Ad

Tag: PunjabGovt

अमरिंदर सिंह राजा ने हनुमान चालीसा की बेअदबी को जायज ठहराया

[चंडीगढ़,पंजाब] अमरिंदर सिंह राजा ने हनुमान चालीसा की बेअदबीको जायज ठहराया
पंजाब कांग्रेस के विधायक और युथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा “राजा वडिंग” ने अपनी हटधर्मी दिखाते हुए हनुमान चालीसा के अपमान वाली पोस्ट अपने वेरिफाइड ट्विटर पेज से हटाने के बजाय एक और ट्वीट करके उसे जायज बताया है|
राजा वड़िंग ने ट्वीट करके स्वयं को हनुमान भक्त और खुद को राजनीतिक प्रतिद्वंदता का शिकार बताया |
राजा ने ट्वीट किया
“मैं हनुमान भक्त हूँ।
कुछ लोग राजनीतिक प्रतिद्वंदता मे बजरंग बली का सहारा ले मेरे ख़िलाफ़ दुष्प्रचार कर रहे है।
राम जी पर राजनीति करने वाले उनके सबसे बड़े भक्त को भी नही बख़्श रहे।
मेरा ट्वीट उन सबका असली चेहरा बेनक़ाब कर रहा है जो भगवान के नाम पर देश को बाँटते है
जय बजरंग बली”
विवादों में घिरे विधायक राजा ने अपनी पूर्व की पोस्ट में एक और विवाद उतपन्न कर दिया था|इससे ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है और राजा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग उठ रही है |सूत्रों की माने तो सांसद सुनील जाखड़ ने राजा को संयम बरतने की हिदायत दी है |इस सबके बावजूद पोस्ट अभी भी हटाई नहीं गई है |
“जय हनुमान दलित वनवासी।
जोगी तुम्हरे जात निकासी॥
रामदूत अतुलित बलधामा।
जाटपुत्र पवनसुत नामा॥
महावीर मुस्लिम बजरंगी।
भक्त तुम्हारो बुक्कल संघी॥
कंचन वरण विराज सुकेसा।
जैन धरम में किये प्रवेसा॥
विद्यावान गुनी अति चातुर।
ब्राह्मण कभौ कभौ तुम ठाकुर”

पंजाब में 8,000 उम्मीदवारों के लिए 13,हजार पंचायतों में कल ही चुनाव:सरकारी अवकाश

[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब के 13,276 गांवों में पंचों एवं सरपंचों को चुनने के लिए रविवार को ही चुनाव होंगे। सरकारी अवकाश घोषित
राज्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पंच एवं सरपंच के पद के लिए करीब 8,000 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सरकार को कोर्ट से स्टे नहीं मिला इसीलिए अब 13,276 गांवों के लिए करीब 13,276 सरपंच एवं 83,831 पंच चुने जाएंगे।
चुनाव में करीब 1.27 करोड़ मतदाता भाग लेंगे। 4,363 सरपंच और 46,754 पंच पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए 17,268 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं और 86,340 कर्मियों की तैनाती की है।

कांग्रेसी गीदड़सिंघी से लेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा ने “हनुमान चालीसा” की बेअदबी की

[चंडीगढ़,पंजाब ] पंजाब कांग्रेसी गीदड़सिंघी से लेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा ने हनुमान चालीसा की बेअदबी की| गुरु ग्रन्थ साहब की बेअदबी को लेकर सरकार में आई कांग्रेस अभी तक इस मामले को लेकर लगातार शिरोमणि अक़्ली दल पर हमलावर रही है लेकिन अब कांग्रेस के ही विधायक ने हनुमान चालीसा की बेअदबी करते हुए इस पवित्र चालीसा को तोड़ मोड़ कर सोशल मीडिया पर अपलोड करके नए विवाद को जन्म दे दिया है|
राजा वड्डिंग के नाम से प्रसिद्द मुख्य मंत्री के हमनाम गिदड़बाहा से कांग्रेस के इस विधायक ने पहले भी स्थानीय निकायों के चुनावों में दबंगई दिखा कर विपक्ष को बोलने का अवसर दिया है |
इससे पूर्व भी राम भक्त हनुमान पर योगी आदित्यनाथ,बुक्कल नवाब आदि अनेकों नेताओं द्वारा टिप्पणियां की चुकी हैं | इस आपत्तिजनक चालीसा को ४५९ बार रीट्वीट किया जा चूका है इसे १९३४ लाइक्स मिले हैं
राजा द्वारा ट्विटर पर व्हाट्सप्प के माध्यम से २३ दिसंबर को अपलोड की गई आपत्तिजनक हनुमान चालीसा निम्न है
“जय हनुमान दलित वनवासी।
जोगी तुम्हरे जात निकासी॥
रामदूत अतुलित बलधामा।
जाटपुत्र पवनसुत नामा॥
महावीर मुस्लिम बजरंगी।
भक्त तुम्हारो बुक्कल संघी॥
कंचन वरण विराज सुकेसा।
जैन धरम में किये प्रवेसा॥
विद्यावान गुनी अति चातुर।
ब्राह्मण कभौ कभौ तुम ठाकुर॥”

