Ad

Tag: DelhiElections

Delhiites Will Decide Status Of Local Stalwarts On 7 February:EC Announced Dates

[New Delhi]Delhiites Will Decide Status Of Political Stalwarts On 7 February:EC Announced Dates
The Assembly election in NCT Delhi, will be held on February 7, INLD And Akali touted as a Joint contestant
The Prestige Of Other Main Experts BJP+AAP+Congress Is Also At Stake
The Election Commission announced These Election Dates
Counting of votes for the election to the 70-member Assembly will be held on February 10, ahead of the expiry President’s Rule which was imposed in the capital on February 17 rpt February 17, last year.With the declaration of the poll schedule, the Model Code of Conduct will come into force with immediate effect, the EC said.
The last Legislative Assembly of National Capital Territory of Delhi was dissolved by the President of India On 4th November, 2014,
Photo Caption
The Chief Election Commissioner, Shri V.S. Sampath along with the Election Commissioners, Shri H.S. Brahma and Dr. Syed Nasim Ahmad Zaidi addressing a Press Conference, in New Delhi on January 12, 2015.

“आप”पार्टी ने दिल्ली की मतदाता सूचियों में लाखों वोटों के फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज कराई

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी[आप] ने दिल्ली में मतदाता सूचियों में लाखों वोटों के फर्जीवाड़े की शिकायत सबूतों के साथ दर्ज कराई |
“आप” ने आज दिल्ली मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के सबूत प्रस्तुत किये |
पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और दो ​​चुनाव आयुक्तों और दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की।और इस फर्जी वादे की शिकायत दर्ज कराई
दिल्ली में 3,96,914 मतदाताओं को उनके नाम पर एक से अधिक कार्ड जारी किये जाने के सबूत भी प्रस्तुत किये गए |दिल्ली के १४ ७१०२५ वोटर्स के नाम पड़ौसी राज्य हरियाणा के वोटरों से मेल खाते मिलने की शिकायत की गई है |इसीप्रकार १२५३७७९ वोटर्स के डिटेल्स उत्तर प्रदेश की लिस्ट से मेल खाते मिले बताये गए हैं|

अरविन्द केजरीवाल ने अपने सियासी पत्ते खोले और नई दिल्ली से चुनाव लड़ने की कर दी घोषणा

[नई दिल्ली]अरविन्द केजरीवाल ने अपने सियासी पत्ते खोलते हुए नई दिल्ली से चुनाव लड़ने की घोषण की
आम आदमी पार्टी [आप] ने आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आठ और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
आज की इस घोषणा के साथ, “आप” द्वारा अपने 59 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है |दिल्ली विधान सभा के लिए 70 सीटें हैं
(1) अरविंद केजरीवाल ==============नई दिल्ली (पूर्व मुख्यमंत्री)
(2) राजेंद्र गौतम ==================सीमापुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, दिल्ली
(3) फतेह सिंह ====================गोकुलपुरी (पूर्व डिप्टी स्पीकर दिल्ली विधानसभा)
(4) एसडी शर्मा ====================घोंडा दिल्ली
(5) कैलाश गहलोत ==================नजफगढ़
(6) अमानतुल्लाह [Amanatullah]खान===== ओखला
(7) राजेंद्र दबास =====================मुंडका
(8) नरेश बाल्यान ===================उत्तम नगर

