Ad

Tag: LandAcquisitionBill

Rahul Gandhi Fired Jibe On Prime Minister For International yoga Day

[Kolkata,New Delhi]Rahul Gandhi now Fired Jibe On Prime Minister For International yoga Day. He repeated his jibe of “suit boot ki sarkar” to paint the NDA government as pro-rich and anti-poor and anti farmer.” The talk of Swachchata is over, now he is saying that go and do yoga at the Rajpath. There is no word about employment.Every day something new is said. All these new things are being said to cover up the unfulfilled promises,” Gandhi said addressing Congress workers
Rahul Gandhi today directed his fire on Prime Minister Narendra Modi accusing him of hopping from scheme to scheme and the focus on the yoga event later this month and “failure” to fulfil promises like job creation.
The Congress Vice President also slammed the NDA government over the land bill issue while referring to the agrarian and tribal agitations in Nandigram+Bhatta Parsaul + Niyamgri.
.He also attacked the Modi government over the ‘One Rank One Pension’ issue.
“Money was given for the OROP for the ex-jawans of the Army during the UPA regime. Before the (Lok Sabha) elections, Modiji went to Punjab, Haryana, everywhere and promised that he will implement it within one year if his government came to power. Now the armymen are crying. They are holding agitation and demanding that a date should be given for implementing it.
“But Modi is saying ask us later as we are doing Yoga,” the Congress Vice President said

Disheartened Farmer Hanged Himself But Favorite Blame & Inquiry Games Only Are Started

[New Delhi]Another Disheartened Farmer Gajendra Singh Hanged Himself Now Favorite Blame And Most Favorite Inquiry Games Are Started
Distressed Farmer from Rajasthan Hanged Himself in front of entire Delhi Govt at Jantar Mantar Now Favorite Blame &Inquiry Games Are Started .This farmer was suffering financial crises but instead of providing healing touch ,every one is Busy To en cash the Land Acquisition Bill .Just like a musical chair game BJP+AAP+CONGRESS are kicking blame boll into another Arena AAP Party is also not seen with any different ideology
Delhi Police have registered an FIR against unknown persons in connection with the alleged suicide of a Rajasthan-based farmer during a rally of Aam Aadmi Party and probe has been handed over to the Crime Branch.
Meanwhile, police have said that no written permission was given to the rally till the end and they had appealed to the organisers to change the venue from Jantar Mantar to a spacious place Ramlila ground.
Describing the suicide of a farmer at his rally venue as “extremely sad incident”, Face Savior Chief Minister Arvind Kejriwal ordered a magisterial inquiry into the matter.
Delhi Government has asked District Magistrate of the area (New Delhi District) to probe into the entire incident.
The government will await the inquiry report before any further reaction.
A distressed farmer from Rajasthan committed suicide in full public view in the presence of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, who came under attack for “utter insensitivity” in going ahead with his rally.
The incident triggered a blame game among political rivals with demands being made that a case of murder be filed against AAP which had organised a rally against the Centre’s land acquisition ordinance.
PM Narendra Modi today said he was “deeply shattered” and “disappointed” over the suicide by a farmer and told the farming community not to consider themselves alone.

मोदी भापे माफ़ करना आज तो होली ही है:HappyHoliExcuseMePlease

मोदी भापे माफ़ करना आज तो होली ही है:HappyHoliExcuseMePlease
होली उल्लास+व्यंग्य +नमकीन +भंग और रंगों का त्यौहार हैं |इसीलिए इस विशेष त्यौहार में इतने रंग उड़ते हैं कि व्यक्ति विशेष को भी पहचानना मुश्किल हो जाता है | भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी तो बिना त्यौहार के भी तीखे व्यंगों के रंग छोड़ने को जग प्रसिद्द हैं |
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद मोहम्मद अंसारी ने तो ट्वीट करके होली की शुभकामनाओं की फुहार से शगुन कर लिया
नरेंद्र मोदी अपनी आदत अनुसार खंडवा में जा पहुंचे और वहां सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट्स के गिफ्ट दे आये |ये सर्व विदित है कि मध्य प्रदेश के खंडवा का नाम बहुगुणी अमर गायक किशोर कुमार के नाम से जुड़ा हुआ है शायद इसीलिए श्री मोदी स्वयं को रोक नहीं पाये | त्यौहार पर खीज उतारने कि रस्म अदायगी करते हुए उन्होंने मंच से राग विरोध छेड़ दिया और राज्य सभा में भूमि अधिग्रहण +ब्लैकमनी+इन्शुरन्स बिल आदि को लेकर विपक्ष की दबंगई पर भर भर कर गुब्बारे फेंके और उन्हें जनता के समक्ष मल्टीकलर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी |किसानो के लिए सिंचाई+छात्रों के स्कूल+मरीजों के लिए अस्पताल +गरीबों के लिए मकान+व्यापार के लिए सड़कें और उद्योग के लिए भूमि अधिग्रहण को गुजिया+बर्फी+इमरती+चन्द्रकला+बालुशाई+लड्डू साबित करके ही छोड़ा|अब चूंकि इस त्योहार का एक महत्वपूर्ण कलर मित्रता भी है लोग बाग़
अपने मतभेद भुला कर एक दूसरे से गले मिलते हैं सो श्री मोदी ने भी भूमि अधिग्रहण में खामियों को दूर करने का आश्वासन भी दिया है|
भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी के मुरीद राजनीती के अलावा हर फील्ड में से निकल कर बाहर आ रहे हैं |
क्रिकेट टीम तो वेस्ट इंडीज से आस्ट्रेलियाई पिच पर होली मिलन करने में व्यस्त हैं लेकिन अपने दश में टेनिस स्टार लीएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस ने श्री मोदी से मुलाकत करके होली के शुभ अवसर पर औटोग्राफ़्स के साथ अपने टेनिस रैकेट्स भेंट स्वरुप दिए हैं
ये दोनों आस्ट्रेलिया ओपन मिक्स्ड डबल के नए नए विजेता हैं इसीलिए इनका और इनके रैकेट्स के महत्व को कम करके नहीं आँका जा सकता है|
इसीलिए इनकी कीमत श्री मोदी के नीलाम हो चुके सूट से कही ज्यादा हो सकती है |वैसे भी सूट की कीमत इंडियन रुपयों में लगाई गई थी और इस अंतराष्ट्रीय रैकेट्स की नीलामी करने पर अमेरिकन डॉलर्स में आमदनी हो सकती हैं|अरे भाई ये इनकी जेब में नहीं जाएगी बल्कि गरीबों के लिए मिठाई और नमकीन ही आएगी

