Ad

Tag: ManoharLalKhattar

मनोहर लाल खट्टर ने सरकारी खर्चों में कटौती के लिए अपने से की शुरुआत

[चंडीगढ़] मनोहर लाल खट्टर ने सरकारी खर्चों में कटौती के लिए अपने से की शुरुआत |वी आई पी के लिए प्लेन की खरीद को कैंसिल किया और दिल्ली से चंडीगढ़ ट्रैन से गए |
हरियाणा में नवनिर्वाचित भाजपा के मनोहर लाल खट्टर सरकार ने सरकारी खर्चों में कटौती की नई नजीर पेश की है |प्रदेश के लिए सैंक्शनड हवाई जहाज की खरीद कैंसिल कर दीगई है | स्वयं सीएम ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ का सफर रेल से पूरा किया|
लगभग ५० करोड़ रुपयों की कीमत वाला यह १० सीटर जहाज वीआईपी लोगों के लिए खरीदा जाना था |इससे पूर्व एक १० सीटर जहाज और एक हेलीकाप्टर प्रदेश सरकार के खाते में था लेकिन यह प्लेन १० मार्च २०१४ को चंडीगढ़ रनवे पर क्रैश कर गया|तत्कालीन गवर्नर जगन्नाथ पहाड़िया उसमे जाने वाले थे |
प्रदेश की खस्ता माली हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री खट्टर ने अधिकारियों को जहाज नहीं खरीदने के लिए कह दिया है।
हवाई उड़ान की बजाय अब प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को महत्व दिया जाने लगा है ।
१४ नवम्बर को बाल दिवस पर श्री खट्टर दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर चंडीगढ़ पहुंचे।
गौरतलब है कि नया स्टेट प्लेन खरीदने की प्रक्रिया पिछली कांग्रेस की हुड्डा सरकार के दौरान ही शुरू हो गई थी।लेकिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी खर्चों में कटौती करने के निर्देश जारी किये हैं सम्भवत इसी के फलस्वरूप हरियाणा में यह कदम उठाया गया है|इससे पूर्व नए रक्षा मंत्री ने भी महंगे सरकारी जहाज के बजाय प्राइवेट जहाज से सफर किया |
फाइल फोटो

हरियाणा के विधायक अपना पहला वेतन जम्मू कश्मीर बाढ़ पीड़ितों के कल्याण के लिए देंगे

[चंडीगढ़]हरियाणा के विधायक अपना पहला वेतन जम्मू कश्मीर बाढ़ पीड़ितों के कल्याण के लिए देंगे
हरियाणा की १३ वीं निर्वाचित असेंबली के पहले सत्र दूसरे दिन सदन नेता और भाजपा के पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के सभी निर्वाचित विधायकों से अपना पहला वेतन जम्मू कश्मीर बाढ़ राहत कोष में देने का आग्रह किया |जिसे सभी दलों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
गौरतलब है कि इस वर्ष सितंबर में जम्मू कश्मीर में आई बाढ़ से तबाही हुई थी |इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए खट्टर ने कहा कि विधायकों को एक रूपया अपने पास रखकर पूरा वेतन इन्हें समर्पित कर देना चाहिए। उनके प्रस्ताव को 90 सदस्यीय विधानसभा में सभी दलों के सदस्यों ने स्वीकार कर लिया। इसके आलावा पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी सरकार द्वारा भेजी गई सहायता का भी उल्लेख किया |इसके अलावा दिवंगत हुए दो पूर्व विधायक और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई |

हरियाणा विधानसभा में सीएम के अनुरोध पर पहले से ज्यादा कार्य करने पर बनी आम सहमति

[चंडीगढ़] हरियाणा की ९० सदस्यीय विधान सभा के पहले सत्र का पहला सोमवारी दिन यदपि अौपचारिकताओं में बीता लेकिन इसके साथ ही प्रदेश की राजनीती में एक नई शुरुआत भी हुई है |सभी मुख्य दलों ने बिना किसी लागलपट के सी एम के अनुरोध को स्वीकार करके विधान सभा के सत्रों की संख्या को बढ़ाये जाने पर अपनी सहमति दे दी है |रिकॉर्ड जीत से बनी भाजपा की पहली सरकार केपहले सीएम श्री खट्टर ने निरंतर घट रहे स्त्रों पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि १३ वी विधान सभा में एक चौथाई से ज्यादा नए सदस्य है और १३ महिलाएं चुन कर आई हैं ऐसे में इन सभी सदस्यों के मन में हरियाण के विकास के लिए अनेकों योजनाएं हो सकती हैं जिन्हे व्यक्त करने के लिए इन सभी को पर्याप्त अवसर दिया जाना चाहिए |सी एम ने बताया कि देश भर की विधान सभाओं के मुकाबिले हरियाणा में सबसे कम दिन सदन में कार्य हुआ है |उन्होंने एवरेज १० दिन प्रति वर्ष का आंकड़ा बताया और इसे बढ़ाये जाने का अनुरोध किया |
गौरतलब है कि १९६६ में ५४ सीटों का प्रावधान रखा गया था जिसे एक वर्ष के पश्चात बढ़ा कर ८१ कर दिया गया और उसके पश्चात १९७७ में वर्तमान ९० सीटों वाला स्वरुप प्रदान किया गया |लेकिन इस वृद्धि के ठीक उलट सदन में कार्य की अवधि घटती चली गई यहाँ तक कि एक सत्र मात्र एक दिन में भी निबटा दिया गया |
कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्भाग्य वश यह उन्हें विरासत में मिला था |उन्होंने बताया कि एक वर्ष में केवल एक दिन का भी सत्र चला है |इनेलो के अभी चौटाला ने भी सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया|इनेलो के सभी विधायकहरी पगड़ी में आये थे
आज हरियाणा में भाजपा के पहले सी एम मनोहर लाल खट्टर को अस्थायी [प्रोटेम]विधानसभा अध्यक्ष रघुबीर सिंह कादियान ने शपथ ग्रहण कराई |श्री गुर्जर को स्पीकर चुना गया |मुख्य मंत्री के नौ मंत्री रत्न [१] राम बिलास शर्मा[२]अभिमन्यु[३]ओम प्रकाश धनकड़[४]अनिल विज[५]नरबीर सिंह[६]कविता जैन [७]राज्य मंत्री बिक्रम सिंह यादव[८]कृष्ण कुमार बेदी [९] करण देव कंबोज ने शपथ उठाई |कैप्टेन अभिमन्यु ने सबसे अलग संस्कृत में शपथ ली सदन में कुल 90 विधायक हैं |
मनोहर लाल खट्टर के रूप में हरियाणा में 18 साल बाद कोई गैर जाट
ऐसा नहीं कि इससे पूर्व कोई गैर जाट मुख्य मंत्री नहीं आया मगर श्री खट्टर राज्य के पांचवें ऐसे पहले गैर जाट मुख्यमंत्री हैं जो पंजाबी पुरूष्ाार्थी समाज से है श्री खट्टर से पहले [१]बी डी शर्मा[२]राव वीरेंद्र सिंह[३]बी डी गुप्ता [४]भजन लाल हरियाणा के गैर जाट मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
बंसीलाल के बाद ओम प्रकाश चौटाला और भूपेंद्र सिंह हुड्डा दो – दो बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं |
सोर्सगूगल

खट्टर साहब शाहीदामाद की जमीनों के केस में कानून की गौरीदेवी की आँखों पर बंधी कालीपट्टी कौन खोलेगा?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये शाही दामाद रोबर्ट वढेरा जितना भी नखरे दिखा ले +मीडिया को धमका ले+हमें आँखे दिखा ले +लेकिन हरियाणा में ४४ करोड़ रुपयों के हुए जमीन घोटालों में दंड से बच नहीं सकता| ओये हसाडे
पुरुषार्थी मुख्यमंत्री मोदी के मनोहर लाल खट्टर और ऊर्जावान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने फरमा दिया है कि दोषी कितने भी बढे हों बख्शें नहीं जायेंगे कानून अपनी प्रक्रिया का पालन करेगा |अंग्रेजी में भी कहा है कि लॉ विल टेक इट्स ओन कोर्सLaw will take its own course

