Ad

Tag: Manohar Lal Khattar

मनोहरलाल खटटर जी छह महीने हो गए अब तो बढे बन जाईये

[चंडीगढ़]भाजपा के मनोहर लाल खटटर ने विरासत में मिली खटारा सरकार को छह माह तक खींच ही लिया इसके लिए उन्हें बधाई तो दी ही जानी चाहिए लेकिन नियमों के अनुसार लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस केवल छह माह तक ही वैलिड रहता है सो अब श्री खट्टर के परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेना चाहिए|इसके लिए अनेको रुकावटें पार करनी भी लाजमी हैं ,क्योंकि यह उनके अपने लिए और प्रदेश की भलाई के साथ साथ उनके मेंटर पीएम नरेंद्र मोदी की सेहत के लिए भी जरूरी है|आये दिन ऐटीएम+बैंकों में लूट+एक्सीडेंट्स के साथ ही किसानों का असंतोष+ठेके पार रखे गए कंप्यूटर टीचरों का भी गुस्सा बढ़ता जा रहा है |वृद्ध पेन्शर अधीर हो चले हैं| अस्पतालों में डाक्टरों की कमी+स्कूलों में शिक्षकों की कमी अभी तक बनी हुई है|आपके अपने सहयोगी आपकी टांग खींचने को मंढे हुए हैं |स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने महकमे को छोड़ कर ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के विभागों में छापे मारने शुरू कर दिए हैं |अशोक खेमका जैसे कर्मठ अधिकारी कर्म के महत्व से सम्बंधित श्री गीता के श्लोकं ट्वीट करने लग गए हैं ||प्रदेश की जमीन अभी ओन लाइन आनी है| जमीन के असली मालिकों का अभी तक अता पता नहीं हैं|यहाँ तक जमीन का भी अता पता नहीं हैं |डेरा बाबेयों का मसला कब तक जेलों में डाले रखोगे|अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में आपने कुछ प्रतिबद्धताओं को उजागर करने की ओपचारिकता निभाई थी जिनमे स्वच्छ हरियाणा अभियान चलाने+कांग्रेस के हुड्डा की सरकार की अधूरी घोषणाओं पार पुनर्विचार करने+रिएम्प्लॉयमेंट मुख्य मुद्दे थे |इस अवसर पर आपने कहा था के आपकी सरकार बदले की भावना से काम नहीं करेगी लेकिन जिस भ्रष्टाचार के दानव का हव्वा दिखा कर आप सत्ता में आये वोह दानव बीएस हुड्डा+डीएलऍफ़+रोबर्ट वढेरा के रूप में आज भी अट्ठास कर रहा है|बेशक आप जी की सरकार ने कुछ काम किये हैं लेकिन वोह सब ऊँठ के मुंह में जीरा ही हैं |आज कल कहा जाता है के जो दीखता है वोही बिकता है आप कुछ बिकाऊ दिखा नहीं पा रहे हैं सो अब तो बढे बन जाईये

Deeply Concerned PM Asked Immediate Report Of Attacks On Christians

[New Delhi]After H M O Now Prime Minister’s Office Asked Immediate Report Of Attacks On Christians in Haryana and W B
The Prime Minister, Shri Narendra Modi is deeply concerned about the incidents in Haryana and West Bengal.
PMO has asked for immediate report on facts and action taken regarding the incidents in Hisar And Nadia
Earlier The Home Ministry has also asked the Haryana government to send a report on desecration of an under-construction church in Hisar district and the action taken so far.
In a communication, the Ministry told the state government to send a comprehensive report about the incident, whether any group was involved in it and whether the suspects were arrested.
In The State Assembly CM Of Haryana Manohar Lal Khattar has already given A Detailed Report And Assured Appropriate Remedial Action
A church under construction was demolished in Haryana’s Hisar district on Sunday. The miscreants even hoisted a flag with “Shri Ram” written at the site in a village,
Angry villagers alleged a priest’s[Subhash Maseeh] Involvement in conversion of the local residents.It Is also alleged that Land occupied for residential purpose was being converted into religious purpose
Police have already taken action on the complaint of the priest and registered a case against 14 local residents
.A panchayat was held in the village and the members decided to take the issue to the deputy commissioner of Hisar district.
In Nadia Of West Bengal .An Elderly Nun has been Gang raped and Looted

गीताज्ञान की स्थली कुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण की विशाल प्रतिमा स्थापित होगी

