Ad

Tag: Political Jokes

एलेक्शन कमिश्नर जैदी ने यूं टर्न लेते हुए एयर पोर्ट्स पर सिक्यूरिटी चेकिंग से कम्प्लीट छूट की मांग कर डाली


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

सिविल एविएशन के परेशां सुरक्षा अधिकारी

ओये झल्लेया ये हसाड़े मुल्क के कर्णधारों को क्या हो रहा है|ओये एक तरफ विश्व भर में एयर पोर्ट्स पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये जा रहे हैं|हसाडी सोणी अदालतें भी सुरक्षा में खामियों को लेकर आये दिन मंत्रालय को लताड़ लगाती रहती है |इस सब के बावजूद अब एलेक्शन कमिश्नर एस एन ऐ जैदी ने कहा है कि उनका रुतबा सुप्रीम कोर्ट के जज के बराबर है इसीलिए एयर पोर्ट पर चेकिंग से उन्हें भी छूट मिलनी चाहिए| ओये अभी एक साल पहले ही ये जैदी साहब खुद ही वी आई पी को चेकिंग में दी रही छूट की मुखालफत करते रहे हैं|ओये ये यूं टर्न कहीं लेने के देने न कर दे

झल्ला

जी जनाब आप की चिंता वाजिब हैं |दरअसल यूं पी के काबिना मंत्री आज़म खान और मुख्य मंत्री अखिलेश यादव+ सिने स्टार शाहरुख़ खान+राष्ट्रपति अब्दुल कलाम साहब की अमेरिका में जांच के किस्से इन्हें सुना देने चाहियें हो सकता है तब जाकर जनाब जैदी साहब इस मांग को वापिस ले लें और राष्ट्रहित में अपने एक साल पहले के स्टैंड पर लोट जाएँ वरना अभी तक सपाई जनाब सलमान खुर्शीद के पीछे पड़े हुए थे इसके बाद उनके तीरों का निशाना बदल न जाये

भारतीय खेल मंत्री लुसान में आई ओ सी की मान मनोव्वल करते फिर रहे हैं


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक चिंतित खिलाड़ी

ओये झल्लेया हसाडी सरकार कब अपनी रीड सीधी करेगी ओये चीन और पाकिस्तान के बाद अब अन्तराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी के सामने घुटने टेकने को उतारू हो गए हैं|भारत सरकार ने पहले आई ओ सी के कानून को को चुनौती देते हुए अपने कोड के अनुसार आई ओ ऐ के चुनाव करवा दिए लेकिन बाद में आई ओ सी ने इन चुनावों को मान्यता नहीं देकर भारत सरकार को ऑंखें दिखाई | भारतीय तिरंगे को ओलिंपिक खेलों में बैन कर दिया गया अब बहरत सरकार के स्पोर्ट्स मिनिस्टर जितेन्द्र सिंह लुसान[LAUSANNE ]में आई ओ सी की मान मनोव्वल करते फिर रहे हैं|सुना है कि अब मंत्री महोदय ई ओ सी के कानून के मुताबिक आई ओ ऐ के चुनाव करवाने पर विचार किया जाने लगा है|

झल्ला

हाँ पहलवान जी | न जाने कब हसाड़े सोणे मुल्क के माथे से सॉफ्ट स्टेट का दाग धुलेगा

वड्डे [डाडा] एल के आडवाणी की सुनो और मान लो वरना कर्नाटक के बाद नई संसद के चुनावों में सबको आश्चर्य होगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी भाजपाई

ओये झल्लेया ये हसाड़े लाल कृषण आडवाणी को क्या घरेड पड़ गई|ओये एक तरफ तो दक्षिण [कर्नाटका]में हमारी एक मात्र सरकार में ढेह ढेरी हो गई और दूसरी तरफ आडवाणी इस जख्म पर नमक छिड़कते हुए कह रहे हैं कि अगर भाजपा कर्नाटका में जीत जाती तो उन्हें आश्चर्य होता| ओये संसद के लिए चुनाव सर पर आन खड़े हुए हैं ऐसे में ऐसी बातें कहीं चुनावों में ऐसा वैसा ही न करदें

