(Amethi,UP)Rahul Gandhi Sends 42 K Sanitizers+Masks+Soaps to Amethi
Congress leader Rahul Gandhi has sent
12,000 sanitizers,
20,000 face masks and
10,000 soaps for distribution among the people of Amethi
District unit president of the Congress, Pradeep Singhal said Gandhi has instructed to supply these items especially to those who are in the forefront of the fight against coronavirus.
The Gandhi scion had earlier sent trucks full of wheat and rice for distribution among the locals
Gandhi represented the Amethi Lok Sabha seat since 1999. He lost the seat to Union minister Smriti Irani in the last general elections.
He is curently a Member of Parliament from Wayanad constituency in Kerala.
Tag: Amethi
Rahul Gandhi Sends 42 K Sanitizers+Masks+Soaps to Amethi
राहुल अमेठी बचाने औरअजित अपनी चौधराहट कब्जाने को मैदान में उतरेंगे
[नयी दिल्ली]राहुल अमेठी बचाने और अजित अपने गढ़ को कब्जाने को मैदान मैं उतरेंगे
कांग्रेस के मजबूत गढ़ अमेठी से एक बार फिर राहुल बनाम स्मृति ईरानी में रोचक मुकाबिला होने की उम्मीद हैं
भाजपा ने अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनाव मैदान में उतारा है जिससे इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।
तो ऐसी ही रोचकता मुजफ्फरनगर में लोकसभा सीट पर भी देखने को मिल सकती है
यहाँ भाजपा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान को सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार अजीत सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। सिंह रालोद के प्रमुख हैं और पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के वारिस हैं |
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें अमेठी से स्मृति ईरानी को ही टिकट दिया गया है।
श्रीमती ईरानी 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी से हार गई थी लेकिन इनके बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था।
वर्ष 2014 में गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे और
श्रीमती ईरानी को 3,00,748 मत हासिल हुए थे।
इस तरह ईरानी को 1,07,903 वोटों से हार का सामना करना पड़ा थालेकिन पराजय के पश्चात् भी उन्होंने अमेठी में आना जाना और विकास कार्य जारी रखे |अब ये प्रयास वोटों को खींच पाएंगे ये चुनावों के नतीजे ही बताएँगे
उधर चौधरी अजित सिंह मोदी लहर में प्रदेश में अपनी चौधराहट बचाने में नाकामयाब रहे जिसके फलस्वरूप उन्हने दिल्ली आवास भी छोड़ना पढ़ा |इसके पश्चात् चौधरी अजित के पुत्र जयंत चौधरी ने कमान संभाली और मथुरा से हारने के पश्चात् भी अपने पारम्परिक वोट बैंक को साधने में जुट गए
सूत्रों की माने तो उन्होंने जाट लैंड में सहानुभूति प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं| इस उपलब्धि को वोटों में कितना तब्दील कर पाएंगे ये तो नतीजे ही बताएँगे लेकिन वर्तमान सांसद और मंत्री बालियान [जाट] और अजित सिंह में रोचक मुकाबिले की उम्मीद तो है
फाइल फोटो
Rahul Questions BJP’s Acchedin on First UP Tour as Cong Chief
[Rae Bareli,UP]Rahul Questions BJP’s Acchedin on First UP Tour as Cong Chief
Rahul Gandhi today slammed the BJP, accusing it of continuously “lying” and not honouring its promises made to the people.
He was addressing a public meeting at Salon, which is located in Rae Bareli district but falls in his Lok Sabha constituency, Amethi.
In the run-up to the 2014 Lok Sabha election, the BJP had promised that it would deposit Rs 15 lakh in the bank account of every citizen if it came to power.
Stating that lakhs of youngsters were jobless in the country, Rahul Gandhi said Prime Minister Narendra Modi never uttered a word about them.
He asked the Congress workers to “expose the lies” being propagated by the BJP.
Referring to Gujarat, Rahul Gandhi claimed that there were 30 lakh unemployed youth in the BJP-ruled state.
“They are demanding employment, but Modi is not saying anything (about it),” He said. Modi govt is providing only 400 jobs per hour where as China providing 4 Lakhs
He retreated his commitment for , food park He said Food Park will be set up here (in Amethi) and I will prove this…As soon as our government is formed, whether it is the
sugarcane farmers,
potato farmers or
farmers who grow other crops,
your produce will be sold here and you will get a handsome price,”
After the meeting, as the Congress president’s convoy was leaving the venue, some BJP workers raised slogans against him. A commotion ensued between the workers of the saffron party and Congress and the police had to intervene.
