Ad

Tag: B J P

बलात्कार पीडिता बच्ची की आहों ने लोक सभा की पहले दिन की कार्यवाही को ठप्प कराया

संसद के बजट के दूसरे सत्र के पहले दिन ही विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था के झंडे के साथ लोक सभा के वेल पर कब्जा कर बिजनेस ठप्प कर दिया जिसके फलस्वरूप संसद की कार्यवाही को पहले बारह बजे फिर दो बजे तक और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया|
मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के साथ टी एम् सी और लेफ्टिस्ट के अलावा तेलंगाना समर्थक भी एक जुट दिखाई दिए|भाजपा ने , दिल्ली में गुडिया के साथ हुए जघन्य +घिनौना+विभत्स बलात्कार पर आपत्तिजनक बयान दिए जाने को लेकर , गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के इस्तीफे की मांग की |तेलंगाना के समर्थक भी प्ले कार्ड्स लिए हुए नारे लगा रहे थे|टी एम् सी के सांसद पिछले दिनों मुख्य मंत्री ममता बेनर्जी के साथ एस ऍफ़ आई के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए दुर्व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की| भाजपा पहले ही प्रश्न काल को स्थगित किये जाने की मांग दर्ज़ करवा चुकी थी |इस सब हंगामे के चलते बिजनेस ठप्प होता देख कर स्पीकर मीरा कुमार ने हाउस की कार्यवाही को सोमवार के लिए स्थगित कर दिया|

छावनी के मार्गों को खुलवाने के लिए भाजपा ने छावनी परिषद् पर चढ़ाई की

 छावनी के मार्गों को खुलवाने के लिए भाजपा ने छावनी परिषद् पर चढ़ाई की

छावनी के मार्गों को खुलवाने के लिए भाजपा ने छावनी परिषद् पर चढ़ाई की

[मेरठ]सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने छावनी छेत्र के मार्गों को सिविलियंस के लिए खुलवाने के लिए छावनी परिषद् के सैन्य अधिकारियों पर चडाई कर दी|सांसद ने मामले को रक्षा मंत्रालय में ले जाने की बात भी कही है| सांसद के साथ छावनी विधायक और महापौर के अलावा बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे|
सब एरिया कमांडर + जी ओ सी + मेजर जनरल वी के यादव ने इस दबाब में आ कर स्थिति की पुनः समीक्षा का आश्वासन दिया है|गौरतलब है कि सेना द्वारा पिछले पांच दिन से कैंट के अधिकांश मार्गों को संवेदनशील बताते हुए सिविलियंस के लिए बंद कर दिए गए है|इसके लिए सुरक्षा कारण बताया जा रहा है|जब सांसद को सुरक्षा का हवाला दिया गया तो सांसद ने कहा कि कोई भी नागरिक सुरक्षा से समझौता नहीं चाहता लेकिन इसकी आड़ में सिविलियंस का उत्पीडन बर्दाश्त नही किया जाएगा|उन्होंने समस्या के समाधान के लिए नागरिक प्रशासन+जन प्रतिनिधि+सेना द्वारा संयुक्त रूप से कदम उठाने चाहिए|इसके लिए कमिश्नर से भी बात की गई है |सांसद ने भरोसा दिलाया है कि आगामी दो -तीन दिन में समस्या का समाधान कर लिया जाएगा|
गौरतलब है कि सिविलियन्स के लिए मार्ग बंद किये जाने से जनता में बेहद आक्रोश है और भाजपा ने इस आक्रोश को आज सैन्य प्रशासन तक पहुंचाया |वैस एमामले की गूँज दिल्ली और लखनऊ तक पहुँच चुकी है|

बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा ही नितीश को चुनावी वैतरणी पार कराएगा


