Ad

Tag: UPNews

स्मार्ट सिटी के दावेदार “मेरठ” में कचरा प्रबंधन निरंतर बदबूदार हुआ

[मेरठ,यूपी] स्मार्ट सिटी के दावेदार “मेरठ” में कचरा प्रबंधन निरंतर बदबूदार हुआ
यूपी विशेषकर स्मार्ट सिटी के दावेदार मेरठ में हाल निरंतर बदबूदार होता जा रहा है| यहाँ तत्काल कुछ ठोस सकारात्मक क़दमों की आवश्यकता है |ऐसा प्रदेश की विधान सभा और मेरठ के नगरायुक्त के दरबार में ब्यान किया गया है
लेकिन दुर्भाग्य से इस दिशा में कोई तात्कालिक कार्यवाही होती नहीं दिख रही | कचरा प्रबंधन को लेकर ग्रामीणों और प्रशासन में असहयोग को समाप्त करने के लिए वर्तमान न्रेतत्व भी आगे आता नहीं दिख रहा |इसीलिए माननीय सर्वोत्तम न्यायालय के अनुसार यहाँ भी नए निर्माण पर रोक लगा देनी चाहिए
उच्चतम न्यायालय ने द्वारा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ सहित कुछ राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में ठोस कचरा प्रबंधन नीति तैयार नहीं करने पर उन्हें आड़े हाथ लिया है
इन राज्यों में यह नीति तैयार होने तक निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी।
न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पीठ ने कुछ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों पर उनके इस रवैये को लेकर जुर्माना भी लगाया। पीठ ने कहा, ‘‘यदि वे चाहते हैं कि लोग गंदगी और कूड़े कचरे के बीच रहे तो फिर क्या किया जा सकता है। ’माननीय यूपी विशेषकर दावेदार मेरठ का हाल निरंतर बदबूदार होता जा रहा है कुछ कीजिये
राजधानी में 2015 में डेंगू से ग्रस्त सात साल के बच्चे की दर्दनाक मृत्यु की खबर का न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया था और इस मामले की सुनवाई के दौरान कचरे के प्रबंधन का मुद्दा प्रमुखता से सामने आया था।
इसके बाद से न्यायालय ठोस कचरा प्रबंधन के मामले पर भी गौर कर रहा है।
पीठ ने कचरा नीति तैयार नहीं करने और न्यायालय के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और केन्द्र शासित चंडीगढ़ पर भी तीन तीन लाख रूपए का जुर्माना किया।
न्यायालय इस मामले में अब नौ सितंबर को आगे सुनवाई करेगा।

मेरठ में वर्षा के कहर से ६ मरे :प्रदेश में मरने वालों की संख्या ४९

[लखनऊ,यूपी] वर्षा के कहर से यूपी में मरने वालों की संख्या 49 पर पहुंची| बृहस्पति वार से शुरू हुआ यह मौसमी कहर ४९ नागरिकों के जीवन को लील चूका है | शहरी और ग्रामीण इलाकों में जलभराव की चिंताजनक स्थिति से लोग जूझ रहे हैं|मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राहत कार्यों के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं| मेरठ में शास्त्री नगर+कंकर खेड़ा+थापर नगर+गंगानगर+ग्लोबल सिटी आदि में जलभराव से सम्पत्तियों को नुकसान पहुँचने की सम्भावनाये व्यक्त जा रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर में मौतों का आंकड़ा ११ पर पहुँच चुका है| मेरठ और आगरा में मरने वालों की संख्या [६+६]१२ बताई जा रही है| इसके अलावा मैनपुरी+कासगंज+बरैली+बागपत+कानपूर+मथुरा+ग़ाज़िआबाद+हापुड़ +राय बरैली+ अमेठी+ आदि से भी दुखद समाचार आ रहे हैं|

लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने वाला दल समाप्त हो जाएगा:अजित सिंह