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी भ्रष्टाचार के आरोपी तत्कालीन मुख्य मंत्री बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ आपकी पार्टी ने एक्शन लेने में जो ढिल मिठयाईयाँ दिखाई हैं उसका नतीजा तो उसी वक्त दिखने लग गया था लेकिन आप लोगों ने अपने घर के सबसे बड़े की बात नहीं मानी और येद्दियुरप्पा को पार्टी से निकालने के बजाय उसे स्वयम बाहर निकल कर अपनी पार्टी बनाने का गौरव प्रदान कर दिया और इसीलिए अब आपको रोना पड़ रहा है| भई बुजुर्गों ने कहा है कि वक्त बेवक्त के लिए एक बुजुर्ग जरूर साथ रखना और उसकी बिन माँगी सलाह को भी मानना चाहिए |ऐसे ही एक बुजुर्ग ने फरमाया है कि बड़े लक्ष्य को पाने के लिए छोटा मोटा स्वार्थ छोड़ देना चाहिए |झल्लेविचारानुसार आपजी के घर के वड्डे डाडा अडवाणी ने फिर से बिन मांगे सलाह को हवा दी है कि जब कर्नाटका की सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जा सकती है तो फिर इसी मुद्दे पर केंद्र की सरकार क्यों नही जा सकती अर्थार्त अभी भी समय है येद्दियुरप्पा मोह त्याग कर इसी को मुद्दा बना लेना नई लोक सभा के चुनावों में लाभ कारी होगा

चीन जैसे बड़ों के सामने मुह नही खोला करते समझे या नहीं समझे ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक बौखलाया हुआ भाजपाई

ओये झल्लेया ये कांग्रेस के नेताओं को कौन सा सांप सूंघ गया है?ओये
चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी सरहद पार कर हसाडी सीमा में 19 किलोमीटर अंदर घुसकर १५ अप्रैल से 21 दिनों तक जमी रही। उन्हें बाहर निकालने के लिए भारत ने अपने ही क्षेत्र के चुमार पोस्ट से बंकर नष्ट करने का फैसला कर लिया और कांग्रेसी विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने चीन में जाकर वहां के के विदेश मंत्री वांग ई से 3 घंटे की लंबी गैप शप तो की मगर इस घुस पैंठ पर कोई एक मिनट तक का भी डायलाग स्थापित नही किया| और खुर्शीद साहब बड़ी दरियादिली से कह रहे हैं कि बाल की खाल निकालने की कोई वजह नहीं है।अब १९ मई को चीनी प्रधान मंत्री भारत आयेंगे और मुह चिडा कर पाकिस्तान चले जायेंगे |

झल्ला

ओ भोले सेठ जी बुजुर्गों ने कहा है कि डाडे दे २० चौके वी १०० [२०X४=१००]ही होते हैंइसीलिए बड़ों के सामने मुह नही खोला करते समझे या नहीं समझे ?

भाजपा के पूर्व मुखिया के एक दामाद के भ्रष्टाचार के बदले कांग्रेस के एक दामाद के साथ एक भांजे की मांग करना उचित नही है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक बौखलाया कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये डेमोक्रेसी के साथ क्या मजाक हो रहा है ?ओये हमने भाजपाई अटल बिहारी वाजपाई के दामाद के भ्रष्टाचार को कभी मुद्दा नहीं बनाया और ये नाशुक्रे आये दिन हमारे मंत्रियों के बच्चों पर अटैक करने लग गए हैं|और तो और कोलगेट और रेलगेट को लेकर संसद भी चलने नहीं दे रहे|और कोई नही मिला तो हसाड़े बेचारे रेल मिनिस्टर पवन बंसल के भांजे को लेकर गरीबों के लिए फ़ूड सिक्यूरिटी बिल को भी पास नही होने दे रहे|ओये ऐसे संसद चलती है कभी?

