Ad

Tag: ManoharLalKhattar

हरियाणा के सीएम का असंतुष्ट किसानों को उनकी जमीन के जबरन अधिग्रहण को निरस्त करने का आश्वासन

[फरीदाबाद]मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने असंतुष्ट किसानों को उनकी जमीन के जबरन अधिग्रहण को निरस्त करने का आश्वासन दिया | गौरतलब है कि वर्षों पूर्व कांग्रेस की हुड्डा सरकार द्वारा नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद के किसानों कि जमीन जबरन अधिकृत कर ली थी जिसके एवज में उचित मुआवजा भी नहीं दिया गया था इसी के विरोध में किसान लामबंध हुएऔर उस का लगातार विरोध किया जा रहा है|इसीको लेकर अब नए मुख्य मंत्री से मुलाकात की गई और स्थिति से अवगत कराया गया |किसानों के अनुसार उन्हें पहले उचित मुआवजा नहीं दिया गया लेकिन अब उन्हें अपनी बेशकीमती जमीन वापिस चाहिए |
विधायक मूलचंद शर्मा की अगुवाई में मुख्यमंत्री खट्टर से हरियाणा भवन दिल्ली में मिले और ज्ञापन भी सौंपा।सीएम ने किसानों को उनकी समस्या का हल करने का आश्वासन दिया है।
संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शिवदत्त वशिष्ठ ने मुख्यमंत्री को बताया कि हुडा ने जो जमीन अधिगृहीत की थी, किसानों ने विरोध स्वरूप उसका मुआवजा नहीं उठाया था । इस संदर्भ में किसान पिछले दशक से संघर्ष कर रहे है। इसी विरोध के चलते जमीनों पर कब्ज़ा देने से इंकार किया गया हुडा सरकार ने जमीनों का अधिग्रहण किया था। अब मुआवजा नहीं बल्कि जमीन ही वापस चाहिए। इसके साथ ही यह भी सुझाया गया कि यदि जमीन का अधिग्रहण जरूरी है तो किसानों को उनके मनमाफिक मुआवजा दिया जाए। मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्या का हल करने का आश्वासन दिया है।, सरपंच श्याम सिंह भी मौजूद थे

WhoTo Pay Escalated Cost Of KMP Project In Haryana?Taxpayer?Contractor?Politicians?

C M Of Haryana Sh.Manohar Lal Khattar Has Tweeted
That Hindrances coming in the way of construction of the Kundli-Manesar-Palwal Expressway are being removed & work on the project will start soon.
Sh Khattar has also announced that Previous contract will be cancelled and new tenders will be called for this cause
It Has A Big BUT
Cost of this decade old project has Escalated to doubled Now Who Will Bear This Suspicious Burden ?Tax payer Public??Defaulter Contractor???Or Deviation Limit Extender Inefficient Politicians????
Delhi Western Peripheral Expressway, or Kundli-Manesar-Palwal (KMP Expressway), is a 135.6 km (84.3 mi) long Expressway being constructed in the Indian state of Haryana.
The expressway will act as a Delhi bypass for traffic coming from north of Delhi on NH 1 and going to south of Delhi on NH 2 or west of Delhi on NH 8 or NH 10.The 135.6 km long Kundli-Manesar-Palwal (KMP) Expressway in Haryana (official name Western Peripheral Expressway) has been divided into three sections of 45 km each.
In July 2007, KMP Expressway’s construction started and it was planned to become operational by 29 July 2009 at the cost of INR Rs.17.6 billion
In October 2010, the construction company assured the Haryana government that the 53 km long stretch of the expressway from Manesar to Palwal would be completed by March 2011 However, the stretch had not opened for traffic even by the beginning of 2014. Work had been completed only on 48 km section by August 2012.
In July 2014, the physical progress of the much-delayed work on the 135.6km road was around 70 % and the Ministry of Road Transport & Highways has asked the Haryana government to resume the work within a period of 2 months failing which the Ministry is ready to get the balance work executed through National Highway Authority of India (NHAI).
In August 2014, The Central Govt of India set a deadline of three years to complete the Eastern (in UP) and Western Peripheral Expressway (KMP Expressway in Haryana).
Although Centre has given three-year time for the completion of this project, contractor, who complete work in 2 or 2-1/2 years, will be given incentive by the centre. This decision has come after a delegation of all seven Delhi MPs met minister for road transport and highways, Nitin Gadkari, on Wednesday, in the presence of PWD and NHAI officials.
Hindustan Times reported On 18 February 2013,
IDBI Bank, the lead lender of the KMP project lender consortium, has expressed grave concern of all the project lenders because of substantial time and cost over-run of the project despite release of need-based funds from time to time to the concessionaire. It has communicated to Haryana government that by June 2013 the concessionaire would be exhausting the maximum permissible time of four years beyond the scheduled commercial operation date as per the extant RBI guidelines for infrastructure sector. The Haryana government responded by saying that the concessionaire had been revising the commercial operation date time and again because of slow progress and the work is yet to be substantially completed. It was difficult to decide the modalities of the revised commercial operation date at this stage

