Ad

Tag: DrManMohanSingh

नरेंद्र मोदी ने लेह में उमर अब्दुल्ला के माध्यम से यूं पी ऐ के विकास के दावों को आईना दिखाया

जम्मू कश्मीर के विकास दौरे पर निकले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और वहां के मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्ला मेंमंगलवार को सियासी जंग भी देखने को मिली|लेह में विद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे श्री मोदी ने पूर्व मुख्य मंत्री ने सभा को सम्बोधित किया उन्होंने परियोजनाओं का श्रेय अपनी यूं पी ऐ के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह को दिया और केंद्रीय बिजली मंत्री पियूष गोयल को उलाहना दिया कि यहाँ की खूबसूरती से साथ यहांकी समस्याएं भी विकराल हैं |अब्दुल्ला ने कहा कि बेशक इन परियोजनाओं का शिलान्यास आज हो रहा है मगर इनकी आधारशीला डॉ मन मोहन सिंह के कार्यकाल में रखी गई थी |इस पर मोदी कहाँ चूकने वाले थे अपने स्वभाव के अनुसार मोदी ने अब्दुल्ला को करारा जवाब देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व की केंद्र सरकार [जिसमे उमर भी भागीदार थे] से ऍफ़ सी आई के साठ करोड़ रुपयों के ऋण को माफ़ नहीं करा पाये इस ऋण को मोदी ने इसी मंच से माफ़ करने की घोषणा कर दी |इसके आलावा श्री मोदी ने कहा कि प्रदेश में चार हाई वेज़ के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट वर्षों से लंबित हैं इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए अतिरिक्त ८ हजार करोड़ रुपयों की जरुरत है जिसके लिए मोदी की सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं | पी एम यहीं नहीं रुके वर्ण उन्होंने अपने ऊर्जा मंत्री गोयल पर किये गए कटाक्ष का जवाब भी देते हुए कहा कि
पूर्व प्रधान मंत्री दस साल तक सत्ता में रहे लेकिन यहाँ एक बार भी नहीं आये जबकि मात्र दो महीनों में मोदी ने यहाँ दो बार विजिट की है |पूर्व में भी उन्होंने इस छेत्र का अनेकों बार अध्ययन दौरा किया है|यहाँ की समस्यायों से भली भांति परिचित हैं लेकिन इसके साथ यहाँ कि शक्ति से भी भली भांति परिचित हैं और उस शक्ति का उपयोग राष्ट्रीय निर्माण में किया जाएगा |अलग थलग रखे गए इस खूबसूरत छेत्र के सुन्दर पर्यावरण और भरपूर प्रकाश से पर्यटन को मजबूत किया जाएगा
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi dedicating the 45MW capacity Nimmo-Bazgo hydropower project to the Nation, in Leh on August 12, 2014.
The Governor of Jammu and Kashmir, Shri N.N. Vohra, the Chief Minister of Jammu and Kashmir, Shri Omar Abdullah and other dignitaries are also seen.

राहुल को चमकाने के लिए सोणे मन मोहने एक्स पी एम की छवि खराब करने की जरुरत नहीं है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखणा अब हसाडे सोणे उपाध्य्क्ष राहुल गांधी जी के राष्ट्रीय जलवे ओये हसाड़ी पार्टी ने भी राहुल जी की छवि बनाने के लिए कमर कस ली है|
हरियाणा के सोहणा में शहरी + ग्रामणी+++ हिन्दू +मुस्लिम गरीबों के लिए क्वालिटी इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय खुलवाया है उससे सब तरफ वाहवाही हो रही है|लोक सभा में भी नारे लगवा दिए हैं अब तो चार राज्यों में होने वाले चुनावों में हसाड़ी हो जाणी है बल्ले बल्ले बाकि सारे हो जाणे हैं थल्ले थल्ले

