Ad

Tag: amit shah

BJP’s Expected Counterattack On Rahul: Says”Dalali Synonymous with Cong Only”

[New Delhi]BJP’s Expected Counterattack On Rahul: Says”Dalali Synonymous with Cong Only”
BJP today stepped up attack on Rahul Gandhi for his ‘dalali’ barb on cross-LoC surgical strike, alleging that he has “crossed all limits” with his remarks which “undermine” the armed forces and are an “insult” to their bravery.
Urging parties not to politicise the issue of surgical strikes, BJP President Amit Shah also lashed out at Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal saying he was the first among the “anti-India” leaders to raise questions on the army’s action.
Terming as “very unfortunate” the Congress leader’s use of word “dalali for soldiers”, he alleged it depicted the Congress’ mindset as as the word is synonymous with the opposition party whose leaders were “embroiled in several scams worth thousands of crores of rupees”.
“With his ‘khoon ki dalali’ remarks, Rahul Gandhi has crossed all limits.
I feel his use of words are an insult to the bravery of the armed forces…I agree that the word ‘dalali’ is part of their mindset as several scams took place during their rule,” he said.
In a jibe at the Congress vice-president, Shah said he should concentrate on the “potato factory” for farmers instead as his understanding of the problems of agriculture sector is limited to that only.
Gandhi had yesterday hit out at Prime Minister Narendra Modi accusing him of “hiding behind the blood of soldiers” and said that he was selling off their sacrifices for political benefit.

Recover,Cost Of “Z” Security Privilege To B J P’s M L A Sangeet Som:AAP

Recover,Cost Of “Z” Security Privilege To Riot Accused Sangeet Som: AAP
BJP MLA Sangeet Som, an accused in Muzaffarnagar riots, has been accorded Z category security by the Centre, This security that came under scathing attack from Opposition today which termed it as a cruel joke with the Riot victims.He is the second BJP leader who has been accorded this privilege in less than two months Previously home ministry had provided the same security cover to BJP chief Amit Shah.
The Aam Aadmi Party (AAP) Also Has demanded that the union home ministry should recover the cost of providing Z category Privilege to This accused.
The AAP also demands that the home ministry should make public the threat perception, based on which it has been decided to provide high security to both Shah+Som.
Aap party Says That There is nothing wrong in government providing adequate security to those who face genuine threats due to their service to the nation, but misuse of power to satisfy the ego of political leaders facing serious criminal charges is completely unacceptable.

जे पी नड्डा जम्मू कश्मीर विधान सभा के लिए भाजपा को चुनाव लड़वाएंगे

जम्मू काश्मीर विधान सभा के चुनावों के लिए भाजपा ने जगत प्रकाश नड्डा को चुनाव प्रभारी बनाया गया है
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जगत प्रकाश नड्डा को जे & के का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया|इसके साथ ही इस प्रदेश के चुनाव अभियान समिति का प्रमुख डॉ निर्मल सिंह और श्री सत शर्मा को सचिव बनाया गया है |

Electors Sidetracked From Issues of Development and Dragged OnTrack of Communal Hatred

National Electors are once again being side tracked from the issues of development and Dragged On old cracked Track of Communal Hatred. Congress+BJP+AAP Parties are alleging each other For Disturbing the communal harmony in the country. Indian National Congress And Aam Aadmi Party complained to the Election Commission against ,B J P Leader In UP, Amit Shah over his Current speeches . Both Parties Are demanding that Close Aide Of Narendra Modi Amit Shah be arrested for creating animosity between communities in western UP
The Aam Aadmi Party[AAP] has also written a letter to election commissioner demanding that the Election Commission of India should immediately order registration of a criminal case against the BJP’s national general secretary Mr Amit Shah for his inflammatory remarks aimed at spreading communal hatred.
It is alleged “The highly objectionable remarks of Mr Shah on Thursday at Muzaffarnagar (Uttar Pradesh), which he repeated on Friday and have been widely reported in the media, appear to be a part of his party’s deliberate strategy to vitiate the atmosphere of communal harmony at the time of elections”
.According to AAP Party , Shah’s Remarks which have not been denied either by him or his party so far, clearly constitute a criminal offence under Section 153 of the Indian Penal Code, and should be booked without any delay.
On the other side BJP has defended Amit Shah”s controversial “VENGEANCE” remarks in Uttar Pradesh, saying he has captured “mood of the nation” and was asking the people to vote for party and Narendra Modi.
.Earlier Hitting out at Congress President Sonia Gandhi for meeting Shahi Imam of Jama Masjid Syed Ahmed Bukhari, BJP Alleged “deliberate” attempt was being made to “communalise” the Lok Sabha polls.

