Ad

Tag: SupremeCourt

Supreme Court Sets Aside Centre’s Reservations to Jat Community

[New Delhi]Supreme Court sets aside the reservations to Jat Community
Taking into Cognizance the Findings Of OBC,,Supreme Court ,Today,sets aside the Centre’s reservations to Jat Community
It is a setback to Centre’s notification to extend the benefit of reservations to Jat Community
SC finds fault with the Centre’s decision to overlook the findings of an OBC panel stating that Jat is not a backward class
SC Said that Inclusion of politically organised castes like Jat in OBC list is not good for other backward classes,
Caste, though a prominent factor, can’t be the sole factor to decide backwardness, says SC
Possible wrong inclusion of a caste in the OBC list in the past cannot be the basis of further wrong inclusions: SC

Top Cricketer N Srinivasan Is Not A Gentlemen Any More,SC Barres Contesting BCCI Election

India’s Top Cricketer N Srinivasan Is Not A Gentlemen Any More This Decision Of Supreme Court Shows That BCCI Is Not Immune To RTI+ Law Of The State
Cricket Is Called Game Of Gentlemen But Today Its Top Brass Is Found Guilty Of Illegal Betting[Satta] N Srinivasan Is Barred From Contesting any BCCI Election By Supreme Court Of India
Apart From This Any other administrator having commerical interest in cricket can’t contest for BCCI post till they have those interests
Supreme Court Found Srinivasan’s son-in-law Gurunath Meiyappan’s And Rajasthan Royals owner Raj Kundra Guilty In illegal betting
In a setback to N Srinivasan,Top Brass Of Cricket , the Supreme Court today barred him from contesting any BCCI election on grounds of conflict of interest and set up a judges committee under a former Chief Justice of India to decide on the punishment in the IPL scam that can threaten the future of Chennai Super Kings (CSK) and Rajasthan Royals (RR).

SC Removes CBI Head From 2G Scam Case,”AAP”Demands His Sacking

[New Delhi]CBI Director Ranjit Sinha Is Removed From 2G Scam Case Whereas AAP Party Demands His Immediate Sacking
CBI Director Ranjit Sinha today suffered a major blow ,Just Twelve days before his retirement, when the Supreme Court removed him from the 2G scam case, saying the allegations against him of protecting some accused appears to be “prima facie credible”.
The apex court, in an unprecedented order, handed over the case to the senior-most officer after Sinha in the 2G scam investigating team
Hardening its stand against CBI chief Ranjit Sinha, the Aam Aadmi Party today demanded his immediate sacking from the post, saying he was “unfit” to head the country’s premier investigative agency.
The party accused Sinha of maligning his own colleague after he named his subordinate officer as a “mole” who provided documents and file notings to AAP leader and advocate Prashant Bhushan, who filed application against Sinha for his removal. AAP Party Says
[1] BJP’s central government cannot justify his continuation any longer
[2] Sinha has compromised the CBI’s credibility for his own corrupt gains
[3] He has turned CBI into a personal fiefdom and must be shown the door
AAP Party ,As Usual ,called BJP’s central government’s role mysterious
Party Charged that The government has already delayed the process of appointing Ranjit Sinha’s successor, which is giving rise to the reasonable apprehension that it is planning to given him an extension.

मोदी भापे काले कुबेरों की पुरानी लिस्ट से काम नहीं चलेगा”सतर्कता जागरूकता सप्ताह”है, जड़ों में मट्ठा डाल दो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हमने जो कहा था वोह करके भी दिखा रहे हैं | हसाडे सोणे वित्तमंत्री अरुणजेटली जी ने माननीय सुप्रीमकोर्ट के माध्यम से एस आई टी को ६२७ विदेशी खाता धारकों के नामों की तीन लिस्टें सौंप दी हैंये भेड़े :आप: और पापी कांग्रेसी ख्वाहमख़ाह शोर मचा रहे हैं ओये हमने जो कहा वोह करके दिखाएंगे इनकी तरह जिम्मेदारियों से भागेंगे नहीं

