योग दिवस के लिए समर्थन भी मिला

“भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में “गीता” भेंट की गई|यह भेंट तुलसी गब्बार्ड[Ms.Tulsi Gabbard] द्वारा दी गई है|तुलसी वर्तमान में यूं एस ऐ के हाउस ऑफ़ रेप्रेसेंटेटिवेस[House of Representatives] में सदस्य हैं |हाउस में तुलसी पहली हिन्दू हैं |इनकी मां हिंदू शिक्षा विद जबकि पिता कैथोलिक सीनेटर हैं और तुलसी ने पवित्र गीता पर हाथ रखकर पद+गोपनीयता की शपथ ग्रहण की थी|
अब तक नरेंद्र मोदी वैश्विक नेताओं को “गीता” भेंट करते आ रहे हैं लेकिन आज नरेंद्र मोदी को भी “गीता” का आध्यात्मिक आनंद प्राप्त हुआ
उन्होंने अमेरिका में बसे भारत का दिल जीतने वाले श्री मोदी के विश्व योग दिवस का समर्थन भी किया|श्री मोदी के यूं एन जी ऐ में दिए गए योग दिवस के प्रस्ताव को समर्थन मिलना शुरू हो गया है|नेपाल+श्रीलंका ने इस प्रस्ताव की सराहना की है |
इसके अलावा एक अन्य मुलाकात में साउथ कैरोलिना [South Carolina]की गवर्नर निक्की हाले [ Ms. Nikki Haley]ने भी साउथ कैरोलिना और भारत के रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने में दिलचस्पी दिखाई
फोटो कैप्शन
The Member of House of Representatives of the United States, Ms. Tulsi Gabbard calls on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New York on September 28, 2014.

शहीदे आज़म भगत सिंह की जयंती पर पीएम ने नमन किया

शहीदे आज़म भगत सिंह की जयंती पर देश भर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं |भारत के प्रधानमंत्री ने भी शहीद भगत सिंह को नमन किया |
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत माँ के इस लाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा,‘’भारत के महान सपूत शहीद भगत सिंह की जयंती पर मैं उन्‍हें नमन करता हूं। उनकी अमर देशभक्ति और साहस हमें आज भी प्रेरित करते हैं।’’
फोटो कैप्शन
[स्वर्गीय] शम्मी कपूर छठे दशक में भगत सिंह के रोल में

भारत के पीएम ने न्यूयॉर्क में 9/11 स्मारक का दौरा किया,डब्लूटीसी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी

[न्यूयॉर्क]भारत के पीएम ने न्यूयॉर्क में 9/11 स्मारक का दौरा किया,डब्लूटीसी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में 9/11 स्मारक और संग्रहालय का दौरा किया
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज सुबह न्यूयार्क में 9/11 स्मारक और संग्रहालय का दौरा किया और १३ वर्ष पूर्व आतंकी हमले में मारे गये लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की|
यह स्मारक न्यूयार्क शहर के उस “ग्राउण्ड जीरो” पर स्थित है, जहां आत्मघाती आतंकी हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर WTC के दोनों टॉवर ध्वस्त हो गये थे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हमले में मारे गए भारतीय मूल के लोगों को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री ने संग्रहालय का दौरा किया और स्मारक पेड़ पर माल्यार्पण किया।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying homage to the victim of terror at the 9/11 Memorial, in New York on September 27, 2014.

१४ वें पी एम डॉ मन मोहन सिंह के जन्म दिन पर १५ वें पी एम नरेंद्र मोदी की ढेरों बधाइयां

१४ वें पी एम डॉ मन मोहन सिंह के जन्म दिन पर १५ वें पी एम नरेंद्र मोदी की ढेरों बधाइयां

१४ वें पी एम डॉ मन मोहन सिंह के जन्म दिन पर १५ वें पी एम नरेंद्र मोदी की ढेरों बधाइयां

भारत के १४ वें प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह का आज जन्म दिन है|बधाईयों का सिलसिला जारी है | भारत के १५ वें प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने भी अपने पूर्वर्ती पी एम को बधाई दी है
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सरदार गुरमुख सिंह और अमृत कौर के ८२ वर्षीय पुत्र पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी है |अपने संदेश में वर्तमान प्रधानमंत्री ने कहा कि “डॉ. मनमोहन सिंह के जन्मदिन पर उन्हें ढेर सारी बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों।
 १४ वें पी एम डॉ मन मोहन सिंह के जन्म दिन पर १५ वें पी एम नरेंद्र मोदी की ढेरों बधाइयां

१४ वें पी एम डॉ मन मोहन सिंह के जन्म दिन पर १५ वें पी एम नरेंद्र मोदी की ढेरों बधाइयां


