Ad

Tag: RajyaSabha

संसद के दोनों सदन अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित: कश्मीर पर दलों ने एकजुटता दिखाई

[नयी दिल्ली]राज्यसभा और लोक सभा की बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित:जीएसटी महत्वपूर्ण उपलब्धि रही इसके आलावा कश्मीर पर भी दलों ने एकजुटता दिखाई|

राज्यसभा का 18 जुलाई से शुरू हुआ मानसून सत्र आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया तथा यह सत्र इस लिहाज से बेहद ‘‘रचनात्मक’’ रहा कि इसमें जीएसटी संबंधित संविधान संशोधन विधेयक सहित कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गये वहीं कश्मीर की स्थिति सहित कई महत्वपूर्ण लोक महत्व के मुद्दों पर चर्चा की गयी।
सभापति हामिद अंसारी ने सत्र को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित करने से पहले अपने पारंपरिक संबोधन में सत्र को काफी ‘‘रचनात्मक’’ करार दिया। उन्होंने कहा कि 20 बैठकों वाले इस 240वें सत्र में 112 घंटे से अधिक कामकाज हुआ।
सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मौजूद थे।
मौजूदा सत्र में सबसे महत्वपूर्ण विधायी कार्य वस्तु एवं सेवा कर [जीएसटी]संबंधी संविधान का 122वां संशोधन [लंबित]विधेयक को सर्वसम्मति से पारित किया जाना रहा। यह विधेयक सत्र के दौरान उच्च सदन में कुल मिलाकर 14 सरकारी विधेयक पारित किए गए।
लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, जीएसटी रहा सरकार की बड़ी उपलब्धि
लोकसभा की कार्यवाही आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इस मानसून सत्र में जीएसटी विधेयक का पारित होना सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि रही और सदन की 20 बैठकों में 121 घंटे कामकाज हुआ तथा जीएसटी समेत 13 विधेयक पारित हुए।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा से पूर्व मानसून सत्र में संपन्न कामकाज की जानकारी सदन के समक्ष रखी।
उन्होंने बताया कि 16वीं लोकसभा का 9वां सत्र 18 जुलाई 2016 को शुरू हुआ और एक वर्तमान एवं कुछ पूर्व सांसदों के निधन पर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गयी।
उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान कुछ महत्वपूर्ण विधायी एवं वित्तीय कामकाज को पूरा किया गया। इस दौरान 2016.17 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों एवं संबंधित विनियोग विधेयक को पारित किया गया जिस पर 4 घंटे 53 मिनट चर्चा हुई।
अध्यक्ष ने कहा कि सत्र के दौरान 14 सरकारी विधेयक पेश किये गए और 13 विधेयक पारित हुए जिनमें
भारतीय चिकित्सा परिषद संशोधन विधेयक 2016,
दंत चिकित्सक संशोधन विधेयक 2016,
बाल श्रम रोकथाम एवं नियमन संशोधन विधेयक 2016,
बेनामी लेनदेन रोकथाम विधेयक 2015,
रिण वसूल से संबंधित संशोधन विधेयक,
कर्मचारी मुआवजा संशोधन विधेयक,
कराधान संशोधन विधेयक और
कारखाना संशोधन विधेयक 2016 शामिल हैं।
अध्यक्ष ने बताया कि सदन ने राज्यसभा की ओर से जीएसटी से संबंधित 122वें संविधान संशोधन विधेयक में किये गए संशोधनों को पारित किया और राज्यसभा के संशोधनों पर सहमति व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान 400 तारांकित प्रश्न सूचीबद्ध थे जिसमें से 99 प्रश्नों के मौखित उत्तर दिये गए। यह प्रतिदिन के हिसाब से 4.95 प्रश्न होते हैं। शेष तारांकित प्रश्नों एवं 4600 अतारांकित प्रश्नों के लिखित उत्तर सभापटल पर रखे गए।
सत्र के अंतिम दिन सदन ने कश्मीर की स्थिति पर एक प्रस्ताव पारित किया और वहां लंबे समय से जारी कफ्र्यू, हिंसा तथा लोगों के मारे जाने पर गंभीर चिंता प्रकट की गयी। प्रस्ताव में यह दृढ़ विचार व्यक्त किया गया कि भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं हो सकता।

कांग्रेस ने राज्य सभा में ‘इं+ज+क’ के नाम पर पीएम पर निशाना साध कर कश्मीर में अलगाववादियों को ऊर्जा दी?