[कुरुक्षेत्र]गीताज्ञान की स्थली कुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण की विशाल प्रतिमा स्थापित होगी
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में केंद्र के सहयोग से ८ करोड़ रुपए की लागत से भगवान श्रीकृष्ण की विशाल प्रतिमा स्थापित होगी |यह पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है|गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्द कुरुक्षेत्र के मैदान में ही कौरव व पांडवों में महाभारत लढा गया था और यहीं भगवान कृष्ण ने अपनी लीला दिखाते हुए गीता का ज्ञान दिया था |इसीलिए यहाँ पर्यटन की पर्याप्त संभावनाएं हैं
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर आठ करोड़ रुपए की लागत से भगवान श्रीकृष्ण की विशाल प्रतिमा स्थापना के निर्णय को ट्वीट भी किया है|
सीएम श्री खट्टर ने कुरुक्षेत्र में पर्यटन विभाग +पर्यटन निगम की एक समीक्षा बैठक में अध्यक्षता करते हुए बताया कि इस विशाल प्रतिमा के लिए केंद्र सरकार एक करोड़ तथा ७ करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी|
मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र में महाभारत पर एक होलोग्राफिक थ्रीडी परियोजना की संभावनाएं तलाशने+सर्किट हाऊसों में रूकने वाले पर्यटकों एवं आगंतुकों को क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण स्थलों की जानकारी युक्त सामग्री प्रदान करने के भी निर्देश दिए|यह जानकारी प्राप्त करने के पश्चात सीएम का दौरा होगा ।

भारत के आध्यात्मिक दूत स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस को हरियाणा में “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में मनाया जाएगा:सीएम

भारत के आध्यात्मिक दूत स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस को हरियाणा में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा|हरियाणा में १२ जनवरी को नेशनल यूथ डे के रूप में मनाया जाएगा |इसकी जानकारी मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फेस बुक पर अपलोड की है | श्री खट्टर ने पोस्ट किया है के स्वामी विवेकानंद को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश भर में नई खेल नीति की लागू की जाएगी |
हरियाणा फिजिकल एक्टिविटीज एंड स्पोर्ट्स पालिसी -२०१५ नाम की इस नीति को [Haryana Physical Activities and Sports Policy-2015] को खिलाडियों को समर्पित किया जाएगा |इस दिन मैराथन +सेमिनार्स आयोजित किये जायेंगे |
स्वामी विवेकानंद का जन्म का नाम नरेंद्र नाथ दत्ता था इनका जन्म कलकत्ता में १२ जनवरी 1863 में हुआ बचपन से इन्हें संत रामकृष्णा जी ने प्रभावित किया और इन्होने हिन्दू साधु के रूप में विश्व भर में भारतीयता की अलख जगाई इनकी स्मृति में कन्याकुमारी में तीन समुद्रों के संगम के बीच विश्व प्रसिद्द विवेकानंद स्मारक बना हुआ है | अमेरिका के शिकागों में १८९३ में दिए भाषण के लिए इन्हें इंडिया का स्पिरिचुअल एम्बेसडर भी कहा गया है |१९०२ में इनकी मृत्यु हुई|

हरियाण के सीएम खट्टर ,केंद्र सरकार के असंतोषी निर्णय और असंतुष्ट किसानों के बीच, कुशन बने

हरियाण के सीएम खट्टर ,केंद्र सरकार के असंतोषी निर्णय और असंतुष्ट किसानों के बीच, कुशन बने केंद्र सरकार के असंतोषी निर्णय और असंतुष्ट किसानों के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कुशन का कार्य कर रहे हैं |सीट और पीठ में सहारा देने के लिए जिस प्रकार कुशन का प्रयोग किया जाता है ठीक उसी प्रकार मनोहर लाल खटटर आज कल किसान और सरकार के बीच कुशन का कार्य करते दिख रहे हैं |
हरियाणा में पहली बार सीएम बने श्री खट्टर ने ने किसानो को आश्वासन दिलाया कि किसी भी सूरत में किसानो की सहमति के बगैर उनकी एग्रीकल्चरल जमीन का अधिकरण नहीं किया जाएगा |
सीएम श्री खट्टर हरियाणा प्रदेश के विकास के साथ ही किसानों को उकसाने वाले विपक्षी प्रयासों को भी विफल करने में लग गए हैं तभी उन्होंने यह आश्वासन ट्वीट किया है |गौरतलब है कि भाजपा की ही केंद्र में सरकार ने एक अध्यादेश पारित करके विकास के नाम पर किसानों से जमीन अधिग्रहण के लिए रास्ता बनाया है जिसे किसानों का विरोधी बता कर बंगाल और हरियाणा में विपक्ष द्वारा कड़ी आलोचना होने लगी है |हरियाणा में कांग्रेस और इनेलो को आलोचना के लिए जमीन मिल गई| इन आलोचनाओं का समय रहते जवाब देने के लिए श्री खट्टर को यह आश्वासन देना पड़ा |श्री खटटर ने ट्वीट किया है कि किसान की पूर्व सहमति के बगैर किसी भी एग्रीकल्चर लैंड का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा और जो भी अधिग्रहण होगा वोह केवल विकास के लिए होगा|
इससे पूर्व बवाल में हुए जमीन अधिग्रहण को निरस्त किये जाने के भी आदेश दिए जा चुके हैं
बवाल में हुए जमीन अधिग्रहण के विरोध में किसानों में असंतोष फैला था जिसे लेकर किसानों के एक दल ने सी एम से मुलाकात भी की थी जिसके फलस्वरूप मुख्य मंत्री ने २७ दिसंबर को उस भूमि अधिग्रहण को तत्काल निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए|
इसके अलावा हरियाणा में भाजपा कि सरकार बनते ही केंद्र के मंत्री के बयान के कारण खाप व्यवस्था को लेकर आपत्तिजनक टिपण्णी की गई थी जिसे सँभालते हुए सीएम ने “खाप “पंचायत के महत्व को स्वीकारने में देर नही लगाईं |
यहाँ यह भी बताते चलें कि रोबर्ट वढेरा+डी एल ऍफ़ की जमीन घोटाले की जांच में तमाम दबाबों के बावजूद श्री खटटर कानून के अनुरूप कार्यवाही की दलील देते दीखते हैं
फाइल फोटो
फोटो कैप्शन
The Chief Minister of Haryana, Shri Manohar Lal Khattar calling on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on December 19, 2014.

