Ad

Tag: AAP Party

“आप” पार्टी ने सुल्तानपुर और कस्तूरबा नगर के लिए दस सम्भावित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की

आम आदमी पार्टी[आप ] ने आज दिल्ली के सुल्तान पुर और कस्तूरबा नगर विधान सभा छेत्रों के लिए दस सम्भावित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की इनमे दो महिलायें हैं|
[अ] सुल्तानपुर माजरा से 5 जारी संभावित प्रत्याशिओं की लिस्ट निम्न है: :
[1]नाम- मंजू
शिक्षा-एम.फिल, बीएड।
खाली समय में गरीब बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया ।
[2]नाम- संदीप कुमार
शिक्षा- विधि स्नातक।
वाल्मिीकि समाज़ के लिए हर कार्य करने को सदैव तत्पर रहते हैं।
[3]नाम- सुरेंदर कुमार
शिक्षा : छठी पास
सुरेन्द्र कुमार भारतीय बाल्मीकि जन कल्याण महासंघ के उत्तर-पश्चिमी छेत्र के अध्यक्ष है.
[4]नाम- जितेंद्र
शिक्षा- स्नातक।
परिवर्तन एक जुनून संगठन के 2 वर्ष अध्यक्ष रहे।
[5] नाम- मांगे राम निम्मल
[आ] कस्तूरबा नगर विधानसभा से 5 संभावित उम्मीदवारों सूची निम्न है.
१]. नाम-कैलाश चंद्र जैन
पता-ईस्ट ऑफ कैलाश, नई दिल्ली
शिक्षा-बी.कॉम, (चार्टेड एकाउंटेंट)
झुग्गी बस्ती में सेवा भारती के साथ मिलकर प्रत्येक सप्ताह चिकित्सा कैंपों का आयोजन करते हैं।
२]. नाम – मंजू दत्ता
पता-गढ़ी, नई दिल्ली।
शिक्षा- एम.कॉम ।
अपने क्षेत्र में गरीबों, निरक्षरों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के अभियान पर लम्बे समय से हैं।
३]. नाम- निपुन विज़
पता- साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1, नई दिल्ली-49.
शिक्षा- पीजीडीएम, आईआईएम-कलकत्ता।
पिछले 2 वर्षो से सप्ताह के अंतिम दिनों में अपने माता-पिता के साथ सफदरजंग अस्पताल में जाकर इन जरूरतमंदों की सेवा करते हैं।
४]. नाम – रवि बजाज
पता- मुबारक पुर, नई दिल्ली।
शिक्षा- एमएससी -भूगोल।
कांग्रेस की पृष्ठ भूमि के कारण राजनीति की अच्छी समझ रखने की बात करते हैं।
५]. नाम -मदन लाल
पता-कोटला
शिक्षा – एम.ए.एल.एल.बी.
समाज के पिछड़े, लाचार, अनुसूचित जाति के विकास हेतु प्रयासरत हैं. बार एसोसिएशन साकेत कोर्ट के संस्थापक अध्य़क्ष रहे.