पंजाब में १३२७६ ग्राम पंचायत चुनाव खटाई में लेकिन ३०[रविवार]दिसंबर को छुट्टी

[चंडीगढ़,पंजाब] ग्राम पंचायत चुनाव खटाई में लेकिन पंजाब में ३० दिसंबर को छुट्टी |
पंजाब गवर्नमेंट ने ३० दिसंबर को घोषित चुनावों में भाग लेने के लिए कर्मचारियों के लिए अवकाश घोषित किया है| मालूम होके ३० दिसंबर को रविवार है फैक्टरियों में कार्यरत कर्मियों के लिए भी वोट देने के लिए यह अवसर देगा | iske अलावा दुकानों और व्यवसाईक snsthaanon में कार्यरत कर्मी भी पेड हॉलिडे ले सकते हैं
गौरतलब हे के चुल्ला टैक्स के नाम पर सैंकड़ों नामांकन रद्द किये जा चुके हैं ,सैंकड़ों पीड़ित कोर्ट में गुहार लगा रहे हैं |प्रदेश सरकार ने स्टे के लिए आवेदन किया मगर अदालत द्वारा यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया गया हैके चुनाव कराने या ना करने का फैंसला सरकार को ही लेना है|
पंजाब में १३२७६ पंचायतों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं
१८६३ सरपंच और २२२०३ पंचों को निर्विरोद्ध विजेता घोषित किया जा चुका है|
इसके बावजूद 13276 ग्राम पंचायतों के लिए २८३७५ सरपंची के लिए उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे
अकालियों का कहना है के कांग्रेस के उम्मीदवारों को जितवाने का लिए उनकी पार्टी के नेताओं के नामांकन निरस्त किये गए हैं

अकालियों के यूथ धड़े ने राजीवगाँधी की मूर्ति का अनादर किया:कैप्टेन ने की निंदा

[दिल्ली,लुधियाना] अकालियों के यूथ धड़े ने राजीव गाँधी की मूर्ति का अनादर किया |पंजाब के सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने इस घटना क्रम की निंदा की और कांग्रेसियों ने तत्काल किया मूर्ति का शुद्धिकरण|
गौरतलब हे के १९८४ में हुए घृणित सिखसंहार के लिए तत्कालीन पी एम राजीव गाँधी [अब स्वर्गीय] को दोषी माना जा रहा है|राजिव गाँधी की दिए गए भारत रत्न को वापिस लेने की मांग जोर पकड़ रही है|दिल्ली विधान सभा में संकल्प [विवादित]भी पास हो चूका है| शिरोमणि अकाली दल द्वारा भी भारत रत्न वापिस लेने की मांग करा रहा है| इसी कड़ी में आज अकाली यूथ के सदस्यों ने राजीव गाँधी स्टेचू के बस्ट पर काला रंग स्प्रे कर मूर्ति का अनादर किया |इस घटना से स्थानीय कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया |अनेकों कान्ग्रेसिओं ने वहां पहुँच कर बस्ट को दूध से नहला कर मूर्ति का शुद्धिकरण किया| पंजाब के सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने घटना को अप्रिय बताते हुए निंदा की और अकालियों से माफ़ी मांगने को कहा है

s

चुल्ला टैक्स के नाम पर सैंकड़ों नामांकन रद्द ,पीड़ित गए कोर्ट:पंजाब में पंचायत चुनाव

[चंडीगढ़,पंजाब]चुल्ला टैक्स के नाम पर सैंकड़ों नामांकन रद्द ,पीड़ित गए कोर्ट:पंजाब में पंचायत चुनाव
पंजाब में १३२७६ पंचायतों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं
१८६३ सरपंच और २२२०३ पंचों को निर्विरोद्ध विजेता घोषित किया जा चुका है|
इसके बावजूद 13276 ग्राम पंचायतों के लिए २८३७५ सरपंची के लिए उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे
सैंकड़ों उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किये जा चुके हैं जिससे रुष्ठ लगभग ३०० उम्मीदवार आज हाई कोर्ट में पहुँच चुके हैं
अकालियों का कहना है के कांग्रेस के उम्मीदवारों को जितवाने का लिए उनकी पार्टी के नेताओं के नामांकन निरस्त किये गए हैं