Transfer Of Gurgaon D C, Pradeep Kasni Is a Humiliation Of an Officer : AAP

[New Delhi]Transfer Of Gurgaon D C, Pradeep Kasni Is a Humiliation Of an Officer : AAP
Gurgaon Division Commissioner, Pradeep Kasni, has been shunted out barely a month after he had assumed charge. His new posting has not yet been disclosed
The Haryana chief secretary has called it a case of “routine transfer”.
AAP Party Says that Mr Kasni had revealed Scam Of government land worth crores in Harsaru village,.
AAP Party Says Inspite of taking cognizance of the report by a senior IAS officer, the government is following the principle of shooting the messenger.
. In the past, Mr Kasni has had a bitter relationship with the congress government when he took on the Hooda government while being posted in the personnel department of the state government.
He was given the position of Commissioner, Gurgaon division by the new Manohar Lal Khattar government

Khattar BorneInRohtak+Elected From Karnal+But Announced Air Port for Hissar

Khattar BorneInRohtak+Elected From Karnal+But Announced Air Port for Hissar What An Punjabi Sir Ji
Manohar Lal Khattar
Was Borne In
The Family Of Migrated West Punjabi In
Nindana village+Maham tehsil+Of District Rohtak
M L Khattar
Graduated In University Of Delhi
MLA Khattar
Elected For Haryana Assembly From Karnal
Sh.Khattar
Is Now Chief Minister Of Most Prosperous Haryana
Farmer Khattar
Agriculturist Politician By Profession
C M Khattar
Announced International Air Port 4 Hissar
Is It Not Sabka Sath Sabka Vikas ?
What a Punjabi Sir Ji

हरियाणा सरकार का भी यूं टर्न शुरू :कथित मर्दानी बहनों को सम्मानित करने की घोषणा से कदम पीछे

[चंडीगढ़] हरियाणा सरकार का भी यूं टर्न शुरू :कथित मर्दानी बहनों को सम्मानित करने की घोषणा से कदम खींचें कांग्रेस ने भाजपा नीत केंद्र सरकार के यूं टर्न गिनाते हुए एक बुकलेट प्रकाशित की है यदि कांग्रेस थोड़ा सबर करलेते तो शायद हरियाण सरकार के यूं टर्न को भी उस बुकलेट में स्थान मिल सकता था |
अब हरियाणा सरकार ने भी यूं टर्न लेते हुए सोनीपत की कथित बहादुर बहनों को सम्मानित करने और इन्हें मॉडल रूप में प्रस्तुत करने की घोषणा से पीछे हटी |
छेड़छाड़ के कथित आरोपी युवकों की चलती बस में पिटाई कर रातों-रात चर्चा में आई सोनीपत की दो बहनों की बहादुरी की घटना की जांच होगी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक में कहा कि जांच के बाद ही युवतियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने पर निर्णय लिया जाएगा। निलंबित किए गए रोडवेज बस के चालक व परिचालक को बहाल कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री श्री खट्टर का कैनाल रेस्ट हाउस कार्यक्रम था। आरोपी युवकों के समर्थन में आए आसन गांव के ग्रामीण बृहस्पतिवार को रेस्ट हाउस में पहुंच गए। गांव के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को पूरे मामले से अवगत कराकर निष्पक्ष जांच की मांग की।
रोहतक से सोनीपत जा रही रोडवेज बस में राजकीय कालेज की छात्रा + उसकी दबंग बहन ने २८ को छेड़छाड़ का आरोप लगा आसन निवासी कुलदीप+मोहित +दीपक की पिटाई की थी। तीनों आरोपियों पर मारपीट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
प्रदेश सरकार ने भी दोनों बहनों को 26 जनवरी को सम्मानित करने और कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने 31-31 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की। राज्य महिला आयोग ने इन्हें रोल माडल के तौर पर अपनाने की बात कही|अब दूसरे पक्ष के उठ खड़े होने पर सरकार की किरकिरी होनी स्वाभविक है सो इस अप्रिय स्थिति से पीछा छुड़ाने के लिए सरकार ने जांच बैठने की कार्यवाही शुरू कर दी है