“आप” ने कुलदीप सिंह चानना को मोती नगर और जगदीप राणा को आदर्श नगर से टिकेट्स दिए

आप पार्टी ने कुलदीप सिंह चानना को मोती नगर औरजगदीप राणा को आदर्श नगर से टिकेट्स दिए
आम आदमी पार्टी’ [आप]ने आदर्श नगर और मोती नगर विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशिओं को फायनल कर दिया है|. ‘पार्टी’ ने मोती नगर से कुलदीप सिंह चानना और आदर्श नगर से जगदीप राणा को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है| इस सूची के साथ पार्टी ने कुल 65 प्रत्याशी का चयन कर लिया है.
मोती नगर के प्रत्याशी, कुलदीप सिंह चानना, पिछले 35 सालों से समाज़ सेवा से जुड़े हैं। गरीबों के 600 मकानों को कानूनी लड़ाई लड़कर टूटने से बचाया। शमशान घाट पंजाबी बाग की सेवा पिछले 15 सालों से कर रहे हैं। सांई वृद्ध आश्रम में लंबे समय से वृद्धों की सेवा में पिछले 5 सालों से जुड़े हैं। इलाके में इनकी छवि स्वच्छ व ईमानदार व्यक्ति की है। कहते हैं कि तन-मन-धन से सिर्फ समाज़ की सेवा करने की उद्देश्य से राजनीति में आना चाहते हैं।
आदर्श नगर विधानसभा के प्रत्याशी जगदीप राणा छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं और आर्यभट्ट कॉलेज के आजाद उम्मीदवार के तौर पर छात्रसंघ के महासचिव भी चुने गए थे. जगदीप का परिवार सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहा है. इनके पिता ने आजादपुर गांव के प्रधान के तौर पर सराहनीय कार्य किए हैं. जगदीप ने आदर्श नगर में राशन और तेल की चोरी के खिलाफ सफलतापूर्वक आंदोलन चलाया है. जनलोकपाल आंदोलन से शुरुआत से जुड़े हैं और पार्टी के गठन के बाद के सभी आंदोलनों-प्रदर्शनों में शामिल होते रहे हैं.

“आप” पार्टी का वोटों पर असर तो चुनावों में ही पता चलेगा मगर फ़िलहाल कांग्रेस,भाजपा में हलचल जारी है

आम आदमी पार्टी[आप] का वोटों पर असर तो चुनावों के बाद ही पता चलेगा मगर राजनीतिक पार्टियों में हलचल साफ़ नजर आने लग गई है| दिल्ली की गद्दी पर अब तक कांग्रेस या फिर भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] का कब्जा रहा है| गौरतलब है कि दिल्ली प्रदेश में चार दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा|
इस बार एक तीसरी शक्ति के रूप में “आप” पार्टी का आगमन हुआ है यह पार्टी एक दो या तीन नहीं वरन पूरी ७० विधान सभा की सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतार रही है| “आप” की आमद की आहट से घबरा कर इसके आंदोलनों को तोड़ने के प्रयास किये गए फिर इनके उम्मीदवारों पर प्रश्न चिन्ह लगाया जाता रहा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अब जाकर यह स्वीकार किया है कि अरविंद केजरीवाल के पार्टी के लोगों ने जनता का ध्यान अपनी ओर आकषिर्त किया है लेकिन इसके साथ ही यह संदेह भी जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह वोट में तब्दील हो पाएगा।
पिछले दिनों मीडिया के माध्यम से भी सर्वे रिपोर्ट जारी हुई हैं जिनमे आप पार्टी को ३ या ७ सीटों तक ही सीमित करके इलेक्शन से बाहर करने का भी प्रयास किया गया है| यह तो सर्व विदित है कि सर्वे के मामले में “आप” पार्टी के कार्यकर्त्ता पुराने खिलाडी हैं सो बिना समय गवाएं योगेन्द्र यादव ने अपना सर्वे निकाल कर आप पार्टी को ३३ सीटों के साथ सबसे आगे कर दिया | जाहिर है अब यह पार्टी मैदान में है और मजबूती से है|
इसके अलावा “आप” पार्टी के पोस्टर बैनर्स को लगाने के मुहीम को भी पलीता लगाने का प्रयास चल रहा है जिसके विरुद्ध “आप ” के प्रशांत भूषण अदालत पहुँच चुके हैं |इस नई पार्टी के लिए अभी समस्याएं कम नहीं हुई हैं|इस पार्टी के पास चुनावी फंड में एकत्रित हुए १७ करोड़ रुपयों के स्रोत की जाँच की मांग की जाने लगी है इस जाँच के लिए आप ने अपने आप को प्रस्तुत कर दिया है|
चुनावों में लगातार चौथी जीत के लिए कांग्रेस के अभियान की अगुवाई कर रही श्री मति दीक्षित ने ‘आप’ को एक ‘नये प्रतिभागी’ के तौर पर उल्लेख तो किया लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में ही माना है।
भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] ने भी त्रिकोणीय मुकाबिले में अपने कमजोर और बदनाम प्रदेशाध्यक्ष विजय गोएल के बजाय तीन बार प्रदेशाध्यक्ष रह चुके ई एन टी चिकित्सक डॉ हर्ष वर्धन को आगे कर दिया है | भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में डॉ. हर्षवर्धन को दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना दिया गया है|
एल के अडवाणी जैसे वरिष्ठ नेता को भी पार्टी के इस फैसले को कल्याणकारी कहने के लिए आगे आना पड़ गया है|

