Ad

Tag: Jokes

अखिलेशयादव जी! विकास की गंगा कैसे बहेगी?कृष्ण जन्माष्टमी+छटी पर भी बिजली गायब रही

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

सपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये हसाडे यंग सी एम अखिलेश यादव ने मुंबई में इन्वेस्टमेंट रोड शो करके झंडे गाढ़ दिए| ओये विकास के लिए हुए अर्ध शतकीय समझौतों में ५१ हजार करोड़ का निवेश होगा लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा ओये अब हसाडे प्रदेश में विकास जुमलाबाजी नहीं रहा

झल्ला

ओ मेरे चतुर हो चुके पहलवान जी बिना लाइट के विकास की बातें करना बेमानी होता है और आपजी की यादवों की सरकार में कृष्ण जन्माष्टमी के बाद कान्हा की छटी पर भी बिजली गायब रही वैसे भी विकास की गंगा को वेस्टर्न यूंपी तक पहुँचने में अनेकों अवरोधों का सामना करना पढता है

बीएसएनएल ने ब्रॉडबैंड की निशुल्क स्पीड बढ़ाया मगर हमसे वसूले २०० रुपये

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये हसाडे सोणे पी एम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी के कुशल न्रेतत्व में बीएसएनएल ने सभी लैंडलाइन ब्रॉडबैंड ग्राहकों की स्पीड 512 केबीपीएस से बढ़ा कर कम से कम 2 एमबीपीएस कर दी है इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लिया जाएगा ओये मुल्क के एक करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचेगा

झल्ला

अच्छा जी ! लेकिन हमसे तो सोमवार को ही २०० रुपये ताबड़तोड़ अतिरिक्त मांग लिए गए हैं

बुढ़ापे व्हिच इश्क न छड्डे कुछ वी पल्ले, इदां हो जांदी ये बल्ले बल्ले

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया इन कांग्रेसियों की बुढ़ापे में पोल खुलने लगी है|देख तो दूसरों को नैतिकता का पाठ पढने वाले नारायणदत्त तिवारी के बाद अब दिग्विजय सिंह ने भी बुढ़ापे में आकर कितनी बेशर्मी से अपने प्रेम प्रसंगों को केवल स्वीकार ही नहीं किया वरन ब्याह भी रचा लिया |ओये झल्लेया अब तो इनके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विषय में भी शक पैदा होने लगा गया

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी आपजी को मालूम होणा चाहिए कि बुढ़ापे व्हिच इश्क न छड्डे कुछ वी पल्ले बस हो जांदी ये बल्ले बल्ले

कामरेड! इंडियन जनता भी अब जब हड़ताल के कारण परेशान होती है तो किसी लेफ्ट या राइट को नही छोड़ती

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

हड़ताली मजदूर नेता

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये हमने पूरे देश में चक्का जाम करके मोदी सरकार की जड़े हिला दी हैं ओये ये सरकार सरकारी कामगारों का कल्याण सुनिश्चित करने के तमाम दावे करती रहे|हड़ताल से प्रभावित हुए जनजीवन से मुह मोड़ती रहे ,लेकिन हमने लाल निशान को फिर से सुर्ख़ियों में ला दिया हैओये अब बिहार के चुनावों में हसाड़ी हो जानी है बल्ले बल्ले और भाजपाई हो जाने हैं थल्ले थल्ले

झल्ला

ओ मेरे चतुर कामरेड !ये अपने विकास के लिए राष्ट्र की विकास धारा में रोधी अटकाने की नीतियों के चलते ही आपके लेफ्टिस्ट दल हाशिये आ गए हैं |पार्लियामेंट में चर्चा करने के बजाये सड़कों पर हाय हल्ला करने लग गए हैं |ओ मेरे कामरेड! ये इंडियन जनता भी अब जब हड़ताला के कारण परेशान होती है तो किसी लेफ्ट या राइट को नही छोड़ती

आदरणीय कुलदीप नैय्यर जी!”पार्टीशन म्यूजियम प्रोजेक्ट” में पुनर्वास योजना से वंचितों के दर्द सहेजे जायेंगे?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