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा गल हसाड़ी भी सुण खोल के दोनों काना| राहुल गांधी की छवि चमकाओं खुल के चमकाओ +जी भर के चमकाओं+ जम्म जम्म चमकाओं इसमें कोई बुराई नहीं हैं +कोई रुकावट भी नहीं है लेकिन अपने छुटभैय्यों को समझा दो कि इसके लिए डॉ मन मोहन सिंह की छवि बिगाड़ने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि अगर सोणे ते मन मोहने एक्स पी एम ने भीकोई किताब लिख डाली तो समझो आप जी की गई भैंस पानी में

गडकरी जी ,तरुण तेजपाल का कोई चेला चपाटा स्टिंग के तहलके के चक्कर में तो नहीं है ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये कांग्रेसी तो कांग्रेसी, कांग्रेसियों के चेले चपाटे दल भी हसाडे नितिन गडकरी के पीछे ही पड़ गए|देख तो आये दिन गडकरी जी के १३ तीन मूर्ति लेन में जासूसी की परछाई को खतरनाक दैत्य बनाया जा रहा हैओये जब गडकरी जी ने खुद ही कह दिया कि उनके निवास पर कोई जासूसी नहीं हो रही तो बात का बतंगड़ बनाने वाली ये कांग्रेस कौन होती है ?

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी आप जी के सुब्रमणियम स्वामी कहते नहीं थक रहे कि ये सब कांग्रेस के राज में अमेरिका का करा कराया हो सकता है|और हसाडे सोणे ते मन मोहने पूर्व पी एम भी जवाब मांग रहे हैं | इसका मतलब है कि धुआं तो है और भापा जी ये धुआं कांग्रेसी है सो आग भी कही आस पास जरूर ही होगी|झल्ले विचारानुसार प्रश्न है कि तरुण तेजपाल का कोई चेला चपाटा स्टिंग के चक्कर में तो नहीं है ?

हसाड़ा सोणा ते मन मोहना पूर्व पी एम भाजपा से जवाब मांगने लग गया है,पार्टी तो बनती है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ओये ना कही सूत और ना ही कहीं कपास है फिर भी ये कांग्रेसी लट्ठम पे लट्ठ बजाये जा रहे हैं एन सी +डी एम के और जवाब नहीं देने में माहिर पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह कोहली भी हसाड़ी सरकार से जवाब माँगने लग गए हैं जबकि स्वयं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी किसी प्रकार से अपनी खुद की जासूसी कराये जाने से इंकार कर रहे हैं गडकरी तो साफ साफ़ ट्वीट कर रहे हैं कि उनके १३ तीन मूर्ति लेन स्थित घर से कोई जासूसी उपकरण नहीं मिला है

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी जब पीड़ित खुद ही कह रह है कि उसके साथ कोई स्नूपिंग नहीं हुई तो मामले को यहीं छोड़ना बेहतर होगा लेकिन इस मामले में एक बात पर पार्टी तो जरूर बनती हैं कि हसाड़ा सोणा ते मन मोहना पूर्व पी एम बोलने लग गया है +जवाब मांगने लग गया है

सोणा मनमोहना सिंह “पूर्व”भी है इसीलिए काटजू की काट के लिए अपने चुप्पी कानून का “ज्यादा” पालन करेंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपा चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख तो डॉ मन मोहन सिंह की सरकार क्या चली गई उन्होंने तो पार्लियामेंट में अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर जवाब तक देने बंद कर दिए|ओये डॉ मन मोहन सिंह की सरकार ने रिटायरमेंट के बाद जिस जस्टिस मार्कण्डेय काटजू को प्रेस कौंसिल आफ इंडिया का चेयरमेन बनाया वोही अब डॉ मन मोहन सिंह पर आरोप लगा रहा है कि पूर्व प्रधान मंत्री ने २००५ में अपनी सरकार को डी एम के से बचने के लिए मद्रास के दागी जज[अशोक कुमार] को प्रोमोट किया था| ओये इसके बावजूद ये कांग्रेसी किस मुह से लोक सभा में नेता विपक्ष के ओहदा के लिए कटोरा उठाये फिर रहे हैं|हसाडे संसदीय कार्यमंत्री वेंकैय्या नायडू ने भी इनकी चुप्पी पर सवाल खड़ा कर दिया है

