Ad

Tag: MinistryOfExternalAffairs

पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर अपने ही मंत्रालय के बने मंत्री

[नयी दिल्ली]पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर अपने ही मंत्रालय के बने मंत्री
जयशंकर को चीन एवं अमेरिका मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है और नये विदेश मंत्री के रूप में उन पर खास नजर होगी कि वह इन दोनों महत्वपूर्ण देशों के साथ पाकिस्तान के साथ निपटने में भारत के रूख को किस प्रकार से आगे बढ़ाते हैं ।
64 वर्षीय जयशंकर न तो राज्यसभा और न ही लोकसभा के सदस्य हैं । उनके नेतृत्व में मंत्रालय के अफ्रीकी महाद्वीप के साथ सहयोग प्रगाढ़ बनाने पर जोर देने की उम्मीद है जहां चीन तेजी से प्रभाव बढ़ा रहा है।
देश के प्रमुख सामरिक विश्लेषकों में से एक दिवंगत के . सुब्रमण्यम के पुत्र जयशंकर ऐतिहासिक भारत-अमेरिका परमाणु समझौते के लिए बातचीत करने वाली भारतीय टीम के एक प्रमुख सदस्य थे।
इस समझौते के लिए 2005 में शुरूआत हुयी थी और 2007 में मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली संप्रग सरकार ने इस पर हस्ताक्षर किए थे।
जनवरी 2015 में जयशंकर को विदेश सचिव नियुक्त किया गया था और सुजाता सिंह को हटाने के सरकार के फैसले के समय को लेकर विभिन्न तबकों ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी थी।
64- वर्षीय जयशंकर जनवरी 2015 से जनवरी 2018 तक विदेश सचिव रहे हैं।

मोदी भांपे!पाक को छोड़ो,दूसरे पाकिस्तान की उठ रही मांग से तो निबट लो


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए पाकिस्तान को अपनी धरती पर पनप रहा आतंकवाद रोकना चाहिए|बढे आये ,महिला अलगाववादी नेता सईदा आशिया अन्द्राबी को तिहाड़ जेल भेजे जाने और हुर्रियत नेता शब्बीर अहमद शाह +मसर्रत आलम भट को हिरासत में लिये जाने पर भी चिंता जताने वाले |
हसाड़े विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश [NDTVवाले नहीं] ने भी दो टूक पाकिस्तान को अपने उपदेशों पर स्वयं पालन करने को कह दिया है

झल्ला

मेरे चतुर सेठ जी !पाक को छोड़ो,दूसरे पाकिस्तान की उठ रही मांग से तो निबट लो
पाकिस्तान को घुड़की देते रहना आपकी सेहत के लिए अच्छा हो सकता है
लेकिन
अपने देश में मुफ़्ती+ग्रैंड मुफ़्ती +शशि आदि की तरफ से जो अलग पाकिस्तान की मांग उठने लगी है पहले उससे तो निबट लो