प्.उ.प्र.में भाजपा के कमल को खिलाने के लिए अमित शाह ने पौराणिक औघड़ नाथ सिद्ध पीठ पर शीश नवाया

प्. उ. प्र. भाजपा के कमल को खिलाने का दाईत्व लेकर आये नरेन्द्र मोदी के प्रतिनिधि अमित शाह को आज मेरठ के एतिहासिक छेत्र का दौरा कराया गया| उनके साथ छेत्र के एक सांसद और तीन विधायक भी थे| वेस्टर्न यूं पी में वर्तमान दो सांसद की संख्या को बढाने के लिए अमित शाह ने वहां आये छोटे +बड़े +वर्तमान+और पूर्व सभी नेताओं से संवाद स्थापित करने का प्रयास किया| इस अवसर पर अमित शाह ने छावनी में औघड़नाथ [काली पलटन ] के पौराणिक सिद्ध पीठ का जलाभिषेक करके आशीर्वाद लिया |भैन्साली मैदान स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की|मेरठ छावनी को भाजपा की छपरौली कहा जाता है यहाँ से भाजपा के विधायक और सांसद है|
प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई+सांसद राजेन्द्र अग्रवाल+विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल+ रविन्द्र +संगीत सोम+सुरेश जैन ऋतू राज+ अमित अग्रवाल+अलोक शिशोदिया+अश्विनी कुमार आदि भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे|

नरेन्द्र मोदी मुंबई में है और मुंबई कि जेल में आतंकवादी अबू सलेम पर हमला हो गया :शुरू हो जाओ


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक उत्साहित कांग्रेसी

ओये झल्लेया देखा हसाडी सी बी आई का कमाल| निकाल ही ली बाल की खाल | ओये अब तो आई बी के लोग ही गजरात में इशरतजहां मुठभेड़ मामले में दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों ने पलटी मार ली है और ये सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गए हैं.
अब तो सीबीआई का शिंकजा आईबी के वरिष्ठ अधिकारी राजेन्द्र कुमार पर कसे ही कसे|. सीबीआई अगले महीने आरोप पत्र दाखिल कर ही देगी उसके बाद तो अमित शाह और नरेन्द्र मोदी को घेरने में देर नही लगेगी

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी कब तक इशरत जहाँ मुठभेड़ के केस की आंच में बासी कड़ी को उबालते रहोगे |अब अबू सलेम का नया केस आ गया है| नरेन्द्र मोदी मुम्बई में हे और शिव सेना के साथ है ऐसे में 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम पर मुंबई में ही तालोजा जेल में एक कैदी ने जानलेवा हमला कर दिया है | और जानते हो हमला करने वाला जगदीश जगताप बताया जा रहा है|
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह सुपारी का केस लगता है।मामला गर्म है चुनाव आने वाले हैं मार दो हथोडा औरशुरू हो जाओ

कांग्रेस नेत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भाजपा के अमित शाह को उ प्र के लिए एक फुका हुआ कारतूस बताया