झल्ले दी झल्ल्लियाँ गल्लां

एक दुखी भाजपाई

ओये झल्लेया ये जे डी यू वालों पर कौन सी साडे सत्ती आ गई है |देखो ना बिहार में हमारे सहयोग से अच्छी खासी सरकार चला रहे हैं और अब हसाडी भाजपा को घरेड में डालने के लिए उलटी सीधी शर्ते रख रहे हैं| पहले कहा जा रहा था कि नरेन्द्र मोदी पी एम् के रूप में स्वीकार्य नहीं है और अब पी एम् डिक्लेयर करने के लिए आठ महीने का नोटिस दे दिया गया है|अब पी एम् भी इन्हें टोपी पहनने वाला साफ धर्म निरपेक्ष छवि का होना चाहिए| इन्होने तो हमारे सहयोग से सत्ता सुख भोगते हुए भी हसाडे मुख्य मंत्रियों के पीठ पर छुरा घोंप दिया है|अपने विकास की तो कोई बात कही नहीं उलटे नरेन्द्र मोदी के विकास को लेकर स्यापा डाला जा रहा है| इनके वड्डे नेता शरद यादव को अब सिद्धांतों की राजनीती याद आ रहे है और इनके मुख्य मंत्री बाबू नितीश कुमार ने एक बार भी केंद्र सरकार की नीतियों कि आलोचना तक नहीं की| ओये ऐसे चलता है कोई गठ बंधन भला ?

बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा ही नितीश को चुनावी वैतरणी पार कराएगा

बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा ही नितीश को चुनावी वैतरणी पार कराएगा

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा ही नितीश को चुनावी वैतरणी पार कराएगा |इसके लिए यूं पी ऐ को खुश करना जरुरी है और इसके लिए नरेन्द्र मोदी की टांग खींचने का मन्त्र जांचा परखा है |पीएम प्रत्याशी घोषित करने की तो आपकी पार्टी में परंपरा रही है। आपने बाबू जगजीवन राम के नाम का एलान किया था ये बात अलग है कि आप कि पार्टी का सुपडा साफ़ हो गया था| आपने लाल कृषण आडवाणी को पी एम् इन वेटिंग बनाया तो सत्ता तक पहुंचते पहुंचते रह गए| अब जबकि नमो मंत्र कामयाब होता दिख रहा है तो इसे भी गद्धिगेड में डाला जा रहा है|झल्ले विचारानुसार तो नितीश बाबू अपने भाषण में अपनी सरकार की उपलब्द्धि का बखान नहीं कर पाए शायद इसीलिए अब कांग्रेस को खुश करने के लिए नरेन्द्र मोदी की राह में रोड़े डाल रहे हैं |हो सकता है की उनको यह लग रहा हो कि यदि केंद्र सरकार खुश हो गई तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल सकेगा और अगर यह हो गया तो इसके सहारे २० सांसदों वाली इनकी जे डी यू द्वारा २०१४ की चुनावी वैतरणी को आसानी से पार कर लिया जाएगा|

भाजपा की स्थानीय इकाई ने जिला आपूर्ति अधिकारी से पूछा ,राशन कार्ड्स कैसे बनते हैं ?

भाजपा की मेरठ इकाई ने जिला आपूर्ति अधिकारी[District Supply Officer] से पूछा कि राशन कार्ड बनवाने और पुराने कार्डों के नविनीकरण की क्या प्रक्रिया है|भाजपा मेरठ इकाई के सुरेश जैन ऋतू राज के न्रेतत्व में आज भाजपाइयों ने जिलापूर्ति कार्यालय[डी.एस ओ]में संपर्क किया| और निम्न सवाल किये
[१]नए राशन कार्ड बनवाने और पुराने कार्डों को बदलवाने की प्रक्रिया क्या है
[२] इस कार्य में किस विभाग और स्तर के कर्मचारी तैनात किये जायेंगे|
[३]इसकी जानकारी कैसे प्रचारित की जायेगी|

भाजपा की स्थानीय इकाई ने जिला आपूर्ति अधिकारी से पूछा ,राशन कार्ड्स कैसे बनते हैं ?

भाजपा की स्थानीय इकाई ने जिला आपूर्ति अधिकारी से पूछा ,राशन कार्ड्स कैसे बनते हैं ?