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओऐ झल्लेया देखा! हसाड़े नेताओं ने राज्यसभा में कश्मीर के मसले पर केंद्र सरकार को घुटनों पर ला दिया| ओऐ! जम्‍मू-कश्‍मीर की लम्बे समय से चली आ रही दुखद स्थिति पर संवेदना और चिंता व्यक्त करते हुए प्रस्‍ताव पारित करवा ही लिया|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान!वाकई राष्ट्र की सुरक्षा के मुद्दे पर सदन की एक जुटता प्रशंसनीय है लेकिन राजनितिक बढ़त हासिल करने की होड़ में सुलगते कश्मीरियों की वेदनाएं दूर करने को इच्छा शक्ति का भाव ही दिखाई दिया|ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कश्मीरियत +जम्हूरियत+इंसानियत के नाम पर पीएम् पर निशाँ साध कर अलगाव वादी शक्तियों को ऊर्जा प्रदान की होगी ???

मीडिया जगत के सुभाष चंद्रा ने उच्च सदन की सदस्यता की हिंदी में शपथ ली

[नयी दिल्ली] मीडिया जगत के सुभाष चंद्रा ने उच्च सदन की शपथ ली
राज्यसभा के लिए निर्वाचित सुभाष चंद्रा ने आज उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली।
सदन की बैठक शुरू होने पर उप सभापति पी जे कुरियन ने सुभाष चंद्रा को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई।
सुभाष चंद्रा ने हिंदी में शपथ ली।
सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपा कर उनका स्वागत किया।
मीडिया जगत की जानीमानी हस्ती सुभाष चंद्रा हरियाणा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं

रास में कांग्रेस ने कहा रंग गोरा करने का दावा करने वाली क्रीम कंपनियों को बेन करो

[नयी दिल्ली]रास में कांग्रेस ने कहा रंग गोरा करने का दावा करने वाली क्रीम कंपनियों को बेन करो
रास में कांग्रेस ने कहा क्रीम से रंग गोरा होने का दावा करने वाली विज्ञापन कंपनियों को बेन करो
राज्यसभा में कांग्रेस की एक सदस्य विप्लव ठाकुर ने आज शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सौंदर्य प्रसाधनों का प्रचार करने वाली कुछ विज्ञापन कंपनियां दावा करती हैं कि इन क्रीमों के इस्तेमाल से रंग गोरा हो जाएगा। यह दावा वास्तव में न केवल रंगभेद को बढ़ावा देता है बल्कि इससे औरतों में हीन भावना भी पैदा होती है।
विप्लव ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है और सामने वाले से आगे निकलने की आकांक्षा होना स्वाभाविक है। एक अहम बात यह भी है कि यह क्रीम महंगी होती हैं।
उन्होंने सवाल किया कि जो भी चीज बेची जाती है उसका पहले प्रयोग होना चाहिए। क्या गोरेपन का दावा करने वाली एजेंसियां इन क्रीमों का प्रयोग करती हैं। फिर ये एजेंसियां किस आधार पर यह दावा करती हैं कि क्रीम से रंग गोरा हो जाएगा।
कांग्रेस सदस्य ने कहा कि विज्ञापन एजेंसियां उत्पाद बेचें लेकिन झूठी उम्मीद न बेचें और झूठा वायदा न करें क्योंकि यह उन महिलाओं के साथ छल होगा जिनका रंग गोरा नहीं है। उन्होंने ऐसी एजेंसियों पर रोक लगाने की मांग भी की।
विभिन्न दलों के सदस्यों ने उनके इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया

Sidhu Playing Emotional Stroke Claims “I was asked to stay away from Punjab”