पंजाबी पुरुषार्थी

ओये झल्लेया ये तो कमाल हो गया ओये हसाडे दिग्गज कुलदीप नैय्यर के छह दशक पुराने ड्रीम को साकार करने के लिए दिल्ली में “पार्टीशन म्यूजियम “का उद्घाटन हो ही गया|ओये विश्व के इस सबसे बढे पलायन से संबंधित दस्तावेज+फ़ोटोस+वक्तव्य +अनुभव इस पार्टीशन म्यूजियम प्रोजेक्ट में सहेजे जायेंगे,ओये १९४७ में हम पर हुए जुल्मों का आने वाली पीढ़ियों को भी अहसास होगा

झल्ला

ओ भापा जी ये तो ठीक है लेकिन इस पलायन के लाखों पीड़ितों को राष्ट्रीय पुनर्वास योजना से वंचित रखा गया |रिहैबिलिटेशन क्लैम देने के नाम पर मजाक किया गया जिसके फलस्वरूप आज भी हजारों पीड़ितों के वंशज अपने हक के लिए दर दर भटक रहे हैं |हरियाणा में दस्तावेज नहीं हैं और पंजाब में जमीन ही नही है|अधिकाँश पर कब्जे हुए हैं |इनके कल्याण के लिए बनाये गए राष्ट्रीय फण्ड को भी अब पी एम एन आर ऍफ़ बना कर इनसे दूर कर दिया गया है |आदरणीय कुलदीप जी इनके हक के लिए भी कुछ होगा या नहीं?

,

भाजपाई और सपाइयों ने मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए ऐतिहासिक शहर को फिर ९९ के फेर में डाला

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

मेरठ का आम नागरिक

ओये झल्लेया ये भाजपाई और सपाइयों ने मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए ऐतिहासिक शहर को फिर ९९ के फेर में डाल दिया| स्मार्ट सिटी के नाम पर तो हसाडे नाल एक बार फिर से छल होगया |ओयेमेरठ के वोटरों ने केन्दर में सत्तारूढ़ भाजपा को चार और प्रदेश में काबिज सपा को तीन विधायक देकर ये उम्मीद की थी कि चलों हाई कोर्ट की बेंच नहीं मिली न सही+ एयरपोर्ट भेड़ा नहीं मिला तो यही सही+बिजली और आईटी पार्क की भी किसी और को हमसे ज्यादा जरूरत होगी
लेकिन स्मार्ट सिटी का रूतबा भी हमसे छीना जा रहा है |ओये ९८ नए शहर घोषित करने के बावजूद हसाडे सोणे मेरठ को फिर से ९९ के फेर में डाल दिया गया है|

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी !जब इन नम्बरदारों ने ३०० करोड़ रुपये साल के खर्च करके भी मेरठ की ऐसी की तैसी की हुई है ऐसे लोग सौ करोड़ और लेकर कौन सा धनिया उखाड़ लेते?शुक्र मनाओ कि अभी तीन सौ करोड़ मिल रहे हैं अगर स्मार्ट बन जाते तो सौ करोड़ पल्ले से देने पढ़ते

“ऐऐपी” विधायकों के जेल जाने की स्पीड रोकने के लिए केंद्र का कोऑपरेशन बेहद जरूरी है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये एक तरफ तो दिल्ली को स्वर्ग बनाने के लिए कहा जा रहा है तो दूसरी तरफ केंद्र की पोलिस का डंडा कुछ करने ही नहीं दे रहा |ओये अगर एऐसीबी मुखिया मुकेश कुमार मीणा को हटा दिया जाये तो हमने दो सालों में दिल्ली में स्वच्छाता अभियान की यमुना बहा देनी है |ओये हसाडे सोणे अरविन्द केजरीवाल साहब ने भी पी एम को चेता दिया है साफ़ शब्दों में बता दिया है के अगर केंद्र कोऑपरेट करे तो महज दो सालों में पूरा विश्व दिल्ली को स्वच्छ भारत+स्किल इंडिया+ के छेत्रों में दिलकश+दिलरुबा+दिलफरेब कहने लगेगा| लेकिन ये दिल्ली की पोलिस हमसे ऐसी सड़ी बैठी है के हमें फ़ैल करने के लिए डॉक्टर्स+ट्रांसपोर्टर्स की हड़तालों को भी लंबा खिंचवा रही है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी बात तो आपजी की सारी बातें तोला +माशा+रत्ती सही है बेशक आपजी के थैले में ६७ विधायक हैं मगर जिस स्पीड से तीन विधायक जेल चले गए उस स्पीड में तो सरकार अपने आप गिर जाएगी इसीलिए पोलिस का कोऑपरेशन बेहद जरूरी है

