Ad

Tag: DelhiElections

दिल्ली के चुनावों में पोस्टर प्रचार पर ऐऐपी और भाजपा में शुरू हुई रार

[नई दिल्ली ]पोस्टर प्रचार पर “आप “और भाजपा में रार शुरू|पीस पार्टी की स्थानीय इकाई ने थामा “आप” का हाथ
भाजपा के विज्ञापन में अन्ना हजारे का अपमान बताया गया
भाजपा के चुनावी विज्ञापन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा इस विज्ञापन को अन्ना हजारे का अनादर है
और प्रश्न किया कि इसके प्रकाशन से पहले क्या चुनाव आयोग की रजा मंदी ली गई थी ,
पीस पार्टी की दिल्ली इकाई एएपी में विलीन हुई
भारत की पीस पार्टी की दिल्ली की राज्य इकाई के पार्टी नेताओं ने संजय सिंह और दिलीप पांडे की उपस्थिति में एएपी में अपने विलय की घोषणा की।
पीस पार्टी की दिल्ली की राज्य इकाई के अध्यक्ष, मास्टर शेर मोहम्मद खान अपने साथियों सहित एएपी में शामिल हुए

दिल्ली में पुनरुत्थान के लिए चुनाव में उतरे राहुल गांधी को उन्ही की जयंती नटराजन ने करारा झटका दिया

[नई दिल्ली]दिल्ली में पुनरुत्थान के लिए चुनावी समर में उतरे राहुल गांधी को आज उन्ही की पार्टी की जयंती नटराजन ने करारा झटका दिया
महात्मा गांधी की शहादत की वर्षगांठ पर आज कांग्रेस को करारा झटका लगा |यूंपीऐ सरकार में केंद्रीय मंत्री रही जयंती नटराजन ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है।पूर्व मंत्री कृष्णा तीरथ के बाद जयंती का झटका कांग्रेस के लिए यह दूसरा बढ़ा झटका है |
पार्टी अध्यक्षा को लिखे पत्र में जयंती नटराजन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखे प्रहार करते हुए उनपर परियोजनाओं के लिए पर्यावरण मंजूरी दिए जाने के ‘‘खास अनुरोध’’ भेजने का आरोप लगाया।
मौजूदा एन डी ऐ सरकार में केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने इसे तत्काल लपकते हुए पूर्व सरकार की पर्यावरणीय परियोजनाओं की समीक्षा की आज मांग भी उठा दी |
अरुण जेटली ने पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन द्वारा परियोजनाओं के लिए हरित मंजूरी में राहुल गांधी पर हस्तक्षेप करने का आरोप लगाए जाने के बाद संप्रग शासन के दौरान मंजूर और खारिज की गयी पर्यावरणीय परियोजनाओं की समीक्षा की आज मांग की।
वित्त मंत्री ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी को नटराजन का पत्र ‘पुख्ता तौर पर साबित करता है’ कि कांग्रेस के लिए वैधानिक या आवश्यक मंजूरी की नहीं बल्कि नेताओं की ‘मर्जी’ ही अहम थी।कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए अन्य लोगों को प्रताड़ित किये जाने का भी आरोप लगाया |गौरतलब है कि लोक सभा के चुनावों के दौरान भाजपा यही आरोप लगती रही है प्रधान मंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चटखारे ले कर जयंती टैक्स पर व्यंग किया करते थे
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने जयंती नटराजन के आरोप को ‘‘गंभीर मुद्दा’’ बताते हुए आज कहा कि वह उन फाइलों की समीक्षा करेंगे जिसके बारे में बाह्य प्रभाव होने के आरोपों का उल्लेख किया गया है। जावडेकर ने कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर उन फाइलों की समीक्षा करूंगा और देखूंगा कि क्या तथ्य हैं।’
फाइल फोटो