पोस्टर फाड़ कर शाहिद कपूर हिट नहीं हुए, “आप”ने भी अपने पोस्टर बचाने केलिए हाई कोर्ट में फरयाद डाल दी

पोस्टर फाड़ कर निकले बॉलीवुडी शाहिद कपूर बेशक हिट नहीं हुए शायद इसीलिए आम आदमी पार्टी [आप] ने दिल्ली में अपने चुनावी पोस्टर लगाने +बचाने की मुहीम शुरू कर दी है इसके लिए पार्टी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है| माननीय कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पोलिस+दिल्ली की सरकार और इलेक्शन कमीशन को दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है|इस केस की नेक्स्ट हियरिंग के लिए १५ नवम्बर की तारीख लग गई है|
“आप” पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में निजी सम्पत्तियों पर लगे “आप” पार्टी के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं और इन्हें लगाने से मनाही की जा रही है|ऐसा इलेक्शन कमीशन के आदेशों पर हो रहा है| पार्टी ने इसे अभिव्यक्ति कि स्वतंत्रता पर कुठाराघात बताया है|

“आप” ने मोती नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए ५ उम्मीदवारों की शार्टलिस्ट निकाली

आम आदमी पार्टी [आप]ने अपनी पारदर्शी टिकट आवंटन प्रक्रिया अपनाते हुए मोती नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए ५ उम्मीदवारों की शार्टलिस्ट जारी कर दी है इनमे से एक महिला है ।अब तक पार्टी कुल 62 विधान सभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार मैदान में उतार कर अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले पहले नम्बर पर बनी हुई है।उम्मीद वारों का विवरण निम्न है:
[1]
नाम- अशोक कुमार।
पता-कर्मपुरा नई दिल्ली-15,
शिक्षा-बीए द्वितीय वर्ष में कालेज़ छोड़ा।
आजीविका-निजी व्यवसाय।
संपत्ति-कोई नहीं।
मुकदमाः एक भी नहीं।
डीसीएम में नौकरी करते हुए कर्मचारी यूनियनों से जुड़ा रहा। ट्रेड यूनियन में रहते हुए सचिव पद पर तैनात रहे। कर्मचारियों की प्रताड़ना के खिलाफ आवाज़ उठाई। जब महसूस हुआ कि हमारे देश की मिट्टी में रासायनिक खादों के अत्याधिक प्रयोग से ज़हर घुल चुका है और कृषि भूमि बीमार हो चुकी है तो कृषकों को जागरूक करवाने के लिए अपने स्तर पर आंदोलन चलाया। दिल्ली में ट्रासपोर्ट ट्रेड यूनियन में पूरी तरह सक्रीय रहे। भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में कुछ करने की तमन्ना है।
[2] नाम- बिमला सिंह[महिला]
पता- मानसरोवर
शिक्षा- स्नातक
आजीविका- किराए से प्राप्त आय।
संपत्ति- 2 घर, एक पैतृक व एक खुद का।
मुकद्मा- एक भी नहीं।
जनता की सेवा के लिए राजनीति में पदार्पण करना चाहती हैं। जनलोकपाल आन्दोलन के दौरान जुड़ी और उसके बाद आन्दोलन व पार्टी की तमाम गतिविधियों में शामिल रही।
[3]
नाम- राजकुमार
पता- सुदर्शन पार्क, नई दिल्ली-15.
शिक्षा- स्नातक।
आजीविका- निजी व्यवसाय।
संपत्ति- निर्माणाधीन घर।
मुकद्दमा- हां एक मामला विचाराधीन है।
अन्ना आंदोलन के दौरान देश भक्ति का जज्बा जागा। अब राजनीति के माध्यम से समाज़ सेवा की तमन्ना है। इनका मानना है कि सड़कों पर नारेबाजी से कुछ हासिल नहीं होगा। हमें भ्रष्टाचार की असली जड़ तक पहुंचना होगा और वह राजनीति ही है।
[4]
नाम- राजीव गोयल
पता- कर्मपुरा, नई दिल्ली-15,
शिक्षा-बी.टैक।
आजीविका-निजी व्यवसाय।
संपत्ति- पीतमपुरा में दो घर।
मुकद्दमा- कोई नहीं।
समाज़ सेवा, मिलनसार, नेतृत्व क्षमता एवं रणनीतिकार के तमाम गुण इनमें दिखाई देते हैं। समय-समय पर लोगों की सहायता करना गोयल अपना दायित्व समझते हैं। परिवार के संस्कारों के कारण खून में ही देश सेवा का जज्बा मौजूद है। राजनीति में आकर देश सेवा करने की तमन्ना है।
[5]
नाम – कुलदीप सिंह चानना
पता- सी/119-20, रमेश नगर।
शिक्षा- हायर सैकंेड्री।
संपत्ति- बवाना में एक फ्लैट।
मुकद्दमा- कोई नहीं।
पिछले 35 सालों से समाज़ सेवा से जुड़े हैं। गरीबों के 600 मकानों को कानूनी लड़ाई लड़ कर टूटने से बचाया। शमशान घाट पंजाबी बाग की सेवा पिछले 15 सालों से कर रहे हैं। सांई वृद्ध आश्रम में लंबे समय से वृद्धों की सेवा में पिछले 5 सालों से जुड़े हैं। इलाके में इनकी छवि स्वच्छ व ईमानदार व्यक्ति की है। कहते हैं कि तन-मन-धन से सिर्फ समाज़ की सेवा करने की उद्ेश्य से राजनीति में आना चाहते हैं।