सीएम खट्टर जी संत रामपाल ३री सियासी ठोकर है,सम्भलना वरना विचलित हरयाणवी विपक्ष व्याकुल है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

हरियाणवी भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा एवैं ये कांग्रेस +मीडिया वाले शोर मचाये जा रहे हैं देख हसाडे सोणे सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने कहे को पूरा करके दिखा दिया ओये संत राम पाल को गिरफ्तार करवा ही दिया के नहीं ?ये कांग्रेस ने १० सालों में राम पाल को पाल पोस कर संत बना दिया औरअब हसाडे लिए गले की फांस बना दिया | ओये अब २१ नवम्बर को अदालत में इन्हें पेश भी कर देवेंगे |ओये अब संत हो या सिपाही +स्याह हो या सफ़ेद + संतरी हो या सिपहसालार हसाड़ी सरकार में कानून अपना सबके लिए समान रूप से काम करेगा+ जरूर करेगा+ निष्पक्ष रूप से करेगा |

झल्ला

सेठ जी अगर ये संत रामपाल जहरीले “सांप” नहीं निकले तो कष्टकारी छछूंदर तो साबित हो ही सकते हैं और गले में फंस सकते हैं अब देखो इस एक प्रकरण में फंस कर आप लोग डी एल ऍफ़+वढेरा डील के साथ वृद्ध पेंशन के फ्राड को भी भूल गए+मनोहर लाल खट्टर बोलनातो छोड़ो ट्वीट करना भी भूल गए |स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज छापे डालना भूल गए |इसीलिए झल्लेविचारनुसार संत राम पाल को निगलने से पहले उसके अटकने का इलाज जरूर कर लेना |दिवाली मैले में लगी आग+बैंक में डकैती के बाद इसे तीसरी सियासी ठोकर समझ कर सम्भल जाना वरना तो विचलित विपक्ष बेहद व्याकुल है और तैयार बैठे हैं |

हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा वृद्धावस्था पेंशन के अपने ही दावं में फंस गये और सदन से वाक आउट कर गए

[चंडीगढ़] हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सियासी दावं उलटे कांग्रेस पर ही भारी पड़ गया | जिसके चलते कांग्रेस को सदन से वाक आउट करना पड़ा|
श्री हुड्डा ने सत्ता रुड भाजपा को घेरने के लिए वृद्धावस्था पेंशन २००० रुपये प्रति माह की दर से वितरित किये जाने के वायदे को पूरा करने को कहा जिसके जवाब में मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुरानी सरकार द्वारा पेंशन वितरण प्रणाली में अनेकों अवय्वस्थाओं को पहले दूर करने की बात कही |
श्री खट्टर ने कहा कि दो हजार रुपये पेंशन देने का उनका चुनावी वायदा था और उस पर वे अभी भी कायम हैं लेकिन पुरानी कांग्रेस की सरकार द्वारा दी जा रही एक हजार रुपये की वृद्धावस्था पेंशन वितरण प्रणाली में अनेको खामियां है जिन्हें दूर किया जाना जरूरी है इसके आलावा श्री खट्टर ने पुरानी सरकार से प्राप्त आर्थिक स्थिति पर श्वेतपत्र लाने की भी बात कही|वही विपक्ष में बैठी इनेलो के नेता अभय चौटाला ने रोबर्ट वढेरा और डी एल ऍफ़ में हुई जमीन डील की जांच की मांग कर डाली|
सभी तरफ से घिरा पाकर क्षुब्ध कांग्रेस ने सदन से वाक आउट कर दिया , जबकि बीते दिन श्री हुड्डा ने स्वयं सत्र की कार्यशैली में बदलाव के लिए सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया था |