कांग्रेस ने भाजपा के अमित शाह को एक फुका हुआ कारतूस बताते हुए शाह को भाजपा के लिए हानि कारक बताया | भाजपा ने बेशक राम बाण के रूप में अमित शाह को उत्तर प्रदेश में डेपुटेशन [प्रतिन्युक्ति]पर भेज कर २०१४ के चुनावो का बिगुल बजा दिया है लेकिन कांग्रेस का कहना है कि अमित शाह भाजपा के लिए ही नुक्सान दायक साबित होंगे|भाजपा चौथे स्थान पर थी और अभी भी इससे ऊपर नही उठ सकेगी| कांग्रेस की उ.प्र. में ६४ वर्षीय अनुभवी नेत्री और इलाहाबाद की पूर्व मेयर और केन्द्रीय वित्त मंत्री[ अब स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की पुत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी आज इलाहाबाद में लाई जा रही स्वर्गीय वी सी शुक्ला की अस्थियों के प्रति श्रधान्जली अर्पित करने जा रही थी | रास्ते में उनसे बातचीत के दौरान जब भाजपा के उत्तर प्रदेश में नए चेहरे अमित शाह के प्रभाव के विषय में पूछा गया तो उन्होंने सटीक और सधे हुए शब्दों में अपनी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की मिटटी में भी सियासत है यहाँ का पान वाला भी राजनीती समझता है इसीलिए अमित शाह का कोई प्रभाव नही पडेगा|गुजरात के ठीक विपरीत उ. प्र की जनता सम्प्रादाईक सौहार्द से जीना चाहती है|बहजपा का अयोध्या मंदिर के निर्माण का पर्दा फाश हो चुका है|यह मुद्दा उनकी पार्टी के एजेंडा में तो है लेकिन जब सरकार बनाने की बात आती है तो सरकार के एजेंडा से यह मुद्दा गायब हो जाता है|इसके अलावा अमित शाह का पूरा कैरियर अपराधों से भरा हुआ है और अभी भी ये जमानत पर आये हुए हैं|उ प्र की जनता अपराधियों को कभी स्वीकार नहीकरेगी|इसीलिए अमित शाह के आने से भाजपा को ही नुक्सान होगा|
उ प्र में बिजली के लिए चलाये जा रहे आन्दोलनों के प्रति श्रीमती रीता ने बताया कि बिजल के मुद्दे पर प्रदेश भर में आन्दोलन चलाया जा रहा है गवर्नर महोदय को एक ज्ञापन भी दिया है|इस ज्ञापन के उत्तर कि प्रतीक्षा है उसके पश्चात आगे की कार्यवाही की जायेगी|
[फाइल फोटो]

नरेन्द्र मोदी की ताजपोशी में सपा और रालोद उ. प्र. में अपने फायदे देखने लग गए हैं

भाजपा ने २०१४ में लोक सभा के चुनावों की वैतरणी पर करने के लिए नरेन्द्र मोदी को खिवैय्या बना दिया है | मोदी के हाथों से यह पतवार खींचने की कौशिश में बेशक वरिष्ठ नेता लाल कृषण अडवाणी असफल हो चुके हैं मगर उत्तर प्रदेश में समाज वादी पार्टी और रालोद इसमें अपना अपना फायदा देखने लगे हैं|
नरेन्द्र मोदी के विश्वस्त अमित शाह को उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गई है |अमित शाह ने प्रदेश में अपनी कार्यवाही भी शुरू कर दी है |यहाँ की भाजपा इकाई के उत्साह में कुछ वृद्धि भी दिखने लगी है लेकिन इसके ठीक उलट सपा और रालोद अपना फायदा बता रहे हैं|
सपा के प्रवक्ता और मंत्री राजेंदर चौधरी का कहना है कि मोदी की ताजपोशी भाजपा का अपना अंदरूनी मामला है|इसके असर के विषय में उनका कहना है कि मोदी के आने से भाजपा को उक्सान ही होगा इससे सपा पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला | पार्टी अपना काम कर रही है और यह दिखने भी लगा है|पार्टी अपने काम के बल पर लोक सभा के चुनाव जीतेगी|
केंद्र में यूं पी ऐ के सहयोगी रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान का कहना है कि २००९ में भी मोदी ने उत्तर प्रदेश में प्रचार किया था मगर भाजपा और सिकुड़ गई थी इसका लाभ यूं पी ऐ को मिला था|मोदी के प्रदेश में आने से यूं पी ऐ फिर मजबूत होगा और पहले से अधिक ही सीटें जीतेंगे|
गौरतलब है कि प्रदेश में वोटों का ध्रुवीकरण होता आया है|सपा और रालोद का मुख्य वोट बैंक मुस्लिम वोट रहे हैं |भाजपा के लिए अयोध्या आन्दोलन लाभकारी रहा है|

