Ad

Tag: BSP

MLAs, Jumping Into Well With “Apni Dhapli&Raag”,Marshaled Out From UP Assembly

[Lucknow,UP]MLAs Jumping Into Well With “Apni Dhapli&Raag”,Marshaled Out From UP Assembly
Pandemonium today prevailed in the Uttar Pradesh Assembly as opposition parties sought to corner the Akhilesh Yadav government over several issues, prompting the Speaker to order the eviction of the protesting legislators.
Legislators from BSP, BJP, RLD, Apna Dal jumped into the Well of the House with placards and banners even before the Assembly proceedings started.
[1]BSP members donning caps with slogans “Daliton par atyachar nahi chalega” (atrocities on Dalits will not be tolerated) and banners highlighting the issue of cane dues protested against the government.
[2]BJP members raised the issues of law and order, electricity, women security etc.
[3]RLD members Sticked to the issue of non-payment of cane dues while
[4]Peace Party member Ayub was seen with the banner “Adityanath ke goondon ko giraftar karo” (arrest goons of Adityanath).
Speaker Mata Prasad Pandey tried to pacify the members to return to their seats for Question Hour, but his attempt went in vain.
Parliamentary Affairs Minister Mohd Azam Khan said strict action should be taken against the legislators, whom he accused of committing contempt of the House by jumping into the Well even before the start of the proceedings and arrival of the Speaker.
“They are trying to communalise things and vitiate the atmosphere of the state. BSP men are doing all this for cheap media publicity.
He said ,Instead of pointing banners to us, they are showing it to media, which showed their intentions,”
On his demand, a resolution was passed with voice vote to remove the agitating legislators from the House following which the Speaker asked the marshals to evict them.
BJP, Congress and BSP MLAs jostled with other legislators and continued to raise slogans while marshals tried to remove them. While some resisted the marshals, others voluntarily went outside the House.
Some BSP MLAs were seen using force while resisting the marshals.
The agitated MLAs after being removed from the House sat on dharna in the gallery outside.
Later, Speaker continued Question Hour but as opposition leaders were not present he started agenda of Zero hour.

सपा ने कांग्रेस पर पलट वार करते हुए कांग्रेस को बिना सत्ता बेहाल बताया

[लखनऊ,यूपी]सपा ने कांग्रेस पर पलट वार करते हुए कांग्रेस को बिना सत्ता बेहाल बताया
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने “27 साल यूपी बेहाल“ बस यात्रा निकालकर जता दिया है कि यूपी की जनता को तो कांग्रेस को लेकर कोई फर्क नहीं पड़ता है पर कांग्रेस बिना सत्ता के जरूर बेेहाल है।
27 साल वे सिर्फ कुर्सी ताकते रहे हैं और आज भी वे दिनरात कुर्सी की लालसा में बेहाल घूम रहे है।।
उनकी व्याकुलता समझ से परे है क्योंकि कांग्रेसी 27 वर्षो से पहले की अपनी नाकामी भूल जाते है कि आजादी के बाद चार दशक तक वे प्रदेश में राज करते रहे और उन्होने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया|
कांग्रेस की बस यात्रा का कोई संदेश जनता के लिए नहीं है सिवाय इसके कि सत्ता विमुखों को सत्ता सुख पाने का मौका चाहिए। कांग्रेस के कुल जमा जितने नेता है सब इस बस में स्थान पा गए हैं।
वयोवृद्ध समाजवादी ने बसपा और भाजपा को भी लपेटते हुए कहा के जब प्रदेश के लोगों का बसपा-भाजपा की सरकारें उत्पीड़न कर रही थी तब ये कांग्रेसी अपनी कोठरियों को बंद कर आराम फरमा रहे थे।
आज कांग्रेसजनों को अचानक यूपी की बेहाली की फिक्र हुई है। वे प्रदेश की जनता को भ्रमित करने में कतई कामयाब होनेवाले नहीं है। जनता समझती है कि कांग्रेसजनों का इरादा सिर्फ सुख भोगना है, जनता के हित के लिए संघर्ष करना नहीं।

बसपा के दिनकर ने मौर्य का लिया स्थान :स्पीकर ने सौंपा नेता प्रतिपक्ष नियुक्ति का पत्र