झल्ला

ओ मेरे चतुर हो रहे सेठ जी “सतर्कता जागरूकता सप्ताह”में काले कुबेरों की पुरानी लिस्ट से काम नहीं चलेगा,जड़ों में मट्ठा डालो|
सतर्कता जागरूकता सप्ताह में पुरानी लिस्ट दिखाने भर से झल्ला खुश नहीं होगा+गंगा के पानी और झाड़ू चलाने से भी जान नहीं छूटेगी+बर्लिन की आर्थिक सहयोग संगठन [OCD] से अनुपस्थित रह कर भी भाग नहीं सकते|
अब तो समय आ गया है कि देश में कुकुरमुत्तों की तरह फ़ैल रही ब्लैकमनी की जड़ों में मठ्ठा डाल दिया जाये|
शुरुआत के लिए ६०% ब्लैकमनी के जन्मदाता रियल स्टेट को सही मायनों में रियल बनाया जा सकता है|

कोयले की दलाली में उजालागर्दी शुरू होने तक हाथों को कालिख से बचा कर रखने में ही मोदीमंदी है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख इसे कहते हैं गुड गवर्नेंस |ओये सुप्रीम कोर्ट ने जो दो सौ से ज्यादा कोयला खदानों के अलॉटमेंट पर तलवार चलाई थी अब हसाडे सोणे पी एम नरेंद्र भाई दामोदरदास मोदी ने इन खदानों में सरकारी कंपनियों से कोयला निकलवाने की ठान ली है| प्राइवेट कंपनियों का भी पूल बनाया जायेगा और प्रादर्शिता से कोयला निकलवा कर बिजली का संकट भी दूर कराया जाएगा| ओये पिछले आठ सालों से से जो कोयले को लेकर अंधेरगर्दी मची हुई थी अब समाप्त हो जाएगी और सफ़ेदउजाला गर्दी शुरू हो जाएगी| मानता है न हसाडे गवर्नेंस को

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी कोयले की दलाली में हाथ काले होने की कहावत अभी भी याद है कि नहीं ?अगर नहीं तो थोड़ा बहुत पढ़ पढ़ा लिया करो |कोयले में हाथ काले करने के लिए आप जी की भगवा ब्रिगेड भी रोजाना व्रत +तीर्थ कर रही हैं | इसीलिए झल्लेविचारानुसार जब तक कोयले की अंधेरगर्दी दूर नहो होती तब तक उजली दाढ़ी को कालिख से बचा कर रखने में ही मोदीमंदी है |

ब्लैक मनी पर विदेशों से किये घाटे के समझौते के डिस्क्रेडिट को भी दरियादिली से स्वीकारो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये मोदी एंड भाजपाई कंपनी को सुप्रीम कोर्ट में कौन सा सांप सूघ गया?स्विस बैंकों में काला धन जमा करवाने वाले देश द्रोहियों के नामों का खुलासा क्यूँ नहीं कर रहे ??ब्लैक मनी वापिस देश में क्यूँ नहीं ला रहे??विदेश की छोड़ो देश में गढ़ा काला धन भी क्यूँ नहीं निकलवा रहे???राशन पर भाषण बहुत हो गए अब राशन कब दिखाओगे ????

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी ब्लैक मनी पर विदेशों से किये घाटे के समझौते को भी दरियादिली से स्वीकारो |आप जी की सरकार ने जर्मनी आदि से देश द्रोहियों का नाम उजागर नहीं करने पर समझौता किया अब खुद ही “नाम” उजागर करवाने के लिए ताने मार रहे हो |
जिस दरियादिली से आप जी नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी की सरकार के अच्छे कार्यों का श्रेय लेते आ रहे हैं उसी दरियादिली से ब्लैक मनी पर विदेशों से घाटे का समझौता करने का डिस्क्रेडिट भी ले लेते तो झल्ला हो जाता खुद ही खुश | झल्लेविचारानुसार खींची हुई लाइन को छोटा साबित करने के लिए उसके सामने बढ़ी लाइन खींच दी जानी चाहिए सो मोदी भापे फिलहाल देश में दबे काले धन के घड़े फोड़ने शुरू हो जाने ही चाहिए

जयललिता की जमानत याचिका में डॉ सुब्रामनियम स्वामी ने कोर्ट में जुबान नहीं चलाई और दिवाली हो गई

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

अन्नाद्रमुक चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाड़ी सोणी अम्मा सुप्रीमो जयललिता जो को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे ही दी ओये अब मनेगी हसाड़ी दिवाली शानदार और दमदार|ओये ख़वाहमख़ाह अम्मा पर आय से अधिक दहन रखने का आरोप लगाय जा रहा है |ओये अम्मा तो हर साल लोगों को दान करती हैं वसूली नहीं इसीलिए इन्हें तमिलनाडु में सभी अम्मा कह कर बुलाते हैं |

झल्ला

ओये मेरे चतुर सुजान एक बात बता कि सुब्रामनियम स्वामी कल तक आपजी की अम्मा को जेल भिजवाने के लिए दंड पेल रहे थेआज उन्होंने खुद के द्वारा दायर मुकदद्मे में जय ललिता को जमानत के लिए चल रही बहस में जुबान नहीं चलाई और अम्मा कि दिवाली हो गई फली एस नरीमन की दलील पर ही नए नए बने प्रधान न्यायाधीश एच एल दत्तू साहब ने झट अम्मा जी को जमानत दे दी|जरा बताओ के ये भाजपाई सुब्रमनियम स्वामी आज सुप्रीम कोर्ट में चुप क्यूँ रहे?

गो एयर एयर लाइन्स के मालिकों ने प्लेन्स के नट+बोल्ट्स कसवाने के लिए भी पैसे नहीं छोड़े

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

एयर इंडिया का चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है|मोदी के राज में ऐसी अंधेरगर्दी ? ओये हसाड़ी पिछड़ी इंडियन एयर लाइन्स +एयर इंडिया के राष्ट्रीय मिक्सचर को पीछे धकेल कर फायदे में जा रही प्राइवेट एयर लाइन्स को और फायदे वाली एयर वेज़ के अलॉटमेंट और एयर पोर्ट्स पर सारी सुविधाएं सस्ते में दी जा रही है|ओये इनकेचक्कर में हमें ख्वाहमख़ाह हवा में ही चक्कर लगा कर महंगा ऐ टी ऍफ़ फूंकना पड़ता है ओये अब तो उच्चतम न्यायलय ने भी इस पर ऐतराज जता दिया है लेकिन सरकार कुछ सोच ही नहीं रही

झल्ला

ओ मेरे भापा जी मालूम हुआ है कि प्राइवेट एयरलाइन्स गो एयर आदि की जेबों में इनके मालिकों ने इतना पैसा भी नहीं छोड़ा है कि ये लोग अपने जहाज़ों के नट +बोल्ट तक कसवा सकें उस पर आपजी के आपजी के नियामक डी जी सी ऐ ने गो एयर और एयर इंडिया आदि के तीन प्लेन्स को ,इन्ही नट बोल्ट के कारण, ग्राउंड पर हैंग करवा दिया है इन्हें दुर्घटना के लाभ भी लेने नहीं दिए

.

अखिलेश जी ये क्या?जनेश्वर मिश्र की मूर्ती की स्थापना के लिए”सपा”का खजाना और प्रचार के लिए विज्ञापन सरकारी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हसाडे खिलाफ आये दिन अनाप शनाप छापा जा रहा है ओये लखनऊ के साढ़े तीन सौ करोड़ रुपयों कि लागत से बने पार्क में हमने हसाडे छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की स्मृति में २५ फिट ऊँची मूर्ती लगवाई है और पार्टी के ९ वें राष्ट्रीय अधिवेशन में मूर्ति का उद्घाटन ८ अक्टूबर को किया जाएगा|ओये हमने मायावती की तरह सरकारी खर्चे पर नहीं बल्कि अपनी पार्टी और ट्रस्ट के खर्चे से यह मूर्ती बनवाई है|हमने कसम खाई हुई है कि अपनी पार्टी के कार्यक्रमों में सरकारी धन और मशीनरी का दुरूपयोग बसपाइयों की तरह बिलकुल नहीं करेंगे |ओये अब तो मानता है ना कि हम लोग जनता से किये गए वायदों को पूरा करने में जी जान से जुटे हुए हैं और ये बसपाई+भाजपाई हमें ख्वाहमख़ाह बदनाम करने पे तुले हुए हैं|