झल्ला

ओ मेरे भुलक्कड़ सेठ जी सत्ता पाते ही आप दो महीने में ही भूल गए कि डॉ मन मोहन सिंह ने प्रधान मंत्री रहते हुए भी अपनी जुबान कभी नहीं खोली थी अब तो “पूर्व” प्रधान मंत्री के पद पर प्रोमोट हो गए हैं [क्योंकि इसमें “पूर्व” ज्यादा लगा हुआ है ]इसीलिए वोह अब अपने चुप्पी के कानून का पालन ज्यादा करेंगे |ऐसे में उनसे बोलने की उम्मीद करना तो नाउम्मीदी को ही दावत देना है

जस्टिस काटजू ने १० साल पुराने केस पर हथौड़ा चला कर पूर्व पी एम को विलेन साबित करने का प्रयास किया

सुप्रीम कोर्ट के जज और मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे प्रेस कौंसिल आफ इंडिया के मौजूदा चेयरमैन तेज तर्रार मार्कंडेय काटजू ने अपने ब्लॉग में एक १० साल पुराने केस पर हथौड़ा चला कर बहुउद्देशीय तीर चलाये| १० साल पुराने इस रहस्योद्घाटन के साथ काटजू ने १० जनपथ को बचाते हुए [१]पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह को यूं पी ऐ सरकार का मुख्य विलेन साबित करने का प्रयास किया है | क्योंकि दस साल पहले के इस भ्र्ष्टाचार को उजागर करने के पीछे की मंशा देखी जाये तो साफ दिखाई देता है कि इसका उद्देश्य केवल और केवल सनसनी पैदा करके डॉ मन मोहन सिंह को कांग्रेस का विलेन साबित करना ही है|क्योंकि अगर काटजू साहब दोषी जस्टिस को सजा दिलाना चाहते तो दोषी जज का नाम और उसकी सरंक्षक पार्टी का नाम जरूर बताते लेकिन उन्होंने इसे जानने के लिए मीडिया को यह होम वर्क दे दिया लेकिन उनका सहयोग करते हुए”आप”पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रमुख वकील प्रशांत भूषण ने दोषी जज का नाम अशोक कुमार बताया है
[२] दस साल पुराना कोई स्कोर अब सेटल किया जा रहा है
[३]मौजूदा सरकार पर दबाब बना है
इस मुद्दे को लेकर राज्यसभा में एआईएडीएमके [AIADMK ]सांसदों ने जमकर हंगामा किया गाजा पट्टी पर चर्चा को लेकर फंसी हुई केंद्र सरकार पर साउथ की पोलिटिकल पार्टी के विरुद्ध कार्यवाही का दबाब बढ़ा |इसीके फलस्वरूप सदन की कार्यवाही दोपहर तक रोकनी पड़ी।
लोकसभा के बिजनेस को भी प्रभावित किया गया |गौरतलब है कि जस्टिस काटजू को यूं पी ऐ की सरकार के कार्यकाल में प्रेस कौंसिल आफ इंडिया का चेयरमैन बनाया गया था और उन्होंने और तत्कालीन सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने बखूबी मीडिया पर दबाब भी बनाये रखा |इस नजदीकी पर सम्भवत पर्दा डालने के लिए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने बिना देर लगाए कहा,कि पूर्व जस्टिस काटजू एनडीए से नजदीकी बढ़ाना चाहते हैं। मनीष तिवारी ने भी एकचैनल को बाइट देकर काटजू पर निशाना साधा है|
जस्टिस काटजू ने एक चैंनल पर दावा किया कि यूपीए सरकार को गिरने से बचाने के लिए एक भ्रष्ट जज[ई अशोक कुमार] का प्रमोशन किया गया था। जस्टिस काटजू के मुताबिक, जब वह जिला जज थे तो मद्रास हाईकोर्ट के कई जजों ने प्रतिकूल टिप्पणियां[ ACR] की थीं, उसके बावजूद वोह जज हाईकोर्ट में एडिशनल जज बन गए।
जस्टिस काटजू का आरोप है कि नवंबर 2004 में उनके मद्रास हाईकोर्ट के जज बनकर जाने तक वह जज इसी पद पर रहे। इस जज को तमिलनाडु के एक बड़े नेता का समर्थन हासिल था। जस्टिस काटजू का कहना है कि इस जज के बारे में भ्रष्टाचार की कई रिपोर्ट्स मिलने के बाद उन्होंने भारत के चीफ जस्टिस आरसी लोहाटी से इस जज के खिलाफ गुप्त जांच की गुजारिश की थी। आईबी को उस जज के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं फिर भी एडिशनल जज के उनके कार्यकाल को एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया। जस्टिस काटजू का कहना है कि सरकार को समर्थन दे रही तमिलनाडु की एक पार्टी ने जज को हटाये जाने का जोरदार विरोध किया और उस पार्टी के मंत्रियों ने मनमोहन सिंह को उनकी सरकार गिराने की धमकी भी दी थी। इसके साथ जस्टिस काटजू ने राजनितिक रूप से एक रोचक किस्सा सुनाया जिसके अनुसार एयर पोर्ट पर डॉ मन मोहन सिंह को सरकार गिराने के लिए ब्लैक मेल किया गया जिसके फलस्वरूप डॉ सिंह ने दोषी जज के कार्यकाल को आगे बढ़वाने के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया | लेकिन इसके समर्थन में वोह कोई प्रमाण नहीं दे पाये केवल सूत्रों के हवाले का जिक्र कर कर ही रह गए

