Ad

Tag: Satire

कांग्रेसी पर्यावरणविदों को तो रमजान में ताज के नाम पर बैठे बैठाए जॉब मिल गई

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ओ झल्लेया मुबारकां! ओये हसाडे प्रधान मंत्री ने इस्लामिक देश क़तर में भी बहा दी विकास की गंगा|ओये अब क़तर जैसे अमीर देश के अल फैसल समूह और लीला समूह मिल कर भारत के ताज महल के समीप ५०० करोड़ रुपयों का नया विश्वस्तरीय होटल बनाएंगे|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी बेशक इससे मोदी विरोधियों के पर कतरे जायेंगे और तो विदेशी निवेश भारत आयेगा लेकिन कांग्रेसी पर्यावरणविदों को तो रमजान में बैठे बैठाए एक जॉब मिल गई अब ताज की सुरक्षा के नाम पर उड़ेगा जुमला “आह! ताज!!”

हाँ जी! कांग्रेस और भाजपा की सोच में वाकई बढ़ा अंतर है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

महाराष्ट्रियन भाजपाई चेयर लीडर

ओ झल्लेया !देखा हमारी भाजपा और कांग्रेस की सोच में अंतर? कांग्रेस के उत्तराखण्डी मुख्य मंत्री का पाखण्ड सारे जगत के सामनेउजागर होने के बावजूद कांग्रेस वहां विधायकों की खरीद फरोख्त करवाने में जुटी है अण्णा महाराष्ट्र में मंत्री नंबर दो यानि एकनाथ खड़से एक झूठे आरोप पर ही आहत होकर सरकार से बाहर चले गए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी!वाकई कांग्रेस और भाजपा की सोच में बढ़ा अंतर् है|उत्तराखण्डी हरीश रावत ने अपना सिंहासन डोलता देख कर सरकार की छवि बचाने के लिए आनन फानन में अनेको लोक लुभावनी घोषणाएं कर डाली और आपजी के एक नाथ खड़से ने पार्टी की छवि धूमिल करके इस्तीफा दिया

एम्स में इलाज के लिए लावारिस मरीज अडॉप्ट करने पर ‘आयकर’ में छूट भी तो दो

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

झल्लेया!मुबारकां!हसाडे सर्वश्रेष्ठ अस्प्ताल एम्स में अब कोई लावारिस मरीज इलाज के आभाव में नहीं मरेगा|अस्पताल ने घोषणा की है के ऐसे मरीजों को गोद लेकर उनका इलाज करवाया जा सकता है

|झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी बिना हींग +फिटकरी वाली इस योजना पर आत्ममुग्ध होते रहना लेकिन अगर हो सके तो इलाज के लिए लावारिस मरीजों को अडॉप्ट करने वाले दरियादिलों को इनकम टैक्स में कुछ राहत की घोषणा ही करवा दो |इससे नौ मन तेल भी रहेगा और राधा भी नाचेगी |इसीलिए झल्लेविचरानुसार एम्स में इलाज के लिए लावारिस मरीज अडॉप्ट करने पर ‘आयकर’ में छूट भी दो |

सिब्बल के गीत “तेरे बिना” को कांग्रेस की सर्वोच्च सत्ता यूपी में गुनगुना रही हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्ला

यूपी के भाजपाई चेयर लीडर

ओ झल्लेया ये कपिल सिब्बल अपने आप को दुनिया का सबसे बढ़ा वकील समझता है +सबसे बढ़ा नेता समझता है लेकिन हमने भी वकील साहिब की सारी वकालत भुला देनी है |ओए इन्हें लोक सभा से तो बाहर किया ही था अब राज्य सभा के चुनावों में भी चारो खाने चित कर देना है| ओये हमने वकील साहब की सारी दलीलें+अपीलें काटने के लिए निर्दलीय प्रीती महापात्रा को मैदान में उतार दिया है|अब देखते हैं कैसे वकील साहिब जाते हैं राज्यसभा में |

झल्ला

ओ मेरे बकचोद जी! आपके यूपी से ११ सीटों के लिए ओनली १२ प्रत्याशी ही तो मैदान में हैं और विधान सभा में कांग्रेस के २९ विधायक हैं | सिब्बल साहिब की क़ाबलियत का डंका बजाने के लिए केवल ५ और वोटों की ही जरूरत होगी| इतने तो उनकी वकालत के ही के मुरीद होंगे|वैसे कपिल सिब्बल के नवीनतम फ़िल्मी गीत “तेरे बिना” + “तू ही तू” कांग्रेस केसर्वोच्च सत्ता भी गुनगुना रही है और बहुत जल्द रालोद+बसपा+भाजपा+निर्दलीय आदि आदि से ५ विधायक गोल्डन बेबी प्रीती के मोह जाल से बाहर निकल आएंगे|