[४]कार्ड बनाने में कितना समय लगेगा|
[५]पारदर्शिता के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं|
प्राप्त जानकारी के अनुसार राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में पारदर्शिता का आभाव है जिसके चलते आम जनता को पता ही नहीं चल पता कि कब राशन कार्ड बनेंगे और कहाँ बनेंगे|इसी आड़ में अपात्रों के भी कार्ड बनालिए जाते हैं सूत्रों की माने तो विदेशी नागरिकों के भी कार्ड आसानी से बनाये गए है अब सुरेश जैन ऋतुराज के अनुसार लगभग १० लाख कार्ड्स दोबारा बनाये जाने हैं ऐसे में किसी भी धांधली को रोकने के लिए इसमें पारदर्शिता जरुरी है |इसीलिए बंगला देशियों के बनाये जा रहे कार्ड्स कि रोक थाम के उपाय जरूर पूछे जाने चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से स्थानीय भाजपा इकाई ने यह महत्वपूर्ण प्रश्न अपनी प्रश्नावली में जोड़ा ही नहीं |गौरतलब है कि यह मुद्दा भाजपा ही जोर शोर से उठाती आ रही है लेकिन इसकी रोकथाम के लिए प्रथम तल पर प्रयास होते नहीं दिख रहे|

हाउस टैक्स की अनाप शनाप प्रणाली से त्रस्त शहर वासिओं ने सर्वे टीम को लौटाया

हाउस टैक्स के निर्धारण में धांधली से त्रस्त नगर वासियों ने आज, हाउस टैक्स का सर्वे करने आई टीम को घेर कर, अपना विरोध प्रकट किया| भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और शहर विधायक डा. लक्ष्मी कान्त वाजपई के छेत्र में आज प्रात विभाग द्वारा हाउस टैक्स का सर्वे प्रारम्भ किया गया |सर्वे टीम जब बुढ़ाना गेट पहुंची तब उन्होंने हाउस टैक्स के निर्धारण के लिए दोबारा प्रक्रिया को जरुरी बताया|यह सुनते ही पहले से हे त्रस्त छेत्र वासियों ने सर्वे टीम के साथ सहयोग करने से इकार कर दिया |टीम के कागजात नष्ट करवा दिए गए और टीम के विरुद्ध नारे भी लगाए गए|इस विरोध का सामना करने में अक्षम सर्वे टीम लौट गई|
गौरतलब है कि शहर के विभिन्न हिस्सों में हाउस टैक्स की निर्धारण प्रक्रिया में धाधली के आरोप लगते आ रहे हैं|एक ही गली मोहल्ले में एक से भवनों के लिए अलग अलग टैक्स निर्धारण की शिकायतें आम हो चली है|इसी के चलते आज यह विरोध झेलना पडा आज प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के हीरो मंगल पांडे की शहादत का दिन है और इस छेत्र में शहीद मंगल पांडे की मूर्ति भी लगी है संभवत इसी से प्रेरणा लेकर छेत्र वासियों ने हाउस टैक्स निर्धारण टीम को दौड़ा लिया

पार्टी विद डिफरेंस भाजपा कब तक आडवाणी और मोदी रूपी दो नावों की सवारी करेगी

जनसंघ के भारतीय जनता पार्टी के चोले को ३३ वर्ष होगये |इस अवसर को यादगार बनाने के लिए ६ अप्रैल को देश भर में समारोह हुए| |कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली | भाषण हुए||पार्टी के 33 साल के सफर पर प्रकाश डाला गया |आउट डेटेड जन संघियों को सम्मानित किया गया| जनसंघ के जमाने के नेताओं ने अपनी आदत अनुसार मौजूदा वक्त की चुनौतियों के प्रति वर्तमान पार्टी के कर्णधारों को चेताया |इस आयोजन से भाजपा को पाजिटिव के साथ नेगेटिव पब्लिसिटी भी मिली है|पी एम् इन वेटिंग एल के अडवाणी के मुकाबिले पी एम् डेसीगनेट नरेन्द्र मोदी का गुणगान किये जाने से कांग्रेस की भांति भाजपा में भी सत्ता के दो केंद्र दिखाई देने लग गए हैं|
दिल्ली+गुजरात +उत्तर प्रदेश आदि प्रदेशों में भव्य समारोह हुए| जनसंघ के जमाने के कुछ बचे हुए कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया | इस अवसर पर जनसंघ को भाजपा का आकर्षक चोला पहनाने के लिए अपना खून पसीना एक कर देने वाले नेताओं में से एल के अडवाणी की उपेक्षा कई लोगों को खली | गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने यहाँ एक विशाल समारोह आयोजित किया|इसमें पार्टी अध्यक्ष राज नाथ सिंह को रेड कारपेट सम्मान दिया गया|उन्होंने अपने भाषण में लम्बे समय से अस्वस्थ्य चल रहे अटल बिहारी वाजपई को कई बार याद किया|अटल बिहारी के हवाले से उन्होंने कंकर को शंकर बता कर तालियाँ भी बटौरी लेकिन अटल बिहारी के ही समकक्ष एल के अडवाणी को किसी बात के लिए श्रेय देना तो दूर उन्हें याद तक नही किया गया |यहाँ तक कि समारोह स्थल पर लगे विशाल पोस्टरों से भी अडवाणी गायब थे|

