Ad

Tag: RajnathSingh

Arvind Kejriwal Met Rajnath Singh And Raised Issue Of full Statehood for National Capital

[New delhi]Arvind Kejriwal Met Rajnath Singh And Discussed full Statehood for the National Capital
Delhi”s Chief Minister-designate Arvind Kejriwal today met Union Home Minister Rajnath Singh and raised the issue of full statehood to the national capital,emphasising that it will help in ensuring proper coordination among various agencies.
It may be added that BJP Itself Was In favor Of Full Statehood for Delhi .Early This Morning Arvind Kjeriwal Visited Central Urban Development Minister Naidu And Discussed Various Issues Including Land Dispute
Photo Caption
The chief Minister designate of Delhi, Shri Arvind Kejriwal calls on the Union Home Minister, Shri Rajnath Singh, in New Delhi on February 11, 2015.

By One Threat And Get Two Threats Free

Indian Police need alert On 3 fronts
[1]Terrorist threat From ISIS Etc In Major Cities
[2]Law & Order challenge On Amir,s Film PK In Delhi+Ahmedabad+Bhopal+Meerut+Allahabad Etc
[3] Religion conversion Mainly In UP+Gujrat Etc
Indian Home minister Sh.Rajnath has issued one alert Only
So By One Threat and
Get Two threats Totally Free
Two threats Are To Be Dealt In Lubhaao???
If So Then Indian Police And Politicians Deserves Commendations

Indian Home Ministry ,On Request, Orders NIA to Investigate Recent Attacks in Assam

[New Delhi]Indian Home Ministry ,On The Request Of State, Orders NIA to Investigate Recent Violence in Assam
MHA orders NIA to take up the investigation of recent attacks in Assam
The Ministry of Home Affairs today directed the National Investigation Agency (NIA) to take up the investigation of four cases which are registered by Assam police
These cases relates to the recent attacks by suspected NDFB(S) group in the 2 districts of Sonitpur + Kokrajhar in which large number of people were killed.
The Assam State Government in a letter dated December 26, 2014 had recommended that the investigation of these cases may be handed over to the NIA.
Considering the gravity of the offences and relevant factors, the Central Government is of the opinion that these attacks are scheduled offences under the NIA Act, 2008 and should be probed by it.
It may be added that yesterday The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh discussed Assam situation with the Chief of Army Staff, General Dalbir Singh Suhag , in New Delhi After Which Army Chief General Suhag Assured Strong Action.General has already Left For Assam where he will be brief the situation by his subordinates
file photo
The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh meeting with the Chief of Army Staff, General Dalbir Singh to review the Assam situation, in New Delhi on December 26, 2014..

बाल श्रम के खिलाफ जेहाद छेड़ने वाले भारतीय कैलाश सत्यार्थी+पाकिस्तान की मलाला को नोबल शांति पुरस्कार

भारत में बाल श्रम के खिलाफ जेहाद छेड़ने वाले भारतीय कैलाश सत्यार्थी+पाकिस्तान की मलाला को नोबल शांति पुरस्कार
राष्ट्रपति +पी एम +गृह मंत्री ने बधाई दी|श्री कैलाश के साथ पाकिस्तान की सुश्री मलाला यूसुफजई को भी शांति नोबेल पुरूस्कार घोषित किया गया है| पी एम ने इन दोनों समाजसेवियों को बधाई दी है |श्री कैलाश सत्यार्थी ने तीस वर्ष पूर्व अपनी नौकरी छोड़ कर बच्चों को बाल श्रम से मुक्ति दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया |बच्चों की तस्करी रोकने और बच्चो के अधिकारों की हिमायत करने पर उनकी सराहना की जा रही है |भारत के नागरिक समाज के योगदान को वैश्विक स्तर पर मान्यता दी गई है|पाकिस्तान की मलाल युसूफजई ने पाकिस्तान में दृढ़ता और साहस से कट्टर पंथियों के विरुद्ध जा कर कन्यायों की शिक्षा के लिए आवाज उठाई |मलाला को कट्टर पंथियों ने मारने का भी प्रयास किया |
[१]राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने देश से बाल श्रम समाप्त करने के लिए श्री कैलाश सत्यार्थी को नोबल शांति पुरस्कार मिलने पर उन्हें बधाई दी है।
राष्ट्रपति ने कहा ‘‘इस पुरस्कार को बाल श्रम जैसी जटिल सामाजिक समस्याओं के समाधान में भारत के नागरिक समाज के योगदान को और देश से बाल श्रम के सभी रूपों को समाप्त करने में सरकार के साथ सहयोग की उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में देखा जाना चाहिए’’।
[२]प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री कैलाश सत्यार्थी को बधाई
देते हुए कहा “श्री कैलाश सत्यार्थी को नोबल शांति पुरस्कार मिलने पर बधाई। पूरे देश को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने पर गर्व है। श्री कैलाश सत्यार्थी ने अपना जीवन ऐसे कार्य में लगाया जिसका समूची मानवता के लिए बेहद महत्व है। मैं उनके इन प्रयासों के लिए उनका अभिनंदन करता हूं।”
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की सुश्री मलाला युसुफज़ई को भी नोबल शान्ति पुरस्कार मिलने पर बधाई दी।
[३]प्रधानमंत्री ने कहा “मलाला युसुफज़ई का जीवन दृढ़ता और साहस से भरा है।मैं उन्हें नोबल शान्ति पुरस्कार मिलने पर बधाई देता हूं।”
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कैलाश सत्‍यार्थी + मलाला युसुफज़ई को बधाई सन्देश में कहा बाल श्रम और बच्‍चों की तस्‍करी के खिलाफ शुरु किए गए आंदोलन के लिए नोबल शांति पुरस्‍कार प्राप्‍त करने पर श्री कैलाश सत्‍यार्थी को बधाई | गृह मंत्री ने कहा कि श्री कैलाश सत्‍यार्थी बच्‍चों के अधिकारों के हिमायती हैं जिनके कार्य को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मान्‍यता मिली है।
श्री राजनाथ सिंह ने श्री सत्‍यार्थी के साथ सुश्री मलाला को नोबल शांति पुरस्‍कार मिलने पर उन्‍हें भी बधाई दी। गृह मंत्री ने कहा कि सुश्री मलाला के पाकिस्‍तान में लड़कियों की शिक्षा के लिए साहसिक संघर्ष ने दक्षिण एशिया में अनेक लोगों को प्रेरणा दी है।