“आप” ने दिल्ली में चुनावी सभाओं में पंजाब से आये सांसद स्टार भगवंत मान को उतारा

आम आदमी पार्टी [आप] ने संसद के शीतकालीन सत्र मेंआये अपने सांसदों को दिल्ली विधान सभा के चुनावों के प्रचार में उतार दिया है पंजाब के स्टार कलाकार भगवंत मान ने आज रविवार को अनेकों प्रचार सभाओं को सम्बोधित किया और अपनी विशेष शैली में कांग्रेस और भाजपा पर व्यंग बाण चलाये और श्रोताओ का मनोरंजन किया |कांग्रेस और भाजपा की कार्यशैली पर तो उन्होंने व्यंग चलाये मगर अपनी पार्टी के घोषित ड्रग्स के विरुद्ध अभियान+वाई फाई सिटी को भूल पश्चिम विहार के डी ए वी पार्क की एक सभा में अपने समर्थकों के साथ निश्चित समय से घंटा विलम्भ से पहुंचे भगवंत मान ने जहाँ एक तरफ संसद मार्ग में मुग़ल शासकों के नाम उछाले तो दूसरी तरफ विधायक प्रत्याशी सत्येन्द्र जैन ने इसे आप और बिजली उत्पादकों के बीच की लड़ाई बताया |
आप द्वारा पहली लड़ाई कांग्रेस के खिलाफ लड़ी गई थी जिसमे कांग्रेस की स्पोर्ट से ४९ दिन की सरकार बनाई |उसके पश्चात लोकसभा के लिए भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला गया |जिसम पंजाब में केवल चार सीटें मिली |
इसके साथ ही उन्होंने बिजली की कीमतों में कमी का लाभ सभी को देने का आश्वासन दिया गौरतलब है कि पहले यह छूट केवल ४०० यूनिट्स से नीचे वाले उपभोक्ताओं के लिए ही थी
हमेशा की तरह डोनेशन के लिए बॉक्स रखा गया लेकिन दानदाता के नाम पर केवल एक सदस्य ही १००/= डालता दिखाई दिया |

“AAP”,With Delhi Dialogue ,Enters Modi’s Arena Of Development In Delhi

[New Delhi]AAP Party, With Delhi Dialogue, Enters Narendra Modi’s Arena Of Development In Delhi.
AAP Party Today, Launched Delhi Dialogue At Jantar Mantar
The Aam Aadmi Party[AAP] presented a futuristic roadmap to make Delhi India’s first corruption free state and a better place for all to live, .Delhi Dialogue launched its first round of public meetings on Saturday afternoon (November 15 2014), at the historic Jantar Mantar, focusing on issues related to youth, which were broadly divided into sectors/focus areas such as jobs, employment, skills, sports, culture, art and technology.
AAP has unveiled its agenda as under
[1]Student loan for college going students will be easy and hassle free
[2]20 new colleges will be opened in outer Delhi
[3]55,000 job vacancies in Delhi government, boards and corporations to be immediately filled-up
[4] Degree, Income, WiFi. Aam Aadmi Party Laayi
[5]Delhi will be a drug-free national capital
Former Delhi chief minister And Party Supremo Arvind Kejriwal concluded the first half of the programme by laying down the slogan for the youth –
“Degree,
Income,
WiFi.
Aam Aadmi Party Laayi”.

दिल्ली में चुनाव होते रहें तो”आप”चलाने के लिए चंदे का इन्तेजाम भी होता ही रहेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये इन घमंडी भाजपाइयों ने हसाड़ी मांग को मान ही लिया | इन्होने कांग्रेस के साथ मिल कर आठ महीनों तक चुनावों को टरकाया फिर भीइनका बहुमत नहीं बन पाया |दिल्ली में हसाडे दबाब के कारण अब इन्हें चुनाव करवाने की राह पकड़नी ही पड़ गई |अब चुनाव होंगे तो हमने दिखा देने हैं इन्हें दिन में भी तारें|ओये फिर गूंजेंगे नारे दिल्ली में मुख्यमंत्री कैसा हो अरविन्द जी केजरीवाल जैसा हो

झल्ला

ओ मेरे चतुर बन चुके सुजाण दिल्ली में चुनाव होते रहें तो”आप”चलाने के लिए चंदे का इन्तेजाम भी होता ही रहेगा |
अरे भाई भाजपा तो पहले दिन से बढ़ा [लोक सभा]पाने के लिए छोटा[दिल्ली]को अनदेखा कर रही थी ये तो “आप” जी ही थे जो उपराज्यपाल को विधान सभा भंग नहीं करने की अपील कर आये थे |
लोक कथाओं को भी भूल गए |आधी [दिल्ली]छोड़ पूरी[लोकसभा]पाने के लिए दोनों ही गवा बैठे |अब जब कांग्रेसी विधायक नहीं टूटे तो आपने चुनावों की रटलगा ली |
चलो चुनाव होते रहेंगे तो सत्ता मिले या नहीं मिले पार्टी चलाने के लिए खर्चे पानी का इन्तेजाम भी होता ही रहेगा |