[New Delhi] Sidhu Playing Emotional Stroke Says “I was asked to stay away from Punjab”
Navjot Singh Sidhu today Breaking His Silence said he quit Rajya Sabha as BJP had asked him to stay away from Punjab and asserted that he will choose the state “hundred times” above any party or family, but kept everyone guessing on his future course of action.
The cricketer-turned-politician, who made clear his displeasure with BJP, parried queries on whether he would join Aam Aadmi Party, saying he will be standing wherever the interests of Punjab are served.
Sidhu alleged that he was told to keep away from Punjab to “serve selfish interests,” indicating that the BJP was acting under its ally Shiromani Akali Dal’s pressure as Akalis and Sidhu have had a long spell of hostility.
Targeting BJP, Sidhu said he delivered the prestigious Amritsar seat to the party during adverse circumstances but was “drowned in the Modi wave” in 2014, when he was asked to shift from the constituency.
“It happened three or four times,” he said, adding that it cannot be “tolerated” even once as “no party in the world is bigger than Punjab for me.”
“Navjot Singh Sidhu had won four elections but when there was a wave in favour of Modi sahab, then Sidhu was drowned along with rivals. I was told you cannot fight from Amritsar.
You fight from Kurukshetra, you fight from West Delhi. I did not leave my roots then nor did I care about profit and loss.”

SAD Moves Privilege Motion Against Congress Leaders Jairam And Renuka

[New Delhi]SAD Moves Privilege Motion Against Congress Leaders Jairam And Renuka, For Misbehaving With Their Leader Harsimrat Kaur
Shiromani Akali Dal (SAD) today moved a privilege motion in Rajya Sabha against Congress leaders Jairam Ramesh and Renuka Chowdhury for allegedly misbehaving with SAD member and union minister Harsimrat Kaur Badal.
Raising the issue of an alleged spat between the Congress leaders and the Food Processing Minister after Rajya Sabha was adjourned on Friday afternoon due to ruckus over AAP MP Bhagwant Mann’s controversial filming of Parliament House, Sukhdev Singh Dhindsa (SAD) demanded that the two should apologise for their behaviour or face privilege motion.
A minister, he said, has the right to speak in any House and the permission for the same was strictly between the Chair and minister.
Badal had sought permission of the Chair to speak on Mann’s act, he said and asked “What right do they have to obstruct.” Dhindsa also alleged that the two had misbehaved with Badal outside the House.
As the Congress members including the two in question strongly contested Dhindsa’s remarks, Deputy Chairman P K Kurien said a minister or a member can speak only with the permission of the Chair.
“That day, the Minister stood up requesting she be allowed to speak,” he said, adding the House was in pandemonium at that time.
Kurien, who was in the Chair on Friday, said he first allowed introduction of a private member bills and “so did not allow the minister to speak.”
The Minister, he said, had a valid point to make and if a discussion comes up again, she will be free to express herself.
Kurien said Chairman Hamid Ansari was seized of the matter and if he desired, the concerned parties will be called.
The alleged incident happened soon after Rajya Sabha was adjourned on Friday afternoon over ruckus created by the treasury benches on Mann’s actions.
Anand Sharma (Cong) said the minister has every right to speak in either House of Parliament on a bill or a discussion.

भगवंत की वीडियो को संसद की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए लोस स्पीकर ने कार्यवाही को आवष्यक बताया

[नई दिल्ली]भगवंत मान की वीडियो को संसद की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए लोक सभा स्पीकर ने कार्यवाही को आवष्यक बताया
लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सी ग्रेड के कॉमेडियन से “आप” पार्टी के सांसद बने भगवंत मान के वीडियो को गंभीर माना है और उद्देलित सांसदों की मांग पर मान के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही की मांग को उचित बताया |सुमित्रा महाजन ने कहा के सांसद की सुरक्षा में पहले १३ देश भक्त शहीद हो चुके हैं|
बीते दिन आप के पंजाब से सांसद भगवंत मान ने अपने घर से संसद के भीतर तक वीडियो बना कर उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया |इसमें उन्होंने बताया के संसद में पूछे जा रहे सवाल की प्रक्रिया को उजागर करने के लिए ही उन्होंने यह स्टिंग किया है लेकिन उन्होंने खुले आम संसद की सुरक्षा चक्रों को गोपनीयता को उजागर करते हुए वीडियो बनाया इसपर पश्चाताप करने के बजाय उन्होंने इसे पुनः करने का भी दावा किया जिसे लेकर आज सांसदों ने लोक सबह और राज्य सभा में जम कर हंगामा किया और मान के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का नोटिस तक दिया गया और कार्यवाही की मांग की गई|इसी शोर गुल को लेकर राज्य सबह और लोक सभा की कार्यवाही स्थगित की गई
फाइल फोटो
.