खट्टर ने हरियाणा में मोदी मिशन”सुशासन”को लागू किया,वेब पोर्टल क्लिक करके हुई सीएम विंडो ऑनलाइन

खट्टर ने हरियाणा में मोदी मिशन”सुशासन”को लागू किया,वेब पोर्टल क्लिक करके की सीएम विंडो ऑनलाइन ]मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में मोदी के मिशन “सुशासन” को लागू करते हुए वेब पोर्टल पर क्लिक करके सीएम विंडो का शुभारम्भ किया |
हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वेब पोर्टल के माध्यम से शिकायत निवारण तंत्र [CM Grievance Redressal System]को भी खड़ा किया |
इसके अनुसार अब शिकायतकर्ता को चंडीगढ़ जाकर सी एम के यहाँ हाजरी भरनी आवश्यक नहीं होगी |शिकायत को जिला मुख्यालय पर ही सी एम विंडो के माध्यम से निशुल्क अपलोड कराया जा सकेगा जिसके निदान के लिए कार्यवाही को दो चरणों में निगरानी करने की घोषणा भी की गई है| प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता को तत्काल रेफ़ेन्स नंबर और शिकायते की प्राप्ति दी जाएगी|जिसके पश्चात शिकायत स्कैन करके सीधे मुख्य मंत्री सेल में फॉरवर्ड कर दी जाएगी |इसकी सूचना शिकायतकर्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल+ई मेल पर भी दी जानी है |
भ्रष्टाचार को जीरो करने के लिए इस व्यवस्था को उपयोगी बताया जा रहा है मुख्यमंत्री श्री खट्टर का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है जो प्रदेश के कमजोर + लाचार लोगों की समस्याएं दूर करने में सहायक हो सकेगा |
बताया गया है कि प्राप्त शिकायत को तीन केटेगरी में विभाजित किया जाएगा [१]शिकायत[२]सुझाव[३]मांग और निवारण के संबंधित विभाग में भेजा जाएगा |केस कि प्रगृति को ऑनलाइन वाच भी किया जा सकेगा |भूमि के पंजीकरण के लिए ई रजिस्ट्रेशन को भी आठ जिलों के लिए लागू किया गया|

मनोहर लाल खट्टर भी हरियाणा में खड़ा करेंगे “शिकायत निवारण तंत्र”

हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करके शिकायत निवारण तंत्र [CM Grievance Redressal System]खड़ा करने की घोषणा की है|इसे २५ दिसंबर को खड़ा किया जाना है |
यह ट्वीट अंग्रेजी में हैं और इसमें एक स्ट्रांग और अट्रैक्टिव शब्द विल[will] पिरोया गया हैजिसका वाक्य के अनुसार हिंदी में अर्थ है “होगा”
इस एक अंग्रेजी शब्द [ WILL ]के अनेको मायने हैंजिनमे से कुछ निम्न हैं
[१]”Will” =होगाजिसके अनुसार
[२] “Will”=इच्छाशक्ति
[३]Will ==वसीयतनामा
इन शब्दों को वाक्यों में पिरोया जाये तो इस प्रकार वाक्य बनते हैं
[अ]मनोहर लाल खट्टर विल लांच सी एम ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम
[आ] ये तभ सम्भव होगा यदिशासन और प्रशासन में होगी विल अर्थार्त इच्छा शक्ति
[ई]बुजुर्गों का यही तो है विल ==वसीयतनामा
वैसे हमें मनोहर लाल खट्टर और उनके सपोर्ट में खड़े नरेंद्र मोदी कि विल अथार्त अभिलाषा पर कोई संदेह नहीं है इसीलिए यदि श्री खट्टर विल अथार्त आत्म संयमका परिचय देते हुए विल अर्थार्थ आज्ञा देंगे तो इनकी विल अवश्य विल होगी |फ़िलहाल अभी खात्तर कि सरकार को महज दो महीने ही हुए हैं इसीलिए ज्यादा आलोचना उचित नहीं होगी मगर यह भी सत्य है कि प्रदेश में विपक्षी इनेलो +कांग्रेस कोई ढील देते हुए नहीं दिख रही इसीलिए इनके द्वारा रचा गया चक्रव्यूह लगातार संकीर्ण होता जा रहा है इसके आलावा चूंकि खट्टर और उनके सहयोगी मंत्री जमीन से उठ कर सत्ता में आये हैंइसीलिए इनसे ज्यादा उम्मीदें भी लगाई जा रही है
झल्लेविचारानुसार इस घोषणा को भाजपा के ही पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपई का नाम और वर्तमान पी एम नरेंद्र मोदी का स्पोर्ट है और इसे पूरे देश में लागू किया जाना है इसीलिए श्री खट्टर की यह विल हरियाणा में भी कट्टरता से विल होगी और गुड गवर्नेंस डे की सफलता को कसौटी पर रखेगी
फाइल फोटो

हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु गोबिंदसिंह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आजगुरु नानक देव जी की आध्यात्मिक गद्दी के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये |श्री खट्टर हरियाणा प्रदेश में भाजपा के पहले और हरियाणा के दसवें सीएम हैं |
उन्होंने दसवें व अंतिम गुरु गोबिन्द सिंह जी को ऐसा महापुरुष बताया जिन्होंने तत्कालीन बुराइयों को जड़ से समाप्त करने के लिए अवतार लिया था |
श्री खट्टर ने फेस बुक पर टिप्पणी करके बताया कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी ने उस युग की आतंकवादी शक्तियों का नाश किया ही साथ ही साथ धर्म एवं न्याय की प्रतिष्ठा भी की |
श्री खट्टर ने कहा “समाज में उन्होंने एक ऐसी क्रान्ति का बीज रोपा, जिसमें जाति का भेद और सम्प्रदायवाद, सब कुछ मिटा दिया। गुरु गोबिंद सिंह जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन”

जैसे नौ मन तेल के बिना राधा ना नाचे वैसे ही फ़ाइल के पन्नों के बगैर वढेरा जी थानों में ना नाचें

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाईयों ने क्या पाखंड मचाया हुआ है पहले चिल्लाते फिरते थे कि हसाडे सोणे जवाई राजा रोबर्ट वढेरा जी ने हरियाणा की जमीनों में धांधली करके करोड़ों रुपये अंदर कर लिए अब जब इनकी सरकार बन गई तो घिघिया रहे हैं कि डीएलऍफ़ के साथ हुई वढेरा जी की डील की फ़ाइल के अहम पन्ने ही नहीं मिल रहे|जिस ढीले ढाले अशोक खेमका को हमने तड़ी पार लगाया था वोह अब इस सरकार के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज करने की बात करने लग गया है |ओये इन्होने झूठ का बोलबाला करके सत्ता तो कब्ज़ा ली अब देखते हैं ये खट्टर की मनोहर सरकार न्याय कैसे करती हैंऔर ये आप पार्टी वालों को तो सांप ही सूंघा हुआ है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जैसे नौ मन तेल के बिना राधा ना नाचे वैसे ही फ़ाइल के पन्नों के बगैर वढेरा जी थानों में ना नाचें
ठीक ही है न “नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी” हाँ हाँ ना पन्ने होंगे ना वढेरा जी थानों में नाचेंगे