 पार्टी विद डिफरेंस भाजपा कब तक आडवाणी और मोदी रूपी दो नावों की सवारी करेगी

पार्टी विद डिफरेंस भाजपा कब तक आडवाणी और मोदी रूपी दो नावों की सवारी करेगी


अनुमान लगाया जा रहा है कि मोदी ने राजनितिक बदला उतार दिया है|कुछ दिन पहले दिल्ली में आयोजित एक समारोह में जब मोदी के लिए सभागार में नारे लग रहे थे तब एल के आडवाणी ने मोदी की तीन बार चुनाव जीतने की तारीफ़ तो जरुर की लेकिन इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिव राज सिंह का नाम भी जोड़ दिया|वरिष्ठ नेता ने संभवत यह बताने का प्रयास किया कि नरेन्द्र मोदी अभी भी छेत्रिय स्तर तक ही सिमटे है|उस समय मोदी की बॉडी लेङ्गुएज से असहजता का भाव साफ़ टूर से दिखने लगा था| अब नरेन्द्र मोदी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को सम्मानित करके और आडवाणी को इग्नोर करके दोनों क़र्ज़ चुका दिए| लेकिन इन दोनों समारोहों ने भाजपा में पी एम् पद की दावेदारी को लेकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है|
दिल्ली में भी विजय .गोयल ने अगला चुनाव एल के अडवाणी के न्रेतत्व में लड़ने की बात कही तो बड़ी आलोचना हुई|अडवाणी के साथ बैठे पार्टी अध्यक्ष राज नाथ सिंह बड़े असहज हो उठे|उसके पश्चात आडवाणी ने भी सक्रीय भूमिका निभाने के संकल्प को दोहराया|उन्होंने तो अपनी स्वर्ण युग रथ यात्रा और अयोध्या आन्दोलन पर गर्व भी प्रकट कर दिया| इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर सपा के लोहिया वाद की तारीफ करके यह बताने का प्रयास किया कि नितीश कुमार के साथ अब मुलायम सिंह यादव कि सपोर्ट भी उन्हें मिल सकती है| इसके पश्चात विजय गोयल पर दबाब बना और उन्होंने अपने वक्तव्य से यु टर्न ले लिया|
इससे पूर्व अपने ब्लॉग में भी आडवाणी ने राजनितिक संकेत देने की कौशिश की है|उन्होंनेप्रभु यीशु के पुनर्जन्म से जुड़े त्यौहार ईस्टर से भाजपा के सम्बन्ध स्थापित किये| उन्होंने बताया कि जिस प्रकार अंधकार के पश्चात ईस्टर मनाया जाता है ठीक इसीप्रकार भाजपा का भी जन्म हुआ है और यह त्यौहार कभी एक निश्चित तिथि पर नही आता इसीलिए आगामी वर्ष में यह २० अप्रैल को आयेगा जाहिर है उस समय २०१४ के चुनावों की धूम होगी और उस समय भाजपा और आडवाणी पुनः सत्ता में आ सकते हैं|
वैसे आवश्यकता नुसार वरिष्ठों को किनारे लगाने की पुराणी परम्परा है | केन्द्रीय नेता बलराज मधोक से लेकर छेत्रिय मोहन लाल कपूर+ और स्थानीय ठाकुर दास+धर्मवीर आनंद आदि अनेकों उधारन हैं|अब फिर अपने इतिहास को दोहराने का संकेत दिया जाने लगा है|देखना है कि भाजपा जैसी पार्टी विद डिफरेंस दो नावों कि सवारी कब तक करेगी|