“आप” ने दिल्ली के त्रि नगर से विधानसभा के लिए जितेंद्र सिंह तोमर को अपना उम्मीदवार बनाया

आम आदमी पार्टी'[आप] ने दिल्ली के त्रि नगर से विधानसभा के लिए जितेंद्र सिंह तोमर को अपना उम्मीदवार बनाया|
“आप” पार्टी ने आज त्रि नगर विधानसभा के उम्मीदवार की घोषणा की है.पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन ने बताया कि जितेंद्र सिंह तोमर की त्रि नगर विधानसभा क्षेत्र में अच्छी पैठ है। लोगों के सुख-दुःख में शामिल रहते हैं।1990 से शकूरपुर स्थित कार्यालय के माध्यम से स्थानीय लोगों की बिजली+ पानी+ सीवर+ सफाई व शिक्षा+ स्वास्थ्य जैसी सेवाओं के लिए संघर्षरत रहे हैं। बुजुर्गों, विधवाओं व विकलांगों की समस्याएं भी समय-समय पर उठाते रहे हैं।

“AAP”Party asked for Rules On Use Of Party Symbol By Single Volunteer Or a Group

“AAP”Party asked for Rules On Use Of Party Symbol By Single Volunteer Or a Group.
Aam Aadmi Party [AAP] has written a letter to the Election Commission seeking clarifications on use of Party name and symbol .
This letter has been written after arrest of five workers wearing the party caps in the capital.
It has been stated by “AAP” party that Since implementation of Code of Conduct in Delhi, Party volunteers are being unnecessarily harassed by Delhi Police.Even though AAP volunteers are peacefully campaigning for the party by wearing caps, Delhi Police are detaining them allegedly for violating the code of conduct. Some of volunteers were detained at Rajinder Nagar Police Station and were let off later for want of a valid reason.
The police is even objecting to wearing T-shirts terming it to be illegal.
In view of the above “AAP” party has asked for clarifications on the following points
[1]Wearing Of T Shirts+ Cap With Party .Symbol & Name By party Worker Or Group
[2]Distribution Of Similar Caps and Batches [Cost Of Such Cap Is Less Then 4/=each]
[3]Use Of Small Stickers [14 inches]On The Vehicles
[4] Elections Campaigning By Group With These T Shirts Or Caps