डॉ मन मोहन सिंह का जन्म गाह [अब पाकिस्तान] में हुआ था देश विभाजन के पश्चात उनका परिवार भारत के अमृतसर आ गया जहां से उन्होंने कढ़ी मेहनत करके शिक्षा जगत में नाम रौशन किया और वित्त सम्बन्धी निर्णयों से अपना लोहा मनवाया |अपनी शालीनता और बौद्धिक क्षमता के बलबूते प्रधान मंत्री के ५-५ वर्षों के दो टर्म किये |

Gujrat And China Inked 3 MoUs To Establish`Sister Province`Relations

Gujrat And China Inked 3 MoUs To Establish`Sister Province`Relations
Gujrat And China Agreed To Bring Closer Their Local Authorities To focus on boosting trade + investments+cooperation in economy + trade+environmental protection+public policy education+health+science + technology+tourism +culture.
India and China today Inked three-Gujarat specific pacts today
. Chinese President Xi Jinping Is On his three-day visit to the country This Visit Is Started from the home state of Prime Minister Narendra Modi.
State authorities rolled out the red carpet as Xi, the first Chinese leader to visit Gujarat, was given a warm welcome after an Air China special 787 aircraft carrying him and his delegation landed at the airport. Giant billboards in Mandarin+ Gujarati +English were put up at various places here to welcome him.
The President of the People`s Republic of China, Mr. Xi Jinping and the First Lady Ms. Peng Liyuan arrived in Ahmedabad, Gujarat today.
They were received at the Hyatt Hotel in Ahmedabad by the Prime Minister, Shri Narendra Modi.
The Prime Minister shared the rich Buddhist heritage of Gujarat with the Chinese President and the First Lady through an exhibition set up at Hyatt Hotel.
The PM and the Chinese President then had a one-on-one interaction ahead of the signing of MoUs.
Three Memoranda of Understanding (MoUs) were signed between the two countries in the presence of the Chinese President and the Indian Prime Minister:
1. MoU establishing `Sister Province` relations between Guangdong, China and Gujarat, India which covers cooperation in economy and trade, environmental protection, public policy education, health, science and technology, tourism and culture.
2. MoU between the cities of Guangzhou, China and Ahmedabad, Gujarat, India for closer cooperation between the local authorities of the two cities, which will facilitate engagements in the fields of economy and trade, environment protection, public policy, education, health, science and technology, tourism and culture. Knowledge sharing will be done through delegation visits, institutional meetings and sharing of experiences in areas of mutual interest.
3. MoU between Industrial Extension Bureau (iNDEXTb), the nodal agency of Government of Gujarat for investment promotion, and China Development Bank, under which iNDEXTb will assist Chinese investors in obtaining required clearances and creating infrastructure facilities in the industrial parks.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi presenting a bouquet to the Chinese President, Mr. Xi Jinping, at Hyatt Hotel, Ahmedabad on September 17, 2014.
The First Lady of the Republic of China, Ms. Peng Liyuan is also seen.

स्वावलंबन[२]स्वश्रेय[३]स्वाभिमान को श्रमेव जयते”भावना से अपनाएं:गुजरात में पी एम का सन्देश

स्वावलंबन[२]स्वश्रेय[३]स्वाभिमान को श्रमेव जयते”भावना से अपनाएं:गुजरात में पी एम का सन्देश
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात सरकार की ११ नई गरीब हितकारी पहल-स्वावलंबन अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में गुजरात सरकार की 11 नई गरीब हितकारी पहलों-स्वावलंबन अभियान का आज शुभारंभ किया।
इस अवसर पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर में 17 सितंबर विश्वकर्मा दिवस के तौर पर मनाया जाता है और विश्वकर्मा सभी श्रमयोगियों के लिए पूजनीय रहे हैं। राज्य सरकार को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि राज्य सरकार ने ‘स्वावलंबन’ पहलों की शुरूआत के लिए आज का दिन चुना।
प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रमयोगी के लिए तीन बातें महत्वपूर्ण हैः स्वावलंबन, स्वश्रेय और स्वाभिमान। उन्होंने कहा कि कोई भी “श्रमयोगी” निर्भर रहना पसंद नहीं करता। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने श्रमयोगियों, खासतौर पर महिलाओं और युवाओं के लाभ के लिए इन गरीब हितकारी पहलों की शुरूआत की है, ताकि वे गरीबी से लड़ने में सक्षम हो सकें। उन्होंने कहा कि इसे “श्रमेव जयते” की भावना के साथ अपनाना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में महिलाएं पशुपालन और दुग्ध उत्पादन में आगे हैं। उन्हें इस योजना के माध्यम से लाभांवित और सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईटीआई सरल कौशल विकास पर ध्यान दे रहे हैं, ताकि छात्र अपने कौशल और योग्यताओं को सामने ला सकें।
श्री मोदी ने कहा कि मां-वात्सल्य योजना की स्वावलंबन पहल के माध्यम से नया मध्यम वर्ग भी सुरक्षा प्राप्त करेगा।
इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल श्री ओ.पी. कोहली, गुजरात की मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल और कई राज्यमंत्री भी उपस्थित थे।
आज प्रधान मंत्री का जन्म दिन हैं उन्होंने अपनी माँ से आशीर्वाद भी प्राप्त किया
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi handing over cheque to beneficiaries of Swavlamban Abhiyaan – new pro-poor initiatives of the Gujarat Government, at the Mahatma Mandir, in Gandhinagar, Gujarat on September 17, 2014.
The Chief Minister of Gujarat, Smt. Anandiben Patel is also seen.