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी हिसाब क़िताब बराबरी पर होना चाहिए |आपने भाजपा केपूर्व मुखिया के दामाद को छोड़ाइन भाजपाइयों ने आपजी के राबर्ट वढेरा को छोड़ कर हिसाब बराबर कर दिया अब एक के बदले एक दामाद के साथ भांजे की भी मांग करना तो ज्यादती ही होगी|

हसाडी बिल्लियाँ हसाड़ी केंद्र सरकार पर ही म्याऊं करने लग गई है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये तो हसाडी बिल्लियाँ हसाड़ी सरकार पर ही म्याऊं करने लग गई है| ओये ये एडिशनल सोलिसिटर जनरल हरेन रावल ने पहले तो सर्वोच्च अदालत में कोयला घोटाले सम्बंधित सील्ड रिपोर्ट देते हुए यह स्वीकार किया कि सी बी आई की रिपोर्ट को सरकारी तंत्र ने शेयर नही किया है लेकिन अब ये रावल हसाड़े सोणे एटोर्नी जनरल जी ई वाहनवती पर ही आरोप मड़ने लग गया है कि सी बी आई की सारी रिपोर्ट्स में सरकार द्वारा छेड़ छाड़ की जाती है| ओये अब तो ये रावल कहने लग गया है कि उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है|ओये ये तो हसाड़े कानून मंत्री और सोणे मन मोहने पी एम् को ही नंगा करने पर तुला है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप जी ने वोह कहावत तो सुनी ही होगी कि समुद्र में बहने वाला जहाज जब डूबने लगता है तो सबसे पहले जहाज की तली में राज करने वाले मूषक राज जहाज को छोड़ कर बाहर निकलने लगते हैं|अब ये तो आप भी मानोगे कि आप जी की सरकार का जहाज डोलने लगा है शायद इसी लिए ये आपके राज वाले आपस में ही लड़ने लग गए हैं|

शीला दीक्षित अपने घर में सोती रह गई और आप के पांच ने साडे दस लाख पत्र डिलीवर भी कर दिए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी का एक चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडी टोपी और लाठी का कमाल \ओये दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमती शीला दीक्षित अपने घर में सोती रह गई और हसाड़े पञ्च बड़ों ने असहयोगियों के साडे दस लाख पत्र डिलीवर भी कर दिए ओये अब तो हसाडी राजनीति को मानता है की नही?

झल्ला

हाँ चतुर सुजान जी बेशक आप साडे दस लाख पत्रों की डिलीवरी पर जश्न मना सकते हो लेकिन अब एक तो मुद्दा आपके हाथ से निकल गया |बाल दिल्ली की सरकार के पाले में आ गई है| कोई शक नहीं अब वहां इन पत्रों का पोस्ट मार्टम शुरू कर दिया जाए|

रोबिन हुड बन कर टैक्सपेयर्स का पैसा मनरेगा में लुटाते समय उसके सदुपयोग को सुनिश्चित करना जरुरी है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी कांग्रेसी

ओये झल्लेया देख हसाडे नाल ये कैसी नाइंसाफी हो रही है |ओये हसाडी सोणी सरकार ने मनरेगा यौजना में खुल कर सरकारी खज़ाना लुटाया और निर्धनों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए भागीरथी प्रयास किये अब कैग द्वारा कहा जा रहा है कि ७५%गरीबों की आय में कोई सुधार ही नही हुआ है| इसके लिए यूं पी और बिहार का उदहारण दिया जा रहा है|ओये हसाडे वित् मंत्री पी चिदम्बरम संसद में बताना चाहते हैं कि ६३% ग्रामीणों को काम की तलाश में बाहर नही जाना पड़ा है +७१% ने यह माना है कि गावों में बहुउपयोगी परिसंपत्तियों का निर्माण हुआ है+५३% लोगों को बेगार या अनचाहे काम से मुक्ति मिली है|लेकिन अब ये विपक्षी लोग संसद ही ठप्प किये दे रहे हैं|

