Ad

Tag: AamAadmiParty

Punjab Congress V-P Kamboj joins AAP But Bajwa Takes a Dig at Badal

[Jalandhar,Punjab] Punjab Congress V-P Kamboj joins AAP But Bajwa Takes a Dig at Sukhbir Badal
Congress leader C D Kamboj today joined Aam Aadmi Party (AAP) along with his supporters in the presence of AAP’s state convener Sucha Singh Chhotepur.
Congress’ Punjab unit vice-president Col C D Kamboj said that the infighting among the state Congress leaders made him quit the party and join AAP.
He Added “In the current political scenario it seems that Congress is not in a position to challenge the Akalis in Punjab since its own leaders are busy infighting”,
Without naming anybody, Kamboj claimed, all Congress leaders are involved in fighting each other and that he had met the party’s Punjab incharge Shakeel Ahmed and also Sonia and Rahul Gandhi regarding his decision.
On The Other Hand Punjab Congress President Partap Singh Bajwa today took a dig at Sukhbir Singh Badal for organising ‘Sadbhavna’ rallies in the state, saying the people have now resolved to reciprocate to this ‘Sadbhavna’ (feeling) by not allowing the entry of ministers to their villages.
In a statement here, Bajwa said that under the given situation the so-called ‘Sadbhavna’ rallies being organized by the Akali Dal from November 23 will be “nothing more than mockery” as the people were “refusing to see the face” of Akali leaders going by what is happening at the grassroot level.
Punjab Deputy Chief Minister Sukhbir Badal called upon SAD workers to mobilize people to attend ‘Sadbhavna’ rallies in three districts of the state from November 23 aimed to bring harmony in the state and strengthen the spirit of unity.
Bajwa further attacked Sukhbir, alleging that Punjab had now been converted into the “police state”, but the state cannot be governed with these methods.

केंद्र सरकार ने सिखों के लिए दिए १३० करोड़ रुपये, बाँटेंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

“आप”पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हमने जो कहा था उसे करके भी दिखा रहे हैं |ओये हसाडे केजरीवाल साहिब १९८४ के नरसंहार के पीड़ित सिख परिवारों को एक नवंबर में ५ -५ लाख रुपये का मुवायजा वितरित करेंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी इसे कहते हैं के “माल यारों का मशहूरी कंपनी की” नहीं समझे अरे भापा जी केंद्र सरकार ने १३० करोड़ रुपये दिए जिन्हें बाँटेंगे दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल

“आप” ने नार्थ एमसीडी के मेयर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा कर बर्खास्तगी की मांग की

[नई दिल्ली]आप ने नॉर्थ MCD के मेयर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा कर बर्खास्तगी की मांग की
आम आदमी पार्टी [आप]ने एक व्यक्ति के आधार पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर रवींद्र गुप्ता पर भवन निर्माण के मामले में रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। पार्टी का मानना है कि किसी महापौर पर इस तरह का आरोप लगना बेहद गंभीर मसला है। शिकायतकर्ता की तरफ़ से इस मामले की शिकायत निगम की स्थाई समिति के सदस्य पृथ्वी सिंह राठौर के पास पहुंची थी और फिर ये मामला निगम की बैठक में बुधवार को उठाया गया, स्थाई समिति ने इस मामले की गंभीरता और तथ्यों को देखते हुए जांच के लिए निगम आयुक्त को भेज दिया है। इस मसले पर आयोजित प्रैस कॉंफ्रैंस में दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि “निगम आयुक्त कैसे महापौर के खिलाफ़ एक निष्पक्ष जांच करा पाएंगे ? इसीलिए हमारी मांग है कि इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए ताकि सच सबके सामने आ सके”
श्री पाण्डेय ने आरोप लगाया के दिल्ली नगर निगम में पिछले 13 साल से भारतीय जनता पार्टी का शासन है और वहां कितने ही ऐसे भ्रष्टाचार के मामले आते हैं लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिलती है’। पांडे ने इसके अलावा कहा कि ‘एक और दूसरे मामले में तीस हज़ारी कोर्ट ने हाल ही में दिल्ली बीजेपी में ज़िला अध्यक्ष के पद पर काम कर रहे राजन तिवारी की गिरफ्तारी के आदेश दिए है, राजन तिवारी को इलाके में कथित तौर पर भूमाफिया के तौर जाना जाता है और वो अतीत में बीजेपी की तरफ़ से पार्षद और महामंत्री भी रह चुके हैं। लेकिन पुलिस इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। इन सब मसलों के लेकर पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली पुलिस से तीन सवाल उठाये हैं
[१] क्या भारतीय जनता पार्टी रिश्वत मांगने के आरोप में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर रविंद्र गुप्ता को बर्खास्त करेगी ?
[२]दिल्ली बीजेपी में पदाधिकारी राजन तिवारी की गिरफ्तारी को लेकर क्या भारतीय जनता पार्टी दिल्ली पुलिस से बात करेगी ?
[३]तीसरा सवाल दिल्ली पुलिस से ही है कि इतने संगीन आरोप और कोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस बीजेपी नेताओं पर आवश्यक कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है ?