चौ अजित सिंह वाया माननीय मुलायम जाएंगे राज्यसभा?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

रालोदाई चीयर लीडर

उररे झल्लेया मुबारकां!अरे म्हारे वड्डे चौधरी साहब के आशीर्वाद से म्हारे छोटे चौधरी अजित सिंह की मुलाकात माननीय मुलायम सिंह यादव से हो गई है |अब यूपी की कमान म्हारे हाथों में आई समझो

झल्ला

ओ मेरे भोले चौधरिया! तवाड़े चौधरी अजित सिंह के गमछे में यूपी की २.५% वोट और ९ विधायक ही हैं, इनके बल पर गन्ना किसानों का बकाया भी नहीं दिलवाया जा सका तो ३०% वालों से यूपी भी नहीं हथियाई जा सकेगी| हाँ झल्लेविचारानुसार सपा मुखिया के पाले में जाकर एक आध राज्यसभा की सीट जरूर कब्जाई जा सकती है इसीलिए प्रश्न है के चौ अजित सिंह वाया माननीय मुलायम जाएंगे राज्यसभा?

ममता दीदी ने तो आज शपथली, कांग्रेसी तो२दिन पहले ही स्टाम्प पेपर जमा करा चुके

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

तृणमूल कांग्रेस;टीएमसी] का चेयर लीडर

ओ झल्लेया!मुबारकां !ओ आमी अध्यक्षा दीदी सुश्री ममता बनर्जी जी ने लगातार दूसरी बार पश्चिमी बंगाल के मुख्य मंत्री पद की शपथ ले ली है | ओ झल्ला हमारा मंत्रिमंडल में १८ नए चेहरों के साथ टोटल 42 सदस्य हैं।
राज्य के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने खुद रेड रोड पर हमारा 61 वर्षीय ममता बनर्जी जी को पद + गोपनीयता की शपथ दिलाई है ।
ओ अब ये सारे कांग्रेसी+लेफ्टिस्ट ,पीछे बैठ कर हल्लू हल्लू हल्लू करते फिर रहे हैं

झल्ला

अरे क्या दादा! कांग्रेस के ४४ विधायकों ने तो दो दिन पहले ही अपने नेताओं के प्रति निष्ठां की शपथ लेकर स्टाम्पपेपर जमा भी कर दिया

अरुणजेटली जी!सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर विज्ञापन रिश्वत पर निशुल्क सलाह

[नई दिल्ली]अरुण जेटली जी! सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर विज्ञापन रिश्वत की रोकथाम के लिए निशुल्क सलाह|इसे कृपया दूसरी वर्षगाँठ की बधाई समझें|
विज्ञापनों के माध्यम से रिश्वत का काला बाजार गर्म है , चूंकि आप और आपकी पार्टी रिश्वतखोरी को समाप्त करने का बीड़ा उठाये हुए हैं सो इस पुनीत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आपको एक [निशुल्क] सलाह अर्पित हैं
आये दिन राज्य और केंद्र सरकारों के विभिन्न विभागों द्वारा क्लासिफाइड और पोस्टर लाइक विज्ञापन छपवाए जाते है ये आज नहीं वरन दशकों से छपवाए जा रहे हैं|
अब चूंकि मीडिया में इनकी बाढ़ आने लगी है और कहीं न कहीं काला बाजारीके साथ राजनीति भी होने लगी है सो इनका विरोध भी उत्पन्न हो गया है|
विज्ञापन रिश्वत के विरुद्ध आपने अभी हाल में स्वयं पीड़ा और रोष व्यक्त किया था |
इसीलिए यह सलाह समर्पित है
दिल्ली+यूपीऔर अब बिहार से भी एक ही विभाग से एक दिन में अनेकों विज्ञापन छपवाए जा रहे हैं| पूरे पेज केविज्ञापन लुटाए जा रहे हैं
आपको ज्ञात ही होगा के कुछ मीडिया घराने विज्ञापनों के बदले कुछ काली कमीशन भी अर्पित करते हैं |
ईश्वर झूट ना बुलवाए कुछ मीडिया वाले तो २०% से लेकर ४०% तक की कमीशन से डाटा की झोली भर डालते हैं|
अब आप ही सोचिये ५७० करोड़ रुपयों के विज्ञापन देने पर २०% के हिसाब से ११४ और ४०%की दर से २२८ करोड़ रुपये तो सीधे सीधे किसी न किसी की पॉकेट में गए और खुदा ना खास्ता केवल ५० करोड़रुपयों का बजट होतो आ गए १० /२० करोड़ रुपये |जाहिर है ये मीडिया और शासक में काले धन की बन्दर बाँट ही है |इसके बदले में मीडिया का भी फर्ज बनता है की वह विज्ञापन प्रदान करने वाले कृपालु को ऑब्लाइज करे|इस टेबिल के नीचे की ट्रांसेक्शन पर कोई डकार भी नहीं लेता|
इसीलिए आपको झल्ले की निशुल्क सलाह है के
आजकल विभागों में अपनी महंगी वेबसाइट हैं |जिन्हें ऑपरेट करने के लिए कर्मियों+अधिकारीयों की फौज भी है
ऐसे में उनके सभी विज्ञापन उनकी अपनी ही वेबसाइट पर क्यूँ ना अपलोड कराये जाएँऔर उनके लिंक एक मुख्य वेबसाइट पर दिए जाएँ |इससे खर्च काम होगा और लुभाव में सरकारी वेबसाईटें भी समयानुसार अपडेट होती रहेंगी|
फाइल फोटो अरुण जेटली

