Ad

Tag: Punjab Satire

सीएम चन्नी ने पँजांब में पुरानी कहावत को झुठलाया

झल्लीगल्लां

कांग्रेसीचेयरलीडर

ओए झल्लेया! मुबारकां!

ओए महाराजा पटियाला अमरिन्दर सिंह जी ने जो भसूड़ी पाई थी उसमें से पँजांब कांग्रेस बाहर निकल आई ।श्रीमती सोनिया गांधी+राहुल गांधी+हरीशरावत+नवजोतसिंहसिद्धू के अथक प्रयास और सूझबूझ से ना केवल संकट टल गया बल्कि पार्टी और मजबूत बन गई है। दलित चरणजीतसिंह चन्नी को सर्वसम्मति से  मुख्यमंत्री बना कर भजपा+बसपा+एसएडी को  सकते में डाल दिया।अब 2022 में भी हसाडी ही सरकार लौट के आएगी

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा !वाकई पुरानी सारी कहावतें+मान्यताएं+परम्पराएं धाराशाई हो गई।

सुनते आये थे  कि नालायक बच्चे का बस्ता भारी होता है लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत  चन्नी ने इस कहावत को भी फिलहाल तो झु टला दिया

अरे भाई ५८ वर्षीय चन्नी साहब गरीब दलित परिवार से हैं लेकिन इनके बस्ते में

डिग्री इन लॉ

बिज़नेस प्रबंध और

पोलिटिकल साइंस की डिग्रियां है। इन सब से ऊपर दलित कार्ड और कांग्रेस हाईकमांड का हाथ है

 

पँजांब में वर्दियों की कमीशन देने वाले वापिसी को दबाब तो नही बना रहे

झल्लीगल्लां
पंजाबीसरकारकाचेयरलीडर
ओए झल्लेया!देखा हसाडी पँजांब सरकार छात्रों की कितनी हमदर्द है।कोरोनासंकट में स्कूली छात्रों के भले के लिए गर्मियों की छुट्टी कर दी गई है और साढ़े तेरह लाख छात्रों को वर्दियां उनके घर पर पहुँचाने की घोषणा कर दी गई है।और तो और अंग्रेजी सुधारने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता भी शुरू हो रही है
झल्ला
हवा में सरसराहट है कि वर्दियों की कमीशन देने वाले अपनी कमीशन वापिस लेने को दबाब बना रहे है।

५६ इंच सीना वाले नरेंद्र मोदी तो तेल के दामो की दौड़ में ओनली१०कदम चल कर ही हांफ गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये ५६ इंच का सीना रखने वाले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तो ओनली १० कदम चल कर ही हांफ गए |
ओये वर्ल्ड में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बावजूद तेल के दाम बढ़ा दिए |
ओये अब पेट्रोल ८२ पैसे और डीजल ६१ पैसे महंगा करके व्यवसाईयों की कमर तोड़ने का षड्यंत्र रचा जाने लगा है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण बात सुण खोल कर दोनों काण नरेंद्र मोदी ने दस बार सीना फुला कर तेल की कीमते कम की उसके बावजूद तुम लोगों ने सपनो के सौदागर “आप” पार्टी के हाथों सोणी दिल्ली सौंप दी|अब अगर ग्यारहवी बार भी सीना फुला कर तेल की कीमतों में कमी कर दी जाती तो कौन सा तुमने बिहार जितवा देना था

मोदी भापे श्रृंगाररस वाले”मदन”+”बिहारी”को भारत रत्न ठीक है लेकिन वीभत्स वाली आम जनता की भी सोच लेना

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये जो काम यूं पी ऐ सरकार नहीं करा सकी वोह हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी कराने वाले हैं| ओये परिसीमन बदले जाने पर १७ वी और १८ वीं लोक सभा के लिए सदस्यों की संख्या बढ़ेगी तब उन्हें कहाँ बिठाएंगे |अंग्रेजों का बनाया हुआ ये संसद भवन तो छोटा पड़ जायेगा |
ओये इसीलिए विश्व के सबसे बढे लोक तंत्र को सही तरह से चलाने के लिए बढे संसद भवन को बनाया जाना जरूरी भी है | माननीय बजट कमेटी ने इस जरुरत को शहर विकास मंत्रालय को भी भेज दिया है