झल्ला

ओ मेरे भोले चतुर सुजाण जी आप जी की इस महत्वकांक्षी यौजना में कैग ने कई झोल निकाल दिए हैं |कहा जा रहा है कि इस यौजना में ग्रामीणों का भला हुआ हो या न हुआ हो लेकिन १३००० करोड़ के घोटाले से बिचौलियों की तिजौरियां जरुर भर गई हैं|इसीलिए झल्लेविचारानुसार अगर आअप जी को आधुनिक रोबिन हुड बनाने का शौक चर्राया है तो कृपया टैक्स पेयर्स का रुपया लुटाते समय उसके सदुपयोग पर भी कड़ी नज़र राखी जानी जरुरी है|

सत्ता सुख है: माँगने से ही पी एम् का इस्तीफा कैसे मिल जाएगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक विचलित भाजपाई

ओये झल्लेया ये कांग्रेस की हटधर्मी तो देखो कोयला घोटाले में गले गले तक डूबे प्रधान मंत्री डा.मन मोहन सिंह और उनके सिपह सालार कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल काण्ड की न तो जाँच करवा रहे हैं और नाही इस्तीफे दे रहे हैं|कानून मंत्री अश्विनी कुमार सी बी आई को चलाने में लगे हैं| संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण अब कोयला घोटाले की भेंट चड़ता दिखाई दे रहा है|संसद के दोनों सदन में पहले घंटे का बिजनेस ठप्प हो गया| इस पर भी कांग्रेस कोर समूह की बैठक के बाद अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने प्रेस में फरमाया है कि उन्हें[भाजपा] इस्तीफा माँगने दीजिये |संसदीय कार्य मंत्री कमल नाथ अलाप रहे हैं कि भजपा तो पिछले ९ सालों से पी एम् का इस्तीफा मांग रही है|ओये ये लोग तो किसी बात को भी सीरियसली नही ले रहे हमने भी ठान ली है कि अब यदि न्याय नहीं मिला तो संसद नहीं चलने देंगे

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी पुरानी कहावत है कि मांगने से तो मौत भी नहीं मिलती और ये तो सत्ता सुख है ऐसे कैसे माँगने से ही मिलजाएगा|

दिल्ली पोलिस के कितने चेहरे हैं


झल्ले दी झाल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी का नया नया नेता

ओये झल्लेया ये हसाडी सोणी दिल्ली को बचाने वाली पोलिस के कितने चेहरे हैं ?एक पोलिस अधिकारी ऍफ़ आई आर दर्ज करने के बजाय बलात्कार की पीडिता बच्ची के इलाज के लिए २००० रुपये दे कर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया | हसाडी पार्टी ने मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को पत्र लिखने के साथ ही जब अस्पताल के सामने पीडिता गुडियाको न्याय के लिए प्रदर्शन किया तो एक पोलिस आफिसर ने हसाडी एक कार्यकर्ता के कान प़र थप्पड़ मार कर घायल कर दिया||ओये सरकार एक तरफ तो कड़े बिल पास करने का दावा कर रही है लेकिन दूसरी तरफ जमीन पर अपराध लगातार बढते जा रहे हैं| निर्भया काण्ड के बाद बलात्कार के केस कई गुना बढ गए|ओये यहाँ सरकार है भी के नहीं?

झल्ला

ओ सोणेयों बात तो आपकी अक्षरह सत्य है लेकिन ये तो आप भी मानोगे कि ये पोलिस भी तो हमारी बिगड़ती जा रही सोसाईटी का ही हिस्सा है इसीलिए इन्हें आर्मी की तर्ज़ पर सुधाराजाना जरुरी है |इसके लिए केवल कानून बनाने से कुछ नहीं होगा वरन करने से ही नतीजे मिलेंगे | अब समय आ गया है जब केवल लाईसेंस दिखाने से अपराध कम नही होंगे बल्कि गन उठाने और ना केवल उठाने वरन उसे दिखाने का भी समय आ गया है| जहाँ तक सरकार का सवाल है तो भई सरकार का दावा है कि सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और सरकार को कोई खतरा नहीं है|