“आप”के वैट के वेट ने दिल्ली की आम जनता का”तेल”निकाला

[नई दिल्ली]”आप” के वैट के वेट ने दिल्ली की आम जनता का तेल निकाला | देश में तेल सस्ता मगर दिल्ली में हो गया महंगा
केंद्र सरकार के अधीन तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामो में भारी कमी करके देश भर में राहत देने का प्रयास किया मगर दिल्ली में बढ़ाये गए वैट के फलस्वरूप राहत राशि दिल्ली की प्रदेश सरकार के खातों में चली गई है| यह राहत तो गई सो गई इसके अतिरिक्त ०.२८ प्रति लीटर भी रेट्स बढ़ा दिए गए हैं |
सीएम अरविन्द केजरीवाल ने दावा किया था कि वैट की नई दरो के कारण दिल्ली में तेल के भाव नहीं बढ़ेंगे लेकिन डीजल और पेट्रोल में २०% से २५% तक बढोत्र्री के प्रभाव सामने आ गए हैंअब तेल २ रुपये कम होने के बजाय ०.२८ रुपये बढ़ा दिया गया है|वैसे हरियाणा और पंजाब जैसे समर्थ प्रदेशों में भी डीजल पर वैटबढ़ा कर खजाने को भरने का प्रयास किया गया है लेकिन आम आदमी पार्टी शुरू से ही इस प्रकार की वृद्धि का विरोध करती आई है ऐसे मुद्दों को लेकर आंदोलन करती आई है इसीलिए अब इस प्रकार के सियासी खेलों के लिए पार्टी की आलोचना होना स्वाभाविक ही है

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया भी अपनी”कबीर”धांधली के लिए नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा देंगें ?