झल्ला

ओ मेरे चतुर होते जा रहे सेठ जी शाहीदामाद की जमीनों के केस में कानून की गौरीदेवी की आँखों पर बंधी कालीपट्टी कौन खोलेगा ?
हमने सुना+पढ़ा और देखा है कि कानून की गौरी देवी की आँखों पर काली पट्टी बंधी है हुकमरानों द्वारा जो दिखाया जाता है वोही देवी को दिखाई देता है क्यों नहीं समझे ना? अरे ये बॉल है आप जी की ही कोर्ट में

हरियाणादिवस पर भी सरकार+सत्तारुड पार्टी की वेबसाइटें भाजपा की सुस्ती की चुगली खा रही हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे हरियाणा राज्य दे जम्मण दियां लक्खों लख वधाइयां |ओये पी एम नरेंद्र मोदी की शुभकामनाओं के साथ हुन हसाडे सोणे हरियाणा दे विकास नूँ वी पंख लग जाणे हैं |देख पी एम मोदी के हसाडे सोणे मनोहर जी लाल खट्टर ने राजनीतिक रूप से उपेक्षित फरीदाबाद के कृष्णा नगर में झाड़ू लगा कर सफाई की शुरुआत कर दी है |हरियाणा दिवस की ख़ुशी में जेल बंदियों की सजा माफी वाली प्ररम्परा को निभा दिया और यहाँ तक कि हसाडे खासुलखास+ऊर्जावान+उत्साहित+अनुभवी स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज़ साहब ने भी अस्पतालों का निरीक्षण करके लापरवाहोंको सस्पेंड कर दिया और सबकुछ दुरुस्त +पारदर्शी रखने की हिदायत दे दी है|ओये मानता है न कि अब हसाडे भी अच्छे दिन आ ही गए

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी ये तो ठीक है+ दुरुस्त हैं+गुड है लेकिन हरियाणा भाजपा और प्रदेश सरकार की वेबसाइटें आप लोगों की गवर्नेंस की सुस्ती की चुगली खा रही हैं

सोनीपत के पी एन बी के सेंधमार और आभूषण भी बरामद

[चंडीगढ़]इसे मनोहर लाल खट्टर की पहली सफलता ही कहा जाएगा क्योंकि मात्र ७२ घंटों में पी एन बी सेंधमारी के आरोपियों की न केवल पहचान कर के उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई वरन चुराया गया सोना और नकदी की बरामदगी भी दिखाई जाने लगी है \
बीते दिनों सोनीपत के पी एन बी में सुरंग खोदकर लॉकरों में हुई सेंधमारी को खोल लिया गया है|बैंक के समीप खंडहरनुमा मकान के मालिक महिपाल व उसके रियल स्टेट दलाल सतीश ने अपने चंद कुख्यात साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था ।
केवल 72 घंटों में फ़िल्मी स्टाइल में अंजाम दी गई इस वारदात का खुलासा करके हरियाणा पुलिस ने सतीश सहित बलराज + सुरेंद्र उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। भारी मात्रा में सोने के आभूषण+रुपये बरामद हुए हैं। माकन मालिक महिपाल ने आत्महत्या कर ली है + राजेश फरार बताया जा रहा है। बरामद सोने की कीमत करीब १०-११ करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़े गए सेंधमारों ने ही गोहाना में पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा तक 84 फीट लंबी सुरंग खोद कर 78 लॉकरों से आभूषण और नकदी चुराए थे।

सीएम खट्टर,हरियाण में रेवड़ियां बांटने वाले एक्स सीएम हुडडा के आखिरी हुक़ुमों की,हद तय करेंगे

