Ad

Tag: NewSatire

कांग्रेस राज में ही सरकारी स्टाफ की कटौती शुरू कर दी गई थी[व्यंग]


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

औए झल्लेया! इस सरकार में ये कया हो रहा है? युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही है और ये हुकुमरान अपने सीने का विकास दिखते फिर रहे हैं \औए आज तो हसाड़े पी चिदंरम साहिब ने भी लेख लिख कर इनके विकास की पोल खोल कर रख दी है

झल्ला

मेरे चतुर सुजान !ये तो सत्य है आजकल सरकारी नौकरियों का अकाल है और जो नौकरियां निकलती भी हैं उनके पेपर पहले ही लीक हो जाते हैं लेकिन झललेविचारअनुसार कांग्रेस की सरकार में ही सरकारी दफ्तरों से स्टाफ की कटौती शुरू कर दी गई थी |बढे ऑफिसर्स के बजट के लिए सेविंग एंड मैचिंग की योजना के अंतर्गत सी और डी कर्मियों की संख्या पर कैंची चलाई गई

सपा अब साइकिल के बजाय भगवान विष्णु के गरुड़ सवारी करेगी


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

सपाई चीयर लीडर

औए झल्लेया! ये भाजपाई तो ओनली षड्यंत्र रचने में ही माहिर हैं असली विकास तो हम कर रहे हैं|ध्यान से सुनो ,हसाड़े अखिलेश यादव जी ने फर्मा दिया है के उत्तर प्रदेश में भगवान विष्णु के नाम पर एक विशाल नगर विकसित किया जाएगा और अपने २००० एकड़ के बीहड़ में कम्बोडिया की तर्ज पर भव्य मंदिर बनाया जाएगा
Jamos cartoons

झल्ला

ो मेरे चतुर पहलवान जी ! आ गए ना मंदिर की शरण में |
दावा कर रहे हो विकास का लेकिन साइकिल छोड़ कर गरुड़ पर सवार होने के लिए बनवाओगे एक और मंदिर
अरे बाबा भगवान विष्णु भी तो अयोध्या वाले भगवान राम के ही अवतार हैं

पाकिस्तान में कांग्रेसी मणि से ज्यादा चमकने वाला सिद्धू आ गया


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

औए झल्लेया! देखा हो गया न दूध का दूध और पानी का पानी|औए हसाड़े राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी जी ने मणि शंकर अय्यर के ८ महीने के निलंबन को रद्द कर दिया है

झल्ला

मेरे चतुर सुजान! पाकिस्तान के आकाश में आपकी मणि से ज्यादा चमकने वाला सिद्धू आ गया है इसीलिए अब मणि की चमक फीकी ही रहेगी

यूपी और पंजाब में मेरी स्वयं की दो आरटीआई ऍप्लिकेशन्स बरसों से अटकी हुई


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया ! हसाड़े पी एम ऑफिस के मंत्री डॉ जीतेन्द्र सिंह जी ने भी फर्मा दिया हे के “सूचना का अधिकार” को खत्म करने या नियंत्रित करने को आ रही सभी आशंकाएं और भय पूर्णतया निराधार हैं| औए ऐसा पहली बार हुआ है| हमने तो केंद्रीय सूचना आयोग के सभी ११ रिक्त पदों को भरने का प्रयास किया है| इसी भावना के अंतर्गत 2000 के लगभग के अधिकांश सार्वजनिक प्राधिकरणों को सूचना का अधिकार अधिनियम के अधिकार क्षेत्र के तहत लाया गया है

झल्ला

ठीक है बाऊ जी! खुश होलो!! लेकिन मेरी दो आरटीआई ऍप्लिकेशन्स यूपी और पंजाब में बरसों से अटकी हुई हैं|अर्थार्त ना अपील न वकील और न ही कोई दलील |

नीम+जामुन के पौधारोपण से टूथपेस्ट+मधुमेह के व्यवसाईयों की शामत


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया मुबारकां! औए अब बहुत जल्द दिल्ली ऍन सी आर में पर्यावरण शुद्ध होने जा रहा है |औए हर तरफ पौधारोपण शुरू कराया जा रहा है|हसाडी सोनी राजधानी को धुल भरी आँधियों से बचाने के लिए ३० लाख देसी पौधे लगाए जायेंगे १५ सितम्बर से ५० किस्म के पौधे लगाए जायेंगे| सीआईएसऑफ ने तो लाखों पौधे लगा भी दिए हैं |औए अब दिल्ली का पर्यावरण हो जाना है शुद्ध |

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी |हो सकता है पेड़ों को कटवाने से आपकी धूमिल हो रही छवि को इससे कुछ सुधार मिल जाय लेकिन एक बात तो जरूर है के आप लोग नीम और जामुन और आवला के भी पौधे लगाने जा रहे हैं | यदि घोषित संख्या के आधे पौधे भी जीवित रह गए तो टूथ पेस्ट +टूथ ब्रश और शुगर की दवाइयां बेचने वाले सौदागरों की शामत आ जाएगी |नहीं समझे ? अरे भाई नीम के दातुन की बहार जा जाएगी | रोजाना सुबह दातुन करते लोग दिखाई देने लग जायेंगे |अब जब दातुन तोड़ेंगे तो मुफ्त में जामुन तोड़ने का सौभाग्य कौन छोड़ेगा ??? अब ये मत कहना के जामुन और नीम का मधुमेह और दांतों से क्या सम्बन्ध है ?
फोटो कैप्शन
सेना की भूमि पर पेड़ कटाई

चीनी सामान की तरह बैंक भी आ गया तो समझो होनी है पौबारह


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

औए झल्लेया ये क्या हो रहा है?एक तरफ तो मोदी सरकार देह में चीनी झालरों को दिवाली में लगाने को मना करती लेकिन दूसरी तरफ चीन के बढे बैंक को मुंबई जैसे महत्वपूर्ण शहर में खोलने को मंजूरी दे रही है |औए अब मुल्क की सिक्योरिटी का क्या होगा??