In the melee, Congress MLC from Rae Bareli Deepak Singh was seen engaged in a verbal exchange with Additional Superintendent of Police Shekhar Singh
सीएम “योगी” ने ‘राहुलगाँधी’ को नकारात्मक राजनीती छोड़ने की सलाह दी
[गोरखपुर,यूपी] सीएम “योगी” ने ‘राहुलगाँधी’ को नकारात्मक राजनीती छोड़ने की सलाह दी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गाँधी को सलाह दी कि वह नकारात्मक राजनीति छोड़कर विकास पर ध्यान केन्द्रित करें।
राहुल गांधी लखनऊ से रायबरेली और अमेठी के लिये रवाना हुए तो उस समय मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष को यह सलाह दी।
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करने के मकसद से कांग्रेस अध्यक्ष यहां दो दिवसीय दौरे पर आये हैं। और राज बब्बर के संग स्ट्रीट फ़ूड ,चाय +समोसे का आनंद ले रहे हैं
योगी ने राहुल को सलाह दी कि वह अमेठी के विकास के बारे में थोड़ा ध्यान दें क्योंकि वहां चार पीढ़ी से प्रतिनिधित्व करने के बावजूद अपेक्षित विकास नहीं हो पाया।
कांग्रेस की अमेठी में स्कूल की दीवार गिरने से छात्रा की मौत
[अमेठी,उ प्र]कांग्रेस की अमेठी में स्कूल की दीवार गिरने से छात्रा की मौत
अमेठी जिले के पीपरपुर क्षेत्र में एक स्कूल की दीवार ढहने से मलबे में दबकर एक छात्रा की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गईं।
स्थानीय पुलिस के अनुसार पीपरपुर थानाक्षेत्र के अयोध्या नगर में एक निजी स्कूल की दीवार ढह गयी।
जिसमे मलबे में दबकर कक्षा एक की छात्रा मोनिका (नौ) की मौत हो गयी जबकि दो अन्य छात्राएं घायल हो गयीं।
गौरतलब हे के १९६६ से अमेठी में नेहरू गांधी परिवार का स्ट्रांग होल्ड है और हल ही में सम्पन्न हुए गुजरात चुनाव प्रचार में अमेठी की दुर्दशा को लेकर राहुल गाँधी पर सियासी प्रहार हुए हैं
राहुल गांधी ने भी पीएम पर कीर्ति आज़ाद “बॉल” बाउंसर फेंका
[लखनऊ ,उ प्र]राहुल गांधी ने भी पीएम पर कीर्ति आज़ाद “बॉल” बाउंसर फेंका और डी डी सी ऐ की जाँच की मांग की|कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कीर्ति आज़ाद के सस्पेंशन को लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की |कीर्ति ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है| राहुल ने अमेठी से लौटते हुए मोदी के स्लोगन “न खाऊंगा न खाने दूंगा” पर भी मीडिया के समक्ष सवाल उठाये और डी डी सी ऐ में घोटालों की जाँच की मांग की
Congress+BJP’s Amethi Witnessed Murder over some Panchayat Poll
[Amethi]Congress+BJP’s Amethi Witnessed Murder Of a Youth over some Panchayat Poll
Brother of village head is shot dead in Amethi
The brother of a village head in Amethi district was shot dead allegedly due to enmity over some panchayat poll related issue.
Ravikant Dvivedi (25), brother of Lorikpur village’s gram pradhan Raj Kumar Dvivedi, was shot at last night,
As per Station House Officer S N Shankhwar, .Ravikant was rushed to a nearby hospital where he was declared brought dead
A case has been registered against five persons at Jamo police station in the district.