चंडीगढ़]सीएम खट्टर,हरियाण में एक्स सीएम हुडडा के रेवड़ियां बांटने वाले आखिरी हुक़ुमों की, हद तय करेंगे
अपने उपदेशक पी एम नरेंद्र मोदी के साथ कदम ताल करते हुए हरियाणा के नए मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हुड्डा सरकार के हुक़ुमों की निष्पक्षता से जांच कर ही इनकी ह्द तय करने की घोषणा कर दी है | चूंकि अभी तक मंत्रीमंडल में शामिल मंत्रियों को पोर्ट फोलियोस नहीं बांटे जा सके हैं इसीलिए हुड्डा से लाभान्वित हुए भू माफियाओं को हड़काने के लिए फिलहाल यही पर्याप्त है| नरेंद्र मोदी भी राष्ट्रीय राजनीती में कानूनी प्रक्रिया का पालन करने की बात कहते हैं
सी एम श्री खट्टर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद उन्होंने बताया कि पिछली सरकार की जनहित में की गई घोषणाएं जांचने और परखने के बाद ही लागू की जाएंगी । पक्षपात के उजागर मामले कानून के अनुसार ही डील किये जायेंगे
गौरतलब है के कांग्रेस के एक्स सी एम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हारने से पहले निम्न कुछ निर्णय लेकर लाभ की रेवड़ियां बांटने का काम किया था
रोबर्ट वढेरा+डी एल ऍफ़ की विवादित जमीन डील में महत्वपूर्ण निर्णय दिया गया था
इसके अलावा :
[1]पुलिस समेत सभी श्रेणी के कर्मचारियों को पंजाब के समान पेंशन और वेतनमान।
[2]अनुबंधित Contract कर्मचारियों की मृत्यु पर तीन लाख रुपये का मुआवजा।
[3]बुजुर्गो, निशक्तों+निराश्रित+विधवाओं को मासिक पेंशन 1500 रुपये।
फाइल फोटो

हरियाणा में भाजपा की पहली सरकार ने की भू माफियाओं के सौदों की उच्च स्तरीय जाँच करवाने की घोषणा

[चंडीगढ़,दिल्ली] हरियाणा में भाजपा की पहली सरकार ने भू माफियाओं के प्रति आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए जमीन सौदों की उच्च स्तरीय जाँच करवाने की घोषणा की है
गौरतलब है कि कांग्रेस के अब पूर्व, मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दस वर्ष के कार्यकाल में श्रीमती सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वढेरा के जमीनों के सौदे की निष्पक्ष जांच की मांग की जाती रही है जिसे लेकर प्रदेश के आईऐएस अशोक खेमका का उत्पीड़न हुआ है|नरेंद्र मोदी के न्रेतत्व में चलाये गये चुनावी अभियान में मनोहर लाल खट्टर को रिकॉर्ड जीत मिली है इसके लिए प्रदेश में व्याप्त भ्र्ष्टाचार+भू घोटाला+रोबर्ट वढेरा काण्ड आदि को जम कर भुनाया गया है|अब चुनावों के पश्चात पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए जन भावनाओं की कद्र करती दिखना भी जरूरी है इसके आलावा दिल्ली में २५ नवम्बर को तीन सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं|आम आदमी पार्टी और कांग्रेस काले धन की वापिसी आदि चुनावी दावों के प्रति भाजपा की नरमी को भुना सकते है|इस प्रकार की किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए हरियाण में तत्काल कार्यवाही जरूरी हो जाती है |
शायद इसीलिए हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही मनोहर लाल खट्टर और उनके मंत्री वरिष्ठ नेता अनिल विज़ ने राज्य में हुए जमीन सौदों की जांच में बी एस हुड्डा और रोबर्ट वढेरा तक की भी जांच कराने की बात कही है।
श्री विज को कांग्रेस के अब पूर्व सी एम श्री हुड्डा का विरोधी माना जाता है। श्री विज अंबाला कैंट से पांचवी बार विधायक बने हैं।

पुरुषार्थी”मनोहर”ने सियासी”महाभारत”जीत के पश्चात हरियाणा के विकासार्थ सत्ता ग्रहण की

