Ad

Tag: DrKumarVishvas

दिल्ली हाई कोर्ट ने”आप”पार्टी के गीतकार नेता डॉ कुमार विश्वास को आंतरिक राहत देने से इंकार किया

[नई दिल्ली ]हाई कोर्ट ने “आप” पार्टी के गीतकार नेता डॉ कुमार विश्वास को आंतरिक राहत देने से इंकार किया|विश्वास ने डीसीडब्लू द्वारा समन किये जाने पर कोर्ट से राहत की गुहार लगाईं थी|गौरतलब है कि आप पार्टी की एक महिला वालंटियर ने डॉ कुमार विश्वास पर अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया था|इसीसे बचाव के लिए विश्वास ने कोर्ट में गुहार लगाईं मगर कोर्ट ने आज विश्वास की अपील में जबरदस्त दोष पाये और राहत देने से इंकार कर दिया
इससे पूर्व आप पार्टी के ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल+उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया+तीन अन्य आप नेता निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने और जनसेवकों को उनकी जिम्मेदारी निभाने से रोकने के मामले में दिल्ली की एक अदालत में पेश हुए।

“आप”सत्ता रुड गुट ने असंतुष्टों की शर्तों को माथे तो लगाया मगर पतनाला योगेन्द्र और प्रशांत पर ही गिराया

[नई दिल्ली]आप के सत्ता रुड गट ने असंतुष्टों की पाँचों शर्तों को माथे तो लगाया मगर पतनाला योगेन्द्र और प्रशांत पर ही गिराया| पुराने इस्तीफे के आधार पर पार्टी ने योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण का इस्तीफा स्वीकार करने की घोषणा कर दी गई है |
सत्ता रुड के वर्तमान पैरोकार डाक्टर कुमार विश्वास ने मीडिया को बताया कि अंसंतुष्ट से बात चीत के सारे रास्ते बंद हो गए हैं |इसके लिए उन्होंने ठीकरा असंतुष्ट गुट के सर ही फोड़ा |

एक महीने की ही सत्ता ने”आप”वालों को भी पुराने घाघों की श्रेणी में ला खड़ा किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया सारे के सारे ये मीडिया वाले हसाडे पीछे ही पड़ गए|हसाडे खिलाफ रोजाना नया ष्टराग मचाया जा रहा है|अब देख ये स्टिंग स्टिंग का खेल शुरू हो गया है|हसाडे सोणे अरविन्द केजरीवाल के बाद अब हसाडे ताबेदार+ईमानदार+तेजतर्रार संजय सिंह के खिलाफ कांग्रेस नेता के हवाई स्टिंग को हवा दी जा रही है हसाडे फरमाबरदार संजय सिंह ने भी चेलेंज दे दिया ही कि अगर उनके खिलाफ कोई सबूत मिलता है तो वोह राजनीती छोड़ देंगे अब ये कांग्रेसी आसिफ मोहम्मद कोई सीडी नहीं दिखा रहे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण हो चुके भापा जी एक महीने की ही सत्ता ने”आप”वालों को भी पुराने घाघों की श्रेणी में ला खड़ा कर ही दिया | आप जी के संजय सिंह ने घबराहट में ही सही यह कबूल लिया है कि एडिटर स्तर के पत्रकार के नोयडा वाले घर में कांग्रेसी नेता के साथ बंद कमरे में उन्होंने मीटिंग कीथी |कमाल है ये खुली राजनीती करने वाले बंद कमरों में मीटिंग करने लग गए | और पत्रकार का नाम तक बताने से परहेज करने लग गए |
डॉ कुमार विश्वास और आशीष खेतान सरीखे नेता सीना ठोक कर इसे जायज ठहरा रहे हैं|लगता है एक महीने की सत्ता ने इन्हें सीना तान के पुराने घाघों की श्रेणी में ला दिया है

“आप” ने विधायकों को भाजपा से सचेत किया और सोम नाथ भारती के मामले को जनता में जाने की घोषणा की

[नई दिल्ली] आम आदमी पार्टी[आप] ने आज दिल्ली में अपने विधायकों को भाजपा के प्रति सचेत किया और दिल्ली विधान सभा को भंग किये जाने की मांग उठाई|
विधान सभा कैंडिडेट्स+दिल्ली एम एल ऐ +कोऑर्डिनेटर्स+ओब्सेर्वेर्स की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता “आप” पार्टी के कन्वेनर अरविन्द ने की और पी ऐ सी सदस्य गोपाल राय तथा डॉ कुमार विश्वास भी उपस्थित रहे |इस बैठक में तीन प्रस्तावResolution पारित किये गए|
पहला प्रस्ताव Resolution 1:
बैठक में बताया गया के भाजपा और उसकी सहायक एस ऐ डी द्वारा “आप” पार्टी के विधायकों को तोड़ने के लिए उन्हें ललचाया[lure] जा रहा है|लेकिन सभी ने पार्टी फोरम में आकर इसकी शिकायत की है इसी के आधार पर दिल्ली विधान सभा भंग करके चुनाव कराये जाने की मांग की गई
दूसरा प्रस्ताव Resolution 2:
भाजपा द्वारा चुनावों के दौरान किया गए महंगाई +भृष्टाचार+ मुद्रा अवमूल्यन+ आदि से सम्बंधित वायदों को पूरा किया जाये
तीसरा प्रस्ताव Resolution 3:खिरकी में सेक्स+ड्रग्स रैकेट से सम्बंधित सोम नाथ भारती के मामले को जनता में ले जाया जाएगा

Dr Kumar Vishwas Cavalcade Is Brutally Attacked By Rahul Gandhi’s Supporters In Amethi

Dr Kumar Vishwas Cavalcade Is Brutally Attacked By Rahul Gandhi’s Supporters In Amethi Leaving Many Injured.
Dr Kumar Vishwas and AAP volunteers Are attacked in Jagdishpur, Amethi leaving many injured.
Manish Sisodia Has Rushed to Amethi.
In A Press Statement AAP Has Alleged That A group of Congress Workers Attacked Dr. Kumar Vishwas and Aaam Aadmi Party workers campaigning in the area.
Dr. Vishwas’s cavalcade was stopped by Congress workers at around 6:30 pm in Jagdishpur area. When Vishwas and AAP workers came out of their cars, they were brutally attacked
The attack has left Dr. Kumar Vishwas and some other workers injured. The lady volunteers of the Aam Aadmi Party were also roughed up.
Dr. Kumar Vishwas said that the brutal attack manifests frustration of Congress Vice President Rahul Gandhi. The violence will not help Rahul Gandhi or the Congress party. He said he was undeterred and would continue campaigning to root out Congress.
Dr. Vishwas said that the local police was mute spectator to the incident and did not act against the culprits despite a complaint.
This is second such attack on Aam Aadmi Party workers and Dr. Kumar Vishwas. in Amethi.

राहुल के त्रिसुंडी वाले मुन्ना ने भूषनडी के रूप में डॉ विश्वास को कहा “मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम”

Dr Kumar Vishvas Threatened By Congress Supporters In Amethi

Dr Kumar Vishvas Threatened By Congress Supporters In Amethi

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी का उत्तेजित चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख तो हसाडे नाल कैसा जुल्म हो रहा है| भ्रष्टाचार के खिलाफ उतरे “आप” पार्टी के सिपहसालारों के साथ भ्रष्टाचार के ठेकेदारों ने हाथापाई भी शुरू कर दी है |भाई हम लोग शांति पूर्वक “झाड़ू चलाओ बेईमान भगाओ” अभियान[“Jhadu Chalao, Beiman Bhagao Yatra]चला रहे हैं लेकिन कांग्रेसियों और चैनल पत्रकारों को ये भी रास नहीं आ रहाअमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले डॉ कुमार विश्वास को धमकियां दी जाने लगी है अभी यात्रा को तीन दिन ही हुए हैं कि कांग्रेसियों की सांसे उखड़ने लग गई है दिन दिहाड़े दुर्गापुर बाजार में राहुल गांधी के स्थानीय छुटभैय्ये मुन्ना सिंह ने यात्रा को रोक कर डॉ कुमार को जान से मारने की धमकी दे डाली|

"

झल्ला

अरे भोले भापा जी दिल्ली की पूर्व मुख्य मंत्री शीला दीक्षित की तरह सारे खुशफहमी में नहीं जीते अपनी खुशफहमी के कारण ही शीला दीक्षित आप जी के अरविंद केजरीवाल के हाथों अपनी दिल्ली की सरकार भी हार गई अब चूँकि दूध का जला छाज भी फूंक फूंक कर पीता है सो कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के त्रिसुंडी [Trishundi]वाले मुन्ना ने भूषनडी के रूप में कहा होगा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है ?

डॉ कुमार विश्वास ने अब केरल की नर्सों से सम्बंधित पुराणी कविता के लिए माफ़ी मांगी

डॉ कुमार विश्वास ने केरल की नर्सों से सम्बंधित अपनी पुऱानी कविता के लिए भी माफ़ी मांग ली |आम आदमी पार्टी के इस स्टार प्रचारक नेता को उसकी पुरानी कविताओं के माध्यम से लगातार घेरने की कोशिशें हो रही है अभी हाल ही में अमेठी में मुहर्रम से सम्बंधित पुराणी कविता के लिए माफ़ी मांगने के बावजूद विरोध झेलना पड़ा तो अब केरल की नर्सों से सम्बंधित पुरानी कविता की एक लाइन को लेकर वहाँ के मुख्य मंत्री चांडी भी मैदान में आ गए हैं | कांग्रेस समर्थित महिला नेत्रियों ने इसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है जिसके फलस्वरूप आप पार्टी के एग्जीक्यूटिव मेंबर डॉ कुमार विश्वास को एक बार फिर माफ़ी मांगनी पडी है पार्टी के केरल यूनिट को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि किसी की भावना को आहत करने का उनका कभी इरादा नही रहा|गौरतलब है कि कुमार काव्य मंच के सशक्त हस्ताक्षर हैं लेकिन जब से उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी के विरुद्ध इलेक्शन लड़ने की घोषणा की है तभी से उनकी पुरानी कविताओं को लेकर हमले तेज हो गए हैं

“आप”पुरोधा डॉ कुमार ने अपने विरुद्ध चलाये गए हथियारों को अमेठी के भाषण में एम्युनिशन के रूप में कन्वर्ट किया

“आप”पुरोधा डॉ कुमार ने अपने विरुद्ध चलाये गए हथियारों को अमेठी के भाषण में एम्युनिशन के रूप में कन्वर्ट किया आम आदमी पार्टी [आप]के पुरोधा डॉ कुमार विश्वास ने तमाम विरोधों के बावजूद अमेठी में रैली करके कांग्रेस के उपाध्यक्ष के गढ़ में सियासी सेंध लगा दी| लखनयू से लेकर अमेठी तक के सफ़र में कुमार की कानवाई पर अंडे चले +पत्थर फैंके गए+ काली स्याही उड़ेली गई+काले झंडे दिखाए गए औरमुर्दाबाद के नारे लगते हुए पुतला भी फूँका गया लेकिन इन तमाम विरोधो को “आप” के इस नेता ने अपने भाषण में युद्ध उपकरणों के रूप में तब्दील कर लिया |डॉ कुमार विश्वास ने {अपने साथ चल रहे मीडिया के माध्य्म से भी}बताया कि जिस जगदीश पुर में उन पर काली स्याही उड़ेली गई उस स्थान पर कन्या स्कूल के टूटे फूटे ब्लैक बोर्ड पर काली स्याही पोती जाती तो पढ़ाई में आसानी होती | मेरे मुर्दाबाद के नारों के साथ अगर अपने युवराज से यह पूछ लेते कि याहन अभी तक रेल लाइन क्यूँ नहीं बिछी|उन्होंने कहा कि अंडे+लाठी+ झंडों से डरने वाले नहीं हैं |बीच बीच में उन्होंने अपनी ओजस्वी काव्य रचनाओं से समां भी बांधे रखा रोचक रूप से उनके काव्यपाठ के दौरान विरोधी स्वर भी शांत रहे|
डॉ विश्वास ने रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वंशवाद की राजनीति को चुनौती देने के लिए वह अमेठी आए हैं। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस वंशवाद के दलदल में फंसी हैं, लेकिन अब आम आदमी वंशवाद के बेल को उखाड़ फेंकने को तैयार है। “आप” पार्टी किसी भी परिवार के दो व्यक्ति को चुनाव नहीं लड़ाएगी।
“आप “के विश्वास ने जनविश्वास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनका चुनाव लड़ने का इरादा नहीं था, लेकिन उन्हें दंभी नेताओं ने ललकारा ।
कवि विश्वास ने अपने पुराने बयान के लिए एक बार फिर सार्वजानिक रूप से माफी मांगी।
सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए विश्वास ने कहा कि एक पार्टी भ्रष्टाचार के विरोध में जनता को ठग कर सत्ता हासिल करती है तो दूसरी गुंडई के खिलाफ। रैली को संजय सिंह और आशुतोष ने भी संबोधित किया।
लखनऊ से अमेठी आने के दौरान औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में विरोध का सामना करना पड़ा+ काले झंडे दिखाए गए+ अंडे फेंके गए और मुर्दाबाद के नारे लगे। अमेठी शहर में उनका पुतला फूंका गया और रैली में समर्थकों को ले जा रही बस पर पथराव भी हुआ |
डॉ विश्वास आज केवल आरोप+ प्रत्यारोप पर ही आधारित भाषण दिया लेकिन बीच बीच में शब्दों का सटीक प्रयोग करते हुए कांग्रेस पर हमले भी करते रहे आश्चर्यजनक रूप से आज के भाषण में अमेठी के लिए कोई विकास +पैकेज की घोषणा नहीं की |केवल विरोध ही करते रहे | कोई विशेष वायदे भी नहीं किये| इसके बावजूद वहाँ हुए जबरदस्त विरोध को देखते हुए आप पार्टी की यह राह आसान नहीं दिखती|