[बागपत,यूपी] लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने वाला दल समाप्त हो जाएगा:अजित सिंह
रालोद के मुखिया अजित सिंह ने महागठबंधन को समय की जरूरत बताते हुए कहा कि अगर अगला लोकसभा चुनाव कोई दल अकेले लड़ता है तो वह समाप्त हो जाएगा ।
पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने महागठबंधन को समय की जरूरत भी बताया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के तहत 2019 का चुनाव लडऩा हर दल की मजबूरी है। अगर अगला लोकसभा चुनाव कोई दल अकेले लड़ता है तो वह समाप्त हो जाएगा। भाजपा से गठबंधन के सवाल पर रालोद प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी का भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन का सवाल ही पैदा नहीं होता।
रालोद मुखिया ने कहा कि रालोद भाजपा के खिलाफ बन रहे महागठबंधन के साथ मिलकर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी। सिंह ने कहा कि परिवर्तन की बयार बहनी शुरू हो गई है और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। देश में भाजपा का नहीं आरएसएस का राज चल रहा है।
सिंह ने कहा कि भाजपा लोगों को बरगलाने और नफरत की सियासत कर रही है। वह हिंदू-मुस्लिम ही नहीं बल्कि हिंदुओं को भी जातिगत आधार पर बांट कर लड़ा रही है। संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष नहीं बल्कि पीएम की हार हुई है, क्योंकि राहुल गांधी पीएम मोदी के गले लग यह संदेश देने में सफल रहे कि हम प्यार की सियासत करते हैं और भाजपा नफरत की राजनीति करती है।
केंद्र सरकार के सात हजार करोड़ के गन्ना पैकेज को ढकोसला बताते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को इससे रत्तीभर फायदा नहीं मिलने वाला।
अजित सिंह ने 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने की बात को नकारते हुए कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, अब 80 साल का हो गया हूँ। अब और चुनाव नहीं। लेकिन कुछ ही घंटे बाद सिंह ने अपनी ही बात को नकारते हुए कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।

मोदी ने ‘उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2018’ का फीता काटा ,बटन दबाया

[लखनऊ,यूपी] मोदी ने ‘उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2018’ का फीता काटा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सतीश महाना द्वारा संचालित भव्य ‘उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2018’ का आज शुभारंभ किया।
सुबह करीब दस बजे पीएम मोदी चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उनका पारम्परिक स्वागत केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने किया।
प्रधानमंत्री हवाई अड्डे से सीधे इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के लिए रवाना हुए।
उन्होंने खचाखच भरे हाल में फीता काटकर और बटन दबाकर समिट का औपचारिक शुभारंभ किया। मोदी ने प्रतिष्ठान परिसर में लगायी गयी विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
देश विदेश के बडे़ उद्योगपति दो दिवसीय समिट में हिस्सा लेने के लिये पहुंच चुके हैं। कई केन्द्रीय मंत्री भी समिट के पहले दिन विभिन्न सत्रों में हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ योगी ने सम्मिट में आयोजित विकास के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने को आमंत्रित किया |उन्होंने प्रदेश में उत्तम कानून व्यवस्था उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया |
मारीशस से आये पूर्व पीएम वयोवृद्ध जुगनाथ ने हिंदी में बोल कर तालियां बटोरी|
उत्तर प्रदेश में बडे़ पैमाने पर निवेश के लिए ‘इन्वेस्टर्स समिट’ योगी सरकार का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है
फोटो केप्शन
he Prime Minister, Shri Narendra Modi being welcomed by the Governor of Uttar Pradesh, Shri Ram Naik and the Chief Minister of Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, on his arrival, in Lucknow, Uttar Pradesh on February 21, 2018.