“कॅफिंग”स्टार केजरीवाल को एक और चुनौती :कॉप स्टार”किरण”का भी गला ख़राब हुआ

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये “आप” पार्टी वाले तो आपस में ही
एक दूसरे का बाप बन रहे हैं |भाई पहले अरविन्द केजरीवाल के पास दो वोटर आई डी कार्ड थे तो अब भाजपा की सीएम प्रत्याशी बनी डॉ किरण बेदी केकब्जे में भी ताल कटोरा+उदय पार्क में दो आईडी मिली हैं ओये चुनाव आयोग द्वारा इन्हें तुरंत अयोग्य करार देकर जाँच कराई जानी चाहिए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी आप जी के आरोप प्रत्यारोपों की झडी देख कर लगता है के दिल्ली के तख़्त के लिए लड़ाई अब ओनली “आप” वालों में ही होगी इसीलिए कॉप[Police]स्टार डॉ किरण बेदी ने कॅफिंग [Coughing]स्टार अरविन्द केजरीवाल का मुकाबिला करने के लिए वोटर आईडी कार्ड +मफ्फलर के साथ अपना “गला” भी ख़राब [BadThroat ]कर लिया है |ये तो केजरीवाल के लिए चुनौती है आप क्यूँ हलकान हुए जा रहे हो?

दिल्ली की ७० सदस्यीय एसेंबली के लिए केवल ६३ महिलाओं ने नॉमिनेशन फ़ाइल किया

[नई दिल्ली]दिल्ली की ७० सदस्यीय विधान सभा के लिए होने जा रहे चुनावों में केवल ६३ महिलाओं ने नॉमिनेशन फ़ाइल किया |दिल्ली में महिलाओं के विरुद्ध क्राइम की घटनाएँ आये दिन मीडिया में सुर्खियां बनती हैं |महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आये दिन आंदोलन होते रहते हैंयहाँ तक की वर्तमान प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” नाम से नया स्लोगन भी दिया है |इसके बावजूद 59,19,127 महिला वोटरों में से ७० विधान सभा की सीटों के लिए केवल ६३ महिलाओं ने ही नॉमिनेशन फ़ाइल किया है | यहाँ कुल मतदाता संख्या १,३३,१४,२१५ है |१८-१९ आयु वर्ग की महिला मतदाता संख्या भी अच्छी खासी 81,202 है|
कुल ६७३ उम्मीदवारों ने अपने भाग्य आजमाने के लिए चुनावी रन में उतरने का फैंसला किया है इनमे से १९८ तो इंडिपेंडेंट्स ही हैं \इसके बावजूद केवल ६३ महिलाओं का आगे आने से एक महिला प्रति सीट का औसत भी नहीं बैठता | मुख्यत तीन दलों में चुनावी टक्कर है |
पिछले विधान सभा के लिए भाजपा को ३४ आप पार्टी को २८ और कांग्रेस को केवल ८ सीटें ही मिली थी \अबकी बार इन दलों ने क्रमश ६९+७०+७० उम्मीदवार उतारे हैं जबकि बसपा ने भी ७० उम्मीदवार उतारे हैं कांग्रेस की सहयोगी रही एन सी पी ने भी ९ लोगों को टिकट दिया है
भाजपा ने कृष्णा नगर से महिला उम्मीदवार किरण बेदी को सी एम के प्रत्याशी के रूप में उतारा है| “आप” के अरविन्द केजरीवाल नै दिल्ली और कांग्रेस के अजय माकन सदर बाजार से हैं |
चुनाव आयोग द्वारा जारी तथ्य निम्न हैं
(Date of Poll- 7th February 2015 , Poll Timings:- 8.00 am to 6.00 pm)
Constituencies going on poll=70
S. No.===Item=====Number of Assembly
1]Total Electors
[a]Male – 73, 89,089[b]Female===59, 19,127[c]Others=862[d]Service====5110[e]NRI Voters===27[f]TotalTotal==1,33,14,215
2]Electors Age group 18-19
[A]Male= 1,46,114[B] Female=81,202[C]Others = 0[D]Total= 2,27,316
3]
Number Types of Assembly Constituencies
[1]General : 58[2] SC : 12[3]ST: NIL
4]Total number of Candidates=========673
5]Assembly Constituencies having more than 16 candidates
[A] 02 (AC-02 (Burari)-18 Candidates==[B](AC-21 (Matia Mahal) -17 Candidates
6]Assembly Constituencies having more than 32 candidates=============Nil
7]Total Number of Female candidates===============================63
8]No. and Name of the Assembly Constituency with maximum No. of Candidates
AC-02 (Burari)- 18
9]No. & Name of the Assembly Constituency with minimum number of Candidates
AC- 48 (Ambedkar Nagar) – 04
10]Party-wise list of candidates:
[A]BJP=69[B]BSP=70[C]CPI=05[D]CPM==03[E]INC==70[F]NCP====09[G]AAP==70
Registered Political Parties (other then recognised National and State)=======179
इंडिपेंडेंट्स====================================================== 198
टोटल=========================================================673