मोदी भापे!भूअधिग्रहण के लिए एक्सपर्ट रोबर्ट वढेरा जी की सेवायें लेलो कांग्रेस खुश हो जाएगी और किसान भी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो हद ही हो गई यार देख तो हमने जनता की भलाई के लिए भूमि अधिग्रहण बिल क्या ले आये ये अन्ना से लेकर अरविन्द केजरीवाल ने सड़क और और आनंद शर्मा ने संसद में हंगामा बरपा कर दिया न तो सड़क पर निकल पा रहे है और न ही संसद में कोई काम ही कर पा रहे हैं |अरे भईग्रामणी इलाकों में सड़के+पुल बनाने+गरीबों के लिए मकान बनाने +रक्षा मंत्रालय के लिए ही तो जमीन अधिग्रहित की जानी वहां हमने अपने महल थोड़े ही खड़े कर लेने हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी आप शायद भूल गए कि कांटे को काँटा ही निकालता है इसीलिए जमीन अधिग्रहण में एक्सपर्ट भूपेंद्र सिंह हुड्डा +अशोक गहलोत+डीएलऍफ़ और रोबर्ट वढेरा की विशेष्ज्ञ सेवायें क्यूँ नहीं ले लेते इससे कांग्रेस और किसान दोनों खुश हो जायेंगे

हलवा सेरेमनी भी क्या बजट की कठिन डगर की सियासी कड़वाहट को कम कर पाएगी ?

[नई दिल्ली]हलवा सेरेमनी भी क्या बजट की कठिन डगर की सियासी कड़वाहट को कम कर पाएगी ?हलवा बांटने के पश्चात आज संसद में बजट सत्र शुरू होने जा रहा है लेकिन राज्य सभा में सुदृढ़ विपक्ष के तेवरों को देख नहीं लग रहा कि कोई भी हलवा सदन की चर्चा में किसी भी प्रकार की मिठास घोल पायेगा |बजट सत्र में सकारात्मक सहयोग के लिए विपक्षी दलों से सत्ता रुड दलों ने विचार विमर्श किया वेंकैय्या नायडू श्रीमती सोनिया गांधी से भी अलग से भी मिले | लोकतान्त्रिक प्रणाली में सभी कि जिम्मेदारियों का स्मरण कराया जा रहा है | इनके आलावा प्रधान मंत्री ने भी सर्वदलीय बैठक में यह आश्वासन दिया कि विपक्ष के सभी मुद्दों पर चर्चा कराई जाएगी उन्होंने बजट को सुधारों पर केंद्रित किये जाने पर जोर दिया है|इसके आलावा उन्होंने सैफई में यादव समाज कि शादी में जा कर राज्य सभा में समाजवादियों की २८ सीटों पर भी दस्तक दे दी है|
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पहले ही हड़ताली बैंक कर्मियों से अपनी चार दिन की राष्ट्रीय हड़ताल की कॉल को वापिस लेने कि अपील की है और उन्होंने मध्य वर्गीय टैक्सपेयर्स को राहत के संकेत दे दिए हैं लेकिन सरकारी प्रॉपर्टी और अनुदान पर फलफूल रही एयर इंडिया+एल आई सी+बी एस एन एल+स्टेट बैंक्स जैसी अनेकों संस्थाओं के खर्चों पर नियंत्रण की कोई बात चर्चा में नहीं आई है |भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर अन्ना बाबू राओ हजारे ने भी दिल्ली की तरफ कूच कर दिया है|
इस सबके बावजूद अपने अस्तित्व के लिए हाथ पावँ मार रही कांग्रेस राज्यसभा में अवसर तलाशने से गुरेज नहीं करेगी वोट बैंक की राजनीती करने वाले दल भी भाजपा से अपनी दूरी को पोर्ट्रेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे |इसीलिए कहा जा सकता है “बहुत कठिन है डगर इस बजट की”

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया और पुतले फूंकें

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी [आप]ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया और पुतले फूंकें |
आम आदमी पार्टी ने ५ जनवरी को अनेकों शहरों में भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय सरकार द्वारा लाये गए अध्यादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
छतरपुर में जनसभा का आयोजन करके विरोध दर्ज कराया गया ।
एक लंबे संघर्ष और बातचीत के बाद, सरकार और भारतीय राजनीति में कुछ बुनियादी सिद्धांतों के लिए सहमति व्यक्त की:
“आप” ने कंद्र सरकार पर पूँजीपतियों के हित में काम करने का आरोप लगाते हुए इसे गंभीर चिंता का विषय बताया