केंद्रीय मंत्री “नकवी” ने कांग्रेस को पोलिटिकल पाखण्ड का पासवर्ड बताया

[नयी दिल्ली]”नकवी” ने कांग्रेस को पोलिटिकल पाखण्ड का पासवर्ड बताया
कांग्रेस को ‘पोलिटिकल पाखंड’ का ‘पासवर्ड’ करार देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में ‘खाट सभा’ कांग्रेस की बची.खुची खटिया खड़ी करने के लिए काफी है
यूपी में समाजवादी पार्टी के कुनबे की कलह पर बोलते हुए कहा के अखिलेश सरकार नाकारापन, भ्रष्टाचार और कुशासन के कलंक को नहीं छिपा सकती |
केंद्रीय मंत्री ने ‘भाषा’ से बातचीत में कहा कि मायावती की बसपा के पांच वर्षों के शासन को लोग पहले देख परख चुके हैं, जिनके पास उत्तरप्रदेश के विकास एवं सुशासन का कोई ब्लूप्रिंट नहीं है। ऐसे में राज्य में भाजपा सबसे मजबूत विकल्प है।
नकवी ने कहा कि कांग्रेस की खाट पहले ही खड़ी हो चुकी है और उस खड़ी खाट पर ‘खाट सभा’ कांग्रेस की बची.खुची खटिया खड़ी करने के लिए काफी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा,‘‘ कांग्रेस आज की तारीख में ‘पोलिटिकल पाखंड’ का ‘पासवर्ड’ बन गई है । इसका नतीजा यह है कि अब कांग्रेस से जनता दूर रहना ही पसंद करती है।’’ अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि कांग्रेेस को खुद आत्मचिंतन करना चाहिए कि उनकी कौन सी ऐसी नकारात्मक नीतियां हैं जो उसे जनता से दूर कर रही है ।
कांग्रेस एक राजनीतिक दल है और देश के राजनीतिक परिदृश्य में सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी मानी जाती है जिसने पांच दशकों से अधिक समय तक देश पर राज किया तथा लगभग सभी राज्यों में उसकी सरकार रही,इसके बावजूद आज उसका सिमटता, सिकुड़ता जनाधार उसके राजनीतिक अस्तित्व पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
नकवी ने कहा कि जहां तक उत्तरप्रदेश का सवाल है, कांग्रेस कभी समाजवादी पार्टी और कभी बसपा के साथ जुड़ी और केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के दौरान भी सपा, बसपा सहयोगी पार्टी रही। कांग्रेस उत्तरप्रदेश में एक पिछलग्गू पार्टी बन कर रही गई है।

सोर्स पी टी आई

अखिलेश के स्मार्टफोन के तुरुप के पत्ते की काट के लिए राहुल ने पहले ही खाट बंटवा दी

jamosjhalla

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया ये कांग्रेसी युवराज राहुलगाँधी देवरिया में हसाड़ी खाट खडी करने आये थे उलटे पहले से खडी उनकी अपनी ही खाट लूट गई |ओऐ ! मानता है न के कांग्रेसियों का वजूद यूपी में दफन हो चूका है|
चुनावों में अब तो भाजपा ने ही बाजी मारनी है|

झल्ला

ओ मेरे भोले+चतुर सेठ जी !चश्मा उल्टा करो और गौर से देखो के सपाई युवराज अखिलेश यादव ने लैपटॉप बांटे और यूपी के राजा बन गए अब उन्होंने महाराजा बनने के लिए स्मार्टफोन देने की घोषणा कर डाली है |इसी तुरुप के पत्ते की समय रहते काट के लिए राहुल गाँधी ने खांट बाँट कर दिखा दिया के बांटने के लिए उनके झोले में भी बहुत कुछ हैं इसीलिए अखिलेश के स्मार्टफोन के तुरुप के पत्ते की काट के लिए राहुल ने पहले ही खाट बंटवा दी