[नई दिल्ली]दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अपनी”कबीर”धांधली के लिए नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा देंगें ?कबीर पर ऍफ़ सी आर ऐ के उललंघन का आरोप है |विदेशी योगदान नियमन अधिनियम “एफसीआरए”के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इनकी गतिविधियों की जांच के बाद इनके पंजीकरण को रद्द करने का फैसला किया है ।कानून मंत्री की गैर कानूनी डिग्रियों को लेकर “आप” पार्टी के नैतिकता के दावों की धज्जियां पिटवाने के पश्चात
नैतिकता की ही दुहाई देते हुए पोलिस हिरासत से दिल्ली के कानून मंत्री जीतेन्द्र सिंह तोमर ने रात दस बजे अपने पद से इस्तीफा तो भेज दिया लेकिन क्या उपमुख्यमंत्री सिसोदिया भी अपने कबीर की धांधली के लिए किसी नैतिकता का परिचय देंगे |यह यक्ष प्रश्न आज दिल्ली की सियासत में गूँज रहा है |
केंद्र सरकार ने ४४७० संदिग्ध गैर सरकारी संगठन प्रतिबंधित किये हैं इनमे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की संस्था “कबीर” भी है
गैर सरकारी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार ने 4470 संस्थानों के लाइसेंसों को रद्द कर दिया है |
अब ये विदेशी धन प्राप्त नहीं कर सकेंगे । ऐसे संस्थानों में शीर्ष विश्वविद्यालय+सुप्रीम कोर्ट बार ऐसोसिएशन+ एस्कोर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट जैसे संस्थान भी शामिल हैं ।दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की संस्था “कबीर” भी एक है|
विदेशी योगदान नियमन अधिनियम “एफसीआरए”के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इनकी गतिविधियों की जांच के बाद इनके पंजीकरण को रद्द करने का फैसला किया । इन संस्थानों ने कथित रूप से अपना वाषिर्क रिटर्न नहीं भरा था तथा इनकी गतिविधियों में कुछ अन्य अनियमितताएं भी थीं ।
गृह मंत्रालय के विदेशी प्रभाग ने इन सभी संगठनों के एफसीआरए लाइसेंस रद्द करने से पूर्व इन्हें अपना जवाब देने के लिए पर्याप्त समय दिया था।
जिन प्रमुख संगठनों के एफसीआरए लाइसेंसों को रद्द किया गया है उनमें पंजाब विश्वविद्यालय+चंडीगढ़+गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी+गार्गी कालेज +दिल्ली, लेडी इर्विन कालेज दिल्ली+विक्रम साराभाई फाउंडेशन और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया द्वारा स्थापित कबीर संगठन शामिल हैं ।कबीर संस्था की २००५ में शुरू की गई मनीष सिसोदिया की “कबीर” के वेबसाइट पर अपलोड किये गए विवरण के अनुसार ५४९३१ अमेरिकन डॉलर्स के फंड एकत्रित करके खर्च बुक करने के लिए ऍफ़ सी आर ऐ की क्लीयरेंस नहीं ली गई है
कुछ रोचक फैक्ट्स निम्न हैं
एड्रेस ============E-109, पांडव नगर
डिस्ट्रिक्ट =============दिल्ली
स्टेट ==============दिल्ली
फ़ोन ===========011-22485139
वर्क
केटेगरी===========ट्रांसपेरेंसी इन गवर्नेंस
एनुअल बजट =======================Rs. ब्लेंक
ऍफ़ सी आर ऐ [FCRA ]क्लीयरेंस ?=======================नो [नहीं]
अमाउंट फंडेड अमेरिकन डॉलर्स में
[१]स्टडी ऑफ़ लोकल सेल्फ -गवर्नेंस इन इंडिया ================$ 25333
[२]कबीर नेशनवाइड आर टी आई [RTI ]कैंपेन ===================$ 14222
[३] ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक ओफ़्फ़िसेस ..=======================$ 2666
[४]2009 प्रमोटिंग लोकल सेल्फ गवर्नेंस एंड ..===================$ 1600
[५]आर टी आई एफ्फोर्ट्स इन ज &क =========================$ 3111
[६]आर टी आई एफ्फोर्ट्स इन ज &क – २०११ ====================$ 3111
[७]प्रमोटिंग लोकल सेल्फ गवर्नेंस ===========================$ 4888
टोटल ================================================================================== == $ ५४९३१
फाइल फोटो

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग ने आज दिल्ली में डेढ़ हजार पौधे रोंपे

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी के यूथ विंग ने आज दिल्ली में डेढ़ हजार पौधे रोंपे
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी[आप] की यूथ विंग ने दिल्ली में वृक्षारोपण अभियान चलाया
यूथ विंग अध्यक्ष अंकुश नारंग के नेतृत्व में यह अभियान चलाया किया गया |
यूथ विंग के उपाध्यक्ष बेलाल अहमद+मुकेश सोलंकी+नीतीश+पंकज कुमार आदि उपस्थित थे

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के अटाली दंगों को सीएम की रैली से जोड़ा