दिल्ली विधानसभा की३सीटों पर२५नवम्बर को उपचुनाव होंगे और होगा राजनितिक अस्तित्व का परीक्षण

[दिल्ली]दिल्ली विधानसभा की३सीटों पर२५नवम्बर को उपचुनाव होंगे और होगा राजनितिक अस्तित्व का परीक्षण राजनितिक शक्ति परीक्षण के लिए दिल्ली की तीन विधायिका सीटों पर २५ नवम्बर को उपचुनाव होंगे |मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है| गौरतलब है के वर्तमान विधान सभा को भंग करके नए चुनावों की मांग की जा रही है इसके लिए कांग्रेस और “आप” पार्टी द्वारा विशेष रूप से आये दिन ब्यान बाजी भी की जा रही है|अब इस उपचुनाव में तीन सीटों पर शक्ति परीक्षण से कांग्रेस+आप+भाजपा+जे डी यूं दलों की वास्तविक राजनितिक स्थिति का भी पता चल सकेगा | एन सी टी दिल्ली लेजिस्लेटिव असेंबली की तीन अस्थाई रिक्तियों को भरने के लिए उपचुनावों की घोषणा कर दी गई है| मेहरौली[४५]तुगलकाबाद[५२]और कृष्णा नगर[६०] के लिए आगामी माह की २५ तारिख को उपचुनाव होंगें|इसके लिए इलेक्शन कमीशन ने निम्न कार्यक्रम घोषित किया है:
.[१]. इशू ऑफ़ नोटिफिकेशन==============28.10.2014 (Tuesday)
[२] लास्ट डेट ऑफ़ मेकिंग नॉमिनेशंस =======05.11.2014 (Wednesday)
[३]. स्क्रूटिनी ऑफ़ नॉमिनेशंस ============07.11.2014 (Friday)
[४] नामांकन वापिसी की अंतिम तिथि =========10.11.2014 (Monday)
[५] चुनाव POLतिथि ====================25.11.2014 (Tuesday)
[६] मतगणना ========================23.12.2014 (Tuesday)
[७] डेट ऑफ़ कम्पलीशन ऑफ़ इलेक्शन 29.12.2014 (Monday)
फोटो कैप्शन
The Chief Election Commissioner, Shri V.S. Sampath along with the Election Commissioners, Shri H.S. Brahma and Dr. Syed Nasim Ahmad Zaidi

भापेयो !दिल्ली की जनता तो पहले ही आ+भा+कां को गद्दी नकार चुकी है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

एक स्वर में आप+कांग्रेसी चीयर लीडर्स

ओये झल्लेया दिल्ली में संविधान का कैसा मजाक उड़ाया जा रहा है? देख तो दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग साहब भी अब दिल्ली में अल्पमत वाली भाजपा की सरकार बनवाने पर तुल गए हैं |ओ यारा तू ही बता ये दिल्ली की जनता ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत नहीं दिया ऐसे में हॉर्स ट्रेडिंग से भाजपा को सरकार बनाने देना अपने आप में संविधान का उल्लंघन है कि नहीं?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणों दिल्ली की जनता पहले ही आ+भा+कां को गद्दी नकार चुकी है |
दिल्ली की जनता ने तो “आप” और कांग्रेस को भी स्पष्ट बहुमत नहीं दिया था तब आपलोगों ने खिचड़ी सरकार बना कर जनता के दिलों में जख्म दिए फिर सरकार छोड़ करके उन जख्मों पर नमक छिड़का था कि नहीं?
इसीलिए झल्लेविचारानुसार जनता ने तो भाजपा+कांग्रेस+आप के साथ सभी दायें बाएं दलों को दिल्ली में सरकार बनाने के लायक नहीं समझा सभी को नकार दिया है अब आप सभी नकारे गए दोबारा जनता में जाने को खो-खो खेल रहे हो |
भापा जी क्या ये जनता की भावना के खिलाफ नहीं है ?संविधान की भवन का मजाक है कि नहीं?अपने ही असूलों से यूं टर्न लेना है कि नहीं ?