हरियाणा के पायजामा को बांधे रखने के लिए नाड़े की जरुरत होती है इसीलिए लम्बे कुर्ते से इज्जत ढके रहो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया जनता जनार्दन ने हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी को लोक सभा के चुनावों में कुर्ता देकर प्रधान मंत्री तो बना दिया लेकिन हमें ये हरियाणा+महाराष्ट्र में पायजामा कांग्रेस के पास ही है|इसीलिए बेशर्म कांग्रेसी हसाड़ी कुर्ते वाली सरकार की झेल झेल करते रहते हैं |ओये हसाडे ठाकुर साहब राजनाथ सिंह जी ने हरियाणा के किलायत [कैथल] की चुनावी जन सभा में तो खुले आम पायजामा मांग भी लिया है | ओये अगर इन प्रदेशों कीजनता जनार्दन विधान सभाओं में हमें जीत दिलवा कर हमें पायजामा भी पहनवा दे तो हो जाएगी बल्ले बल्ले|भ्र्ष्टाचारी कांग्रेसी हो जायेंगे थल्ले थल्ले

झल्ला

ओ मेरे चतुर होते जा रहे सेठ जीआप जी को मालूम होना चाहिए के दो पायंचे वाले पायजामा को बांधे रखने के लिए एक अदद स्ट्रांग नाड़े की जरुरत होती है जो महाराष्ट्र और हरियाणा में फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा |हुड्डा +पृथ्वी राज चव्हाण नामी नाडों की जब तक काट न मिले तब तक कुर्ते की लम्बाई से ही अपनी इज्जत बचा कर रखो और मजबूत नाड़े की तलाश करो