ऐऐपी वाले अपनी आईऐसी की साथी किरण बेदी को जितवा क्यूँ नहीं देते:अन्ना की इज्जत भी बची रहेगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाइयों की नंगई तो देखो |कैसे नंगई से किरण बेदी को हरवाने के लिए दिल्ली के दंगल में उतार दिया ओये हसाडे सामने भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से घबराई हुई है।किरण बेदी के साथ धोखा किया जा रहा है। उनके ही नेता उनका पत्ता साफ करना चाह रहे हैं।

झल्ला

ओ मेरे चतुर बाबू साहब ये किरण बेदी साहिबा तो इंडिया अगेंस्ट करप्शन के आंदोलन के समय से ही आप लोगों की सहयोगी रही हैं तो फिर आप लोग ही क्यूँ नहीं उन्हें हार से बचा लेते ?और जीत का सेहरा उनके सर बाँध देते ?इससे अन्ना बाबू राओ हजारे की बची खुची इज्जत भी बची रहेगी

कांग्रेस+ऐऐपी ने झुग्गी वासियों को नारकीय जीवन से निकालने को पक्के विकसित मकान देने के वायदे किये

[नई दिल्ली]कांग्रेस+ऐऐपी ने झुग्गी वासियों को नारकीय जीवन से निकालने के पक्के विकसित मकान देने के वायदों के साथ वोट मांगे|
“आप” और कांग्रेस ने आज दिल्ली के झुग्गी झोपडी वासियों को नारकीय जीवन से निकालने के दावे किये |कांग्रेस और “आप” पार्टी ने झुग्गी झोपडी बस्तियों के स्थान पर पक्के पूर्ण विकसित माकन देने का वायदा किया है|
दिल्ली विधान सभा के लिए चुनावों की घोषणा हो चुकी है इसीलिए दिल्ली फतह के लिए भाजपा+कांग्रेस+”आप”पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबिला होता दिख रहा है |
बीते दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुलगांधी ने मलिन बस्तियों में रोड शो निकाला था, जिसमे अपार जनसमूह उमड़ा और कांग्रेस में एक नई स्फूर्ति का प्रवाह हुआ |उससे अभिभूत होकर राहुल गांधी ने सबको मकान दिलाने का वायदा किया|राइट तो शेल्टर नाम से किये इस वायदे को आगे बढ़ाते हुए आज कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस में इस योजना की रूप रेखा प्रस्तुत की |
श्री माकन ने घोषणा की है के झुग्गी झोपडी के स्थान पर ही पक्के मकान बनाये जायेंगे और बस्ती की आवश्यकतानुसार मलिन बस्तियों को विकसित किया ,जिसके लिए एक अलग फण्ड बनाया जाएगा |जमीन का मालिकाना हक़ परिवार की वरिष्ठ महिला के नाम किया जाएगा|
उधर “आप” पार्टी ने बताया है के अल्प आय वर्ग के लिए मकान योजना के लिए दिल्ली में ही 200 एकड़ जमीन पहले से ही खाली पड़ी है|
इसे लेकर एएपी ने ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कम लागत के आवास और निर्माण के लिए इस भूमि का उपयोग करने का वादा किया और कांग्रेस और भाजपा पर मात्र वोट बैंक के रूप में मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों का शोषण करने का आरोप भी लगाया

“आप”मेंटोर शांतिभूषण ने किरणबेदी की प्रशंसा की अब प्रशांतभूषण भी क्या गोवर्धन सिंह की तरह बाहर होंगें ?