कल्पना चावला की स्मृति में करनाल में मेडिकल यूनिवर्सिटी बनेगी

[चंडीगढ़]हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल जिले को सौगात देते हुए मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की है यह यूनिवर्सिटी करनाल की अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अंतरिक्ष वैज्ञानिक बेटी कल्पना चावला की स्मृति में बनाया जाएगा|मेडिकल +नर्सिंग+डेंटल कॉलेजों को इससे जोड़ा जाएगा |वर्तमान में इस यूनिवर्सिटी के कॉलेज में २०० सीट्स और एक लगभग हजार बिस्तरों का प्रावधान रखा गया हैजिसे पांच सालों में पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से भी सहयोग लिया जाएगा |ग्राम पंचायत ने भी दरियादिली दिखाते हुए आवश्यक जमीन निशुल्क मुहैय्या करवाने का आश्वासन दिया है
इसे पूर्व कांग्रेस सरकार के मुख्य मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने २६ जनवरी २०१० में कल्पना चावला मेडिकल कालेज की नीवं रखी थी इसकी लागत के लेकर विवाद भी हुआ

In Haryana Retirement Age of State Employees Is Lowered To 58 Years

[Chandigarh] Manohar Lal Khattar-led BJP government in Haryana today decided to roll back the erstwhile Congress regime’s decision to enhance the retirement age of state employees by two years, evoking sharp reaction from the opposition.
At a Cabinet meeting , the BJP government decided to lower the retirement age from 60 to 58 years and to hike VAT on diesel from the present 9.24 per cent to 12.07 per cent.Retiring Age Limit For iv class employees remains unchanged After the meeting C M Informed in Press Conference that Toll Tax On National Highways Is Abolished .But Value added tax[Vat]On Diesel has been increased
CM Informed that Steps Are Being Taken To Stop Repetition Of Sant Ram pal Like Cases In Future.
Recruitment Policy Of Previous Govt Is Also Under Review.

Manohar Lal Khattar To Find Out Underground Water Availability in Haryana

[Chandigarh]Chief Minister Khattar To Find Out underground water availability in Haryana .
Chief Minister Of Haryana Sh.Manohar Lal Khattar today announced a fresh survey of the areas in Haryana declared as ‘dark zone’, regions with depleting groundwater, to find out the exact underground water availability in the state.
Khattar said lift system would be streamlined for optimum utilisation of available water and added that river issues with neighbouring states would also be taken up through dialogue.
Source Agency

संत रामपाल को”भिंडरवाले”जूनियर बना कर ऑपरेशन ब्लू स्टार पार्ट २ तो नहीं बनाया जा रहा?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे हरियाणा में इन भाजपाइयों नेकानून का कैसा मखौल बना कर रख छोड़ा है | देख तो पंजाब और हरियाणा की हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए कथित संत राम पाल को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा |बीमारी और आराजकता का बहाना बनाया जा रहा है |सोमवार को भी वांछित बाबा को कोर्ट में पेश नहीं किया गया | उलटेआरोपी बाबा को चोरी छुपे सतलोक आश्रम से बाहर भिजवा दिया अब बता भी नहीं रहे कि उन्हें कहाँ छुपा रखा है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी आप जी के हुड्डा सरकार के बोये ये सतलोकी बीज इस भाजपा को काटने ही पढ़ेंगे वरना आपजीकी पार्टी के नेताओं की मंशा +माननीय अदालतों की भूमिका और मनोहर लाल खट्टर की क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगने लग गए हैं |इसके अलावा भड़काऊ कवरेज और कोर्ट की टिपण्णियां से आहत सतलोक के अनुयायियों ने स्वयं को जलाने का भी निर्णय ले लिया |झल्लेविचारानुसार ये चैनल वाले ऐसी भाषा बोल रहे हैंइससे डर लगने लग गया है कि बाबा संत सतपाल को जरनैल सिंह भिंडरवाले जूनियर बना कर एपिसोड ऑपरेशन ब्लू स्टार [गोल्डन टेम्पल]पार्ट २ तो नहीं बनाया जा रहा |संकटमोचक मोदी भापा घिरे खट्टर जी की रक्षा करें