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान! आने दो!आने दो!! चीनी बैंक आने दो!!!चीनी सामान की तरह ही उनका बैंक भी आ गया तो समझो हो जानी है पौबारह| अरे लोन चुकाने का समय आएगा तब तक बैंक रहेगा क्या???
अरे जरा दिमाग खोल कर सोचो के अगर चीनी सामान की तरह उनका बैंक भी आ गया तो हो जानी है सबकी पौबारह

मंत्री+संतरी भी आम आदमी की तरह ही “पीएम” से नहीं मिल सकेंगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया !हसाड़े धाकड़ पीएम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी पर सबसे अधिक अज्ञात खतरा मंडरा रहा है|इसीलिए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है |अब मंत्रियों एवं अधिकारियों तक को भी विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की इजाजत के बगैर प्रधानमंत्री के बेहद करीब पहुंचने की अनुमति नहीं होगी।

झल्ला

सेठ जी! अच्छा है |इन मंत्रियों और संतरियों तक आम आदमी की पहुँच नहीं थी\अब इन्हें शायद आम आदमी के दर्द का अहसास भी हो जाएगा|
फाइल,सिंबॉलिक ,फोटो

मेरा स्वास्थ्य तेरे स्वास्थ्य से गिरा:दिल्ली में अहंकारी राजनिति की नौटंकी


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

दिल्ली वासी

औए झल्लेया ये क्या हो रहा है? यारा दिल्ली राज्य में सत्तारूढ़ “आप” और केंद्र में राज कर रही भाजपा के आपस के कॉम्पिटिशन में हम तो पिसे जा रहे हैं |
गर्मी में प्यासे+बिना बिजली के भीषण प्रदुषण में मरे जा रहे हैं और ये आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी वाले एयर कंडीशंड कमरों में हफ्ते से पावँ पसारे पढ़े हुए है|वहीँ से एक दूसरे पर बयानबाजी में समय नष्ट कर रहे हैं|

झल्ला

भापा जी! फ़िक्र नॉट!! अभी ये कम्पटीशन इनके स्वास्थ्य को लेकर भी शुरू होगा |आप के कद्दावर मगर दागी मंत्री सत्येंद्र जैन, जिनका एल जी ऑफिस में आमरण अनशन के दौरान वजन बढ़ रहा था , अस्पताल में पहुंचाए जा चुके हैं |
दिल्ली सी एम् के ऑफिस में धरनारत भाजपा के विजेंदर गुप्ता+मनजिंदर सिरसा + जगदीश प्रधान +पश्चिम दिल्ली के सांसद परवेश वर्मा और आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा की तबियत भी बिगड़नेके समाचार आने लगे है |
इस राजनीतिक नौटंकी +अहंकार के चलते अब टैक्स पयेर्स का पैसा इनके स्वास्थ्य पर भी खर्च होगा|

सिद्धू ने ड्रग+सैंड माफिया को छोटा दिखाने को “अवैध निर्माण” को बढ़ा किया


झल्ले दी झल्लियाँ गलां

कांग्रेस का पंजाबी चेयर लीडर

औए झल्लेया ! हसाड़े लाफिंग जट्ट नवजोत सिंह सिद्धू ने जालंधर में झंडे गाड़ दिए |औए पंजाब में करप्शन के प्रति जीरो टोलेरेंस की निति का पालन करते हुए उन्होंने अवैध निर्माण को मौके पर जाकर रुकवा दिया और दोषी ऑफिसर्स को ससपेंड भी करा दिया

झल्ला

मेरे चतुर सुजान जी ! सिद्धू ने ड्रग+सैंड माफिया को छोटा दिखाने को “अवैध निर्माण” को बढ़ा किया हैं
किसी भी खींची हुई लकीर को छोटा साबित करने के लिए उसके सामने बढ़ी लकीर खींचने की पुराणी राजनितिक चालें हैं |आपजी के सिद्धू ने भी ड्रग और सैंड माफिया जैसी लकीरों को छोटा दिखाने के लिए अवैध निर्माण को बढ़ी लाइन के रूप में पेश कर दिया है|

सीएम की दूर की नजर,स्थानीय नेताओं की नजदीक की कमजोर है:२१ बस टर्मिनल


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

झल्लेया मुबारकां! औए हसाड़े धाकड़ मुख्य मंत्री महंत आदित्यनाथ योगी जी ने प्रदेश में अंतराष्ट्रीय स्तर के २१ नए बस अड्डों को हरी झंडी दे दी है|औए अब वातानुकूलित बाजारों में मौज शॉपिंग करो और मस्ती से सफर करो

झल्ला

मेरे भोले सेठ जी! लगता है आपके सीएम साहिब की दूर की नजर और स्थानीय सांसद+विधायकों की नजदीक की नजर कमजोर है तभी ये लोग प्रस्तावित बस अड्डों की वस्तुस्थिति से अज्ञान है|इन २१ बस अड्डों में मेरठ के दो बस अड्डे भी शामिल हैं और दुर्भाग्य से ये दोनों बस अड्डे दशकों से कानूनी पचड़ों में फंसे हुए हैं | स्वयंसेवी संगठनों ने भी कोर्ट में जाने की धमकी दे राखी है