नव वर्ष [संवत] के स्वागत में पतंगोत्सव

नव वर्ष [संवत] के स्वागत में पतंगोत्सव

नव वर्ष [संवत] के स्वागत में पतंगोत्सव

[मेरठ]नव संवत पर आज मेरठ हापुड़ से भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने छेत्र वासिओं को नव वर्ष [संवत]की बधाई दी |इस अवसर पर जीम खाना मैदान में पतंग उत्सव भी मनाया गया |जिसमे सभी आयु वर्ग के लोगों ने पतंगे उदा कर नव वर्ष[संवत] का स्वागत किया

भाजपा की नई राष्ट्रीय सचिव वाणी त्रिपाठी ने दुर्व्यवहार की ऍफ़ आई आर दर्ज़ कराई

प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा की नई राष्ट्रीय सचिव वाणी त्रिपाठी ने अपने साथ दुर्व्यवहार की ऍफ़ आई आर दर्ज़ कराई

प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा की नई राष्ट्रीय सचिव वाणी त्रिपाठी ने अपने साथ दुर्व्यवहार की ऍफ़ आई आर दर्ज़ कराई

[नई दिल्ली]: प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा की नई राष्ट्रीय सचिव वाणी त्रिपाठी चितरंजन पार्क थाणे में एक स्कोर्पियो की सवारियों के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज़ कराई है| आरोप लगाया गया है कि गुरुवार रात शराब के नशे में चार- पांच अज्ञात लोगों ने वाणी की कार पर हमला किया कार में तोड़ फोड़ की गई और वाणी के साथ बदसलूकी की गई ।मीडिया और ट्विटर जैसे सोशल वेब साईट के पेज पर बताया गया है के वाणी सिनेमा रोड से घर जा रही थी तब एक स्कॉर्पियो कार में सवार चार – पांच लोगों ने उनकी गाड़ी से टक्कर होने के बाद नीचे उतरकर बदतमीजी की और उनकी कार में जबरन घुसने की कोशिश की। वाणी के मुताबिक उन्होंने अपनी कार को अंदर से लॉक कर लिया, तो वे शीशा तोड़ने की कोशिश करने लगे। वाणी का कहना है कि अगर उन्होंने खुद को कार के भीतर लॉक नहीं किया होता, तो उनके साथ कुछ भी हो सकता था। ड्राइवर ने भी उनकी सहायता की लेकिन इसी बीच वहां ट्रेफिक जाम हो गया और लोग बाग़ उनकी मदद करने के बजाये उलटे पीडिता को ही दोष देने लग गए|पोलिस को १०० नंबर पर भी कान्टेक्ट किया गया लेकिन मौके पर पुलिस के पहुंचने तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे।वाणी ने मीडिया को बताया के १६ दिसंबर को भी कुछ ऐसा ही हुआ था और वाणी के साथ भी १६ दिसंबर की दुखद घटना को रिपीट करने की कौशिश की गई|यह पोलिस के सुर्क्स्श आके तमाम दावों पर प्रश्न चिन्ह लगाता है|

एक्टिविस्ट लोकायुक्त की लटकती तलवार से बचाव के लिए गुजरात में ढाल के रूप में बिल पास कराया तो सबको गुस्सा आया