“आप” के विज्ञापन,भ्रष्टाचार की ताकत और राजहठ की हठधर्मी दिखाते है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ! ओऐ हसाडे दिल्ली के स्कूलों के रिजल्ट ने तो हसाडी तबियत बाग़ बाग़ कर दित्ती ओऐ इसीलिए हसाडे एजुकेशन और उप मुख्य मंत्री ठाकुर मनीष सिसोदिया जी ने मीडिया में पूरे पेज के विज्ञापन छपवा कर सभी को बधाई दे दी है|

झल्ला

ओ मेरी चतुर सरकार स्कूलों की उपलब्धि को आपजी ने खूब भुनालिया|तत्काल पूरे पेज के विज्ञापन दे डाले और अपनी फोटो भी छपवा ली ,लेकिन अख़बारों के दूसरे पेज पर छपी वित्त मंत्री अरुण जेटली की विज्ञापनों के माध्यम से मीडिया भ्रष्टाचार पर छींटाकशी को अनदेखा कर दिया
इसक अलावा न्यायालय द्वारा सरकारी विज्ञापनों में नेताओं की फोटो पर एतराज जताया जा चुका है
इसीलिए झल्लेविचारानुसार
आज की बधाई सरकारी सर्कुलर या फिर इंटरनेट के माध्यम से दी जा सकती थी
जिसके सर्कुलर को शिक्षक+स्टूडेंट्स में भी सर्कुलेट किया जा सकता ।
छात्रों के लिए छात्र असेम्ब्ली में बताय जा सकता था| नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जा सकता था|
लेकिन दुर्भाग्य वश राजहठ से वशीभूत दिल्ली में “आप” की सरकार ने जनता के पैसों को उड़ाना जरूरी समझा
जिसके प्रकाश में जेटली की बात में दम नजर आता है और न्यायालय भी कही न कहीं बेबस दिखाई देता है
शायद यह विज्ञापन रिश्वत से पनपे भ्रष्टाचार की ताकत का अहसास कराता है और कहीं न कहीं राजहठ की हठधर्मी भी दिखाता है इसीलिए “आप” के विज्ञापन,भ्रष्टाचार की ताकत और राजहठ की हठधर्मी दिखाते है

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के करेक्टर की तरह”आप”रोजाना विरोधियों को”मन”भर गालियां जरूर देंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ओए झल्लेया ये “आप” वालों को कौन सा कीड़ा काटा है के आये दिन हसाडे कर्मठ +योगी+पीएम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी के खिलाफ अनाप शनाप बोलते रहते हैं |पीएम की डिग्री का झूठ खुल गया तो कोब्राई आशीष खेतान कोयले की कालिख पोतने पर लग गए |ओए मुल्क में राजनीती और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कब तक ये काला खिलवाड़ होता रहेगा ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी! इन आप वालों के रोज के बयानों को देख कर स्टैंडिंग कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का एक करेक्टर याद आ रहा है जिसका काम रोजाना विरोधियों को “मन” भर गालियां देना ही है

“आप” ने काले कोयले में हाथ डाल ही दिया अब तो “आप”जी का रब्ब ही राखा जी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी का चेयर लीडर

ओ मेरे झल्लेया! हसाडे तेहल्काई +कोबराई खोजी पत्रकार आशीष खेतान ने कमाल कर दिया |आयात किया जा रहा कोयला में घोटाले को सूंघते हुए उन्होंने सी बी आई में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है
कोयला ट्रांसक्शन में भारत के बाहर भारी मात्रा में रूपया भेजा गया है जो ना केवल ‘अवैध’ है बल्कि इससे सरकारी खजाने को भी नुकसान है।

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान! आपलोग शायद भूल गए के कोयले की दलाली में हाथ काले होते हैं और इस कोयले की दलाली में तो हाथ के साथ ही मुंह भी काला करके सत्ता से बाहर कर दिया जाता है
अब “आप” लोगों ने ऐसे काले कोयले में निजी स्वार्थों के चलते हाथ डाल ही दिया अब तो आप जी का रब्ब ही राखा जी