[लखनऊ,यूपी] बसपा के दिनकर ने मौर्य का लिया स्थान :स्पीकर ने सौंपा नेता प्रतिपक्ष नियुक्ति का पत्र
गयाचरण दिनकर को आज ओपचारिक रूप से लीडर ऑफ़ अपोज़ीशन घोषित किया गया
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के कारण यह रिक्ति हुई थी|
बसपा के विधायकों ने शनिवार को गयाचरण दिनकर को अपना नेता चुन लिया|बसप के ८० विधायक हैं और हाउस में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी हैं |
जिसके फलस्वरूप असेम्ब्ली में स्पीकर माता प्रसाद पांडेय ने आज दिनकर को नेता प्रतिपक्ष का नियुक्ति पत्र सौंपा|
नसीमुद्दीन सिद्दिकी और सतीश मिश्र उपस्थित थे |दिनकर नारायणी बांदा से विधायक है |

अखिलेश ने बसपा के बागी मौर्या की जम कर की तारीफ़,आजम के प्रयास पर लगी मुहर

लखनऊ,यूपी]अखिलेश ने बसपा के बागी मौर्या की जम कर की तारीफ़,आजम के प्रयास पर लगी मुहर |मंत्री मंडल में हो सकते हैं शामिल|
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने अपने काबीना मंत्री आजम खान के प्रयासों पर मुहर लगाते हुए बसपा के बागी स्वामी प्रसाद मौर्या की जम कर तारीफ़ की |सीएम ने कहा के “गलत पार्टी [बीएसपी]में मौर्य अच्छे इंसान”|गौरतलब हे के एसंबली में नेता प्रतिपक्ष और बसपा के सेकंड इन कमांड स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा को छोड़ते हुए पार्टी सुप्रीमो मायावती को दलित की नहीं वरन दौलत की बेटी तक कह डाला था जिसके पश्चात आजम खान बांह पकड़ कर मौर्य को अपने साथ ले गए थे| स्टेट कैबिनेट की मीटिंग के पश्चात मीडिया पर्सन्स से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा के मौर्य एक स्ट्रांग लीडर हैं और हमारे[सपा]के उनके साथ अच्छे सम्बन्ध हैं|

बसपा के मजबूत स्थम्भ ‘मौर्य’ने पार्टी छोड़ी,माया ने कहा- धन्यवाद

[लखनऊ,यूपी] बहुजन समाज पार्टी [बीएसपी]के मजबूत स्थम्भ मौर्य ने पार्टी छोड़ी ,माया ने पार्टी छोड़ कर जाने के लिए धन्यवाद कहा |मौर्य ने मायावती पर टिकटों की नीलामी का आरोप लगाते हुए दौलत की बेटी कहा तो मायावती ने भी प्रेस कांफ्रेंस करके कहा के मौर्य पूरे परिवार के लिए टिकट चाहते थे |
चुनावी मोड में आ चुके यूपी में बसपा के लिए यह बढ़ा झटका हो सकता है |पार्टी के वरिष्ठ लीडर स्वामी प्रसाद मौर्या ने पार्टी में टिकटों की नीलामी का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ने का एलान किया| मौर्य ने पार्टी सुप्रीमो मायावती पर टिकटों की नीलामी का आरोप लगाते हुए कहा के पार्टी में उनका दम घुट रहा है |मौर्य एसेंबली में नेता प्रतिपक्ष हैं |मंत्रीमंडल में होने जा रहे ७ वे विस्तार के मद्देनजर अब मौर्य के सत्तारूढ़ सपा में जाने की सुगबुहाट शुरू हो गई है|प्रेस कांफ्रेंस में असंतुष्ट नेता ने कहा के आगामी चुनावों के लिए मायावती द्वारा खुले रूप से टिकटों की बिक्री नहीं वरन नीलामी की जा रही है जिसके फलस्वरूप उचित उम्मीदवारों का चयन नहीं हो पा रहा

बसपा के नवनिर्वाचित एमएलसी एडवो. अतर सिंह राव का जोरदार स्वागत

[मेरठ,यूपी] बसपा के नवनिर्वाचित एमएलसी अतर सिंह का जोरदार स्वागत
राव बहुजन समाज पार्टी की ओर से एमएलसी बनकर मेरठ पहुंचे एडवोकेट अतर सिंह राव का आज परतापुर दीपक होटल के बराबर में स्थित पेट्रोल पंप पर जोरदार स्वागत हुआ।
समर्थकों ने फूल माला पहनाकर खुशी जताई। सरदार तजेंद्र सिंह उर्फ पीडी, पम्मी बाबा जी और चौ. सतेंद्र सिंह की ओर से नवनियुक्त एमएलसी अतर सिंह को कृपाण भेंट की गई।
परतापुर से फूलबाग कालोनी स्थित पार्टी कार्यालय तक जय भीम का उद्घोष कर रहे काफिले का जगह-जगह स्वागत हुआ।