“आप”पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की रिठाला सीट के लिए हरीश अवस्थी को उतारने का निर्णय लिया

आम आदमी पार्टी [आप]ने रिठाला विधानसभा के लिए हरीश अवस्थी को उतारने का निर्णय लिया है|
आप पार्टी ने आज रिठाला विधानसभा के लिए अपने प्रत्याशी का नाम घोषित किया। ‘आप’ ने रिठाला से हरीश अवस्थी को चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया है|
हरीश अवस्थी कई दशकों से भाजपा से जुड़े रहें है, इस दौरान कई अहम पदों पर रहते हुए भाजपा से निगम पार्षद रहें हैं. पिछले निगम चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी भी रहें हैं.. जनता के हितों के मुद्दों को उठाते रहे है. समर्थ शिक्षा समिति के प्रबंधक रहते हुए सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के संचालक हैं|. सामाजिक एवं सांस्कृतिक आन्दोलनों में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं.इसके साथ आम आदमी पार्टी ने कुल 57 उम्मीदवारों की सूची ज़ारी कर दी है.

“आप “पार्टी ने त्रि नगर+जंगपुरा+आंबेडकर नगर की तीन सीटों के लिए बारह प्रत्याशियों को शोर्ट लिस्ट किया|

आम आदमी पार्टी [आप]ने त्रि नगर, जंगपुरा और आंबेडकर नगर की तीन सीटों के लिए बारह प्रत्याशियों को शोर्ट लिस्ट किया|
आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली विधानसभा चुनावो के लिए त्रि नगर, जंगपुरा और आंबेडकर नगर से संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इन सीटों के लिए ज़ारी किए गए उम्मीदवारों की सूची निम्न है:
[1]त्रि नगर== [अ ]आशा सिंह[आ] जीतेन्द्र सिंह तोमर[इ] महेश कुमार[ई] संजय पदम् जैन ==कुल चार
[2]आंबेडकर नगर=== [अ]अशोक कुमार चौहान[आ] भीष्म सिंह[इ] किशोरे कुमार कनोजिया=कुल तीन
[3]जंगपुरा== [अ]जय नारायण शर्मा[आ]म के त्यागी[इ] मनिंदर सिंह धीर[ई] प्रवीण देशमुख[उ] रेखा कनोजिया=कुल पांच

आप पार्टी ने ११ वी शोर्ट लिस्ट में राजेंदर नगरऔररिठाला विधान सभाओं के लिए ९ संभावित उम्मीदवारों को शामिल किया

आम आदमी पार्टी[आप] ने अपनी ११वी शोर्ट लिस्ट में दिल्ली के राजेंदर नगर और रिठाला के लिए ९ संभावित उम्मीदवारों को शामिल किया है|
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए राजेंदर नगर और रिठाला विधानसभा से संभावित उम्मीदवारों सूची जारी की है. पार्टी द्वारा जारी की जा रही इस 11वीं शॉर्टलिस्ट में कोर्ट में वकील से लेकर गृहणी तक शामिल हैं. कांग्रेस और भाजपा में कई वर्षों तक रहे लोगों ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है|.राजेंदर नगर से जय भगवान् तंवर+नीलम महाजन+प्रवेश बत्रा+सरिता कुमारी+विजेंदर गर्ग जबकि रिठाला से हरीश अवस्थी+चन्द्रशेखर पाराशर+डॉ. राजेश कुमार गर्ग+योगेश सिंह हैं
पार्टी अब तक दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 47 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. कुछ अन्य सीटों के लिए कुछ समय पहले शॉर्टलिस्ट जारी हुई थी जिस पर कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी.
: