Ad

Tag: Arvind Kejriwal

केजरीवाल ने एस आई टी के शीघ्र गठन के लिए एल जी नजीब को जंगी पत्र लिखा

नई दिल्ली [जासं]।आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिख कर अपील की है कि 1984 के सिख विरोधी दंगों की जांच के लिए जल्द से जल्द विशेष जांच दल [एसआइटी] का गठन किया जाए।
उनका कहना है कि ३० वर्ष पूर्व हुए सिख दंगों के कई चश्मदीद गवाह बुजुर्ग हो चुके हैं इन दंगों में लगभग ३ हजार निर्दोष मारे गए थे| एसआइटी का गठन न्याय के लिए एक मात्र उम्मीद है। इसलिए एसआइटी टीम के गठन की प्रक्रिया शुरू की जाए।
गौरतलब है कि आप सरकार ने छह फरवरी को उपराज्यपाल से सिफारिश की थी कि सिख दंगों की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया जाए और एक साल के भीतर जांच कराई जाए। यह सिफारिश केजरीवाल मंत्रिमंडल ने भेजी थी,इसमें दिल्ली से बाहर के तीन आई पी एस अधिकारीयों को शामिल करने का सुझाव दिया गया था जिसे उपराज्यपाल ने मंजूरी भी दे दी थी।एस आई टी की रिपोर्ट के लिए एक वर्ष का समय निर्धारित किया गया है| केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि दर्ज कराई गई ५८७ ऍफ़ आई आर में से आधी क्लोज कर दी गई हैं ऐसा कांग्रेस के दबाब में किया गया है|

अरविन्द केजरीवाल ने वैलेंटाइन “डे” पर दिल्ली की सत्ता को डाइवोर्स[इस्तीफा]दिया

प्रेम प्रतीक वैलेंटाइन डे पर अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की सत्ता को डाइवोर्स[इस्तीफा] दे कर दिल्ली विधान सभा को भंग करने की सिफारिश कर दी है|गृह मंत्रालय ने विधान सभा को भंग करने की सिफारिश ठुकरा दी है| आम आदमी पार्टी के अरविन्द [केजरीवाल]ने कांग्रेस के अरविंदर[लवली] से समान दूरी बनाये रखने के लिए अपने इस्तीफे के लिए कांग्रेस और भाजपा को निशाना बनाया और दोनों पार्टियों को उद्योगपति मुकेश अम्बानी की कठपुतली बताया ||
४१ हनुमान रोड पार्टी स्थित कार्यालय से समर्थकों को सम्बोधित करते हुए केजरीवाल ने अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए अपनी ४९ दिवसीय सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी प्रस्तुत किया| बीते दिन सदन के माइक तोड़े गए और कागज़ फाड़े गए और आज भी आज सुबह से ही सदन की कार्यवाही बाधित की जाती रही शोर शराबे के कारण सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित की गई| शोर शराबे के बीच सी एम् ने अपना महत्वकांक्षी जन लोक पल बिल सदन के पटल पर रखा लेकिन भाजपा के ३२+कांग्रेस के ८+ निर्दलीय २ विधायकों ने एक जुट होकर “आप” के २७ विधायकों के स्पोर्ट को अल्प मत में साबित करके बिल को गिरा दिया इससे आहत होकर केजरीवाल ने सत्ता की कुर्बानी देकर कांग्रेस और भाजपा को एक्सपोस करने का प्रयास किया |केजरीवाल ने बताया कि संवैधानिक प्रक्रिया की दुहाई देने वाले भाजपाई और कांग्रेस विधायकों ने सदन के माइक तोड़े कागज़ फाड़े और अम्बानी के हितों की रक्षा करने के लिए असंवैधानिक प्रक्रिया अपनाई |
उन्होंने बताया कि मात्र २९ दिन की सरकार में बिजली कंपनियों का आडिट करवा दिया+भ्रष्टाचार कम करवा दिया+पूर्व सी एम् शीला दीक्षित+मुकेश अम्बानी+केंद्रीय मंत्री मोइली आदि के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज करवाई|अब जन लोक पाल भी प्रस्तुत कियाजिसे कांग्रेस और भाजपा ने मिल कर गिरा दिया |
आज सुबह एक विज्ञप्ति जारी करके “आप” पार्टी ने प्यार के त्यौहार वैलेंटाइन डे पर प्यार बांटा लेकिन शाम होते होते अरविन्द और अरविंदर के बीच ४९ दिनों की प्रेम पींगे टूट गई | कांग्रेस और भाजपा एक पाले में दिखाई देने लगे | “आप” के नेता योगेन्द्र यादव ने इसे बड़े प्रयोग की शुरुआत बताया

अरविन्द केजरीवाल की हिट लिस्ट के खिलाफ भाजपा के गडकरी और कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने मोर्चा खोला

अरविन्द केजरीवाल की हिट लिस्ट के खिलाफ भाजपा के नितिन गडकरी और कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने मोर्चा खोला
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्ट सांसदों की लिस्ट जारी की है उसमे एक साथ अनेकों दलों को लपेटा गया हैजिसके फलस्वरूप अब इन दलों द्वारा केजरीवाल को कानूनी दायरे में घेरेने के तैय्यारी शुरू हो गई है |आक्रोशित भाजपा के नितिन गडकरी और कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री +वकील कपिल सिब्बल ने केजरीवाल को कड़ी चुनौती दे डाली है|
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष गडकरी ने तो अपने वकील के माध्यम से कानूनी नोटिस भी भिजवा दिया है| आज [शनिवार] को आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ‘आप’ प्रवक्‍ता योगेंद्र यादव ने बताया कि इस हित लिस्ट में श्रीमती सोनिया गांधी का नाम वंशवाद के लिए और नरेंदर मोदी का नाम नफरत फैलाने के लिए शामिल किया गया है। शुक्रवार को केजरीवाल ने कुछ नेताओं की लिस्‍ट जारी की थी, जिसमें उन्‍होंने इन नेताओं को भ्रष्‍ट बताया था। इनमे से मुख्य रूप से सुरेश कलमाड़ी+पी चिदंबरम+अनंत कुमार+ सुशील कुमार शिंदे+फारूख अब्दुल्लाह+दिग्विजय सिंह+सलमान खुर्शीद येद्दियुरप्पा+अनुराग ठाकुर+शरद पवार+राहुल गांधी+आदि के भी नाम शामिल हैं |”आप” पार्टी ने डेढ़ सौ से अधिक सांसदों को भ्रष्ट घोषित किया हुआ है
नितिन गडकरी ने अपने एडवोकेट बालेन्दु शेखर(Balendu Shekhar) के माध्यम से केजरीवाल को मानहानि का नोटिस भेजा है।वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्‍बल ने भी केजरीवाल के आरोप को गलत बताते हुए चुनौती दी है। उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल दो दिन में या तो आरोप सिद्ध करें या इस्‍तीफा दें।यदि उनपर लगे आरोप सही साबित हो जाते हैं, तो वे[कपिल] राजनीति से संन्‍यास ले लेंगे।

केजरीवाल ने राजनीतिक चक्रव्यूह में खुद ही प्रवेश किया अब कांग्रेस+भाजपा+बिजली कम्पनी के व्यूह से निकलने की जुगत भी तो उसे ही लड़ानी होगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

दिल्ली का आम दुखी नागरिक

ओये झल्लेया बता तो हमने अगर आम आदमी पार्टी को वोट दे दी तो कौन सा गुनाह कर दिया?”आप” पार्टी की सरकार के बनाने के केवल एक महीने के पश्चात ही दूध+डीजल+बिजली महंगी हो गई और भाजपा हो या कांग्रेस सभी एक जुट होकर खाती + पीती गुर्राती बिजली कंपनियों की घेरा बंदी करने के बजाय शिशुकाल में ही “आप” पार्टी को मारने के लिए हुड़दंग मचाने लग गई हैं

झल्ला

अरे मेरे भोले साथी तुम लोग शायद महाभारत के अभिमन्यु के चैप्टर को भूल गए वरना ऐसा रोना नही रोते|अरे बाबा केजरीवाल ने राजनीतिक चक्रव्यूह में खुद ही तो जोर शोर से प्रवेश किया था अब कांग्रेस+भाजपा+बिजली कम्पनी आदि के इस व्यूह रचना को भेद कर उसमे से बाहर निकलने की जुगत भी तो उसे ही लड़ानी होगी

दिल्ली में”आप”की सरकार ने अपनी हड़ताल को समाप्त किया

आम आदमी पार्टी के आंदोलन को समाप्त कराने के लिए उपराज्य पाल और “आप” पार्टी ने मध्य मार्ग अपनाते हुए आप पार्टी की मांगे आंशिक रूप से मान ली गई हैं जिसके फलस्वरूप रात्रि पौने आठ बजे प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया | दो पोलिस थाना के दोषी अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है और दो दोषियों को गिरफ्तार भी किया गया है
धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन आज आम आदमी पार्टी[ आप] के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़पों में १० प्रदर्शन कारियों सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। दिल्ली के मुख्यमंत्री [धरना एक्सपर्ट] अरविंद केजरीवाल के धरने के दूसरे दिन आज “आप” टोपी’ लगाए टोलियों में आ रहे उत्साही लोगों के एक समूह धरना स्थल के चारों ओर लगाए गए अवरोधकों को परिचय पत्र दिखाए बगैर पार कर गये इस पर जब तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें पीछे धकेलने का प्रयास किया तो झड़पें भी हुईं लेकिन दूसरे तरफ ऐसे आन्दोलनों से प्रभावशून्य [ immune]हो चुके केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कार्यवाही को जांच रिपोर्ट की प्राप्ति तक टाल दिया | मात्र पांच दिनों के बाद २६ जनवरी के समारोह के मद्दे नजर अरविन्द केजरीवाल ने भी दबाब बनाते हुए अपने रूख से पीछे नहीं हटने का संकेत दिया है और केंद्र से समझौते से इंकार किया और चेतावनी देते हुए कहा कि राजपथ को लाखों समर्थकों से भर दिया जाएगा इससे गणतंत्र दिवस समारोह में अवरोध उत्पन्न हो सकता है।दिल्ली के उप राज्य पाल [एल जी] ने गणतंत्र दिवस के मद्दे नजर आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया
गौरतलब है कि चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल धरने पर बैठे थे |
दक्षिणी दिल्ली में पिछले सप्ताह कथित ड्रग और वेश्यावृत्ति गिरोह पर छापा मारने से इंकार करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं| ड्यूटी में कथित लापरवाही के कारण दिल्ली पुलिस के कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर इस विरोध प्रदर्शन को कंट्रोल करने के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर के 1 बजे तक नार्थ ब्लॉक के निकट के चार मेट्रो स्टेशन भी बंद रखे गए

आशुतोष ने चैनल आई बी एन ७ के माइक को छोड़ कर आज “आप” पार्टी की टोपी धारण की और झाड़ू में विश्वास जताया

टी वी पत्रकार आशुतोष ने चैनल आई बी एन ७ के माइक को छोड़ कर आज आम आदमी पार्टी की टोपी धारण की | प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आशुतोष के सर पर टोपी पहना कर पार्टी की सदस्यता प्रदान की |इस अवसर पर केजरीवाल ने सुनहरा स्वप्न देखने वाले अच्छे लोगों को पार्टी में आमांत्रित भी किया |आशुतोष ने आम आदमी कि तरह पार्टी के लिए काम करने का एलान किया|आशुतोष से पहले एन डी टी वी के सी ई ओ समीर नायर +बैंकर मीरा सान्याल+नृत्यांगना मल्लिका साराभाई+कैप्टैन गोपी नाथ ने भी आम पार्टी ज्वाइन की है

American President Obama announced work with local communities , businesses Is It A Kejriwal Effect ?

American President Barack Obama Has announced to work with local communities and businesses Is It A Kejriwal Effect ?These days in India political parties are Aping Aam Aadmi Party’s Simplicity and direct connection with Citizens Now American President Barack Obama Has Also announced five “Promise Zones” –[1] partnerships with local communities to work to create jobs,[2] increase economic security,[3] expand educational opportunities,[4] increase access to quality, affordable housing and [5]improve public safety.
These five communities — [A]in San Antonio, [B]Philadelphia,[C] Los Angeles,[D] Southeastern Kentucky, and the[E] Choctaw Nation of Oklahoma — have committed to use existing resources on proven strategies, and make new investments that reward hard work. Because as the President noted, in a country as great as this one, a child’s zip code should never determine their opportunity Last year, in his State of the Union address, President Obama announced his plan to work with local communities and businesses to create jobs, increase economic security, expand educational opportunities, increase access to quality, affordable housing and improve public safety by creating 20 “Promise Zones” across the country.