भारत सरकार के दो दिग्गज मंत्रियों ने लखनऊ में “गोमती”नदी में सफाई अभियान चलाया

[लखनऊ] पी एम के शंखनाद के फलस्वरूप भारत सरकार के दो दिग्गज मंत्रियों ने गोमती नदी के घाटों का सफाई अभियान चलाया |
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और साध्वी उमा भारती ने अपने साथियों +समर्थकों के साथ उपकरणों की सहायता से गोमती से गंदगी बाहर निकाल कर प्रदेश वासियों को सफाई अभियान के प्रति प्रेरित किया|
इस अवसर पर: राजनाथ सिंह ने स्वच्छ और निर्मल नदियों को विकसित होने का प्रतीक बताया
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि साफ और स्वच्छ नदियां किसी भी देश के विकसित होने का प्रतीक है, और वही देश विकसित देश होता है जिसकी नदियां स्वच्छ और निर्मल होती हैं। यह विचार उन्होने आज लखनऊ में गोमती तट स्थित झूलेलाल वाटिका में लोक अधिकार मंच एवं ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम- पर्यावरण जागरूपता एवं गोमती सफाई अभियान, में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
श्री राजनाथ सिंह जी ने कहा कि गोमती को साफ और स्वच्छ बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और इसके लिए जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन मंत्रालय से समन्वयय सहित राज्य सरकार एवं अन्य कई संगठनों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि, इस संबंध में एक केन्द्रीय टीम ने लखनऊ का दौरा करके पूरा सर्वे कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है और अतिशीघ्र ही उसके आधार पर विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। और नदी को स्वच्छ बनाने का अभियान ज़ोर पकड़ेगा। श्री सिंह ने इस कार्य में सहयोग के लिए सभी वर्गों का अहवाहन किया।
उक्त कार्यक्रम में अतिविशिस्ट अतिथि के रूप में पधारीं सुश्री उमा भारती, केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन, मंत्री ने कहा कि नदियों की सफाई अभियान को गति देने की दिशा में गृह मंत्री जी का बहुत ही महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। और अब यह मंत्रालय इस संबंध में उचित निर्णय स्वयं ही ले सकता है, जिससे प्रक्रियाये और आसान होंगी। उन्होने युवक व युवतियों सहित सभी को नदियों को साफ व स्वच्छ रखने में अपनी अपनी ज़िम्मेदारी निभाने का संकल्प लेने को कहा।साध्वी उमा भारती ने इसके लिए युवा वर्ग के साथ ही सभी को संकल्प लेने का आह्वाहन किया | उन्होने आगे कहा कि गोमती नदी की सफाई के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसमे उसके उद्गम स्थल से लेकर के गंगा में समाहित होने तक उसमे गिरने वाले सीवेज एवं औद्योगिक कचरा आदि सहित अन्य प्रदूषक अव्ययों के समुचित प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। और इस संबंध में आ रही सभी अड़चनों को दूर किया जाएगा।
इसके पूर्व प्रातःकाल लखनऊ विश्वविद्यालय सहित विभिन्न महाविध्यालयों, तकनीकी विश्वविध्यालय के छात्र छात्राओं, एनएसएस तथा एनसीसी के स्काउट व गाइड द्वारा मानव श्रंखला बनाई गयी, जिसका केन्द्रीय मंत्रियों ने निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम के अंत में माननीय मंत्रीगन द्वारा गोमती सफाई अभियान की शुरुआत की गयी और विभिन्न घाटों की सफाई के लिए चार टीमें रवाना की गईं। इस अवसर पर पूर्व सांसद व मंत्री श्री लालजी टंडन, सांसद श्री जगदंबिका पाल, न्यायमूर्ति जस्टिस कमलेश्वर नाथ, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसवी निमसे व लोक अधिकार मंच के संयोजक श्री अनिल सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन
The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh and the Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Sushri Uma Bharati inaugurating the ‘Gomti Safai Abhiyaan’, in Lucknow on September, 2014.

Indian Home Minister,For Regional Security,Left for SAARC at Kathmandu

Indian Home Minister Rajntah Singh ,For Regional Security, Leaves for SAARC at Kathmandu
Union Home Minister, Shri Rajnath Singh left New Delhi today to attend the Sixth Meeting of South Asian Association for Regional Cooperation (SAARC) Ministers of Interior / Home being held tomorrow in Kathmandu, Nepal.
While leaving, the Home Minister said that SAARC is an important forum where the members seek to promote the welfare of the people in South Asia & strengthen collective self-reliance. The Home Minister added that he is looking forward to his Nepal visit & SAARC meeting where important issues pertaining to regional security+prosperity will be discussed. The new government at the Centre is committed to revive SAARC as a major regional forum to promote active collaboration in the region, Shri Rajnath Singh added.
Union Minister also said that the Prime Minister Shri Narendra Modi had demonstrated his out-of-the-box thinking by inviting leaders of all SAARC nations to the swearing in ceremony. It shows the level of importance the Government in New Delhi attaches to its immediate neighbours and SAARC nations, the Home Minister mentioned.

REPCO Bank,Capital Of 500 Crores, Submits Dividend of Rs 15.26 Crore

REPCO Bank Has Capital Of 500 Crores And Submits ,Today,Dividend of Rs 15.26 Crore to Home Minister
Repatriates Cooperative Finance and Development Bank (REPCO) Handed Over a Dividend Cheque of Rs 15.26 crore to Home Minister
The Home Minister Rajnath Singh received it on behalf of the central government from Managing Director of REPCO Bank R Vardarajan
REPCO Bank was set up in the year 1969 as a Society to help and promote the rehabilitation of repatriates from Sri Lanka+Myanmar+Vietnam +other countries.
The total authorised capital of the Bank stood at Rs.500 crore against which the amount of subscribed capital is Rs.104 crore. The Government of India has 73.33% share, Government of Tamil Nadu 2.91%, Andhra Pradesh 1.73%, Kerala 0.59%, Karnataka 0.17% and repatriates have 21.28%.
The Bank is under the administrative control of the Ministry of Home Affairs, Govt. of India and functions as a Multi State Cooperative Society.
Photo Caption
The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh receiving a dividend cheque of Rs. 15.26 crore for the year 2012 – 13 from the Managing Director of Repatriates Cooperative Finance and Development Bank Limited (REPCO Bank), Shri R. Varadarajan, in New Delhi on September 15, 2014.

