Ad

Tag: PunjabNews

सीबीआई ने धर्मग्रंथों के अपमान की घटनाओं की जाँच पंजाब के फरीदकोट से शुरू की

Faridkot (Punjab)सीबीआई ने पंजाब में धर्म ग्रंथों के अपमान की घटनाओं की जाँच फरीदकोट से शुरू की |प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम के ६ सदस्यों द्वारा फरीदकोट के बुर्ज जवाहर सिंह वाला+बरगरी विलेज में धार्मिक लोगों से पूछ ताछ शुरू कर दी गई है |यह पूछ ताछ अभी दो दिन और चलेगी |गौरतलब है के बाजखाना पुलिस स्टेशन में तीन ऍफ़ आई आर दर्ज कराइ जा चुकी हैं |.एक नवम्बर को राज्य सरकार द्वारा यह जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी मालूम हो के पंजाब में यकायक धार्मिक ग्रंथों के अपमान की घटनाएँ बढ़ गई हैंइसके लिए पंजाब सरकार ने कांग्रेस पर विघटन कारी षड्यंत्र रचने के आरोप लगाये हैं जबकि कांग्रेस के कप्तान अमरिंदर सिंह ने इसका खंडन किया है

HolyBook Desecration Accused Discharged from Hospital And Shifted To Jail

[Chandigarh,Punjab]Holy book Desecration Accused Discharged from Hospital And Shifted To Faridkot Jail
The accused in the desecration incident at Bargari, who was hospitalised here in view of spinal injury, was discharged today,
Rupinder Singh, who was hospitalised at PGIMER for treatment of a spinal injury on October 27, has been discharged from the hospital and shifted to Faridkot jail,
A court in Faridkot had sent Rupinder Singh and his brother Jaswinder Singh, both accused of being involved in the desecration of a holy book at Bargari, to judicial custody till November 11.
The two had refuted the allegations of Punjab police and pleaded their innocence. Their parents and other members of Sikh community had claimed that they had been framed up in the case.
Punjab was in turmoil for over a week after over eight incidents of desecration of holy book were reported, with Sikh protesters blocking road traffic at several places in the state.
Police have so far arrested six people in connection with the cases of desecration.

केजरीवाल के ५००+ करोड़ रुपयों के विज्ञापन बजट से पंजाब के सांसद भगवंतमान मीडिया से बचे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

अकाली गुरु सिख

ओए झल्लेया हसाडे हंसदे -वसदे पंजाब में ये क्या कुफ्र कमाया जा रहा है ?ओये ये “आप” पार्टी के सांसद भगवंत मान गुरु ग्रन्थ साहिब के प्रकाश स्थान पर भी शराब पी कर अपनी बढ़केँ मारने आ पहुंचें|ओये ये तो सरासर धर्म की बेअदबी है और ये दिल्ली के मीडिया वालों के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही

झल्ला

ओ मेरे भोले बादशाहो! अरविन्द केजरीवाल के ५००+ करोड़ रुपयों के विज्ञापन बजट का कमाल है

डेंगू+गन्दगी से पीड़ित दिल्ली को असहाय छोड़ कर केजरीवाल ने पंजाब में सियासी दौरा किया

[अमृतसर,दिल्ली]डेंगू और गन्दगी से पीड़ित दिल्ली को असहाय छोड़ कर सीएम केजरीवाल ने पंजाब में सियासी दौरा किया
दिल्ली के सी एम अरविन्द केजरीवाल ने आज पंजाब का दौरा किया और गुरु ग्रंथ साहब के अपमान की निंदा की
और राज्य में ‘शांति बहाली’ के लिए यहां पर स्वर्ण मंदिर में अरदास भी की।
फरवरी में मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार यहां आने वाले केजरीवाल ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक है। ऐसा लगता है कि यह उन लोगों द्वारा जानबूझकर किया गया जो राज्य में शांति भंग करना चाहते हैं।’’ केजरीवाल यहां पवित्र ग्रंथ का अपमान किए जाने के विरोध में फरीदकोट में हुए प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मारे गये दो सिखों के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि पवित्र ग्रंथों के अपमान की घटनाओं के पीछे वास्तविक दोषियों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की है। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को ‘झूठे मामलों’ में नहीं फंसाया जाना चाहिए।उधर दिल्ली में डेंगू का प्रकोप जारी है और प्रदेश के एक लाख सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण सडकों पर कूड़े के ढेर जमा हैं