डॉ मन मोहन सिंह को बलि का बकरा बनाने की चाल नाकाम होने पर इस्तीफे की कांग्रेसी फिल्म भी फ्लॉप हुई

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया , हसाडे नेताओं की दरिया दिली देख माननीय सोनिया गांधी जी और माननीय राहुल गांधी ने १६ वी लोक सभा के लिए हुए चुनावों में मिली हार के लिए सरकार और पार्टी की सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर उठाते हुए ऐतिहासिक कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च पदों से इस्तीफा दे कर त्याग का नया उदहारण प्रस्तुत कर दिया है|

झल्ला

मेरे चतुर सुजाणा सपा+बसपा+लेफ्टिस्ट आदि पार्टियों की हार सेइनके मुखिया के इस्तीफे की उठ रही मांग से बचने के लिए चेन्नई में डी एम के एम के स्टालिन+ जे डी यूं के नितीश कुमार और यहाँ तक के मुंबई में आम पार्टी की उपाध्यक्ष राखी सावंत ने भी इस्तीफा दिया है लेकिन स्टालिन ने इस्तीफा वापिस ले लिया +नितीश कुमार ने अपने खासुलखास मांझी को तख्तनशीं करके रिमोट अपने हाथ में लेलिया+और अब आपजी की कांग्रेस की सी डब्लू सी की स्क्रीन पर यही इस्तीफा फिल्म चलाई गई| जिसके बाद आप लोगों ने एक स्वर में इस्तीफा देने वाली अपनी अध्यक्षा को ही हर फैसले के सारे अधिकार दे दिए |झल्लेविचारानुसार पहले आप लोगों ने बेचारे डॉ मन मोहन सिंह को बलि का बकरा बनाने की चाल चली जिसे समर्थन नहीं मिलने पर अब इस्तीफे की सियासी फिल्म चलाई गई| यह भी फ्लॉप ही साबित हुई है|

कांग्रेस के खुर्राट रणनीति कार शिक्षाभत्ते को बढ़ा कर ५० लाख केंद्रीय सरकारी कर्मियों तक पहुँच ही गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम ने एक बार फिर कर के दिखा दिया | एक ही झटके में शिक्षा खर्च भत्ते में ३००००००००००/= दे दिए\|ओये हुन केंद्र सरकार के कर्मियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए मिल रहे शिक्षा खर्च भत्ता में छह हजार रुपये प्रति बच्चा की बढ़ोत्तरी कर दी गई है ओये अब सबको १८०००/=प्रति बच्चा मिलेगा|मानता है न हसाड़ी सरकार सबके विकास के लिए सबके साथ है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा वाकई आप लोगों के वड्डे वड्डे नेता जनता तक पहुँचने में कामयाब नहीं हो पा रहे लेकिन आप जी के खुर्राट रणनीति कार आठवें चरण के आम चुनावों में टाइमिंग का बखूबी प्रयोग करते हुए ५०००००० कर्मियों तक पहुँच ही गए