बसपा के मजबूत स्थम्भ ‘मौर्य’ने पार्टी छोड़ी,माया ने कहा- धन्यवाद

[लखनऊ,यूपी] बहुजन समाज पार्टी [बीएसपी]के मजबूत स्थम्भ मौर्य ने पार्टी छोड़ी ,माया ने पार्टी छोड़ कर जाने के लिए धन्यवाद कहा |मौर्य ने मायावती पर टिकटों की नीलामी का आरोप लगाते हुए दौलत की बेटी कहा तो मायावती ने भी प्रेस कांफ्रेंस करके कहा के मौर्य पूरे परिवार के लिए टिकट चाहते थे |
चुनावी मोड में आ चुके यूपी में बसपा के लिए यह बढ़ा झटका हो सकता है |पार्टी के वरिष्ठ लीडर स्वामी प्रसाद मौर्या ने पार्टी में टिकटों की नीलामी का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ने का एलान किया| मौर्य ने पार्टी सुप्रीमो मायावती पर टिकटों की नीलामी का आरोप लगाते हुए कहा के पार्टी में उनका दम घुट रहा है |मौर्य एसेंबली में नेता प्रतिपक्ष हैं |मंत्रीमंडल में होने जा रहे ७ वे विस्तार के मद्देनजर अब मौर्य के सत्तारूढ़ सपा में जाने की सुगबुहाट शुरू हो गई है|प्रेस कांफ्रेंस में असंतुष्ट नेता ने कहा के आगामी चुनावों के लिए मायावती द्वारा खुले रूप से टिकटों की बिक्री नहीं वरन नीलामी की जा रही है जिसके फलस्वरूप उचित उम्मीदवारों का चयन नहीं हो पा रहा

जिलाधिकारी के आवास की दीवार ढहने से मजदूर की मौत:अधिवक्ताओं में रोष

[जौनपुर,यूपी]जिलाधिकारी के आवास की दीवार ढहने से मजदूर की मौत:अधिवक्ताओं में खासी नाराजगी
जौनपुर जिले में आज ५१ वे जिलाधिकारी बी सी गोस्वामी के आवास की दीवार ढहने से मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी।
जिलाधिकारी आवास के अंदर मिट्टी को समतल करने का काम हो रहा था। इस दौरान काम में लगी एक मशीन से दीवार को जोरदार धक्का लग गया, जिससे दीवार का कुछ हिस्सा टूटकर मजदूरों पर गिर गया।
श्रमिक राजेश की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गुड़िया गम्भीर रूप से घायल हो गयी।
उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं में खासी नाराजगी व्याप्त हो गयी।

अखिलेश यादव ने अपने ४ समाजवादी विधायकों को सस्पेंड किया

[लखनऊ,यूपी]अखिलेश यादव ने अपने ४ समाजवादी विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सस्पेंड किया |
सस्पेंड किये विधायक हैं
[१]नवाज़िश आलम (बुढ़ाना -मुज़फ्फरनगर ),
[२] भगवान शर्मा उर्फ़ गुड्डू पंडित(डिबाई),
[३]मुकेश शर्मा (शिकारपुर -बुलंदशहर )
[४]श्याम प्रकाश (गोपामऊ,हरदोई)
पार्टी प्रवकता रजिंदर चौधरी के अनुसार इन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सस्पेंड किया है |बताया जा रहा है के इन विधायकों ने एम एल सी और राज्य सभा के चुनावों में पार्टी व्हिप को नकार कर विरोधियों के पक्ष में मतदांन किया|
इससे पूर्व बिसवां सीतापुर के विधायक रामपाल यादव को भी निलम्बित किया जा चूका है |

यूपी में हमेशा की तरह बेशकीमती गेंहूं की फसल ख़राब

[मुज़फ्फरनगर यूपी ]हमेशा की तरह यूपी में बेशकीमती गेंहूं की फसल ख़राब
बीती रात की बारिश से २ हजार क्वींटल गेंहूं की फसल ख़राब|
बेमौसमी बरसात और धुल भरी आंधी के बाद बरसात से मुजफ्फरनगरकी शामली मंडी में २००० क्वीन्टल गेंहूं की फसल के बर्बाद होने का अनुमान लगाया जा रहा है |बताया जा रहा है के इस गेंहूं को किसानों से खरीद कर खुले में छोड़ दिया गया था जो मौसम की बेरुखी के कारण ख़राब हो गया