“आप” की सरकार प्रत्येक शनिवार को दिल्ली में सड़क पर डेड घंटा शिकायतें सुनेगी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार प्रत्येक शनिवार को डेड घंटा सड़क पर रहेगी और आम जनता की शिकायतें सुनेगी|मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि प्रत्येक शनिवार को मुख्य मंत्री अपने छेहों मंत्रियों के साथ सचिवालय के बाहर सड़क पर सुबह साढ़े नौ बजे बैठेंगे और सभी विभागों से सम्बंधित शिकायतें सुनेंगे | सी एम् के अनुसार इस प्रक्रिया में प्राप्त सुझावों को लागू करने का प्रयास किया जायेगा और शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जायेगा

अरविन्द केजरीवाल कल तक कांग्रेस के लिए तुच्छ मच्छर थे लेकिन आज दुर्लभ शेर हैं जिसके लिए सुरक्षा जरूरी है

आम आदमी पार्टी[आप] के कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल को कांग्रेस कभी एक तुच्छ मच्छर समझती थी वोही केजरीवाल आज मूलयवान शेर होगया है तभी उसे बचाने के लिए सरकारी बंग्लो+गाडी+सुरक्षा का घेरा जरूरी बताया जा रहा है|विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कभी एक चैनल में प्रश्नो के उत्तर में बताया था कि केजरीवला एक मच्छर से ज्यादा नहीं हैं और मच्छर को मारने के बजाय उसे उड़ा दिया जाता है इसके जवाब में केजरीवाल ने सवयम को डेंगू का मच्छर बता कर उसका मजाक उड़ाया था| प्रोटोकॉल को लेकर कांग्रेस में यह बदलाव “आप” पार्टी द्वारा दिल्ली की सत्ता पाने और अब लोक सभा के चुनावों में उतरने की घोषणा के बाद आया लगता है|केजरीवाल ने सुरक्षा +लाल बत्ती+बंग्लो लेने से इंकार कर दिया है |
आप पार्टी ने दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों मे आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कई बड़े फैसले लिए है |
आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पार्टी 10 जनवरी से एक देशव्यापी अभियान शुरू करेगी, जिसका नाम होगा ‘मैं भी आम आदमी’। इस अभियान में पार्टी लोगों से अपील करेगी कि आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करें और इसके लिए कई फीस न वसूली जाएगी। गोपाल राय की कमान में यह अभियान 26 जनवरी तक चलेगा| श्री यादव ने बताया कि उम्मीदवारों के लिए 15 जनवरी तक आने वाली अर्जियों को प्राथमिकता दी जाएगी हालांकि उसके बाद भी अर्जियां भी स्वीकार की जाएंगी।
पहले दिन शनिवार की बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई।पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल को देश का अगला पीएम होने की इच्छा व्यक्त की थी मगर केजरीवाल ने लोक सभा का चुनाव लड़ने के लिए इंकार कियाहै। .

अरविंद केजरीवाल की नज़र प्रधान मंत्री की कुर्सी पर है इसीलिए पॉश बंग्लो से दूर रहना जरूरी है

झल्ले दी झल्लिया गल्लां

उत्तेजित भाजपाई

ओये झल्लेया देखा आम आदमी पार्टी का असली रंग?बड़े कहते फिरते थे कि सरकार बनाते ही सरकारी बंगला नहीं लेंगें +सरकारी गाड़ी नहींलेंगे+कांग्रेस से समर्थन नहीं लेंगे और दिल्ली में सत्ता कब्जाते ही अरविन्द केजरीवाल ने कांग्रेस से समर्थन लेकर सरकार और स्पीकर बनवा लिए + भगवान् दास रोड पर अपने लिए [5×2 ] =१० कमरों वाले [७/६+७/७ ]आवास[Type6 ] तैयार करवा लिए+सरकारी बड़ी गाडी एलॉट करवा ली ओये लुटियन जोंस में आते ही इन्होने तो लूट ही मचा दी |वी आई पी कल्चर का विरोध करते हुए ओये ये “आम” आदमी तो खुद ही “खास” बनते जा रहे हैं इनके ये तेवर देखकर तो लोक सभा के चुनावों में इनकी लुटिया डूबे ही डूबे |

झल्ला

भापा जी आप लोग इस “आप” का गेम समझ नहीं रहे |भई पहले उन्होंने जनता से राय[PreSanctioned] लेकर कांग्रेस से समर्थन लिया अब जनता के एतराज के बाद [ExpostFacto] सरकारी [वी आई पी]आवास में शिफ्ट करने के लिए भी मना कर देंगे क्योंकि सियासी शतरंज का नियम है कि बड़ा मोर्चा जीतने के लिए छोटे मोटे मोहरों का मोह त्यागना जरूरी होता है |आपलोगों के बहकावे में आकर अगर गाडी भी ना लें तो सरकार कैसे चलेगी ? ये आप भी मानोगे और योगेंदर यादव भी कहते फिर रहे हैं कि अरविन्द केजरीवाल की नज़र प्रधान मंत्री की कुर्सी पर है इसीलिए इन बंग्लो से तो ये लोग दूर ही रहेंगे |