झल्ला

वाकई बुजुर्गों ने सही कहा है कि” चैरिटी बिगिन्स एट होम”अब आप जी ने शृंगार रस वाले “मदन” [पंडित मदन मोहन मालवीया] और “बिहारी” [अटल बिहारी वाजपई]को भारत रत्न देकर से इस कहावत को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है लगे हाथों अपने लिए संसद भवन भी बनवा लो हमें मालूम है कि हम लोग तो वीभत्स रस वाले हैं ओनली दो वक्त की दो रोटी से ही सम्मानित हो जाते हैं इसीलिए “लास्ट” में नंबर लगा ही लेना

दिल्ली में सरकार के लिए भाजपा को बचा कर नजीब ने अजीब जंग जीती और सुप्रीमकोर्ट से शाबाशी भी वसूली

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाइयों ने क्या मखौल बना रखा हैओये दिल्ली में ना तो ये सरकार बना रहे हैं और ना ही चुनाव ही करवाने दे रहे हैं उलटे हसाडे अपने उप ऱाज्यपाल जनाब नजीब जंग साहब को भी हमसे छीन ले गए|ओये चुनाव हों तो हम भी भाजपा और “आप” वालों को उनकी अौकात दिखाएँ

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण मोदी के मोह पाश से निकलना अब इतना भी नहीं रहा आसान| इसी मोह पाश में बंधे नजीब ने अजीब जंग जीत ली है | भाजपा को बचा कर सुप्रीमकोर्ट से शाबाशी भी वसूली है |कल तक “आप” और आप लोग भाजपा को सत्ता लोलुप बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे लेकिन उसी भाजपा को आप लोगों के शिकंजों से निकाल कर नजीब साहब ने भाजपा को एक जंग जितवा दी है और आपके देखते देखते सुप्रीम कोर्ट से शाबाशी भी वसूल ली है

लो जी कर लो बात चाय की चुस्कियों में ही केंद्रीय मंत्रियों ने १०० दिन का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेस चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये ये भाजपाई पी एम मोदी अब माननीय सांसदों को दिवाली मिलन पर भी ओनली चाय पर ही टरकाने लग गए ओये हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम के टाइम पर तो डिनर से कम बात ही नहीं होती थी|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण महंगे डिनर को निगलने के चक्कर में गरीबों के लिए खाक चर्चा होती होगी अब तो चाय की चुस्कियों के साथ मंत्रियों ने १०० दिन का रिपोर्ट कार्ड भी प्रस्तुत कर दिया वैसे झल्लेविचारनुसार नरेंद्र भाई दमदार दास मोदी का खानदानी पेशा तो चाय ही है इसीलिए चाय की मशहूरी भी तो जरूरी है

“बिलावल”अपने बुजुर्गों की कब्रों पर ताजा ताजा फातिहा तो नहीं पढ़ आये जो कश्मीर के लिए बिलबिला रहे हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आक्रोशित कश्मीरी फौजी

ओये झल्लेया ये पाकिस्तानी बिलावल भुट्टो को कौन सा कीड़ा काट गया ?बैठे बिठाए बेसुरा राग कश्मीर गाने लग गए जनाब भुट्टो कह रहे हैं कि पी पी पीके उनकी भई उनकी पाकिस्तानी पीपल पार्टी भारत से पूरा कश्मीर वापिस लेकर रहेगी ओये ये फिर एक और जंग हारना चाहते हैं क्या ?में सच कह रहा हूँ अबकी बार को ये लोग कराची+बलूचिस्तान को भी खो बैठेंगे

झल्ला

खैर जमीत रख जवाना लगता है कि जनाब बिलावल की यह बिलंबिलाहट बेवजह नहीं हैइनके नाना मरहूम जुल्फिकार अली भुट्टो भारत से एक हजार साल तक जंग लड़ने का सपना लिए अपने वतन में ही फांसीपर झूल गए |इनकी मरहूम माँ बेनजीर भुट्टो जरदारी गोली का शिकार हो गई| झल्लेविचारानुसार बिलावल साहब अपने इन दोनों बुजुर्गों की कब्रों पर ताजा ताजा फातिहा पढ़ के आये हैं तभी कश्मीर को लेकर बिलबिला रहे हैं

एयर इंडिया ने अपने ही जन्म दिन पर साइट क्रैश का भी तमगा खुद ही ले लिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

एयर इंडिया का चीयर लीडर

ओये झल्लेया मानता है न कि अभी भी हसाडे एयर इंडिया के मुकाबिले कोई नहीं ठहर सकता |आये दिन सस्ते का ढोंग करने वाली सो काल्ड बजट एयर लाइन्स को पीछे धकेलते हुए हमने [बेस प्राइज] १००/=में हवाई यात्रा कराने की घोषणा कर दी है |ओये इस ऑफर को पहले दिन ही इतना जबरदस्त रेस्पोंस मिला है कि हसाड़ी वेबसाइट ही क्रेश कर गई