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक बेचारा दुखी भाजपाई

ओये झल्लेया हसाड़े सोणे नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ये क्या षड्यंत्र रचा जा रहा है?जो कुछ भी करने लगते हैं कांग्रेस और मीडिया वाले अपना खाना पीना सब छोड़ छाड़ कर बेचारे मोदी के पीछे ही पड जाते हैं| मोदी को हमने अपनी पार्टी के केंद्र में लिया तो इनके पेट में मरोड़ उठने लगे |अब देखो सुप्रीम कोर्ट और गवर्नर के आदेशों का पालन करते हुए गुजरात में लोकायुक्त को शक्तिशाली और प्रभावी बनाने के लिए लोकायुक्त बिल पास कराया तो इसे लोक तंत्र पर ही खतरा बता दिया गया|ओये छान तो बोले सो बोले लेकिन छन्नी भी बोली जिसमे सैंकड़ो छेद |इस कांग्रेस ने केंद्र में जन लोकपाल बिल का जिस तरह मजाक बनाया उसे देश अभी तक भूला नहीं है |अब ये लोग हमें ही निशाना बना रहे हैं|कहा जा रहा है कि गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति में अब राज्यपाल की कोई भूमिका नहीं रह गई है।
भाई हमने गुजरात में अब लोकायुक्त के अलावा चार उप−लोकायुक्त भी बना दिए हैं|इनका अनुमोदन सुप्रीम कोर्ट द्वारा किया जाएगा|
जो प्रक्रिया केन्द्र सरकार लोकपाल की नियुक्ति के लिए अपना रही है वही प्रक्रिया गुजरात सरकार लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए अपना रही है इस पर भी इन्हें ऐतराज है| ओये पहले कहा जाता था कि समरथ को नहीं दोष गुसाईं लेकिन अब तो समरथ राजनीतिक मोदी में ही सारे अवगुण तलाशे जा रहे हैं |ओये ये लोग गोस्वामी तुलसी दास जी से भी बड़े हो गए

एक्टिविस्ट लोकायुक्त की लटकती तलवार से बचाव के लिए गुजरात में ढाल के रूप में बिल पास कराया तो सबको गुस्सा आया

एक्टिविस्ट लोकायुक्त की लटकती तलवार से बचाव के लिए गुजरात में ढाल के रूप में बिल पास कराया तो सबको गुस्सा आया

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी जो आप दिखाना चाह रहे हो वैसा सब कुछ नहीं है| दरअसल राज्यपाल कमला बेनीवाल ने न्यायाधीश आर ऐ मेहता को लोकायुक्त बना कर मुख्य मंत्री को चुनौती दी है|ये न्यायाधीश महोदय गुजरात में मोदी के खिलाफ काम कर रहे एक्टिविस्ट के सहयोगी रहे हैं|इसीलिए अपने ऊपर लटक रहे इस एक पक्षीय तलवार से बचने के लिए मोदी ने ढाल के रूप में लोकायुक्त बिल पास करा लिया है| अब तलवार और ढाल का तो पुराना रिश्ता रहा है|जहां तलवार होगे वहां ढाल भी जरुरी है|

सांसद राजेंद्र अग्रवाल को भाजपा की कार्यकारिणी की सदस्यता मिली:Rajendra Agarawal national executive member ofB J P

सांसद राजेंद्र अग्रवाल को भाजपा की कार्यकारिणी की सदस्यता मिली:Rajendra Agarawal national executive member of B J P

सांसद राजेंद्र अग्रवाल को भाजपा की कार्यकारिणी की सदस्यता मिली:Rajendra Agarawal national executive member of B J P

मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल को भाजपा की कार्यकारिणी में शामिल किया गया है | पार्टी की वेब साईट पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की लिस्ट में क्रम संख्या ७३ पर राजेन्द्र अग्रवाल को स्थान दिया गया है| मेरठ में संभवत पहली बार किसी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्यता प्रदान की गई है|
श्री अग्रवाल पहले से ही उत्तर प्रदेश सचेतक हैं और उत्तराखंड में भी सक्रिय रहते हैं||इस जिम्मेदारी के साथ श्री की प्राथमिकताएं पूछी गई तो उन्होंने बताया के पार्टी के दिशा निर्देशों को अक्षरः पालन करने के लिए समर्पित रहेंगे|इस चयन का श्रेय उन्होंने अपने निस्वाथ भाव से किये जा रहे जन हित के कार्यों को दिया और इन कार्यों को मान्यता देने के लिए पार्टी अध्यक्ष राज नाथ सिंह को धन्यवाद दिया|श्री अग्रवाल ने संसद के आगामी सत्र में भी छेत्र की समस्यायों कोउठाने के अपने संकल्प को दोहराया है|