[नई दिल्ली]”आप”मेंटोर शांतिभूषण ने किरणबेदी की प्रशंसा की अब प्रशांतभूषण भी क्या गोवर्धन सिंह की तरह बाहर होंगें ?पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण द्वारा किरण बेदी को श्रेष्ठ बताने पर अरविन्द केजरीवाल घिरते नजर आ रहे हैं |यक्ष प्रश्न उठ खड़ा हुआ है कि क्या
महरौली से गोवर्धन सिंह के टिकट विवाद में फंसी “आप” पार्टी अब अपने संस्थापक शांति भूषण और उनके पुत्र प्रशांत भूषण को भी बाहर का रास्ता दिखाएगी
बीते दिनों “आप” पार्टी ने नामांकन के अंतिम दिन महरौली के अपने उम्मीदवार गोवर्धन सिंह का टिकट काट कर नरेश यादव को प्रत्याशी बनाया इसके लिए “आप” पार्टी के छोटे बढे सभी नेताओं दवारा दलील दी गई थी कि गोवर्धन सिंह के रिश्तेदारों ने पीएम नरेंद्र मोदी की दिल्ली में हुई रैली में दस बसें भर कर भेजी थी जिसे पार्टी के साथ गद्दारी माना गया था |यह आरोप पार्टी के आंतरिक लोकपाल द्वारा स्थापित किया गया था |
ये दीगर बात है कि गोवर्धन ने पार्टी पर एक करोड़ रुपयों में उनका टिकट बेचे जाने का आरोप लगा दिया |अब एक दिन के बाद ही आम आदमी पार्टी के वयोवृद्ध संस्थापक और मेंटोर पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री शांति भूषण ने अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली में चुनौती देने उतरी किरण बेदी की शान में कसीदे पढ़े हैं |
किरण बेदी ने भी मीडिया के माध्यम से शांति भूषण का धन्यवाद देने में देर नही लगाईं |
शांतिभूषण ने एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में कहा कि किरण बेदी को लेना और सीएम कैंडिडेट घोषित करना बीजेपी का मास्टर स्ट्रॉक है। मैंने देखा है कि करप्शन के खिलाफ किरण बेदी ने जो काम किया है, बहुत अच्छा किया है। इनकी छवि एक ईमानदार ऑफिसर की रही है।उन्होंने यह भी कहा कि किरण बेदी की वजह से केजरीवाल को नुकसान होगा।वह सीएम बन जाती हैं तो अन्ना का एक शिष्य सीएम बन जाएगा |अगर वह सीएम बनीं तो दिल्ली को एक ईमानदार शासन देंगी।
शांति भूषण यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने आर एस एस की कुछ अच्छी बातों को भी स्वीकारा
इसके बाद अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि इस देश में सभी को अपने विचार रखने की स्वतंत्रता है लेकिन यक्ष प्रश्न अभी भी अनुत्तर है कि गोवर्धन सिंह का टिकट काटने का जो कारण था वोही अब प्रशांत भूषण और शांति भूषण पर भी लागू होता है तो क्या आप पार्टी गोवर्धन सिंह के केस का अनुसरण करते हुए पार्टी के आंतरिक लोकपाल द्वारा इन पिता+पुत्र को भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा

“आप”ने नामांकन के अंतिम दिन दो प्रत्याशी बदले:पार्टी पर एक करोड़ में टिकट बेचने का आरोप भी लगा