Dy CM Sukhbir Badal Slashes Unions For Politicising Punjab farmers issues

[Ludhiana,Punjab]Dy CM Sukhbir Badal Slashes Unions For Politicising Punjab farmers issues
Punjab Deputy Chief Minister Sukhbir Singh Badal today said some farmers’ unions were playing “petty politics” and misguiding masses over issues related to crop growers in the state.
“It is painful that some farmers’ unions are politicising the issues related to crop growers for petty gains,” he said while referring to the two-day rail blockade by the peasant’s outfits which started today.
On the issue of purchase of fake pesticides, the Deputy Chief Minister said, Punjab government has already ordered a high level probe headed by an ADGP-level officer in this regard and that the guilty would not be spared.
Chief Minister Parkash Singh Badal is most worried about the plight of farmers and always works for their betterment, he said after attending the ‘Barsi Samagam’ of Tejinderpal Singh Makkar, son of Shiromani Gurudwara Parbandhak Committee (SGPC) president Jathedar Avtar Singh here.
Parkash Singh Badal is the first Chief Minister of the country who has given maximum benefits to the farmers, the Deputy CM claimed.
“Though the extent of loss to cotton crop due to white fly attack in Punjab was less as compared to Haryana and Rajasthan, the state has paid maximum compensation to the farmers,” Badal said.
It was due to Punjab CM’s efforts that the compensation amount for damaged cotton crop has been increased from Rs 3,000 per acre to Rs 8,000 per acre, which is much more than the compensation given by other states, he said.
The Deputy CM gave clean chit to the Agriculture Minister over pesticide row, saying the demand for Tota Singh’s resignation by farmers and Congress was politically motivated and that there was no need for it.

आम आदमी पार्टी[आप]की पंजाब इकाई ने पांच दिनों में साढ़े १६ लाख सदस्य बनाने का दावा किया

[नई दिल्ली] आम आदमी पार्टी[आप] की पंजाब राज्य इकाई ने पांच दिनों में साढ़े १६ लाख सदस्य बनाने का दावा किया|
पार्टी द्वारा संगठन विस्तार के तहत गत 20 अगस्त से पंजाब जोड़ो अभियान की शुरूआत की है
पार्टी की इस मुहिम को जनता की तरफ़ से ज़बरदस्त समर्थन मिला और मात्र 5 दिन में ही रिकाॅर्ड 16 लाख 50 हज़ार लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस सदस्यता अभियान के लिए पार्टी ने ज़मीन से लेकर तकनीक का इस्तेमाल किया।
राज्य इकाई की तरफ़ से सदस्यता ग्रहण करने के लिए एक मिस्ड काॅल नम्बर जारी किया गया था और पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ़ से पूरे राज्य में तक़रीबन 3500 जगहों पर स्टाॅल लगाकर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई । विज्ञप्ति के अनुसार साढ़े तीन लाख लोगों ने मिस काॅल के ज़रिए डिजिटल तरीक़े से पार्टी की सदस्यता ली और 12 लाख 90 हज़ार लोग स्टाॅल से पर्ची कटाकर पार्टी के सदस्य बने।

H M Rajnath Moves BSF To Counter Suspected Terrorists Attack In Gurudaspur

[Gurudaspur,New Delhi]Union Home Minister Rajnath Singh Moves BSF To Counter Suspected Terrorists Attack In Gurudaspur Home Minister Rajnath Directed BSF to immediately move forces to Gurudaspur to assist police following attack by suspected terrorists.
Rajnath Also Contacted to Punjab CM Prakash Singh Badal On This Issue
In the wake of attack by suspected terrorists in Gurudaspur today, Home Minister Rajnath Singh spoke to Punjab Chief Minister Parkash Singh Badal and assured him full central assistance to tackle the situation.
The Home Minister said the central government is monitoring the situation and he was confident that the situation would be brought under control.
Singh also spoke to National Security Advisor Ajit Doval and Union Home Secretary L C Goyal and reviewed the situation in Gurudaspur where 3 to 4 suspected terrorists wearing Army uniforms opened fire at a bus and attacked a police station early today leaving at least seven persons injured.
NSG commandos are also likely rush to Punjab.In a suspected terror attack, gunmen wearing army uniform today went on a rampage attacking a bus, a health centre and a police station, leaving five persons, including a policeman, dead and several injured in Gurdaspur district of Punjab.
Earlier Indian Army has launched an operation against the militants numbering about five who are holed up in Dinanagar police station complex.
The assailants also targeted a building where the families of police personnel reside and threw grenades.
According to police, the mayhem started at about 5 AM when the attackers first targeted a roadside eatery and took off in a car after killing a person who was sleeping near Dinanagar bypass.
They also targeted a Bus And a community health centre adjacent Dinanagar police station, in which a policeman and three civilians including a woman who were present in the premises were killed.
The gunmen entered the Dinanagar police station and opened fire on policemen there in which five policemen were seriously injured.
They then targeted other part of the building where the families of police personnel reside.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिख फॉर जस्टिस के आरोपों को खारिज किया