[नयी दिल्ली,चंडीगढ़ ]आम आदमी पार्टी [आप[ने हरियाणा के अटाली दंगों को सीएम की रैली से जोड़ा
आप पार्टी ने दावा किया है कि हरियाणा के अटाली गांव में तनाव से पहले निकट के एक गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की रैली हुई थी।पार्टी ने आरोप लगाया कि इस हिंसा और रैली का आपस में ताल्लुक है।पार्टी ने भाजपा सरकार पर दंगों के प्रति उदासीनता का भी आरोप लगाया
पार्टी के चार सदस्यीय तथ्यान्वेषण दल ने पांच अल्प संख्यक पीड़ितों से प्राप्त बयानों के आधार पर बनाई रिपोर्ट में कहा है,
‘‘बीते 18 मई को निकट के मोना गांव में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की रैली हुई थी। इसके बाद इलाके में तनाव पैदा हुआ।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘उस सभा के छह दिनों के बाद 25 मई को दो हजार लोगों की भीड़ ने एक समुदाय विशेष के लोगों के घरों पर हमला कर दिया। भीड़ में बाहरी लोग शामिल थे।’’
पार्टी के इस चार सदस्यीय जांच दल में “आप” के ही उत्तम नगर से विधायक नरेश बालयान+ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान+आभास चंदेला + फिरोज खान शामिल हैं।
यह रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष दायर किये जाने की बात भी कही गई है

“आप”को मिले चुनावी चंदे की जांच भी अब बिहार से इम्पोर्टेड ५ इंस्पेक्ट्रों से ही करा ली जाएगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये हसाडे सोणे अरविन्द जी केजरीवाल साहब ने बिहार से पांच पोलिस इंस्पेक्टरों को एंटी करप्शन ब्यूरो के इम्पोर्ट कर लिया है |ओये ये एलजी साहब रखें दिल्ली पोलिस को अपने कब्जे में हमने बिहार की पोलिस से दिल्ली में बैलेंस बनाये रख लेना है|ओये इससे बिहार के लाखों लोगों के मनोबल में भी वृद्धि हो जाएगी|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान वाकई इस एक तीर से आप जी की पार्टी को मिले दो करोड़ के दान की जांच भी इनकम टैक्स+सी बी आई दिल्ली पोलिस से करवाने के बजाय बिहार के इन्हीं इंस्पेक्ट्रों को दी जा सकेगी और तीसरे शिकार के रूप में बिहार में होने वाले चुनावों को भी साधा जा सकेगा

अब गेमलिन ने “आप” पार्टी के उद्योग मंत्री सत्येन्द्र जैन के विरुद्ध एलजी से शिकायत की

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी [आप]के निशाने पर आईऐएस अधिकारी शकुंतला गमलिन ने उद्योग पतियों को फायदा पहुँचाने के लिए अनावश्यक दबाब की शिकायत एलजी से की है |वरिष्ठ आई ऐ एस अधिकारी शकुंतला गमलिन ने उपराज्यपाल को इंडस्ट्रीज मिनिस्टर सत्येन्द्र जैन के विरुद्ध एक पत्र लिख कर यह शिकायत की है| गमलिन ने आरोप लगाते हुए लिखा है के यदपि भूमि संबंधी मामले राज्य सरकार के कार्य छेत्र से बाहर हैं इस पर भी सत्येन्द्र जैन द्वारा उद्योगपतियों को फेवर करने के लिए उनके कब्जे वाली लीज की जमीन को फ्री होल्ड कराने के लिए नोट तैयार करने के लिए लगातार दबाब बनाया गया |इससे पूर्व “आप” पार्टी की दिल्ली सरकार ने गमलिन पर डिस्कॉम को ११००० करोड़ रुपये का फायदा पहुँचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया था जिसे लेकर उपराज्यपाल और प्रदेश सरकार में लगातार टकराव बना हुआ है

आम आदमी पार्टी ने अंकुश नारंग की अध्यक्षता में दिल्ली में युथ विंग उतारा

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अंकुश नारंग की अध्यक्षता में युथ विंग को उतारा | प्रवक्ताओं की टीम में विकास योगी+नीतीश रघुवंशीको शामिल किया गया है |आसिफ चौधरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है|इस विंग में चार उपाध्यक्ष हैं जबकि २ संयुक्त सचिव बनाये गए हैं दिल्ली जिलाध्यक्षों की संख्या १४ बताई गई है |