डॉ मन मोहन सिंह ने चेन्‍नई बम धमाकों की निंदा की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया

डॉ मन मोहन सिंह ने चेन्‍नई बम धमाकों की निंदा की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने चेन्‍न्‍ई में आज सुबह हुए बम धमाकों की कड़े शब्‍दों में निंदा की है। इन धमाकों में जान-माल का नुकसान हुआ एक युवती की मृत्यु हुई और अनेक लोग घायल हो गए।
पी एम ने कहा कि निर्दोष पुरूषों, महिलाओं और बच्‍चों को निशाना बनाने के बर्बर कार्य में शामिल लोग केवल अपनी हताशा और कायरता को प्रकट करते हैं।
प्रधानमंत्री ने मृतकों और घायलों के परिवारों को भेजे गए अपने संवेदना संदेश में कहा कि उन्‍हें विश्‍वास है कि भारत के लोग शांति और सौहार्द में बाधा पहुंचाने के प्रयासों के खिलाफ एकजुट होंगे। उन्‍होंने लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अपराधियों को बक्‍शा नहीं जाएगा और केंद्र सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए राज्‍य सरकार को हरसंभव सहायता उपलब्‍ध कराएगी।
गौरतलब है कि आज सुबह सवा सात बजे चेन्नई के सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या ९ पर गुवाहाटी- बैंगलोर एक्सप्रेस की कोच संख्या एस ४ और एस ५ में दो अलग अलग बम धमाके हुए जिसमे एक युवती की मृत्यु हुई और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं |१४ अन्य घायल हुए |

Logo For Festival of India in China Is Launched In Both Countries :Year of Friendly Exchanges

The Secretary, Ministry of Culture, Shri Ravindra Singh launched the Logo for the Festival of India in China This Festival will be celebrated from May 2014 to March 2015,
Shri Ravindra Singh here today launched the logo+posters + webpage for the Festival of India in China which will be celebrated from May 2014 The same were simultaneously launched in Beijing by Shri Ashok K. Kantha Ambassador of India to Beijing.
The colorful logo designed for the Glimpses of India Festival consists of a Kathakali and a Beijing Opera mask side by side. It has been chosen to depict the Indian and Chinese cultures that are shown to be seamlessly blending into one another, thus mirroring the long tradition of friendship and cooperation between the two countries. The left side of the logo is a Kathakali mask from the classical Indian dance tradition that originated in Kerala. The right part of the mask derives from world famous Beijing Opera – a vivid embodiment of Chinese performing art. While the Kathakali dance involves delicate use of hand and eye gestures to communicate, masks in Beijing Opera symbolize different characters and emotions. This convergence of elements from great art forms of the two countries reflects the centuries-old civilizational contacts between India and China. Encompassed within a circle, a symbol of perfection, and with Indian and Chinese colors and motifs symbolizing happiness and celebration, the logo represents the spirit of cooperation and harmony underlying the ‘Glimpses of India Festival’.
Two posters for Circuit 1 and Circuit 2 have been released indicating the Festival’s events.
The Ministry of Culture has created a dedicated webpage Which covers event schedule and the updates as also photographs and video links.
Speaking on the occasion, Shri Ravindra Singh said that pursuant to the mutual understanding reached during the visit of the Chinese Premier Mr. Li Keqiang to India in May 2013 and that of Prime Minister Dr. Manmohan Singh to China in October 2013, the year 2014 was designated as the India-China Year of Friendly Exchanges. As part of the Year of Friendly Exchanges, Ministry of Culture in collaboration with the Ministry of External Affairs and the Embassy of India in Beijing, along with the Consulates in Shanghai, Guangzhou and Hong Kong, are organizing the Festival of India in 12 cities in China.
This Festival in China will be celebrated in 4 circuits,