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण आपजी की एयर इंडिया ने अपने ही जन्म दिन पर साइट क्रैश का भी तमगा खुद ही ले लिया | हसाडे बुजुर्गों ने भी फरमाया है कि ओ ध्याडा[दिन]सड़या[जला]जदों[जब]कुब्बा[कुबड़ा]घोड़ी चड़ेया |यानि मुफ्तियों की उड़ान+एक्सीडेंट्स+यात्रियों की शिकायतों की डबल सेंचुअरी के बोझ तले दबे एयर इंडिया का महाराजा पहले ही कुली बनता जा रहा है अब उसे घोड़ी वोह लोग चढ़ा रहे हैं जो पहले से ही रिकार्डेड पेह्ड़े [बुरे]हैं|झल्लेविचारनुसार जो लाहौर में बुरे थे तो वोह पिशोर में कैसे अच्छे साबित हो सकते हैं |इसीलिए साइट क्रैश का एक और तमगा आपने खुद ही अपने ही जन्म दिन पर ले लिया

सानिया मिर्जा भारत की गौरवमय बेटी भी है और बेटियों की तरक्की से मायके वाले खुश ही होते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित खिलाडी

ओये झल्लेया ये सियासी डॉन हमे कहीं का रहने भी देंगे या नहीं? देख तो हसाडे मुल्क की बेटी सानिया मिर्जा ने टेनिस के खेल में झंडे गाड़ कर देश का नाम ऊँचा किया| सानिया को अब नवगठित तेलंगाना राज्य के प्रोमोशन के लिए ब्रांड एम्बेसडर बने गया है तो सियासी ढाणों के पेट में मरोड़ उठने लग गए|ये तो हद हो गई यारा कि कह रहे हैं सानिया मिर्जा ने चूँकि पाकिस्तान के प्लेयर से शादी की है इसीलिए वोह अब पाकिस्तान की बहु है ऐसे में उसे यहाँ ब्रांड एम्बेसडर नहीं बनाया जाना चाहिए| ओये हद नालों वद करते हुए लोकल कांग्रेसी और भाजपाई मिल कर वहां होने वाले स्थानीय निकायों के चुनावों में इस ब्रांड अम्बैसडरी को साम्प्रदाइकता का रंग देने में जुटे हैं

झल्ला

ओ मेरे भोले बादशाओ पहले कभी ईद के चाँद को लेकर झगड़ाहुआ करता था लेकिन बुजुर्ग कहा करते थे कि जदों ईद मनी ते झगड़ा मुकया[निबटा]अब चाँद को लेकर झगड़ा नहीं होता इसीलिए चाँद के मुखड़े जैसे सानिया को मिली अम्बैसडरी की इस ईदी पर भी नजर नहीं लगाईं जानी चाहिए झल्लेविचारनुसार जितना यह सच है कि सानिया पाकिस्तानी परिवार की बहु है उतना यह भी सच है कि सानिया मिर्जा भारत की गौरवमय बेटी भी हैऔर बेटियों की तरक्की से मायके वाले खुश ही होते हैं

सोनिया ने डूबती कांग्रेस को बचाने के लिए”एन सी” के फालतू बोझ को बाहर निकाला

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मजा आ गया ओये पहले लेफ्टिस्ट फिर कश्मीरी अब्दुल्लास और अब सुना है कि भारी भरकम मुम्बईकर शरद की पावर भी कांग्रेस से अलग होने जा रही हैं ओये अगली बार ४४ से भी नीचे गिर जाएगी ये कथित ऐतिहासिक राष्ट्रीय पार्टी |हुन ते चप्पा चप्पा छा जाएगी हसाड़ी भाजपा

झल्ला

सेठ जी इतना मत इतराओ जमीन पर रहो और सत्ता सुख करो एन्जॉय | जितना यह सच है कि सियासी जहाज डूबते और तैरते रहते हैं वैसे ही यह भी सत्य है कि डूबने वाले जहाजों से कुतरने में माहिर जीव दूसरे कि तलाश में निकलने शुरू हो जाते हैं| अपवाद के रूप में कभी कभी होशियार कैप्टेन फालतू सामान को खुद ही जहाज से बाहर फेंकने लगता है|अब इन दोनों में से कौन सी बात सच साबित होगी यह देखेंगे प्रदेशों के चुनाव में सब लोग