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी[आप] ने नामांकन के अंतिम दिन अपने दो उम्मीदवारों को बदला|इसके लिए “आप” पार्टी पर पैसे लिए जाने का आरोप लगा है |
“आप” पार्टी के आंतरिक लोकपाल द्वारा जांच के बाद निम्न दो निर्वाचन क्षेत्रों से उम्मीदवारों को बदलने का फैसला किया गया है|आज नामांकन की अंतिम तिथि हैं [1]महरौली से गोवर्धन सिंह
[2[मुंडका से राजिंदर दबास
महरौली से गोवर्धन सिंह के स्थान पर नरेश यादव को टिकट दिया गया ,जबकि राजिंदर दबास के बदले सुखबीर दलाल का नाम घोषित किया गया है
आप पार्टी के अनुसार वॉलंटियर गोवर्धन के परिवार पर नरेंद्र मोदी की दिल्ली में हुई रैली में १० बसें ले जाने का आरोप लगाया गया है जबकि मुंडका के राजिंदर पर हाई कोर्ट की एक टिप्पणी को छुपाने का आरोप लगाया गया हैं|
गोवर्धन सिंह ने अपना स्पष्टीकरण देते हुए मीडिया के समक्ष “आप” पार्टी पर उनके टिकट को एक करोड़ रुपयों में बेचने का आरोप लगाया हैं |
उन्होंने इसे दिल्ली के जाटों के ३६० गावों का अपमान बताया हैं|

सदन के बजाये टीवी पर बहसी ड्रामा कर, लोक तंत्र का मजाक उड़ा ,सुर्ख़ियों में आने से कुछ चंदा ज्यादा वसूल होगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

“आप” पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख लिया इन भाजपाइयों को ?बड़े लेकर आये थे किरण बेदी को दिल्ली की मुख्य मंत्री बनाने ओये एक ही झटके में निकल गई इनकी सारी हेकड़ी| ओये हमें भगौड़ा कहने वाले आज खुद खुली बहस से भाग रहे हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण आपको भी किरण बेदी के सामने आने पर ही यह बहस की सूझी है लेकिन इस बहस में कांग्रेस अपने आप शामिल होने के लिए लालायित क्यूँ हो रही है ?झल्ले विचारानुसार जो लोग संसद या विधानसभा में बहस से भाग कर जनता के पैसे का दुरूपयोग कर रहे हैं हैं वोह लोग संदन से बाहर टीवी पर बहसी ड्रामा के लिए लंगर घुमा कर लोक तंत्र का मजाक ही उड़ा रहे हैं |वैसे हो सकता है इस प्रकार सुर्ख़ियों में आने से कुछ चंदा ज्यादा वसूल हो जाये |दिल्ली ७० सीटों पर एलक्शन है और बहस केवल एक एक सीट पर लड़ने वालों की ही मांगी जा रही है अरे भापा जी अगर बहस ही करते रहोगे या कोई काम भी करोगे ?

कांग्रेस ने “आप” पार्टी के खिलाफ आरोप पत्र के आले से दिल्ली की नब्ज टटोलने का प्रयास किया

कांग्रेस ने आज “आप” पार्टी के खिलाफ आरोप पत्र के आले से दिल्ली की नब्ज टटोलने का प्रयास किया
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली चुनाव के प्रभारी अजय माकन ने आज शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत किया और पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
अजय माकन ने अरविन्द केजरीवाल द्वारा दाखिल कराये गए 7 जून, 2013 के हलफनामा के आधार पर आम आदमी पार्टी पर जम कर निशाना साधा
श्री माकन ने बताया कि इस एफिडेविट में श्री केजरीवाल के वो तमाम वादे हैं, जिनसे बाद में उन्होंने पलटी मार ली।श्री माकन ने श्री केजरीवाल पर अपने वादों से यू-टर्न का आरोप लगाया।श्री माकन ने बताया कि [१]बच्चो की कसम खा कर भी आप पार्टी ने कांग्रेस का सहयोग लिया और सरकार बनाई [२] लाल बत्ती नहीं लेने का वायदा किया मगर पलट गए [३]सरकारी आवास लेने से मना किया मगर पॉश कालोनी में ८ कमरों के दो मकान लिए|[४]सरकारी गाड़ी ली+सरकारी मकान लिया +सुरक्षा ली और लाल बत्ती भी ली
“आप “पार्टी में ही फूट की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने ये भी बताया कि ये हलफनामा उन्हें “आप” पार्टी के एक कार्यकर्ता ने दिया।
श्री माकन ने ’49 दिन की उल्टी चाल, दिल्ली हुई बेहाल, यू-टर्न केजरीवाल’ नमक पुस्तक जारी करने की भी घोषणा की