भाजपा के क्लीनस्वीप के मंसूबों पर पानी डालने को कांग्रेस ने निर्दलीय मोरारका पर दावं लगाया

[जयपुर,राजस्थान] भाजपा के क्लीनस्वीप के मंसूबों पर पानी डालने को कांग्रेस ने निर्दलीय मोरारका पर दावं लगाया
कांग्रेस ने राज्य सभा के लिए राजस्थान में निर्दलीय कमल मोरारका पर दावं लगाया है
भाजपा के राजस्थान से राज्य सभा के लिए क्लीन स्वीप के मसूबों को असफल करने के लिए कांग्रेस ने मोरारका पर दावं लगाया है |
कमल मोरारका केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं लेकिन अब उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में परचा भरा है | राज्य सभा की चार सीटों के लिए राजस्थान में ११ जून को चुनाव होंगे |भाजपा शासित इस राज्य में २०० विधायकों वाली असेंबली है जिसमे मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे के न्रे तत्व भाजपा के खाते में १६० विधायक हैं जिसके बल पर भाजपा क्लीनस्वीप की तैयारी में हैं |यद्पि कांग्रेस के पास केवल २४ विधायक हैं लेकिन कांग्रेस ने निर्दलीय कमल मोरारका को स्पोर्ट करके भाजपा को कड़ी मेहनत करने पर मजबूर कर दिया है|राज्य सभा में यहां से एक सदस्य भेजने के लिए प्रदेश में ४१ विधायक वोट होने जरूरी हैं|नेशनल पीपल पार्टी और बसपा के क्रमश चार और तीन विधायक हैं| नेशनल यूनियनिस्ट ज़मींदार पार्टी[National Unionist Zamindara Party ]के दो के अलावा सात निर्दलीय भी हैं |भाजपा ने अपने भारी भरकम यूनियन मिनिस्टर वेंकैय्या नायडू के आलावा पार्टी के वाईस प्रेजिडेंट ओम प्रकाश माथुर का साथ ही फॉर्मर आरबीआई के रामकुमार शर्मा और डूंगरपुर रॉयल फैमिली के हर्ष वर्धन सिंह को उतारा है |इसी गणित को असफल करने के लिए कांग्रेस ने निर्दलीय के रूप में कमल मोरारका को उतारा है |मोरारका के मैदान में आने से चुनाव जरूरी हो गया है| १६० सदस्यों वाली भाजपा ने जमींदारा पार्टी के दो और तीन निर्दलीयों का सहयोग जुटा लेने का दावा किया है| यदि ऐसा अंतिम समय तक बना रहता है तो राजस्थान से चरों सीटें उसी की झोली में जानी निश्चित हैं |
तो अपने मंसूबों को परवान चढ़ाने के लिए भाजपा ने सभी समर्थकों को एक होटल में बकायदा ट्रेनिंग दिलवाई है और उन्हें बिखरने से रोकने का भी उपाय किया है जबकि कांग्रेस ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है|कल होने जा रहे चुनाव के नतीजे भी कल ही घोषित कर दिए जायेंगे|

बसपा का हाथी किस और करवट लेगा:राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव

[लखनऊ,यूपी]राज्य सभा के लिए यूपी में केवल दो दिन पश्चात चुनाव होने हैं लेकिन अभी तक राजनितिक दल अपने सियासी पत्ते नहीं खोल रहे| यहाँ तक बसपा सुप्रीमो मायावती भी अपने अतिरिक्त १२ वोटों को लेकर मोलभाव की जुगत में लगी हैं |
उन्होंने अभी तक सस्पेंस बनाए रखा है| पूछने पर जवाब दिया रिजल्ट आने दो हमारी वोटों के पैटर्न का पता चल जाएगा |४०३ विधायकों वाली असेंबली में बहुजन समाज पार्टी[BSP] के खाते में ८० विधायक हैं |पहले ३४ प्रति वोट की दर से उनके दो सदस्यों की जीत निश्चित है, जिनमे से सतीश चन्द्र मिश्रा +अशोक सिद्धार्थ की जीत के पश्चात भी [८०-६८] १२ विधायक अतिरिक्त हैं | इन वोटों का महत्व कांग्रेस के कपिल सिब्बल और निर्दलीय धन कुबेर प्रीटी महापात्रा के लिए बढ़ जाता है |कपिल सिब्बल के लिए रालोद का नल पानी देने को तैयार हो गया है |महापात्रा से धन की प्राप्ति हो सकती है |
इसके साथ ही लेजिस्लेटिव कौंसिल में तीन सदस्य जितवाने के लिए उसके पास [८०-[29X3]८७] ७ वोट कम हैं |जिसके लिए राजनितिक सौदा हो सकता है |
कौंसिल में अंतर सिंह राव+दिनेश चन्द्र + सुरेश कश्यप को मैदान में उतारा गया हैं|इसका चुनाव १० जून को होगा |

मायावती भी ‘उड़ता पंजाब’ विवाद में कूदी ,कहा फिल्म में कुछ भी गलत नहीं

[लखनऊयूपी] मायावती भी ‘उड़ता पंजाब’ विवाद में कूदी ,कहा फिल्म में कुछ भी गलत नहीं केजरीवाल और राहुल के बाद अब मायावती भी ‘उड़ता पंजाब’ विवाद में कूद पढ़ी हैं |यूपी की पूर्व मुख्य मंत्री ‘माया’ ने पंजाब के हालत पर बनी फिल्म “उड़ता पंजाब” में किसी भी “माया” से इंकार किया है| गौरतलब हे के पंजाब में कथित ड्रग के काळा धंदे पर आधारित इस क्राइम थ्रिलर को सेंसर बोर्ड ने एक राज्य को बदनाम किये जाने की आशंका से ८९ कट्स का सुझाव दिया है| इस फिल्म को लेकर प्रोडूसर अनुराग कश्यप और पहलाज निहलानी ने एक दूसरे पर तलवारे खींची हुई हैं जिसके परिपेक्ष्य में अरविन्द केजरीवाल और राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधा हुआ है|

सपा ने अपने विरोधी बसपा पर अटैक करते हुएभाजपा से बसपा की मिली भगत बताई

[लखनयू,यूपी]समाजवादी पार्टी ने आज अपने विरोध बसपा पर अटैक करते हुए भाजपा से बसपा की मिली भगत बताई
सपा प्रवक्ता और वरिष्ठ समाजवादी नेता चो,राजिंदर सिंह के अनुसार आगरा में एक केन्द्रीय राज्यमंत्री ने भड़काऊ भाषण दिया तो राज्य सरकार ने तुरंत उसका संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की। भाजपा वहां आग भड़काना चाहती थी वह किन्तु प्रशासनिक सख्ती के चलते साजिश सफल नहीं हो सकी। उन्हों आरोप लगाया के बसपा प्रमुख उस आग में घी डालने का काम कर रही है।
प्रवक्ता के अनुसार , बसपा और भाजपा के बीच पुराना भाई-बहन का रिश्ता है। दोनों हर संकट में एक दूसरे का साथ देते आए हैं। अल्पमत में बसपा प्रमुख के होने पर भाजपा उन्हें मुख्यमंत्री बनाने में पूरा समर्थन सहयोग देती रही है। जब भाजपा के श्री नरेन्द्र मोदी की नाव गुजरात में डगमगाई तो “बहन जी“ वहां उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुॅच गई थी। अपने इस रिश्ते पर आंच न आए इसलिए वे समाजवादी पार्टी पर झूठे इल्जाम लगाती है।
बसपा अध्यक्ष हमेशा समाजवादी सरकार पर कानून व्यवस्था में असफल होने का आरोप लगाती रहती है।
वास्तविकता यह है कि उत्तर प्रदेश में चार सालों में सांपद्रायिक साजिशें बुरी तरह विफल हुई है। अपराधों पर नियंत्रण लगा है। पुलिस बल को हाईटेक बनाया गया है ताकि अपराधियों की तुरंत धरपकड़ हो।
शांति व्यवस्था की मजबूती के चलते ही देशी-विदेशी उद्योगपति तथा बड़ी कम्पनियां प्रदेश में निवेश करने के लिए आगे आ रही है।