झल्ला

ओ मेरे पहलवान जी ज्यादा चौड़े होने की जरुरत नहीं है आपने जो आज अखबारों में डेढ़ डेढ़ पेजों के सरकारी रिपीट सरकारी विज्ञापन दिए हैं उनकी पहली लाइन पर नजर डाल लो|
छपा है “छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी की प्रतिमा का अनावरण” अगर आपजी की बात मान भी ली जाये तो मूर्ती की स्थापना पार्टी फंड से और उसका प्रचार सरकारी फंड से| अर्थार्त “हींग लगे न फिटकरी और रंग चौखा” पहलवान जी इसके अलावा आप लोगों ने तो सुप्रीम कोर्ट की उच्चस्तरीय कमेटी के कहे को फाइलों में दफ़न करके विज्ञापन पर चीफ मिनिस्टर के साथ पार्टी अध्यक्ष माननीय मुलायम सिंह यादव की फोटो भी छाप दी है| भापा जी प्रो एन आर माधवन के अनुसार जनता से वसूले जा रहे टैक्स का इन विज्ञापनों में खुले आम दुरूपयोग हो रहा है |डी ऐ वी पी+कैग को भी इधर देखने की फुर्सत नहीं है

संसद ने अभी तक राजनीती से प्रेरित विज्ञापनों को रोकने वाला सॉफ्टवेयर डीऐवीपी में अपलोडेड नहीं किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

पीड़ित करदाता

ओये झल्लेया !आये दिन हसाडे जेबों पर डाका डाल कर नेता गण ओनली पार्श्व में पढ़े अपने नेताओं की फोटो दिखाने के लिए ही हर तरफ मोटे मोटे विज्ञापन छपवा रहे हैं |माननीय सुप्रीम कोर्ट की उच्चस्तरीय कमेटी ने बिलकुल ठीक कहा है कि सरकारी विज्ञापनों से राजनीती को दूर रखा जाना चाहिए|ओये प्रो एन आर माधवन ने तो यहां तक कह दिया है कि इन विज्ञापनों में हसाडे से वसूले जा रहे टैक्स का खुले आम दुरूपयोग हो रहा है|ठीक है भई अगर विज्ञापन देना जरूरी हो तो प्रेजिडेंट+पीएम+राजयपाल+मुख्य मंत्री की फोटो लगा दो लेकिन यहाँ तो हाशिये पर आये हुए माननीय मुलायम सिंह यादव+श्रीमती सोनिया गांधी आदि आदि की फोटो भी सरकारी खर्चे से ही छपवाई जा रही है |पुण्य आत्माओं की जयंती आदि पर तक में भी जिसे देखो अपनी और अपनों की फोटो चमकाने पर तुला है |अरे बाबा अगर जरूरी हो तो इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग मिनिस्ट्री किस लिए बनाई गई है|एक विज्ञापन दो और राष्ट्र की श्रद्धा व्यक्त कर दो

झल्ला

भापा जी रोना तो आप जी बिलकुल जायज है लेकिन संसद ने अभी तक डीऐवीपी में राजनीती से प्रेरित विज्ञापनों को रोकने वाला सॉफ्टवेयर अपलोडेड नहीं किया है |
ये जो सरकारी नियामक डीए वी पी है इसके दिमाग में सार्वजानिक उद्देश्य और राजनीती से प्रेरित विज्ञापन का अंतर समझने वाला सॉफ्टवेयर अपलोडेड ही नहीं है और झल्लेविचारानुसार इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए संसद का कानून जरूरी है |कहने का भाव है किये वाली भैंस भी जाएगी गहरे पानी में |