“आप”संस्थापक सदस्य शांति भूषण को हरियाणा में चुनावों में भाग नहीं लेने के “पार्टी” निर्णय से ठेस लगी होगी

“आप” संस्थापक सदस्य शांति भूषण को हरियाणा में चुनावों में भाग नहीं लेने के निर्णय से ठेस लगी होगी |
आम आदमी पार्टी[आप] के संस्थापक सदस्य शांति भूषण के आरोपों से पार्टी ने असहमति व्यक्त की है| “आप” पार्टी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से यह असहमति व्यक्त की है |”आप” पार्टी के अनुसार मूलतः आंतरिक डेमोक्रेसी के आधार पर ही इसका गठन किया गया था इसीलिए संस्थापक सदस्य शांति भूषण द्वारा टी वी चैनल्स पर की गई पार्टी की आलोचना सर्वथा गलत है| दो साल पहले गठित पार्टी अभी विकसित हो रही है और १६ वीं लोक सभा के चुनावों में भी अच्छी उपलब्धि रही है|इसी बलबूते पर अब दिल्ली के इलेक्शंस में उतरने की तैयारी की जा रही है|”आप” के अनुसार हरियाणा में होने वालेचुनावों में भाग नहीं लेने के पार्टी निर्णय से हो सकता है शांति भूषण को ठेस पहुंची हो इसीलिए उन्होंने अपने विचार व्यक्त किये हैं लेकिन चुनावों में नहीं उतरने का यह निर्णय पोलिटिकल अफेयर्स समिति+और नेशनल एग्जीक्यूटिव द्वारा लिया गया था |गौरतलब है कि पूर्व मंत्री शांति भूषण “आप” पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और उन्होंने इसके निर्माण में बढ़ी रकम भी दी थी लेकिन आज वयोवृद्ध श्री भूषण ने “आप” पार्टी के डेमोक्रेटिक ढांचे की आलोचना करते हुए इसके शीर्ष नेता अरविन्द केजरीवाल की न्रेतत्व क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगा दियाऔर इसके लिए उन्होंने पार्टी फोरम नहीं वरन टी वी चैनल्स को चुना |चूँकि अरविन्द केजरीवाल दिल्ली विधान सभा के लिए दोबारा होने वाले चुनावों में भाग लेने के लिए जी तोड़ कौशिश में लगे हैं ऐसे में शांति भूषण की आलोचना से पार्टी की छवि और क्षमता पर असर पढ़ना स्वाभाविक है | सम्भवत इसीलिए पार्टी ने तत्काल यह रेमेडियल बैलेंस्ड वक्तव्य जारी किया है |

“आप” ने विधायकों को भाजपा से सचेत किया और सोम नाथ भारती के मामले को जनता में जाने की घोषणा की

[नई दिल्ली] आम आदमी पार्टी[आप] ने आज दिल्ली में अपने विधायकों को भाजपा के प्रति सचेत किया और दिल्ली विधान सभा को भंग किये जाने की मांग उठाई|
विधान सभा कैंडिडेट्स+दिल्ली एम एल ऐ +कोऑर्डिनेटर्स+ओब्सेर्वेर्स की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता “आप” पार्टी के कन्वेनर अरविन्द ने की और पी ऐ सी सदस्य गोपाल राय तथा डॉ कुमार विश्वास भी उपस्थित रहे |इस बैठक में तीन प्रस्तावResolution पारित किये गए|
पहला प्रस्ताव Resolution 1:
बैठक में बताया गया के भाजपा और उसकी सहायक एस ऐ डी द्वारा “आप” पार्टी के विधायकों को तोड़ने के लिए उन्हें ललचाया[lure] जा रहा है|लेकिन सभी ने पार्टी फोरम में आकर इसकी शिकायत की है इसी के आधार पर दिल्ली विधान सभा भंग करके चुनाव कराये जाने की मांग की गई
दूसरा प्रस्ताव Resolution 2:
भाजपा द्वारा चुनावों के दौरान किया गए महंगाई +भृष्टाचार+ मुद्रा अवमूल्यन+ आदि से सम्बंधित वायदों को पूरा किया जाये
तीसरा प्रस्ताव Resolution 3:खिरकी में सेक्स+ड्रग्स रैकेट से सम्बंधित सोम नाथ भारती के मामले को जनता में ले जाया जाएगा