पाकिस्तान के खैरख्वाह बने चीन ने अपना बेड़ागर्क करते हुए हसाडे रुपये को भी डुबो दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये jhalleyaa ये इन पाकिस्तानियों को कब अक्ल आएगी ?ओये कहते फिर रहे हैं कि उनके पास “एटम बम” है |अरे भाई वर्तमान में युद्ध अकेला बारूद से ही नही लड़ा जाता है |युद्ध तो पैसो से लड़ा जाता है|देख हसाडे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल साहब ने भी ट्वीट कर दिया है कि पैसे को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है [ Money Is Being Used As Weapon]

झल्ला

अच्छा जी ! तो अब समझ में आया कि हसाड़ा ये शेयर बाजार और रुपया क्यूँ धड़ाम हुआ लगता है कि पाकिस्तान के खैरख्वाह बने चीन ने अपना बेड़ागर्क करते हुए हसाडे रुपये को भी डुबो दिया

बिहार के जंगलराज V/S कमंडलराज में चन्दन कुमार+भुजंग प्रसादों की थाली में से सारी ही जा रही है?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख हसाडे राजनीति फिर चमक उठी ओये बिहार में हमने नितीश कुमार के न्रेतत्व में सबको इकट्ठा कर दिया अब तो भाजपा की बिहार के विधानसभा के चुनावों में छुट्टी हुई ही समझो

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी! बिहार में व्याप्त जंगलराज और कमंडल राज की जंग में चन्दन कुमार और भुजंग प्रसादों की थाली में से सारी ही जाती दिख रही है इसीलिए आप लोग बाँट कर खाना चाह रहे होंगें

एक परिवार की संतुष्टि के लिए संसद को,बचकाना,बंद कराने वाले वड्डे राज्यसभाइयों ने सीनियरिटी मांगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये मुल्क में प्रोटोकॉल नाम की कोई चीज रह गई है कि नहीं? ये तो हद ही हो गई यारा अब तो उच्च सदन के सदस्यों को लोक सभा के मुकाबिले निम्न स्तर का माना जाने लगा है |ओये और तो और जिला स्तर पर बनाई गई विजिलेंस कमिटी की अध्यक्षता भी लोक सभाईयों को ही दे दी गई है और राज्य सभाइयों को को-चेयरमैन बनाया जा रहा है |हसाडे हरदोईये नरेश अग्रवाल ने राज्य सभा में ये सवाल उठा दिया है| कांग्रेस ने भी प्रिविलेज मोशन ला दिया है|ओये ये तो हसाडे वड्डे राजयसभाइयों का सरासर अपमान है

झल्ला

ओ मेरे भोले पहलवान जी! जिस बचकाना तरीके से मात्र एक परिवार की ईगो शांत करने के लिए संसद के मानसून सत्र को बर्बाद किया गया |एक परिवार की संतुष्टि के लिए संसद को,बचकाना,बंद कराने वाले राज्यसभाइयों ने सीनियरिटी मांगी उससे इन राजयसभाइयों के साथ ही लोक सभाइयों की परिपक्व्वता पर प्रश्न चिन्ह लगाने शुरू हो गए हैं|इस विषय में झल्ले को कवि प्रदीप के गीत याद आ रहे हैं जिनमे उन्होंने इन्ही जैसे जागीरदारों+महलदारों की झोपड़ियों से दूरी पर आंसू बहाये हैं|झल्लेविचारानुसार उच्च सदन के लिए निर्धारित सदस्यों के बजाय हारे हुए अपनों को राज्य सभा में भेजा जा रहा है शायद इसीलिए इनका आचरण बचकाना+उपलब्धिहीन दिखाई दे रहा है|अब समय आ गया है कि इन थोपे गए हुकमरानों की ४-५ साल की निरंकुशता समाप्त कराकर जनता के प्रति एकाउंटेबल बनाय जाये |पार्टी के बजाय देश के प्रति उत्तरदाई बनाय जाये