कैप्टेन अमरिंदर ने मिलजुल कर क्रिसमस मनाने की अपील के साथ शुभकामनाएं बरसाई

[चंडीगढ़,पंजाब]कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने मिलजुल कर क्रिसमस मनाने की अपील के साथ शुभकामनाएं बरसाई
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सभी ईसाइयों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपील की कि असहनशीलता और सांप्रदायिक घृणा से ऊपर उठकर वैश्विक भाईचारे और धर्मनिरपेक्ष सद्भाव के बंधन को मजबूत करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु यीशू मसीह का शांति, प्रेम एवं करुणा का संदेश आज भी दुनिया भर में लोगों की जिंदगी रोशन कर रहा है और भाईचारे एवं मित्रता के प्रति सभी का मार्गदर्शन करने में अहम भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे मिल-जुलकर क्रिसमस का त्योहार मनाएं।

बादल ने कैप्टेन से टकराव के बजाय सहयोग करके एसआईटी को कटघरे में खड़ा किया

[चंडीगढ़,पंजाब]बादल ने कैप्टेन से टकराव के बजाय सहयोग करके एसआईटी को कटघरे में खड़ा किया
सीनियर बादल ने आज अपने लम्बे राजनितिक तजुर्बे का इस्तेमाल करते हुए एसआईटी को लेकर प्रदेश में कांग्रेस सरकार को ही कटघरे में खड़ा किया|
पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज सभी अटकलों को दरकिनार करते हुए एसआईटी के समक्ष पेश होकर सभी प्रश्नों का उत्तर दिया और बाहर आकर मीडिया के समक्ष बढ़ी विनम्रता से उनके विरुद्ध एसआईटी के गठन को राजनीती से प्रेरित बताया | उन्होंने बताया के बेअदबी में बरगाड़ी काण्ड की जांच कर रहे एसआईटी पूर्णतया कांग्रेस की उनके विरुद्ध राजनिति से प्रेरित है |उन्होंने कहा के सभी प्रश्नों के उत्तर दे दिए एस आई टी वाले संतुष्ट भी हुए लेकिन होगा वही जो सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह चाहेंगे|
वरिष्ठ अकाली नेता बादल ने सवाल उठाये के
अमृतसर काण्ड में कभी श्रीमती इंदिरा गाँधी को सम्मन नहीं भेजे गए
१९८४ के दंगों में गाँधी को कभी गवाह नहीं बनाया गया|पंजाब में हुए रेल हादसे में मौजूदा सीएम से पूछताछ नहीं हुई लेकिन एक चुने हुए जनताके नुमायंदे को गवाह के तोर पर बुलाना अपने आप में राजनितिक कदम को दर्शाता है|कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा के इस प्रकार की राजनीती पंजाब के लिए घातक होगी |

पंजाब सरकार ने 3सरी बार बसों का किराया बढ़ाया

[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब सरकार ने तीसरी बार बसों का किराया बढ़ाया| एकतरफ पेट्रोल डीजल के दाम निरंतर काम हो रहे हैं लेकिन इसका लाभ पंजाब की जनता देने के बजाय बसों का किराया बढ़ा दिया गया है| मौजूदा साल में १५ पैसे की बढ़त हो चुकी है |यह बढ़ोत्तरी दिवाली+ भैया दूज जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान किया गया है |आम नागरिक को अब रु १.१० के बजाय १.१७ प्रति किलोमीटर कर दिया गया है| ऐ सी बसों के लिए ८ पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है इससे पूर्व फरवरी और जून में भी किराया बढ़ाया जा चूका है

हरसिमरत ने छात्रों को प्रशिक्षण के लिए “पीएमकेके” पटियाला का उद्घाटन किया

[नई दिल्ली ]हरसिमरत कौर बादल ने छात्रों को प्रशिक्षण के लिए प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र “पीएमकेके” पटियाला का उद्घाटन किया
इस में 1000 छात्र प्रतिवर्ष कौशल विकास का प्रशिक्षण लेंगे
इस केंद्र में 1000 छात्र प्रति वर्ष विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे-
हेयर स्टाइलिस्ट,
मैनुअल आर्क बेल्डिंग,
प्लम्बर,
फील्ड टेकनीश्यन-में कौशल विकास का प्रशिक्षण लेंगे।
भारत सरकार के केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का देश भर के 600 चिन्हित जिलों में स्थापित करने की महत्वपूर्ण योजना है। इनमें से 480 जिलों में ऐसे केन्द्र स्थापित और शुरू कर दिए गए हैं।
पंजाब में 25 अनुमोदित पीएमकेके में से 16 कार्य करने लगे हैं।
हरियाणा में 16 पीएमकेके कार्य कर रहे हैं
जबकि हिमाचल प्रदेश में अनुमोदित 8 पीएमकेके में से 4 कार्य करने रहे हैं।
इस अवसर पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सुरजीत सिंह राखा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के केन्द्र की स्थापना पटियाला के इतिहास में युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। इससे यहां के युवाओं को कौशल विकास में प्रशिक्षित होगें, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।