कैनेडियन “अटवाल” भारत की “ब्लैक लिस्ट” में नहीं,फिर भी उसके वीजा पर सवाल

[नई दिल्ली]कैनेडियन “अटवाल” भारत की “ब्लैक लिस्ट” में नहीं,फिर भी उसके वीजा पर सवाल
कैनेडियन गर्मख्याली “अटवाल” को लेकर भारत के विदेश और गृह मंत्रालयों में तालमेल का अभाव है
विदेश मंत्रालय के प्रेस ब्रीफिंग में पूछे गए एक प्रश्न में मंत्रालय के अधिकारी रवीश कुमार ने गर्मख्याल जसपाल अटवाल को भारत का वीजा देने में
अनभिज्ञता जाहिर की
और कनाडियन रात्रि भोज में अटवाल के नाम को निरस्त किये जाने की सूचना देते हुए कहीं न कहीं अटवाल को आतंकवादी स्वीकार किया
लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय के ताजा ब्यान के अनुसार जसपाल अटवाल अब भारत की ब्लैक लिस्ट में नहीं है| मंत्रालय के अनुसार हाल ही में १५० सिख टेररिस्ट को ब्लैक लिस्ट से हटाया जा चूका है |ये लोग अब अन्य लोगों की भाँती भारत में आजा सकते हैं|सम्भवत इसी छोट का फायदा उठा कर अटवाल भारत में कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल के भोज में निमंत्रण पा गया होगा|
मालूम हो के जसपाल अटवाल प्रतिबंधित इंटरनेशनल सिख युथ फेडरेशन से जुड़ा एक सिख टेररिस्ट था |पंजाब के मिनिस्टर मालकियत सिंह सिद्धू पर १९८६ में गोलियां बरसाने के अपराध में २० साल की सजा पा चूका है|वर्तमान में अटवाल कनाडा की राजनीति में बेहद सक्रिय है और भारत के मीडिया के भी निशाने पर है |
अब प्रश्न यह उठता है के जब अटवाल ब्लैक लिस्ट में नहीं है और अपने अपराध की सजा पा चूका है तब कैनेडियन प्रधान मंत्री के सम्मान में दिए जाने वाले भोज से उसका नाम क्यूँ काटा गया |भारतीय मंत्रालयों को अटवाल के भारत मेंप्रवेश करने लिए जारी हुए वीजा के विषय में अनभिज्ञता क्यूँ दर्शाई जा रही है
फाइल फोटो
गोल्डन टेम्पल अमृतसर

हज यात्रा का प्रबन्ध अब सुषमा के बजाय नकवी कराएँगे

[नयी दिल्ली] हज यात्रा का प्रबन्ध अब सुषमा के बजाय नकवी कराएँगे
हज यात्रा अब विदेश मंत्रालय के दायरे से बाहर हो गई है
हज यात्रा का प्रबंधन अब विदेश मंत्रालय की जगह अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय संभालेगा।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस संबंध में नये नियमों को मंजूरी दे दी है।
कैबिनेट सचिवालय द्वारा जारी नये नियमों में कहा गया कि हज समिति कानून 1959 के प्रशासन तथा इसके तहत नियमों सहित हज यात्रा का प्रबंधन अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के तहत होगा।
इससे पहले हज समिति कानून के प्रशासन की देखभाल विदेश मंत्रालय करता था
फाइल फोटो

विदेश में बैठे रु९हजार करोड़ के देनदार किंगफिशर सांसद”माल्या”का पासपोर्ट रद्द

[नयी दिल्ली] विदेश में बैठे रु ९ हजार करोड़ के देनदार किंगफिशर सांसद “माल्या” का पासपोर्ट रद्द
भारत ने राज्यसभा के सांसद विजय माल्या का पासपोर्ट रद्दकर दिया है|
भारत सरकार ने सांसद और शराब के क्रोनी[ Crony ] व्यवसाई विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया है |माल्या की एयरलाइन किंगफिशर पर 9,400 करोड़ रूपये के रिण बकाया है |
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के अनुसार ‘‘कारण बताओ नोटिस के जवाब में विजय माल्या द्वारा दिए गए उत्तर पर, विचार करते हुए विदेश मंत्रालय ने विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया है।’’ माल्या के प्रत्यर्पण के लिए मंत्रालय कानूनी विशेषज्ञों से राय भी ले रहा है। माल्या पर धन शोधन +धोखाधड़ी तथा अन्य वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं।
60 वर्षीय उद्योगपति माल्या का कूटनीतिक पासपोर्ट प्रवर्तन निदेशालय की सिफारिश पर विदेश मंत्रालय ने 15 अप्रैल को निलंबित कर दिया था । समझा जाता है कि बीते एक माह से अधिक समय से माल्या ब्रिटेन में हैं और प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने से उन्होंने इंकार कर दिया है।

राष्ट्रीयराजधानी दिल्ली के हाइली सिक्योर्ड साउथब्लाक में भी लग गई आग:कोई हताहत नहीं