नई कार्यकारिणी में नरेन्द्र मोदी को सुरक्षा कवच और वरुण गाँधी को उत्तर प्रदेश में नया चैलेन्ज मिला

भाजपा ने २०१४ के लोक सभा के चुनावों में विजय निर्माण के लिए अपने राजनीतिक अभियंताओं के दल की घोषणा कर दी है|इस में विशेष तौर से आज केवल दो तीन नामो पर चर्चा किया जाना श्रेयकर रहेगा|
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह के लिए घोषित टीम में गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनके विशेष सिपाहसालार अमित शाह और उत्तर प्रदेश में सांसद वरुण गांधी को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है|इससे कई निशाने साधने के प्रयास किये गए हैं|
नरेन्द्र मोदी अभी तक विरोधियों के अलावा अनेकों एन जी ओ के निशाने पर रहे हैं| मोदी के अलावा गुजरात के ही अमित शाह भी आरोपों में घिरे हैं|यहाँ तक की उन्हें जमानत पर छोड़ा गया है| तमाम विरोधों के बावजूद पहले अमित शाह को राज्य की मुख्य राजनीतिक धारा में लाया गया और अब अमित को राष्ट्रीय धारा में शामिल किया गया है|इसका एक प्रभाव तो यह हुआ है के आज नरेन्द्र मोदी से ज्यादा अमित शाह की आलोचना होने लग गई है| विरोध के स्वरों का लक्ष्य बदलने लग गया है|नरेन्द्र मोदी की कम और अमित शाह की आलोचना ज्यादा हो रही है|अमित के अपराधिक और साम्प्रदाईक दंगों के रिपोर्ट कार्ड को आगे लाया जा रहा है| गुजरात में विपक्षी और भाजपा में अपने नेताओं के सुरों में अमित गूंजने लगा है| आजकल नरेन्द्र मोदी अमेरिका की प्रशंसा पाने के लिए जरुरत से ज्यादा व्यस्त दिखाई देते हैं लेकिन इसके साथ ही केंद्र में भी मोदी की ढाल के रूप में अमित शाह को इंट्रोड्यूस कर दिया गया है|शायद यही पार्टी का उद्देश्य भी हो सकता है|
इसके अलावा युवा सांसद वरुण गाँधी को महासचिव के पद पर प्रोमोट किया गया है|उत्तर प्रदेश से सांसद वरुण को उत्तर प्रदेश में बड़ी भूमिका दी जा सकती है|वरुण के चचेरे बड़े भाई राहुल गांधी के मुकाबिले भाजपा को प्रभावी चेहरे की तलाश थी जो अब दूर हो सकती है| पिली भीत में दिए अपने विवादित बयानों से वरुण गांधी ने एक विशेष तबके को अपनी तरफ आकर्षित किया है|यह उनकी उपलब्धि साबित हो सकती है|इसके अलावा यह कहना अनुचित नहीं होगा के कांग्रेस के राहुल गांधी भरसक प्रयासों के बावजूद भी कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में कुछ ख़ास मुकाम नहीं दिला सके अब यदि वरुण गांधी यहाँ हिट हो जाते हैं तो स्वाभाविक रूप से दोनों भाईयों में तुलना शुरू हो जायेगी और इसका लाभ वरुण को राष्ट्रीय स्तर पर जरुर मिलेगा