महंगाई से राहत के लिए केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते AD A में ७% की बढ़ोत्तरी

[नई दिल्ली]केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई भत्ते में ७% की बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया | यह १ जुलाई से देय है | केंद्र के पेंशनधारियों के लिए भी महंगाई राहत की किश्त जारी की गई है | वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार अब महंगाई भत्ते का ५०% मूल वेतन और पेंशन में जुड़ सकेगा|
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते और पेंशनधारियों के लिए महंगाई राहत की 01 जुलाई, 2014 से बकाया अतिरिक्त किस्त को जारी करने की मंजूरी दे दी है। मूल्य वृद्धि की क्षतिपूर्ति के लिए मूल वेतन/पेंशन की मौजूदा 100 प्रतिशत दर के अलावा यह 07 प्रतिशत की वृद्धि है।
यह वृद्धि स्वीकृत फार्मूले के अनुसार की गई है जो छठे केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है। वित्त वर्ष 2014-15 में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों के कारण सरकारी खजाने पर क्रमशः लगभग 7691 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष और 5127 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। यह जुलाई 2014 से लेकर फरवरी 2015 तक की आठ माह की अवधि के लिए है।

नरेंद्र मोदी ने श्रावण सोमवार में पशुपति नाथ पूजा से धार्मिक पर्यटन बढ़ाया, फ्रेंडशिप डे परHITसे हिट किया

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में फ्रेंडशिप डे पर HITसे हिट करने के पश्चात आज सोमवार को भगवान पशुपति नाथ का रुद्राभिषेक करके धार्मिक पर्यटन भी बढ़ाया|विजिटर बुक में मोदी ने पशुपतिनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिर को समान बताया| यह पहली बार हुआ है जब किसी पी एम ने यहाँ पूजा की है|इससे जवाहर लाल नेहरू की वोह नीति, जिसके अंतर्गत देश के बाहर कोई पी एम या राष्ट्रपति धार्मिक स्थल में जा कर पूजा नहीं करसकता, भी बदल गई है|
श्री मोदी ने रविवार को फ्रेंडशिप डे पर अपने HITहिट फार्मूले से नेपाल के जन मानस के दिलोदिमाग को हिट करने के पश्चात आज सावन के अंतिम सोमवार को भगवान पशुपति नाथ का रुद्राभिषेक+जलाभिषेक किया और धार्मिक पर्यटन का सन्देश भी दिया |
दो दिन के नेपाल दौरे पर गए श्री मोदी ने आज सावन के आखिरी सोमवार को पशुपतिनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक और जलाभिषेक किया। 108 बटुकों के मंत्रोचारण के बीच मोदी से पूजा संपन्न कराई गई। मोदी ने सांकेतिक रूप से 2501 किलो सफेद चंदन की लकड़ी भी मंदिर प्रशासन को भेंट की।यहाँ उन्हें प्रारम्परिक वाद्य यन्त्र और मंदिर का मॉडल भी भेंट किया गया|
प्रधानमंत्री मोदी ने पांचवीं सदी के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में श्रावण महीने के अंतिम सोमवार के दिन दर्शन किए जिसका धार्मिक तौर पर काफी महत्व है।
श्री मोदी ने 27 हजार रुपए (नेपाली करेंसी में) की रसीद भी कटाई |यह राशि विशेष पूजा के लिए प्रत्येक के लिए मंदिर समिति की ओर से निश्चित की गई है,
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi at the Pashupatinath Temple, in Kathmandu, Nepal on August 04, 2014.

ParliamentarianTarun Vijay Presents Book,in Chinese Language,to P M Narendra Modi

Parliamentarian Tarun Vijay Presents A Book ,to Indian P M Narendra Modi.This Book Is Written On Modi In Chinese Language
Shri Tarun Vijay, Member of Parliament, today presented a book on Prime Minister Shri Narendra Modi, published in Chinese language, to the Prime Minister. This Book Will Help China To Under stand Narendra Modi And India In Their Own Language .The book was presented in the Central Hall of Parliament, on 22 July 2014.Senior Leader Shri Lal Krishna Advani +Union Ministers Shri Venkaiah Naidu Defence And Finance Minister Shri Arun Jaitley,and other senior leaders Were Also Present
Source: P M O
Photo caption
Shri Tarun Vijay, Member of Parliament, presenting a book on Prime Minister, Shri Narendra Modi, published in Chinese language, to the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in Central Hall of Parliament, on 22 July 2014.
S