मोदी भापे ने राज्यसभा में कांग्रेसी से ओनली हाथ मिलाया,पवार की झोली में ‘मोदक’उड़ेल दिए

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया एडवांस में मुबारकां!
ओऐ अब राज्य सभा में भी जीएसटी ने रेस लगानी है |बड़ों ने भी जीएसटी ‘पास’ कर देना है|
ओऐ हसाड़े शानदार +जानदार प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने राज्यसभा में ऍनसीपी के मुखिया शरद पवार +डीएमके की कनिमोझी +अनु आगा से गुफ़्तुगू करके अपनी रणनीति की झलक दिखला दी है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी सारे राज्य जी एस टी की राह देख रहे हैं इसीलिए हो सकता है यह पास हो जाये |शायद इसीलिए आपके मोदी जी कांग्रेस के डिप्टी लीडर आनद शर्मा से तो हाथ ही मिला कर आगे बढ़ गए मगर ,पवार+कनिमोझी+अनु आगा की झोली में मनमोहक मुस्कान के मोदक उड़ेल गए |

Sidhu ,Joined RS In Budget Session,Resigns In Monsoon,May Have Sawan In ‘AAP’

[New Delhi] Sidhu ,Joined RS In Budget Session,Resigns In Monsoon,May Celebrate Sawan In AAP. Ex Cricketer And Laughter Guru Navjot Singh SidhuTook Oath In Rajya Sabha In April Has Now Resigned From Upper House In Monsoon Session.
In a surprise move, BJP leader Navjot Singh Sidhu today resigned from Rajya Sabha amid rising speculation that he could join Aam Aadmi Party.
The resignation of 52-year-old Sidhu, who was nominated on April 22, has been accepted by Chairman Hamid Ansari with immediate effect.
There is talk of Him joining the AAP ahead of Punjab Assembly elections and may be made the party’s face in the state.
Rajya Sabha deputy chairman P J Kurien also announced in the House that the Chairman has accepted the resignation of Sidhu.
Sources said that Sidhu has been miffed with the party over the treatment meted out to him ever since he was made to make way for Arun Jaitley in Amritsar Lok Sabha constituency in the 2014 Lok Sabha polls. Sidhu was kept out of Punjab And was not allotted berth in the ministry.
His wife, Navjot Kaur, who is Chief Parliamentary Secretary in Punjab where BJP shares power with Akali Dal, had created a flutter on April 1 (April Fool’s day) announcing her resignation from the BJP.

I Stand By PM Modi,But Publicity Seeker Presstitutes Planting Stories:DrSwamy

[New Delhi]Mr PM ,Its Not Me But Publicity Seeker Prestitutes Seeks Me:Swamy
Swami Siphoning “Publicity Seeker” Remarks Towards Media Says publicity ‘relentessly seeks’ him
BJP’s Rajya Sabha MP Dr Subramnian Swamy, who had invited Prime Minister Narendra Modi’s disapproval for his “craving for publicity”, today suggested that it is publicity which “relentlessly seeks” him as he wrote about hordes of media persons waiting outside his residence.
He also said that he stands by Modi as he admires his spine but took a dig at journalists planting “deliberately false stories” to provoke him.
Swami Tweeted “New problem: when publicity relentlessly seeks a politician. 30 OVs outside the house, 200 missed calls from channels and paparazzis?”
He said in another tweet.”Presstitutes are daily planting deliberately false stories hoping I will be provoked to reply. Ha! They have a hope!,”
“I have said before and saying now: Come hell or high water I stand by Modi. I admire his spine. No foreign power can buckle him,”
The Rajya Sabha member, who consistently attacked RBI Governor Raghuram Rajan and then took potshots at Finance Minister Arun Jaitley, has been lying low after the BJP leadership indicated its unhappiness and Modi voiced disapproval of his conduct.