Panchkula, Haryana[पंचकुला,चंडीगढ़]मोदी के”मनोहर”ने सियासी “महाभारत”जीतने के पश्चात आज हरियाणा के विकास के लिए सत्ता ग्रहण की|पी एम नरेंद्र मोदी आज सफ़ेद जैकेट में आये तो सी एम खट्टर ने केसरिया रंग की जैकेट और मोदी स्टाइल आधे बाजू का कुर्ता धारण किया | हरियाणा के गवर्नर कप्तान सिंह सोलंकी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई |
बीते दिनों हरियाणा में हुए सियासी महाभारत में कांग्रेस के बी एस हुड्डा और इनेलो के ओम प्रकाश चौटाला आदि महारथियों को धराशाई करने के पश्चात आज पुरुषार्थी मनोहर लाल खट्टर ने अपने नौ रत्नों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की |
खट्टर प्रदेश में पहले भाजपा के मुख्य मंत्री बने हैं और सम्भवत श्री खट्टर पाकिस्तान से विस्थापित किसी परिवार से सम्बंधित पहले मुख्य मंत्री भी हैं| मोदी ने शपथ ग्रहण करने के पश्चात हाथ जोड़ कर सबका अभिवादन किया और एल के अडवाणी के पाँव छु कर आशीर्वाद लिया |
प्रदेश अध्यक्ष के शर्मा+कैप्टेन अभिमन्यु+ओ पी धनकड़+अनिल विज़ आदि मंत्री मंडल में शामिल किये गए हैं |अभी पांच और मंत्रियों के लिए रिक्तियां छोड़ी गई है |इस समारोह में स्वयं पी एम नरेंद्र मोदी+लाल कृष्ण आडवाणी+मुरली मनोहर जोशी +श्रीमती सुषमा स्वराज+राजनाथ सिंह+पंजाब के चीफ मिनिस्टर प्रकाश सिंह बादल+राजस्थान से श्रीमती सिंधिया +केंद्रीय मंत्री वी के सिंह+वैंकैया नायडू आदि उपस्थित थे|
श्री खट्टर आरएसएस और मोदी के करीबी हैं पहली बार चुनाव लड़ कर जीत दर्ज करने के साथ ही इन्हें मुख्य मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है बेशक इन्हें सत्ता का अनुभव नहीं है मगर इन्होने अनेको चुनावों में पार्टी के लिए देश के विभिन्न भागों में अभियान चलाये हैं और सफलता पाई है|शायद इसी गुणवत्ता के फलस्वरूप हरियाणा के तीन “लाल” के राजनितिक दलों के सामने चौथे लाल “मनोहर लाल खट्टर” का वजूद स्थापित करने में सफल हुए हैं |
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi arrives to attend the swearing in ceremony of new Haryana Chief Minister, at Panchkula, Haryana on October 26, 2014.
The Governor of Haryana, Prof. Kaptan Singh Solanki is also seen.

पान की दूकान को १३२ करोड़ का बिजलीबिल देख कर हरियाण के विकासस्तर से ईर्ष्या हो रही है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

हरियाणवी दुकान दार

ओये झल्लेया ये तो हसाडे सर पर पहाड़ टूट पढ़ा ओये अब किसके द्वारे जाकर दुखड़ा रोएँ हुड्डा रहे नहीं खट्टर स्थापित नहीं और बिजली का बिल आ गया १३२ करोड़ रुपयों का |ओये अब तक तो १००० रुपयों की मार झेलनी ही मुश्किल थी अब १३२ करोड़ रुपये कहाँ से लाएंगे ?
ओये इतने तो हमने पूरे महीने में पान भी नहीं बेचे औरबिजली वितरण नामी निगम अरे ये बिजली वालों ने हमें ही इतना ज्यादा चूना लगा कर हमें श्मशान भेजने का जुगाड़ कर दिया

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी फ़िक्र नाट आपसे पहले नारनौल के एक मकान के लिए २३४ करोड़ का बिल चुका है | आप लोगों ने शायद भूपेंद्र सिंह हुड्डा साहब के धुआं धार विज्ञापनों पर नजर नहीं डाली अरे उन्होंने अपने दस सालों के शासन में विकास और आयदर के बढे +बढे महंगे +महंगे नारे लगवाये हैं वैसे सच कहूँ तो हरियाण में विकास का यह स्तर देख कर खुद झल्ला भी झल्लाह रहा है