Police is suspecting that some issue related to panchayat elections might be the reason behind the murder
राहुल गांधी की अमेठी में आज एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने किसानों को राग बीमा सुनाया
राहुल गांधी की अमेठी में आज एच आर डी मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने किसानों को राग बीमा सुनाया | संसद सत्र के दौरान एच आर डी मिनिस्टर श्रीमती स्मृति ईरानी ने संजीव बालियान के राहुल गांधी के संसदीय छेत्र अमेठी का दौरा किया और किसानों की अनेकों पंचायत सभाओं को सम्बोधित भी किया |श्रीमती ईरानी यहां राहुल गांधी से २०१४ का संसदीय चुनाव हार गई थी| गौरतलब है कि किसानो पर आई विपदा के पश्चात से राहुल गांधी भाजपा शासित प्रदेशों का दौरा करके केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं सम्भवत उसी का जवाब देने पीएम नरेंद्र मोदी से बहन का सम्मान प्राप्त स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में दौरा किया और राहुल गांधी पर हमले भी किये |उन्होंने किसानों से राहुल गांधी का अड्रेस भी पूछ कर राहुल पर व्यंग बाण चलाये उन्होंने कहा कि इस विजिट के पश्चात ही राहुल गांधी अमेठी का दौरा करने को मजबूर हुए हैं| केंद्रीय मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया की खराब फसल को उचित कीमत पर खरीदा जाएगा |किसानो का बीमा कराया जाएगा |प्रथम चरण में ५००० लोगों का बीमा कराया जाएगा जिसके लिए पहले साल की किश्त १२/= वे स्वयं जमा करवाएंगी
राहुल गांधी ने अमेठी में आकर बिना बांहे चढ़ाये बिजली के लिए केंद्र + उ. प्र को दिखाई आॅंखें
झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ
वरिष्ठ कांग्रेसी चीयर लीडर
ओये झल्लेया हसाडा तो बेडलक ही ख़राब हो गया |हरियाणा +महाराष्ट्र में होने वाले चुनावों को छोड़ कर हसाडे उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी जीती जिताई अमेठी का दौरा करने निकल गए और तो और वहां कुछ का कुछ बोल रहे हैं|जनता को कहते हैं कि बिजली के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री को पत्र लिखा है मीडिया के सामने कहने लगे कि केंद्र सरकार के सौ दिनों में बिजली नहीं+ सड़क नहीं+ सब्जी नहींअरे भाई ये तो सारे स्टेट सब्जेक्ट हैं अगर सेंटर पर अटैक करना है तो काम से काम किसी बुजुर्ग से सलाह तो ले लिया करें
झल्ला
ओ मेरे चतुर सुजान ये भाजपा वाले पहले ही दिल्ली से मुंबई तक राहुल गांधी की खिंचाई करते फिर रहे हैं अब आप लोग भी बेचारे राहुल गांधी पर सवालों पे सवाल खड़े किये जा रहे हो|
पार्लियामेंट में आँखें बंद करके क्यूँ बैठते हैं ?बोलते क्यूँ नहीं??नहीं बोले तो ४४ सीटें आई | लोक सभा के गलियारे में क्यूँ आ गए???अब जब राज्य वाले खुद ही उन्हें बुलाना नहीं चाह रहे तो अमेठी चले गए |यहाँ कुछ बोले तो आप लोग कह रहे हो कि क्यूँ बोले ????अरे भापा जी झल्लेविचारनुसार सत्ता रुड सपा से सीधे पंगा नहीं लिया जा सकता और केंद्र की तरफ मुद्दों को मोड़ना आपके मोहल्ले की मांग है
केजरीवाल के लिए अमेठी में पिटते डॉ विश्वास की सहायता से जरूरी बैंगलुरु में धन उगाही है
झल्ले दी झल्लियां गल्लां
उत्तेजित पत्रकार
ओये झल्लेया ये कांग्रेसी “हाथ” पर उछल रहे अरविन्द केजरीवाल फिर से मोदी के कंधे से मीडिया पर निशाने साध रहे हैं ओये आज फिर अरविन्द , बेंगलुरु में रोड शो करते हुए मीडिया से सवाल कर रहा है कि क्या मीडिया में नरेंद्र मोदी का सच दिखाने का साहस है? नौ सौ चूहे खा कर हज करने निकले केजरीवाल अब हम पर आरोप लगा रहे हैं कि मोदी का सच दिखाने का साहस हम लोगों में नहीं है |ओये इसे पहले भी केजरीवाल ने समूचा मीडिया बिका हुआ बता कर मीडिया को जेल भेजने की धमकी दे डाली थी लेकिन उस धमकी पर अड़े रहने का साहस नहीं जुटा पाये और ज़रा सी विरोध की आंच लगते ही तुरंत पलट गए |अब फिर उसी ढर्रे पर चलने लग गए हैं
झल्ला
अरे भापा जी कहा गया है कि “नंग बड़े परमेशवर” केजरीवाल बड़ी अच्छी तरह से जानते हैं कि पैसा कमाने के लिए नंग होना बहुत जरूरी है अब विवादित ब्यान देंगे तभी चर्चा में रहेंगे और जब चर्चा में रहेंगे तभी तो अपने डिनर के लिए लाखों रुपये के टिकट बेच पाएंगे|चूंकि बेंगुलुरु में पैसा देने वाले टेक्नोक्रेट्स ज्यादा हैं इसीलिए यहाँ टिकना जरूरी हैं |झल्लेविचारानुसार अगर पैसे की ये जद्दोजहद नहीं होती तो पिट रहे अपने साथी डॉ कुमार विश्वास की सहायता के लिए अमेठी रवाना नहीं हो गए होते |मोदी या मीडिया पर आग उगलने के बजाय डॉ विश्वास के समर्थन में कांग्रेस के गेट पर धरना नहीं देते|
Recent Comments