[चंडीगढ़] कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिख फॉर जस्टिस के आरोपों को खारिज किया
पंजाब में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विवादित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’[एसऍफ़जे] द्वारा अमेरिकी एटॉर्नी जनरल से अपने खिलाफ की गयी एक शिकायत में लगाए गए आरोपों को खारिज किया है। एसएफजे ने उनपर उन पुलिस अधिकारियों को बचाने और बढ़ावा देने का आरोप लगाया है जिनके खिलाफ मानवाधिकारों के उल्लंघन की शिकायतें हैं।
कैप्टेन अमरिंदर ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं इस शिकायत को खारिज करता हूं क्योंकि यह केवल सस्ता प्रचार पाने के उद्देश्य के दायर की गयी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बेहतर होता कि उक्त संगठन ने उन अधिकारियों के नाम का उल्लेख किया होता जिनको मैंने बचाया और बढ़ावा दिया।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा पंजाब पुलिस आतंक के खिलाफ लडाई लड़ रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने एसएफजे के आरोपों का उपहास करते हुए कहा, ‘‘क्या वह यह कहना चाहता हैं कि मुझे पूरे पुलिस बल को बख्रास्त कर देना चाहिए था।’’ अमरिंदर ने कहा, ‘‘इसके अलावा मुझे पूछना है कि क्या अमेरिकी सरकार अपने देश में शांति सुनिश्चित करने के लिए आतंकियों पर कार्रवाई नहीं करेगी?’’ उन्होंने कहा कि यह शिकायत पूरी तरह से प्रेरित है और कुछ निहित स्वाथरें और पंजाब के राजनीतिक पार्टियों के इशारे पर की गयी है जो उन्हें अमेरिका जाते नहीं देखना चाहते।
अमरिंदर ने कहा, ‘मुझे दोहराने दीजिए कि कुछ भी हो जाए मैं उत्तरी अमेरिका के अपने दौरे पर जाउंगा।’’

Punjab Dy CM Sukhbir Singh Badal Directs For Maximum Redressal Of Grievances

[Chandigarh,Punjab] Dy CM Sukhbir Singh Badal Desires Administrators’s Punctuality In Office And Maximum Redressal Of Grievances
today directed all senior civil and administration officials to observe punctuality in office and resolve maximum public issues on the spot.
Dy CM passed the directions during a grievance redressal programme here, asking the administration officials to ensure maximum sittings in their offices so that the public issues could be resolved.
He asked the heads of government departments to personally deal with complicated issues.

अशोक खेमका को हरियाणा में व्हिसल ब्लोअर का तमगा नहीं बल्कि अब तो”गांडीव”चाहिए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई हरियाणवी चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये अशोक खेमका को कौन सी कीड़ी ने फिर से काट लिया आये दिन हसाड़ी सोणी नई नवेली सरकार के भी पीछे पढ़ गए ओये कभी गवर्नर से शिकायत रहे हैं तो कभी सीएम को उलाहना दे रहे हैं जब कोई नहीं मिलता तो ट्वीट करके अपनी भड़ास निकालने में लगे हुए हैं अब हमें ही गीता का पाठ पढ़ाने में जुटे हुए हैं अरे भाई इनका ट्रांसफर ही तो किया है कोई जेल थोड़े ही भेज दिया

झल्ला

ओ मेरे चतुर हो चुके सेठ जी अशोक खेमका ने अपने ट्वीट में बता दिया है कि भाजपाई सरकार महाभारतकालीन भीष्मपितामह की असहाय भूमिका का निर्वाह कर रही है और अपराधी कौरव दुर्योधन जैसे कुचक्र रचने में व्यस्त हैं ऐसे में अशोक ने चेतावनी दी है कि अब उनके लिए केवल व्हिसल ब्लोअर का तमगा पर्याप्त नहीं हैं |अब तो पांडव पुत्र अर्जुन की तरह कौरवों के समूल नाश के लिए गाण्डीव उठाना जरूरी हो गया है