अजय माकन जी कुछ किया ही नहीं तो अपनी क्लीन शेव दाढ़ी में तिनका क्यूँ टटोलते हो?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये मोदी सरकार ने ये क्या कंजरखाना मचा रखा है |पी एम ओ+ केंद्रीय गृह मंत्री+भाजपा अध्यक्ष के साथ जे डीयूं और एन सी पी आदि आदि भी ठाकुर राजनाथ सिंह का बचाव करने में दिन रात एक किये हुए हैं+खुद ठाकुर साहब भी आरोप फर्स्ट साइट साबित होने पर राजनीती छोड़ने की बात करने लगे हैं|यारा आरोप क्या हैं ये कोई नहीं बता रहा ओये ये कहीं आपसी+अंदरूनी+असहजता का परिणाम तो नहीं है | हसाडे महासचिव अजय माकन जी ने भी ट्वीट करके पुछा है कि हसाड़ी कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी हैं जब हमने कोई आरोप नहीं लगाया तो ये आरोप क्या हैं? और ये किसने लगाये हैं ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी जब आपजीके अजय माकन जी ने कुछ किया ही नहीं तो अपनी क्लीन शेव दाढ़ी में तिनका क्यूँ टटोलते हैं ?,चतुर सुजाण जी ज़रा सुनो खोल के दोनों काण जी |छाज तो बोले ही बोले छन्नी भी बोले जिसमे हजारो छेद| अरे भाई खुड्डे लाइन लगे हुए अजय माकन के श्रीमती शीला दीक्षित को दिल्ली से बाहर करने की चटखारे वाली ख़बरों को जनता भूली नहीं है इसीलिए भापा जी हरयाणा का प्रभार मिलते ही माकन जी ने फिर से अजय बनने के लिए कुछ नहीं किया तो अपनी क्लीन शेव दाढ़ी में भी तिनका क्यूँ टटोल रहे हैं ?

गृह मंत्री राजनाथ सिंह की स्पोर्ट में पी एम ओ के बाद अब भाजपा अध्यक्ष भी आये

amit shah President of b j pकेंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह के स्पोर्ट में पी एम ओ के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी आ गए हैं
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि श्री राजनाथ सिंह का राजनैतिक जीवन शालीनता, सौम्यता और शुचिता का प्रतीक है। अतः उनके संदर्भ में प्रचारित किये गये आरोप आधारहीन+तथ्यहीन +पार्टी की छवि को धूमिल करने की दुर्भावना से प्रेरित हैं। “मैं इसकी घोर निन्दा करता हूं और व्यक्तिगत रूप से भी इस घटना से आहत महसूस करता हूं।” उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विकास के एजेंडा को जनता की नजरों से नजरन्दाज कराने में सफल नहीं हो सकेंगे।
अमित शाह ने कहा कि सभी मंत्रियों का आचरण उच्च कोटि का और उनकी सत्यनिष्ठा असंदिग्ध है। उनके बारे में ऐसे सभी प्रचार निराधार और भ्रामक हैं।
श्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह जो कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश भाजपा के महासचिव हैं, विगत 10 वर्षों से उत्तर प्रदेश भाजपा में एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में भिन्न-भिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।
इस संदर्भ में प्रधानमंत्री के कार्यालय एवं स्वयं गृह मंत्री के द्वारा स्थिति स्पष्ट की जा चुकी है। अमित शाह ने मीडिया कि आलोचना करते हुए कहा कि मीडिया के एक वर्ग में केंद्र सरकार के कुछ मत्रियों के बारे में इस तरह की अनर्गल और बेबुनियाद चर्चाएं विगत कुछ समय से प्रचारित की जा रही हैं। “उन्होंने मीडिया भ्रामक दुष्प्रचार से प्रभावित न होने और तथ्यात्मक विवेचना के उपरांत ही अपनी अभिव्यक्ति करने का अनुरोध किया |
इससे पूर्व गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने या अपने परिवार की ओर से किए गए कदाचार की अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अगर ऐसे आरोप प्रथम द्रष्ट्या साबित हो गए तब वह राजनीति छोड़ देंगे और घर बैठ जायेंगे।
राजनाथ ने कहा कि उनके परिवार की ओर से कथित कदाचार की अफवाह पिछले पखवाड़े से फैलायी जा रही है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह के ‘‘कथित कदाचार’’ संबंधी खबरों को आज खारिज करते हुए उन्हें ‘सफेद झूठ’ और सरकार की छवि को खराब करने और देश के लिए घातक दुर्भावनापूर्ण प्रयास बताया