[नयी दिल्ली]राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली के हाइली सिक्योर्ड साउथ ब्लाक में भी लग गई आग :कोई हताहत नहीं
दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक के कमरे में आज आग लग गयी।इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
परिसर में प्रधानमंत्री+रक्षा + विदेश मंत्रालय के कार्यालय स्थित हैं।
आज शाम करीब 5:55 बजे साउथ ब्लॉक के गेट नंबर आठ के पास स्थित ऊपरी तल में बने कमरा नंबर 31 में आग लगने की सूचना मिली। आग की सूचना मिलने के बाद 11 अग्निशमन कर्मी घटनास्थल भेजे गए
जिस कमरे में आग लगी है उसमे विदेश मंत्रालय कांफ्रेंस के लिए इस्तेमाल करता है। प्रथम दृश्या इसका कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है

Indian Student From Kozhikode Dies in Russian Latvia

[New Delhi]Indian Student From Kozhikode Dies in Russian Latvia
An Indian student studying in Latvia has died,
External Affairs Minister Sushma Swaraj said today.that He was studying in Latvia
Smt Swaraj tweeted.
“Our Embassy in Warsaw has informed me about the demise of Arun Ramachandran an Indian student from Kozhikode who was studying in Latvia,”
“Our Embassy in Poland is following matters with the Police. They will send his mortal remains to his family in Kozhikode at the earliest,
The casue of Ramachandran’s death is not immediately known.

ट्विटर की तर्ज पर हिंदी नेट वॉर्किंग साइट”मूषक”हुआ लांच

[भोपाल]ट्विटर की तर्ज पर हिंदी नेट वॉर्किंग साइट “मूषक” हुआ लांच :वर्ल्ड हिंदी कांफ्रेंस से पूर्व लांच किये गए इस साइट की इसकी शब्द सीमा ५०० तय की गई हैजबकि इंग्लिश के ट्विटर की शब्द सीमा केवल १४० है
चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर (CEO) अनुराग गौड़ ने मीडिया को बताया के मूषक को किसी भी स्मार्ट फोन पर डाउन लोड किया जा सकता है
तगौरतलब है के मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स +मध्य प्रदेश द्वारा १० से १२ सितम्बर में १० वां वर्ल्ड हिंदी कांफ्रेंस आयोजित किया जा रहा है

Govt Provides Defence Line For[Gen] MoS V K Singh On Pakistan National Day Episode

[New Delhi]Govt Provides Defence Line For [Gen] MoS V K Singh On Pakistan National Day Episode
Government Of India ,Today,Provided Strong Defence Line To Minister [Gen]VK Singh On Pakistan National Day Reception By Saying that
“MoS External Affairs V K Singh attended Pakistan National Day reception at the instruction of govt after a “considered decision”:
Soldier Turned Minister VK Singh has already Advocated His Distinguished Duty In Pakistan National Day He has said It Was Protocol Duty.
Minister has tweeted “he was asked by the government to represent it at the Pakistan National Day reception”.Now This version has been supported by the govt.it self.
This Event Witnessed several Kashmiri separatist leaders including Mirwaiz Umer Farooq+Syed Ali Shah Geelani +Yaseen Malik Masarat Kept Himself Out Of This Event

Indo American Relations May On Improvisation But US Diplomats Not Yet Privileged In India

[New Delh ]Indo American Relations May On Improvisation But US Diplomats Are Not Yet Privileged In India
Privileges to US diplomats In India Are Not Yet Restored
Privileges including airport passes to US diplomats and their family members have not been restored by Indian government.
These Privileges were withdrawn following arrest of Lady IFS officer Devyani Khobragade over an year ago
the Ministry of External Affairs Of India said.That The American Embassy has also not been allowed to carry out any commercial activity from its premises.
Recently American President Barack Obama Visited India For Three Days And Many Hurdled Relations,Including Nuclear Supply, Were Improved. President Barack Was Made Chief Guest In Republic Day Parade. It Is Claimed By Both Democracies That Relations Between America And India+Their Leaders+Citizens Are On Improvisation.This Development Of Ministry Of External Affairs Shows That Ministry Is Not Ready To Provide Relaxations On the Subject Of Devyani Khobragade